वाहन के विज्ञापनों वाले फ़ॉर्मैट का मकसद बेहतर परफ़ॉर्मेंस पाना और निचले फ़नल को टारगेट करना होता है. इस फ़ॉर्मैट की मदद से, वाहनों के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google पर वाहनों की अपनी पूरी इन्वेंट्री पर विज्ञापन दिखा पाती हैं. इस फ़ॉर्मैट में, वाहनों की खरीदारी में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को टारगेट किया जाता है. इस फ़ॉर्मैट में ग्राहकों को वाहन की एक इमेज और उसकी अहम जानकारी दिखाई जाती है. जैसे, ब्रैंड, मॉडल, कीमत, माइलेज, और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम. उपलब्ध वाहनों की इन्वेंट्री दिखाने से ग्राहक को खरीदारी का बेहतर अनुभव मिलता है. साथ ही, वाहनों के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को ज़्यादा संभावित ग्राहक मिलते हैं. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, वाहन के विज्ञापनों की मदद से, बिक्री बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कन्वर्ज़न (लीड) और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न (स्टोर विज़िट), दोनों को ऑप्टिमाइज़ कर सकती हैं.
वाहन के विज्ञापन पर क्लिक करके, ग्राहक आपकी वेबसाइट पर मौजूद वाहन की जानकारी वाले पेज (वीडीपी) पर पहुंचता है. इस पेज पर ग्राहक, स्टोर पर जाने से पहले कुछ अतिरिक्त कार्रवाइयां कर सकता है. जैसे, डीलर से संपर्क करना, लीड फ़ॉर्म भरना वगैरह. इस बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिए गए “उपलब्धता” सेक्शन पर जाएं.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
फ़ायदे
वाहन के विज्ञापनों वाले फ़ॉर्मैट की मदद से, वाहन की ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सही समय पर, सही लिस्टिंग और जानकारी के साथ प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं. इससे, खरीदारी की संभावना बढ़ जाती है. इस फ़ॉर्मैट के मुख्य फ़ायदे:
- ज़्यादा संभावित ग्राहक मिलते हैं: ग्राहकों को विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ही कार के बारे में ज़रूरी जानकारी और विज़ुअल दिखाए जा सकते हैं. इससे ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी
- कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा देने के लक्ष्य: इस फ़ॉर्मैट की मदद से, ऑनलाइन कन्वर्ज़न (लीड) और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न (स्टोर विज़िट), दोनों के लिए अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है
- अपने-आप होने वाली टारगेटिंग: वाहन के विज्ञापन, आपके प्रॉडक्ट से मिलती-जुलती उपयोगकर्ता क्वेरी के नतीजे में, सबसे काम की लिस्टिंग दिखाते हैं
उपलब्धता
वाहन के विज्ञापनों वाले फ़ॉर्मैट में डीलर, खुदरा दुकानदार के स्टॉक, एग्रीगेटर या ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (OEMs) की नई और इस्तेमाल की गई, दोनों तरह की वाहनों की इन्वेंट्री का इस्तेमाल किया जा सकता है. वाहन के ऐसे विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है जिन्हें प्राइवेट सेलर, वाहन के ब्रोकर या किसी व्यक्ति ने दिए हों.
वाहन के विज्ञापनों का इस्तेमाल, सिर्फ़ गैर-व्यावसायिक यात्री वाहनों का प्रमोशन करने के लिए किया जा सकता है. जैसे, कार या पिकअप ट्रक (ऑस्ट्रेलिया में मौजूद यूटिलिटी वाहन).
कुछ वाहनों के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है. इनमें व्यावसायिक वाहन, खेती में इस्तेमाल होने वाले वाहन, बसें, दोपहिया वाहन, ट्रेन, नाव, हवाई जहाज़ या आउटडोर यूटिलिटी वाले वाहन शामिल हैं.
फ़िलहाल, वाहन के विज्ञापन दिखाने की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध है. साथ ही, कुछ अन्य देशों में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुविधा, बीटा वर्शन के तौर पर उपलब्ध है. अमेरिका, कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया के कारोबारी या कंपनियां, सीधे Merchant Center से ही वाहन के विज्ञापन दिखाने का ऐड-ऑन चालू कर सकती हैं.
अगर आप ईईए या यूनाइटेड किंगडम में वाहन के विज्ञापन दिखाने वाले लोगों या कंपनियों में से एक हैं और आपको इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना है, तो ज़रूरी शर्तें देखें. शर्तें पूरी करने के बाद, हमसे संपर्क करें फ़ॉर्म सबमिट करें.
वाहन के विज्ञापनों के काम करने का तरीका
वाहन के विज्ञापनों का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Ads पर, वाहन के फ़ीड के साथ परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने होंगे. वाहन के फ़ीड के साथ परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, अलग-अलग चैनलों पर विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस करने वाला फ़ॉर्मैट है. यह Google के एआई की मदद से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को वाहन की बिक्री बढ़ाने में मदद करता है.
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने वाहन का डेटा फ़ीड, Merchant Center में अपलोड करना होगा. विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के फ़ीड में, वाहनों से जुड़ी काम की जानकारी होनी चाहिए. जैसे, ब्रैंड, मॉडल, कीमत, माइलेज, रंग वगैरह की जानकारी. Google इस जानकारी का इस्तेमाल करके, ग्राहक को उसकी खोज के हिसाब से सबसे सही कारें दिखाता है. साथ ही, आपको अपने Google Ads खाते को Merchant Center खाते और Google Business Profile से लिंक करना होगा. Business Profile से लिंक करने के लिए, स्टोर फ़ीड की जगह दूसरा विकल्प भी मौजूद है. इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब डीलर की जगहों की जानकारी से जुड़ी प्रोफ़ाइलों का मालिक कोई और हो या उसे कोई और मैनेज करता हो. वाहन के विज्ञापन दिखाने की प्रोसेस को आसान बनाने का तरीका जानें. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, वाहन के फ़ीड की सेवा देने वाली कंपनी के प्रोग्राम में शामिल हों.
आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, Google अलग-अलग ऐसेटको मिलाकर कई तरह के कॉम्बिनेशन तैयार करेगा. इसके बाद, यह देखेगा कि हर फ़ॉर्मैट और नेटवर्क में ये कॉम्बिनेशन कैसा काम कर रहे हैं. ऐसा करने से, आपके लक्ष्यों को हासिल करने और विज्ञापनों को सही ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. अगर जानकारी, हेडलाइन, और इमेज जैसी अन्य ऐसेट को अलग से जोड़ने के बजाय, इन्हें ऐसेट ग्रुप में जोड़कर या कैंपेन सेटिंग में, ऐसेट अपने-आप बनने की सुविधा में ऑप्ट इन करके वाहन के फ़ीड को अटैच किया जाता है, तो आपका परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन सिर्फ़ Google Search पर वाहन के विज्ञापन दिखाएगा.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- वाहन के विज्ञापनों के बारे में खास जानकारी
- वाहन के विज्ञापनों के लिए बनी नीतियां (बीटा वर्शन)
- वाहन के फ़ीड की सेवा देने वाली कंपनी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी (डीलर के लिए)
- वाहन के फ़ीड की सेवा देने वाली कंपनी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी (सेवा देने वाली कंपनियों के लिए)
- वाहन के विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
- वाहन के विज्ञापनों के लिए इमेज से जुड़े दिशा-निर्देश
- वाहन के विज्ञापनों के लिए Content API से जुड़े दिशा-निर्देश
- वाहन के विज्ञापनों से जुड़ी समस्या हल करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में वाहन के विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में जानकारी
- Merchant Center फ़ीड का इस्तेमाल करके परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाना