सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपने खाते से जुड़ी समस्या हल करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next में सेट अप की समस्याओं के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें. 

अपने खाते में साइन इन नहीं कर पाना

अगर आपको अपने Merchant Center खाते में साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो कृपया पक्का करें कि सही ईमेल पते और पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर सही उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो फिर से अपने Merchant Center खाते को फिर से ऐक्सेस करने की कोशिश करने से पहले अपने ब्राउज़र की कुकी और कैश मेमोरी मिटाएं. साथ ही, एसएसएल 2.0 और कुकी की सुविधा चालू करें और पुष्टि करें कि जो भी ऑटोमैटिक कॉन्फ़िगरेशन स्क्रिप्ट या प्रॉक्सी इस्तेमाल किए जा रहे हैं वे कुकी को बंद नहीं कर रहे हैं. कुकी को चालू या बंद करने का तरीका जानें.

अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो अपना पासवर्ड बदलने या रीसेट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

अपना साइन इन ईमेल पता बदलने के लिए, हमसे संपर्क करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि उपयोगकर्ता सीधे तौर पर अपना साइन इन ईमेल पता नहीं बदल सकते.

ध्यान दें: अगर आपको गड़बड़ी वाले पेज की स्थिति यह मैसेज मिलता है कि आपके पास Merchant Center का ऐक्सेस नहीं है, तो Google Workspace पर जाकर देखें कि आपने ऐक्सेस चालू किया है या नहीं. इसके अलावा, अपनी कंपनी के Google Workspace एडमिन से संपर्क करके, यह पक्का किया जा सकता है कि आपके ईमेल आईडी से, Merchant Center को ऐक्सेस किया जा सकता है.

खाता मिटाना

"कारोबार की जानकारी" वाले पेज से अपने प्रॉडक्ट और अपनी वेबसाइट के यूआरएल को हटाकर, अपने Google Merchant Center खाते के कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है. Google Merchant Center से जुड़े खाते को हमेशा के लिए मिटाया भी जा सकता है. अपना Google खाता मिटाने का तरीका जानें.

ध्यान दें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8382946932802629508
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false