डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा किसी प्रॉडक्ट के लिए अपने-आप सबसे सही कूपन या प्रमोशन चुनकर, उसे Google पर दिखने वाले शॉपिंग विज्ञापनों पर लागू कर देती है. इससे खुदरा दुकानदारों के कुल मुनाफ़े में बढ़ोतरी हो पाती है. डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा आपकी इन्वेंट्री, छूट वाले प्रमोशन, और कन्वर्ज़न के सुझावों के लिए, बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) के बारे में आपकी दी हुई जानकारी का इस्तेमाल करती है. ऐसा वह इसलिए करती है, ताकि वह Google के एआई की मदद से कीमत तय करने वाले मॉडल इस्तेमाल करके खरीदारों को ध्यान में रखते हुए सही प्रमोशन तैयार कर सके.
यह सुविधा, अब भी बीटा वर्शन में उपलब्ध है. अगर आपको इसे आज़माने में दिलचस्पी है, तो dynamic-promotions-support@google.com से संपर्क करें.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- फ़ायदे
- डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी शर्तें
- डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा कैसे काम करती है
- डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा को सेट अप करना
- Google समीक्षा
- लॉन्च का शेड्यूल
- सबसे सही तरीके
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
फ़ायदे
Google के कीमत तय करने वाले मॉडल अपने-आप ऐसी छूट तय करते हैं जिससे आपका ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा होता है. डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा, इन कामों में आपकी मदद करती है:
- ऑटोमेटेड प्रमोशन के ज़रिए, छूट में रीयल-टाइम ऑप्टिमाइज़ेशन होता है. इससे आपका समय बचता है और आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है.
- विज्ञापन खर्च पर रिटर्न (आरओएएस) और मुनाफ़े में बढ़ोतरी होती है.
- यह सुविधा, Google के कीमत तय करने वाले हाई-स्केल मॉडल की मदद से आपके अलग-अलग शॉपिंग विज्ञापनों और साइट के लैंडिंग पेजों पर मौजूद प्रमोशन में अपने-आप बदलाव करके सबसे सही छूट उपलब्ध कराती है.
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी शर्तें
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले, आपको सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. अगर आपके एक से ज़्यादा Merchant Center (उप-खाते) खाते हैं, तो आपको हर खाते से सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.
- डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा, उन देशों में उपलब्ध है जहां प्रमोशन की सामान्य सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है. इन देशों की पूरी लिस्ट देखने के लिए, शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तें और हमारी नीतियां में "उपलब्धता" सेक्शन देखें.
- सुविधा के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके Merchant Center खाते की इन्वेंट्री के प्रॉडक्ट पर खरीदारों ने कम से कम 1,000 क्लिक किए हों.
- आपके प्रॉडक्ट पर मिले कम से कम 20% इंप्रेशन, अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_price]
एट्रिब्यूट और बेचे गए सामान की लागत[cost_of_goods_sold]
एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने की वजह से जनरेट हुए हों. अगर आपको अपने प्रॉडक्ट के मौजूदा इंप्रेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो अपने Merchant Center खाते में परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखें. शुरू करने के लिए, इन एट्रिब्यूट की ऐसी वैल्यू सेट करें:- अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू, कीमत[price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के 95% से कम या इसके बराबर और सामान की लागत[cost_of_goods]
एट्रिब्यूट की वैल्यू से ज़्यादा या इसके बराबर होनी चाहिए. इसके बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखें.- सामान की लागत
[cost_of_goods]
एट्रिब्यूट की वैल्यू, अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत[auto_pricing_min_price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू से कम और कीमत[price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के 5% से ज़्यादा या इसके बराबर होनी चाहिए
- सामान की लागत
- कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप की गई हो. इसे सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखें.
- अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत
- यह ज़रूरी है कि आपकी वेबसाइट का इंटिग्रेशन, Google के जनरेट किए गए JSON वेब टोकन से Google के दिए गए कूपन को स्वीकार कर पाता हो और उन्हें दिखा भी पाता हो.
