कारोबारी या कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम के बारे में जानकारी

यह लेख सिर्फ़ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ़्रांस, कनाडा, ब्राज़ील, मेक्सिको, और ऑस्ट्रेलिया के कारोबारियों या कंपनियों के लिए है. जापान में पॉइंट प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें.

लॉयल्टी, Merchant Center पर ऐड-ऑन के तौर पर उपलब्ध एक सुविधा है. यह सुविधा, उन कारोबारियों या कंपनियों के लिए है जिन्होंने पहले से ही लॉयल्टी प्रोग्राम सेट किया है और जो Google पर अपने इस प्रोग्राम के फ़ायदे दिखाने में दिलचस्पी रखती हैं. Merchant Center में, लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत दिए जाने वाले कई फ़ायदे सबमिट किए जा सकते हैं. जैसे, मुफ़्त शिपिंग, रिडीम किए जा सकने वाले पॉइंट, और लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत तय की गई कीमत. लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदों को अलग-अलग Google प्रॉपर्टीज़ पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और शॉपिंग विज्ञापनों में भी दिखाया जा सकता है. इनमें Google Search, Shopping टैब, और Wallet भी शामिल हैं. ध्यान दें कि डेस्कटॉप और फ़ोन या टैबलेट पर, इस सुविधा का अलग-अलग अनुभव मिल सकता है. आपको Merchant Center में इस प्रोग्राम को सेट अप करने के लिए, अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ध्यान दें: इस सुविधा की उपलब्धता और खरीदार को मिलने वाला अनुभव, देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
Merchant Loyalty Program

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

  • मौजूदा खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ाना और उन्हें अपने साथ बनाए रखना: Google पर खरीदारी के दौरान आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदों के बारे में जानने से, आपके ब्रैंड में खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ सकती है. इसके अलावा, खरीदार यह दिखा पाएंगे कि वे आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य हैं. इससे उन्हें Google पर अपने हिसाब से खरीदारी का अनुभव मिलेगा.
  • नए खरीदारों का ध्यान खींचना: जो खरीदार आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य नहीं हैं उन्हें इस प्रोग्राम के फ़ायदों के बारे में बताया जाएगा. जैसे, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए प्रॉडक्ट की कम कीमत के बारे में जानकारी देना. इससे आपको नए खरीदारों का ध्यान खींचने में मदद मिलेगी.

यह सुविधा कैसे काम करती है

Google, संभावित नए खरीदारों को आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के बेहतरीन फ़ायदे दिखाएगा. इससे उन्हें आपके प्रॉडक्ट खरीदने और आपके लॉयल्टी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बढ़ावा मिलेगा.

Google, आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के मौजूदा सदस्यों को प्रोग्राम के फ़ायदे दिखाने के लिए, लॉयल्टी के फ़ायदों से जुड़ा डेटा भी इस्तेमाल करेगा. इससे उन्हें आपके कारोबार से और ज़्यादा खरीदारी करने के लिए बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, उन्हें बताया जाएगा कि आपके लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ना फ़ायदेमंद क्यों है.

Google, आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के मौजूदा सदस्यों को प्रोग्राम के फ़ायदे दिखाने के लिए, आपके दिए गए डेटा का भी इस्तेमाल करेगा. जब लॉयल्टी प्रोग्राम का कोई सदस्य अपने Google खाते में साइन इन करता है, तो आपके शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, उसे मिलने वाले खास फ़ायदे अपने-आप दिखेंगे. इससे उसे तुरंत खरीदारी करने के लिए बढ़ावा मिलेगा. Google, किसी उपयोगकर्ता की पहचान लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य के तौर पर तीन तरीकों से करता है:

