सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Google पर अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाना

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube app का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले स्टोर के लिए, Shopify पर Google & YouTube app इस्तेमाल करें. इससे Merchant Center में सिंक किए गए प्रॉडक्ट, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर मुफ़्त में दिख सकते हैं.

अगर आपने Shopify पर Google & YouTube app का इस्तेमाल करके Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट पहले से ही सिंक किए हैं, तो इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि आपके प्रॉडक्ट फ़ीड को, surfaces across Google में दिखाने के लिए शामिल किया गया है या नहीं. अगर आपके प्रॉडक्ट फ़ीड को surfaces across Google में दिखाने के लिए शामिल किया जाता है, तो Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर प्रॉडक्ट लिस्टिंग में आपके प्रॉडक्ट दिख सकते हैं. आपके पास Merchant Center में मौजूद सीएसएस डैशबोर्ड से, किसी भी कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस को चुनने का विकल्प है.

अगर आपने Shopify पर Google & YouTube app का पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको Google Merchant Center में प्रॉडक्ट सिंक करने के लिए ऐप्लिकेशन को सेट अप करना होगा.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के बारे में जानकारी

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की मदद से, खरीदार आपके Shopify स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर, खोज के नतीजों में देख पाते हैं. इन प्लैटफ़ॉर्म में Shopping टैब, YouTube, Google Search (.com), Google इमेज, और Google Lens शामिल हैं.

Shopping टैब पर प्रॉडक्ट खोजने वाले लोग, उसे खरीदने में ज़्यादा दिलचस्पी रखते हैं. इसलिए, इन खोज नतीजों में दिखाई गई प्रॉडक्ट लिस्टिंग, सामान्य सर्च इंजन के मुकाबले बेहतर नतीजे दे सकती हैं. इसके अलावा, Shopping टैब के खोज नतीजों में सिर्फ़ वे प्रॉडक्ट दिखते हैं जिन्हें अनुमति मिल चुकी है. इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि नए खरीदारों को सामान्य सर्च इंजन की लिस्टिंग के बजाय, Shopping टैब में आपके प्रॉडक्ट दिखें. आपके प्रॉडक्ट से मिलते-जुलती क्वेरी के लिए, खोज नतीजों वाले पेज पर रिच स्निपेट के रूप में भी आपके प्रॉडक्ट दिख सकते हैं.

ध्यान दें: इस बात की गारंटी नहीं है कि आपके प्रॉडक्ट, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेंगे. ऐसा इसलिए है, क्योंकि खरीदारों की खोज क्वेरी से आपके प्रॉडक्ट मैच करने के लिए, हम आपके सबमिट किए गए डेटा का इस्तेमाल करते हैं.

Google पर अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Shopping टैब पर प्रॉडक्ट लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, यहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके, अपने प्रॉडक्ट की जानकारी को ऑप्टिमाइज़ करें:

  • देख लें कि आपके प्रॉडक्ट और स्टोर की जानकारी अप-टू-डेट और पूरी हो.
  • अपने प्रॉडक्ट की अच्छी क्वालिटी वाली इमेज जोड़ें.
  • प्रॉडक्ट के टाइटल और ब्यौरे ऑप्टिमाइज़ करें. इसके लिए, ऐसे कीवर्ड शामिल करें जिन्हें खरीदार खोज के लिए इस्तेमाल करते हैं.
  • ज़रूरी प्रॉडक्ट डेटा जोड़ें. जैसे, साइज़ या लिंग की जानकारी. इससे खरीदार, आपके प्रॉडक्ट ज़्यादा आसानी से ढूंढ पाएंगे.
  • अपने प्रॉडक्ट में कम से कम तीन लेवल तक कोई प्रॉडक्ट टाइप जोड़ें. प्रॉडक्ट टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: अगर प्रॉडक्ट को ऑनलाइन बेचना आपके लिए नया है, तो काम के खोज नतीजों में आपके प्रॉडक्ट दिखने में कुछ समय लग सकता है.

वे देश और इलाके जहां अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाए जा सकते हैं

इन देशों और इलाकों में, Google पर अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाए जा सकते हैं.