- आपने Google को यह अनुमति दी हो कि वह खरीदारों को, ऑप्ट-इन किए गए प्रॉडक्ट दिखाए. इन प्रॉडक्ट को पहले तीन दिनों के लिए 10% और फिर 90% से ज़्यादा लोगों को दिखाया जाता है.
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा कैसे काम करती है
कारोबारियों और कंपनियों को डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा के ज़रिए अपना कुल मुनाफ़ा बढ़ाने में मदद मिलती है. यह सुविधा अपने-आप प्रॉडक्ट के शॉपिंग विज्ञापनों में सबसे सही छूट चुनकर उन्हें लागू करती है.
कारोबारियों या कंपनियों को यह जानकारी देनी होगी: छूट का प्रतिशत, इन्वेंट्री के लिए बेचे गए सामान की लागत, और कन्वर्ज़न डेटा. इस जानकारी का इस्तेमाल करके Google के एआई की मदद से कीमत तय करने वाले मॉडल, अपने-आप प्रमोशन से जुड़े फ़ैसले लेंगे. वे आपके ऑप्ट-इन किए गए सभी प्रॉडक्ट के लिए सबसे सही प्रमोशन चुनेंगे. डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा इस तरीके से काम करती है:
- कारोबारी या कंपनियां, ज़रूरी जानकारी के साथ Merchant Center में प्रमोशन और कूपन अपलोड करती हैं.
- ये प्रमोशन, Shopping के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाते हैं इससे उनकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है
- खरीदार, कारोबारी या कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर चेकआउट करने के दौरान इन प्रमोशन को लागू करते हैं.
Google, एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. इससे मार्केट के अलग-अलग सिग्नल के आधार पर कूपन को लगातार ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. सिग्नल के उदाहरण:
- मार्केट के अन्य प्रॉडक्ट की तुलना में आपके प्रॉडक्ट की कीमत
- कीमतों में बदलाव होना
- सीज़न के हिसाब से ट्रेंड
- डिलीवरी का अनुमानित दिन
- ब्रैंड वैल्यू
- शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क
सेल वाली कीमतों में किए गए बदलाव, शॉपिंग विज्ञापनों (चैनल के हिसाब से मिलने वाली छूट) में दिखेंगे. साथ ही, इन्हीं नई कीमतों को ऑनलाइन स्टोर में प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर दिखाने के लिए सुरक्षित तरीके से भेजा जाएगा.
आपके प्रॉडक्ट को “सेल” में दिखाया जाएगा और उनके साथ स्ट्राइकथ्रू कीमत भी दिखेगी.
यूआरएल के ज़रिए कूपन की जानकारी पास करने की प्रोसेस
जब कोई खरीदार, डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा में शामिल प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करता है, तब उसे प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है. आपकी वेबसाइट को प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर कूपन दिखाना चाहिए, ताकि वह Google पर दिखाई गई स्ट्राइकथ्रू कीमत से मैच करे. स्ट्राइकथ्रू कीमत, प्रॉडक्ट की कीमत के बगल में दिखनी चाहिए.
आपके लैंडिंग पेज पर कूपन दिखाने के लिए, डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा के ज़रिए जनरेट हुआ क्लिकथ्रू यूआरएल, कूपन की जानकारी को पैरामीटर के तौर पर पास करता है. यूआरएल, JSON वेब टोकन में बदला जाता है. इसके बाद, उसे base64 डिकोडर की मदद से डिकोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है.