  • Google Ads में कस्टमर मैच: ऑडियंस मैनेजर में, लॉयल्टी प्रोग्राम के हर टियर के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों की सूचियां उपलब्ध कराएं. पक्का करें कि टीयर, लॉयल्टी प्रोग्राम पेज पर Merchant Center के लेबल के जैसे ही हों. उदाहरण के लिए, अगर Merchant Center में ब्रॉन्ज़ टियर को टियर 1 के तौर पर सेट किया गया है, तो ऑडियंस मैनेजर में खरीदार के टाइप को लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों के लिए टियर 1 के तौर पर सेट करें. Google के लिए, आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों की पहचान करने का यह सबसे असरदार तरीका है. ग्राहक मिलान के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google Wallet इंटिग्रेशन: Wallet में अपना लॉयल्टी प्रोग्राम सेट अप करें. इससे Google को उपयोगकर्ता के Google खाते से जुड़े लॉयल्टी प्रोग्राम के बारे में पता चल पाएगा. Google Wallet में लॉयल्टी कार्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
  • उपयोगकर्ता का मैन्युअल तरीके से एलान करना: प्रॉडक्ट लिस्टिंग ब्राउज़ करते समय, उपयोगकर्ता मैन्युअल तरीके से अपनी सदस्यता के बारे में बता सकते हैं.
ध्यान दें:
  1. फ़िलहाल, पहचाने गए सदस्यों को दिखाई जाने वाली सभी सुविधाएं सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध हैं.
  2. हम अमेरिका के कारोबारियों या कंपनियों के लिए पायलट प्रोग्राम चला रहे हैं, ताकि मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के डेटा सोर्स के साथ रिलेशनशिप के तौर पर, कस्टमर मैच की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सके. इस पायलट प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए, सहायता टीम से संपर्क करें.

लॉयल्टी प्रोग्राम के टाइप

  • बिना पैसे लिए सदस्यता देने वाला प्रोग्राम: यह सभी के लिए उपलब्ध है. इसके लिए, पैसे चुकाकर सदस्यता लेने या क्रेडिट कार्ड से साइन अप करने की ज़रूरत नहीं है.
  • पैसे चुकाकर: इस तरह के प्रोग्राम की सदस्यता, सिर्फ़ उन लोगों को मिलती है जिन्होंने पिछले साल खरीदारी पर एक तय रकम खर्च की है.
  • सदस्यता का शुल्क: इस तरह के प्रोग्राम की सदस्यता सिर्फ़ उन लोगों को मिलती है जो आपके प्रोग्राम की सदस्यता के लिए शुल्क चुकाते हैं.
  • लॉयल्टी क्रेडिट कार्ड: इस तरह के प्रोग्राम की सदस्यता सिर्फ़ उन लोगों को मिलती है जिनके पास किस खास कारोबारी या कंपनी के ब्रैंड वाले क्रेडिट कार्ड हैं.

ध्यान दें:

  • Google, कारोबारी या कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम को बढ़ावा देता है. इससे सदस्यता के टियर के हिसाब से, प्रोग्राम में शामिल सदस्यों को फ़ायदे मिलते हैं. हालांकि, हमारी मौजूदा नीतियों के मुताबिक, खरीदारों के लिए ये फ़ायदे उपलब्ध होने चाहिए. भले ही, वे वेब पर, ऐप्लिकेशन से या स्टोर में जाकर खरीदारी करें.
  • किसी खरीदार के लिए, कारोबार या प्रोफ़ेशनल के तौर पर साइन अप करने की सुविधा, सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है.

फ़ायदे

  • मुफ़्त शिपिंग या डिलीवरी: इसके तहत, सदस्यों को हर बार खरीदारी करने पर या खरीदारी के लिए एक तय कीमत या उससे ज़्यादा खर्च करने पर, मुफ़्त शिपिंग की सुविधा मिलती है. आपके पास सदस्य को मिलने वाले फ़ायदे के तौर पर, ऑर्डर वाले दिन ही प्रॉडक्ट की मुफ़्त शिपिंग की सुविधा जोड़ने का भी विकल्प है.
  • रिडीम किए जा सकने वाले पॉइंट: पैसे चुकाकर बने सदस्यों को खरीदारी करने पर पॉइंट मिलते हैं. इन्हें वे बाद में रिडीम कर सकते हैं.
  • लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत तय की गई कीमत: प्रोग्राम में शामिल सदस्यों के लिए प्रॉडक्ट की अलग कीमत उपलब्ध कराई जाती है. इसे उस कीमत के साथ दिखाया जाता है जो अन्य लोगों के लिए तय की गई है. इससे खरीदारों को, आपके प्रोग्राम में शामिल होने के फ़ायदों के बारे में पता चलेगा.