अर्जेंटीना भारत सऊदी अरब
ऑस्ट्रेलिया इंडोनेशिया सिंगापुर
ऑस्ट्रिया इज़रायल स्लोवाकिया
बेल्जियम आयरलैंड दक्षिण अफ़्रीका
ब्राज़ील इटली दक्षिण कोरिया
कनाडा जापान स्पेन
चिली मलेशिया स्वीडन
कोलंबिया मेक्सिको स्विट्ज़रलैंड
चेकिया नीदरलैंड्स ताइवान
डेनमार्क न्यूज़ीलैंड थाईलैंड
फ़िनलैंड नॉर्वे तुर्किये
फ़्रांस फ़िलिपींस यूक्रेन
जर्मनी पोलैंड संयुक्त अरब अमीरात
ग्रीस पुर्तगाल यूनाइटेड किंगडम
हॉन्ग कॉन्ग एसएआर रोमानिया अमेरिका
हंगरी रूस वियतनाम

यह पुष्टि करना कि आपके प्रॉडक्ट फ़ीड को surfaces across Google में शामिल किया गया है

सिंक किए गए प्रॉडक्ट को Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में शामिल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके स्टोर के प्रॉडक्ट ऐसे देश या इलाके में बेचे जा रहे हों जहां यह सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, Merchant Center खाता बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए तरीके से यह तय होगा कि आपके प्रॉडक्ट फ़ीड को, surfaces across Google पर दिखाने के लिए अपने-आप शामिल किया जाएगा या नहीं:

  • अगर आपने Shopify पर Google & YouTube app का इस्तेमाल करके Merchant Center खाता बनाया है और आपका स्टोर ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट, Shopping टैब पर काम के खोज नतीजों में अपने-आप दिखने लगेंगे.
  • अगर आपने Shopify के अलावा किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर Merchant Center खाता बनाया है, तो आपको Merchant Center का इस्तेमाल करके इस बात की पुष्टि करनी होगी कि आपके प्रॉडक्ट, Shopping टैब पर काम के खोज नतीजों में दिख सकते हैं या नहीं.

फ़ीड और प्रॉडक्ट की स्थिति देखने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ऑप्ट इन करना

अगर आपको Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ऑप्ट इन करना है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Shopify पर Google & YouTube app में जाकर, Settings टैब को चुनें.
  2. अपना Merchant Center account चुनें और खोलें.
  3. बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में, Products पर क्लिक करें. इसके बाद, Feeds पर क्लिक करें.
  4. टेबल के "Destinations" सेक्शन में जाकर, पुष्टि करें कि Free listings दिखाई गई है. अगर आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में, Free listings को डेस्टिनेशन के तौर पर लिस्ट किया गया है, तो स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट, surfaces across Google पर दिखाए जा सकते हैं.
  5. अगर आपके प्रॉडक्ट फ़ीड के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को डेस्टिनेशन के तौर पर लिस्ट नहीं किया गया है, तो आपको ऑप्ट इन करना होगा:
    1. प्रॉडक्ट फ़ीड के नाम पर क्लिक करें. Shopify के बनाए गए प्रॉडक्ट फ़ीड, Content API के तौर पर लिस्ट किए जाते हैं.
    2. Settings टैब में जाकर, टारगेट किया गया देश चुनें. अगर आपके प्रॉडक्ट, किसी ऐसे देश या इलाके में नहीं बेचे जा रहे हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध है, तो आपको ऑप्ट इन करने की अनुमति नहीं है.
    3. ऑप्ट इन करने के लिए, Free listings को देखें.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से ऑप्ट आउट करना

खाता कॉन्फ़िगर करने के बाद किसी डेस्टिनेशन को फ़ीड से हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Shopify पर Google & YouTube app में जाकर, Settings टैब को चुनें.
  2. अपना Merchant Center account चुनें और खोलें.
  3. बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में, Products पर क्लिक करें. इसके बाद, Feeds पर क्लिक करें.
  4. उस फ़ीड का नाम चुनें जिसे आपको अपडेट करना है.
  5. लोड होने वाले पेज पर, सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  6. "Destinations" सेक्शन में, उस डेस्टिनेशन से चुने हुए का निशान हटाएं जिसे फ़ीड से हटाना है.
  7. Save पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6578669002479661778
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false