यहां एक क्लिकथ्रू यूआरएल का उदाहरण दिया गया है, जिसमें कूपन की जानकारी पास करने के लिए pv2 पैरामीटर इस्तेमाल किया गया है:
https://www.yourwebsite.html?pv2=eyJhbGciOiJIUzI1NiIsInR5cCI6IkpXVCJ9.eyJjIjoiRVVSIiwiZXhwIjoxNjg0NDE2ODk5LCJtIjoiMTIzNDU2IiwibyI6IjY1NDMyMSIsInAiOjE0LjA2LCJkcCI6MTIsImRjIjoiTktMRVdBT0kifQ.D0dYYxnqki8aUnlPKFM-sFcHxSzu1HJ9v9wOGXGk2Lw
कोड में बदले गए टोकन में कीमत की जानकारी पास करने के लिए दो ज़रूरी फ़ील्ड मौजूद हैं:
- dp – इससे छूट का प्रतिशत पता चलता है
- dc – इससे कूपन कोड पता चलता है
उदाहरण:
"dp": 10, "dc": "RHNKLNEQ" |
// 10% छूट का प्रतिशत // कूपन कोड = RHNKLNEQ |
कूपन की जानकारी पास करने वाले कोड का उदाहरण
// Example code validating and decoding Google Automated Discounts pv2 token.
// Displays the coupon on the top of the website after running the script.
// To run:
// 1. Open website with pv2 token in Chrome e.g. https://www.yourwebsite.html?pv2=eyJhbGciOiJIUzI1NiIsInR5cCI6IkpXVCJ9.eyJjIjoiRVVSIiwiZXhwIjoxNjg0NDE2ODk5LCJtIjoiMTIzNDU2IiwibyI6IjY1NDMyMSIsInAiOjE0LjA2LCJkcCI6MTIsImRjIjoiTktMRVdBT0kifQ.D0dYYxnqki8aUnlPKFM-sFcHxSzu1HJ9v9wOGXGk2Lw
// 2. Right click on site -> inspect element
// 3. Go to "Console" tab
// 4. Paste the whole script to the console and click enter
// Google public key used for signing Automated Discounts pv2 tokens
const google_public_key = `-----BEGIN PUBLIC KEY-----
MFkwEwYHKoZIzj0CAQYIKoZIzj0DAQcDQgAERUlUpxshr67EO66ZTX0Fpog0LEHc
nUnlSsIrOfroxTLu2XnigBK/lfYRxzQWq9K6nqsSjjYeea0T12r+y3nvqg==
-----END PUBLIC KEY-----`
// const verify_signature = true // use to verify the token signature
verify_signature = false // use for non-google tokens
function verifyAutomatedDiscountTokenCorrectness(jwt) {
console.log("verifyAutomatedDiscountTokenCorrectness")
if (jwt == null) {
console.log("error: no JWT")
return false
}
const current_page_offer = "654321" // TODO: get offer_id of the current page
const expected_merchant_id = "123456" // TODO: use real Merchant Center ID
const jwt_offer = jwt.o
const jwt_merchant = jwt.m
const jwt_expiry_date = Date(jwt.exp)
if (jwt_offer != current_page_offer) {
console.log("error: incorrect offer id:", jwt_offer, " vs", current_page_offer)
return false
}
if (jwt_merchant != expected_merchant_id) {
console.log("error: incorrect merchant id", jwt_merchant, " vs", expected_merchant_id)
return false
}
if (Date() < jwt_expiry_date) {
console.log("error: expired token")
}
return true
}
function displayAutomatedDiscountLitePricePassingCoupon(jwt) {
if (!verifyAutomatedDiscountTokenCorrectness(jwt)){
return
}
const discount_percent = jwt.dp
const coupon_code = jwt.dc
if (discount_percent == undefined) {
console.log("error: missing discount percentage")
return
}
if (coupon_code == undefined) {
console.log("error: missing coupon code")
return
}
// TODO: set a proper place in which the coupon should be displayed
let target_element = document.getElementsByTagName("body")[0]
target_element.innerHTML = `<div><h1><font color="red">-${discount_percent}% with coupon: ${coupon_code}</font></h1></div>` + target_element.innerHTML
}
function parseJwtAndDisplayCoupon()
{
const urlParams = new URLSearchParams(window.location.search)
const jwt = urlParams.get('pv2')
if (jwt == undefined){
console.log("error: pv2 parameter is not in the URL")
return
}
// Use Jose (https://github.com/panva/jose) library to validate and decode JWT token.