    ध्यान दें:

    • Google विज्ञापनों में, प्रोग्राम में शामिल सदस्यों के लिए उपलब्ध कीमत सिर्फ़ तब दिखाएगा, जब सदस्य को दी जाने वाली छूट >=5% या सामान्य कीमत या सेल में कीमत (उपलब्ध होने पर) >=5 यूनिट मुद्रा हो.
    • अगर प्रॉडक्ट के लिए, कारोबारी या कंपनी ने बिना किसी शर्त के छूट दी है, तो सदस्यों के लिए तय की गई कीमत के बजाय, छूट दिखेगी. उदाहरण के लिए, कम से कम खर्च के बिना या ऑडियंस टाइप के साथ पूरी साइट पर छूट.

लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदे कहां और कैसे दिखेंगे

लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत, सदस्यों को मिलने वाले फ़ायदे कई तरीकों से दिखाए जा सकते हैं. यहां कुछ ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिनमे बताया गया है कि उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत मिलने वाले फ़ायदे कैसे दिखाए जा सकते हैं. ध्यान दें कि इन फ़ायदों की उपलब्धता देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

विज्ञापन (मोबाइल)

ध्यान दें: सदस्यों को दिखाने के लिए, कस्टमर मैच ज़रूरी है.

  • सदस्यता की स्थिति की जानकारी न होने पर, सदस्यों के लिए तय की गई कीमत (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील, मेक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, और फ़्रांस)

An example ad displaying price and member price.

  • सदस्यता की स्थिति की जानकारी होने पर, सदस्यों के लिए तय की गई कीमत (अमेरिका)

A UI screenshot of a Google Product Listing Ad displaying a member offer.

  • सदस्यता की स्थिति की जानकारी होने पर, सदस्यों के लिए उपलब्ध शिपिंग की सुविधा (अमेरिका)

A UI screenshot of a Google Product Listing Ad offering free shipping for members.

  • सदस्यता की स्थिति की जानकारी होने पर, सदस्यों के लिए तय की गई कीमत और शिपिंग की सुविधा (अमेरिका)

A UI screenshot of a Google Product Listing Ad offering free shipping and a discounted price for members.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग

  • मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर, सदस्यों के लिए तय की गई कीमत (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील, मेक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, और फ़्रांस)

A UI screenshot of an organic search result displaying price and member price for a product when member status is unknown.

  • सदस्यता की स्थिति की जानकारी होने पर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में सदस्यों के लिए तय की गई शिपिंग की सुविधा (अमेरिका)

A UI screenshot of a Google Product Listing Ad displaying loyalty shipping.

  • सदस्यता की स्थिति की जानकारी होने पर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में सदस्यों के लिए तय किए गए पॉइंट (अमेरिका)

A UI screenshot of a product page showing how member points can be earned.


ऐड-ऑन लागू करने की गाइड

लागू करने के बारे में जानकारी, लॉयल्टी प्रोग्राम सेट अप करने के तरीके के बारे में खास जानकारी उपलब्ध कराती है. इससे आपको विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर, लॉयल्टी के फ़ायदे दिखाने में मदद मिलती है. लॉयल्टी प्रोग्राम और सदस्यों के लिए फ़ायदे सेट अप करने के लिए, आपको लागू करने से जुड़ी जानकारी में बताया गया तरीका अपनाना होगा.

लागू करने के बारे में जानकारी देने वाली गाइड


क्रॉल किए गए ऑफ़र पर लॉयल्टी के फ़ायदों की जानकारी

Google, Merchant Center खाते में मौजूद फ़ीड से आपकी लिस्टिंग में लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदे दिखाएगा. इसके अलावा, वह आपके क्रॉल किए गए ऑफ़र में भी ये फ़ायदे दिखाएगा. ये वे ऑफ़र होते हैं जो Google को आपकी वेबसाइट पर मिलते हैं. इन्हें आपके Merchant Center खाते में मौजूद फ़ीड के ज़रिए सबमिट नहीं किया जाता. अगर आपको क्रॉल किए गए ऑफ़र या लॉयल्टी प्रोग्राम से सिंक किए गए Gmail डेटा में लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदे नहीं दिखाने हैं, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.


लॉयल्टी प्रोग्राम की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी

लॉयल्टी प्रोग्राम की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट से, आपको अपने लॉयल्टी प्रोग्राम की परफ़ॉर्मेंस समझने में मदद मिलेगी. इसमें आपको अपनी परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने की जानकारी भी मिलेगी. लॉयल्टी प्रोग्राम की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4973569972442826636
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
71525
false
false
true
false