सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए अगले दिन डिलीवरी की सुविधा के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगले दिन डिलीवरी की सुविधा की मदद से, लोगों को यह बताया जा सकता है कि कौनसे स्थानीय प्रॉडक्ट अगले दिन डिलीवर किए जा सकते हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी पाने का कट-ऑफ़ समय बीत चुका हो. यह सुविधा, सिर्फ़ स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए उपलब्ध है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


ज़रूरी शर्तें

  • पक्का करें कि ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए आपका कारोबार, ऑर्डर वाले दिन प्रॉडक्ट डिलीवर करने की सेवाएं देता हो.
  • अपने स्टोर की जगहों के लिए Google Business Profile सेट अप करें. साथ ही, Merchant Center खाते से अपनी प्रोफ़ाइल जोड़ें.
  • Google पर अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाने के लिए, Merchant Center पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग की सुविधा को चालू करें.
  • स्थानीय प्रॉडक्ट का फ़ीड बनाएं और फ़ीड को Merchant Center में सबमिट करें.
  • फ़िलहाल, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है.

अगले दिन डिलीवरी की सुविधा कैसे सेट अप करें

अगले दिन डिलीवरी की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको पहले ऑर्डर वाले दिन ही प्रॉडक्ट डिलीवरी की सुविधा सेट अप करनी होगी. ऑर्डर का कट-ऑफ़ समय सेट अप करने के बाद, आपके पास एनोटेशन दिखाने का विकल्प होता है. इसमें यह दिखाया जा सकता है कि ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी की सुविधा वाले प्रॉडक्ट पर, अगले दिन डिलीवरी की सुविधा भी लागू होती है. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब होता है, जब कट-ऑफ़ समय के बाद प्रॉडक्ट ऑर्डर किया गया हो. अगले दिन डिलीवरी की सुविधा वाला एनोटेशन, चुने गए कट-ऑफ़ समय से लेकर रात 12 बजे तक दिखेगा.

ध्यान दें: अगर स्टोर अगले दिन बंद है, तो अगले दिन डिलीवरी वाला एनोटेशन नहीं दिखेगा.

सेवा का दायरा

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें .
  2. “टूल” में, शिपिंग और सामान लौटाना को चुनें.
  3. शिपिंग सेवा जोड़ें को चुनें.
  4. स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए डिलीवरी की सुविधा (सिर्फ़ अमेरिका में) को चुनें.
  5. “सेवा का दायरा” पेज पर, अपनी शिपिंग सेवा को कोई नाम दें और शुल्क की मुद्रा के तौर पर USD को चुनें.

डिलीवरी की सेटिंग

  1. “डिलीवरी की सेटिंग” पेज पर जाकर, चुनें कि ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी की सुविधा आपके कुछ प्रॉडक्ट पर उपलब्ध है या सभी प्रॉडक्ट पर.
  2. साथ ही, तय करें कि कुछ ही जगह के स्टोर ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी की सुविधा देते हैं या सभी स्टोर.
  3. अगर लागू हो, तो ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवर करने का लेबल बनाएं. ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवर करने का लेबल बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
  4. प्रॉडक्ट डिलीवर करने वाली जगह के लिए ज़्यादा से ज़्यादा दायरा चुनें.
  5. ऑर्डर का कट-ऑफ़ समय चुनें.
  6. “ऑर्डर के कटऑफ़ समय के बाद, अगले दिन डिलीवरी करने के मैसेज दिखाए जाएंगे” वाले टेक्स्ट के बगल में मौजूद, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  7. अगर आपको अगले दिन डिलीवरी वाला एनोटेशन दिखाना है, तो “हां” विकल्प के बगल में मौजूद रेडियो बटन को चुनें.
  8. ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी की सुविधा के लिए, ऑर्डर की कम से कम वैल्यू सबमिट करें. अगर ऑर्डर की कोई कम से कम वैल्यू तय नहीं है, तो इस वैल्यू को 0 रुपये रहने दें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7988663964918937466
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false