fetch('https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/jose/4.14.0/index.umd.min.js')
.then(response => response.text())
.then(text => eval(text))
.then(() => {
jose.importSPKI(google_public_key, 'ES256').then(publicKey => {
if (verify_signature) {
jose.jwtVerify(jwt, publicKey).then(
(decoded_jwt, _) => {
displayAutomatedDiscountLitePricePassingCoupon(decoded_jwt.payload)
})
}
else {
displayAutomatedDiscountLitePricePassingCoupon(jose.decodeJwt(jwt))
}
})
})
}
parseJwtAndDisplayCoupon()
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा सेट अप करने के लिए निर्देश
अगर आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा सेट अप करनी है, तो इन चरणों को क्रम में या साथ में पूरा करें:
चार में से पहला चरण: अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत [auto_pricing_min_price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना
- अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_price]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, किसी प्रॉडक्ट के लिए कम से कम कीमत सेट करने के लिए किया जाता है. अपने प्रॉडक्ट की कीमत, इस वैल्यू तक कम की जा सकती है. इसके लिए, Merchant Center खाते में आपके बनाए गए, कीमत तय करने के नियमों का इस्तेमाल किया जाता है. - अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करने का तरीका जानें. - Merchant Center में पूरक फ़ीड/फ़ीड के नियमों या एपीआई के ज़रिए इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की जा सकती है.
- ध्यान रखें कि प्रॉडक्ट के लिए प्रॉडक्ट फ़ीड में दी गई सामान्य कीमत
[price]
या सेल में कीमत[sale_price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू, उस प्रॉडक्ट की ज़्यादा से ज़्यादा कीमत होती है. वहीं दूसरी ओर, प्रॉडक्ट की कम से कम कीमत वह होती है जिसे आपने अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत[auto_pricing_min_price]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सबमिट किया है. Google, कूपन की वैल्यू को इन दो सीमाओं के बीच रखेगा. इसके अलावा, Google एक समय पर सिर्फ़ इन्वेंट्री में मौजूद उन प्रॉडक्ट के लिए कूपन जनरेट करेगा जिनसे आपकी पूरी इन्वेंट्री से होने वाले मुनाफ़े को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसमें क्रॉस-सेल और कैनिबलाइजे़शन के असर पर भी ध्यान दिया जाता है.
चार में दूसरा चरण: बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) [cost_of_goods_sold]
एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना
बेचे गए सामान की लागत के डेटा का इस्तेमाल, आपके प्रॉडक्ट से हुए कुल अनुमानित मुनाफ़े का हिसाब लगाने के लिए किया जाता है. इस डेटा के बिना, हम न तो कूपन के लिए सही छूट तय नहीं कर पाएंगे और न ही बेचे गए सामान के लिए कुल मुनाफ़े का सही पता लगा पाएंगे. ज़्यादा से ज़्यादा इन्वेंट्री के लिए सीओजीएस की जानकारी दें, ताकि Google आपके प्रॉडक्ट की बिक्री पर आपको ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा दे सके.
बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) [cost_of_goods_sold]
एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करने का तरीका जानें.
ध्यान दें: अगर आपको हर आइटम के लिए अलग से सीओजीएस की जानकारी नहीं देनी है, तो Merchant Center में पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करके सीओजीएस के लिए मार्जिन प्रतिशत तय किया जा सकता है. यह हर आइटम या आइटम की कैटगरी पर लागू किया जा सकता है.
Merchant Center में पूरक फ़ीड/फ़ीड के नियमों या एपीआई के ज़रिए इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की जा सकती है.चार में से तीसरा चरण: कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की रिपोर्टिंग सेट अप करना
कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की रिपोर्टिंग के ज़रिए, डाइनैमिक प्रमोशन से पड़ने वाले असर के डेटा का हिसाब लगाया जा सकता है. इसमें आपको सबसे सही नतीजे मिलते हैं. इसे सेट अप करके अपना कार्ट डेटा सबमिट करें. इससे आपको डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा से जनरेट हुए रेवेन्यू और मुनाफ़े के साथ-साथ, लेन-देन की संख्या को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.
कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की रिपोर्टिंग को सेट अप करने के ये फ़ायदे हैं:
- डाइनैमिक प्रमोशन की वजह से जनरेट हुआ कुल रेवेन्यू और मुनाफ़ा मेज़र किया जा सकेगा.
- कार्ट के साइज़ और ऑर्डर की औसत कीमत के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट मिलेगी.
- बेचे गए आइटम के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट मिलेगी.
कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की रिपोर्टिंग सेट अप करने और उसकी जांच करने का तरीका जानें.
चार में से चौथा चरण: कूपन सेट अप करना
डाइनैमिक प्रमोशन में इस्तेमाल किए जाने वाले कूपन को Merchant Center या प्रमोशन फ़ीड में मौजूद किसी अन्य प्रमोशन की तरह ही कॉन्फ़िगर और सेट अप किया जाना चाहिए. शॉपिंग विज्ञापनों पर कारोबारी की ओर से छूट की सुविधा को सेट अप करें.
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा का इस्तेमाल, ऑनलाइन ऑफ़र पर "प्रतिशत की छूट" या "कीमत में छूट" वाले प्रमोशन के लिए किया जा सकता है. इस वजह से, डाइनैमिक प्रमोशन के लिए कुछ एट्रिब्यूट को इस तरह से कॉन्फ़िगर करना चाहिए:
एट्रिब्यूट |
ज़रूरी है |
|
" |
|
" |
|
" |
|
" |
|
बताया गया हो |
|
बताया गया हो |
ऊपर दिए गए फ़ील्ड के अलावा, ज़रूरी बताए गए दूसरे फ़ील्ड के लिए वैल्यू डालना भी ज़रूरी है.
Google समीक्षा
प्रोसेस को लागू करने के सभी चरणों को पूरा करने के बाद, Google से पूरी समीक्षा करने का अनुरोध करें. इसके लिए, पुष्टि का अनुरोध करें बटन पर क्लिक करें. इस समीक्षा में शुरू से आखिर तक के चरणों की जांच की जाएगी. यह जांच, कई तरह की स्थितियों को ध्यान में रखकर की जाएगी. इस समीक्षा को Google नेटवर्क के अंदर पूरा किया जाएगा, ताकि यह पक्का किया जा सके कि इंटिग्रेशन सही तरीके से काम कर रहा है. जो समस्याएं हल नहीं हुई हैं वे सेटअप किए गए आखिरी पेज पर दिखेंगी. कोई बदलाव करने के बाद, उसे अपडेट होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.
अगर Google आपको समस्याएं मिलने की जानकारी देता है, तो उन समस्याओं को ठीक करें. इसके बाद, बटन पर दोबारा क्लिक करके फ़ॉलो-अप समीक्षा का अनुरोध सबमिट करें. आपको समीक्षा के लिए तब तक अनुरोध सबमिट करते रहना होगा, जब तक सभी समस्याएं हल नहीं हो जाती हैं.
जब Google आपके खाते की समीक्षा कर लेगा और उसे अनुमति दे देगा, तब “अपने-आप लागू होने वाली छूट” टैब में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस मॉनिटर की जा सकेगी. यही नहीं, आपके पास सेल वाली बेहतर कीमतों को जनरेट करने की सुविधा को रोकने और चालू करने का विकल्प भी होगा. इसके लिए, आपको बस बटन पर क्लिक करना होगा.
लॉन्च का शेड्यूल
रैंप-अप की प्रोसेस शुरू करना
आपकी तरफ़ से समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, यहां दिए गए शेड्यूल के मुताबिक रैंप-अप की प्रोसेस शुरू कर दी जाएगी.
रैंप-अप की प्रोसेस का शेड्यूल
- पहला चरण: 10% खरीदारों को बेहतर छूट वाले कूपन दिखाए जाएंगे.
- दूसरा चरण: 90% खरीदारों को बेहतर छूट वाले कूपन दिखाए जाएंगे.
Merchant Center में अपना रैंप-अप प्रतिशत कभी भी देखा जा सकता है. इसके लिए, "मार्केटिंग" टैब में जाकर “अपने-आप लागू होने वाली छूट” टैब पर जाएं.
सबसे सही तरीके
- जितनी हो सकें उतनी छूट की वैल्यू उपलब्ध कराएं
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा, आपकी दी हुई छूट की वैल्यू में से सबसे सही वैल्यू चुनती है. इसलिए, अगर चुनने के लिए 1 से 10 या इससे ज़्यादा वैल्यू दी होंगी, तो आपको मुनाफ़ा ज़्यादा होगा. उदाहरण के तौर पर, माने लें कि आपने छूट चुनने के लिए 5%, 10%, और 20% वैल्यू दी है. अगर डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा के हिसाब से छूट के लिए 8% सबसे सही वैल्यू निकलकर आएगी, तो 5% छूट वाले कूपन को चुना जाएगा. इसकी वजह से, प्रॉडक्ट के लिए सही छूट उपलब्ध नहीं कराई जा सकेगी. इस मामले में, 5%, 7%, 9%, 11%, 13%, और ज़्यादा से ज़्यादा 20% तक की छूट वाली वैल्यू देना सबसे सही रहेगा.
- ऐसे कूपन कोड इस्तेमाल करने से बचें जिनका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता हो
"5OFF" और "10OFF" जैसे आसानी से पता लगाए जा सकने वाले कूपन कोड इस्तेमाल करने से बचें. खरीदार इस तरह के कूपन कोड का आसानी से अनुमान लगा लेते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा छूट हासिल कर लेते हैं. यह आपके कुल मुनाफ़े पर बुरा असर डाल सकता है.
- कूपन इस्तेमाल किए जा सकने की अवधि और प्रॉडक्ट के लिए उनकी उपलब्धता सीमा तय करें
अपने कूपन का बार-बार इस्तेमाल होना कम करने के लिए, हर कूपन के लिए एक ऐसी सीमा तय करें कि कब तक वह मान्य रहेगा. प्रमोशन के लिए कोई समयावधि सेट करने के लिए, प्रमोशन लागू होने की तारीख
[promotion_effective_dates]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा आपको तब सबसे सही नतीजे देती है, जब उसे इन्वेंट्री में मौजूद ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉडक्ट से जोड़ा गया हो. हालांकि, प्रॉडक्ट की खास कैटगरी के लिए भी कूपन बनाए जा सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा, Google Ads की टीआरओएएस सेटिंग के साथ कैसे काम करती है?
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा, टीआरओएएस बिडिंग की प्रोसेस चालू होने पर सबसे सही तरीके से काम करती है. हालांकि, सुविधा के काम करने के लिए टीआरओएएस बिडिंग की प्रोसेस का चालू होना ज़रूरी नहीं है.
- क्या कोई कारोबारी या कंपनी, कीमत में छूट और प्रतिशत की छूट वाले प्रमोशन को मिक्स कर सकती है?
हां. किसी फ़ीड में प्रॉडक्ट के लिए एक ही समय पर दोनों, प्रमोशन में मिलने वाली छूट की रकम
[money_off_amount]
और प्रतिशत की छूट[percent_off]
एट्रिब्यूट सेट नहीं किए जा सकते. हालांकि, किसी प्रॉडक्ट के लिए कीमत में छूट और प्रतिशत की छूट वाले अलग-अलग प्रमोशन कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. - छूट के लिए दी गई वैल्यू में से कौनसी वैल्यू दिखाई जाएगी, यह किस आधार पर तय किया जाता है?
Google का एआई, किसी प्रॉडक्ट पर छूट की सबसे सही वैल्यू तय करने के लिए कई बातों और डेटा सेट पर गौर करता है. इनमें से जो मुख्य हैं वे खरीदारों की डिमांड और कीमत में बदलाव हैं.
- क्या कोई ऐसी ज़रूरी कम से कम और/या ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू है जिसके अंदर प्रतिशत की छूट या कीमत में छूट वाली वैल्यू को होना चाहिए?
नहीं, प्रमोशन के लिए कोई कम से कम या ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू नहीं तय की गई है.
- क्या शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, दोनों जगहों पर प्रमोशन दिखाए जा सकते हैं?
फ़िलहाल, सिर्फ़ शॉपिंग विज्ञापनों पर प्रमोशन दिखाए जा सकते हैं. हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं कि डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा के ज़रिए ज़्यादा जगहों पर प्रमोशन दिखाए जा सकें और कारोबारियों या कंपनियों और खरीदारों को फ़ायदा पहुंच सके.
- अगर अपने कूपन के लिए मैंने कम से कम ऑर्डर वैल्यू चुनी है, तो क्या वह प्रमोशन के लिए चुना जाएगा?
जिन कूपन के लिए कम से कम ऑर्डर वैल्यू तय की गई है वे भी प्रमोशन में दिखाए जा सकते हैं.
- क्या कोई कारोबारी या कंपनी हर ऑफ़र के लिए कोई वैल्यू देने के बजाय, बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) के लिए मार्जिन प्रतिशत दे सकती है?
हां! कोई कारोबारी या कंपनी Merchant Center में जाकर किसी पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करके सीओजीएस के लिए मार्जिन प्रतिशत दे सकती है.
- क्या डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के साथ भी काम करती है?
डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा, फ़िलहाल शॉपिंग विज्ञापनों पर ही लागू होती है. हालांकि, यह परफ़ॉर्मेंस मैक्स के साथ भी काम कर सकती है. इसका मतलब है कि वह परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के साथ काम तो करेगी, लेकिन प्रमोशन सिर्फ़ उन शॉपिंग विज्ञापनों पर दिखाए जाएंगे जो परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की मदद से शुरू किए गए होंगे.
- डाइनैमिक प्रमोशन का प्रोग्राम, अपने-आप लागू होने वाली छूट के प्रोग्राम से अलग कैसे है?
दोनों प्रोग्राम, मिलते-जुलते मॉडल पर काम करते हैं. हालांकि, छूट के बाद वाली कीमत या लैंडिंग पेजों के लिए, डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा का इस्तेमाल ज़्यादा आसानी से किया जा सकता है.
-
मेरे पास एक MCID खाता है, लेकिन अलग-अलग देशों के लिए एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट फ़ीड हैं. क्या मेरे पास अलग-अलग देशों में दिखाने के लिए प्रॉडक्ट ऑप्ट इन करने का विकल्प है?
अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग देशों के लिए, अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_pricing]
एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़कर प्रॉडक्ट ऑप्ट इन किए जा सकते हैं. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में सभी देशों का डेटा एक साथ दिखेगा. फ़िलहाल, किसी एक देश के हिसाब से डेटा फ़िल्टर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_price]
- बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस)
[cost_of_goods_sold]
- एट्रिब्यूट के नियमों में इस्तेमाल करने के लिए कस्टम एट्रिब्यूट सेट अप करना
- बास्केट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की रिपोर्टिंग को सेट अप करना और उसकी जांच करना
- प्रमोशन फ़ीड की खास बातें
- प्रमोशन के लिए बनी नीतियां
- शॉपिंग विज्ञापनों पर कारोबारी की ओर से छूट