सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपने शिपिंग डेटा की पुष्टि करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ उन कंपनियों या व्यापारियों के लिए है जो अपने प्रॉडक्ट अमेरिका में टारगेट करते हैं.

यह सुविधा कैसे काम करती है

Merchant Center को आपकी साइट के डेटा की पुष्टि करनी होगी. इसके बाद ही, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट पर बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग वाला एनोटेशन दिखाया जा सकेगा. डेटा की पुष्टि करके यह पक्का किया जा सकता है कि आपके विज्ञापनों में, शिपिंग के लिए दिखने वाली जानकारी सटीक है. शुरुआत में आपके डेटा की पुष्टि हो जाने के बाद भी, Merchant Center इसकी पुष्टि करता रहेगा. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग वाला एनोटेशन अप-टू-डेट रहे.

फ़िलहाल, Google एक डिफ़ॉल्ट तरीके से, बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन के लिए, आपके शिपिंग डेटा की पुष्टि करता है. इसमें आपकी वेबसाइट को क्रॉल किया जाता है. विज्ञापनों पर बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन दिखाने के लिए, Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करके भी, पुष्टि करने के लिए सटीक और अप-टू-डेट डेटा दिया जा सकता है. अगर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को आपके स्टोर के कन्वर्ज़न डेटा से कनेक्ट किया गया है, तो Merchant Center बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग से जुड़े डेटा की पुष्टि अपने-आप कर सकता है. इससे आपके स्टोर की साइट को क्रॉल करने की ज़रूरत बहुत कम पड़ेगी.

ज़रूरी शर्तें

अगर आपको शिपिंग डेटा की पुष्टि करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो:

निर्देश

ध्यान दें: यह तरीका तकनीकी रूप से मुश्किल है. अगर आपको कोड के बारे में ज़्यादा नहीं पता, तो इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले, किसी वेब डेवलपर या उससे मिलती-जुलती स्किल वाले किसी व्यक्ति से संपर्क करें.

अपने शिपिंग डेटा की पुष्टि करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का दो तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. आप चाहें, तो Google Tag Manager का इस्तेमाल करें या अपना gtag.js अपडेट करें.

Google Tag Manager इंस्टॉल करना

पहला चरण: Google Tag Manager इंस्टॉल करना

ध्यान दें: अगर पहले से ही Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो दूसरे चरण पर जाएं.
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. “मेज़रमेंट” ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस कन्वर्ज़न कार्रवाई का इस्तेमाल करना है उस पर क्लिक करें या एक नई कन्वर्ज़न कार्रवाई बनाएं.
  5. अपनी साइट पर Google Tag Manager इंस्टॉल करें. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग को सेट अप करने का तरीका जानें.

दूसरा चरण: Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग में शिपिंग डेटा जोड़ना

Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग में शिपिंग डेटा जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Tag Manager में जाकर, वह कन्वर्ज़न टैग चुनें जिसमें आपको कार्ट की जानकारी भेजनी है.
  2. "प्रॉडक्ट लेवल पर हुई बिक्री का डेटा दें" बॉक्स चुनें. इसके बाद, "डेटा लेयर" या "कस्टम फ़ील्ड" चुनें. अगर आपने "कस्टम फ़ील्ड" चुना है, तो ज़रूरी फ़ील्ड भरें.
  3. "शिपिंग का डेटा दें" बॉक्स चुनें और ज़रूरी फ़ील्ड भरें.
  4. नीचे दिए गए वैरिएबल, आपको चेकआउट पेज पर जोड़ने होंगे, ताकि रेफ़रंस के तौर पर इनका इस्तेमाल किया जा सके.
ज़रूरी पैरामीटर परिभाषा
डिलीवरी की तारीख (हर ऑर्डर के लिए) “estimated_delivery_date”

ग्राहक के कार्ट डेटा में, ऑर्डर की डिलीवरी के लिए बताई गई सबसे नई (या “ज़्यादा से ज़्यादा”) तारीख. ऐसे प्रॉडक्ट के ऑर्डर जिनके लिए बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग की सुविधा जोड़ने के बारे में सोचा जा रहा है (नए या स्थिति बनाए रखने वाले), उनके लिए Google इस तारीख का इस्तेमाल करके, शिपिंग में लगने वाले समय की पुष्टि करता है.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, तारीख के लिए इंटरनेशनल फ़ॉर्मैट (YYYY-MM-DD) का इस्तेमाल किया जाता है. delivery_postal_code के लिए सबमिट की गई जगह के समय क्षेत्र और तारीख के हिसाब से, आपको यहां तारीख सबमिट करनी होगी.
डिलीवरी की तारीख (हर सामान के लिए) “items[].estminated_delivery_date”

सामान की डिलीवरी के लिए बताई गई सबसे नई (या “ज़्यादा से ज़्यादा”) तारीख. इस पैरामीटर का इस्तेमाल तब करें, जब आपको किसी ऑर्डर से जुड़े खास सामान के लिए डिलीवरी की अनुमानित तारीख बदलनी हो. ऐसे प्रॉडक्ट जिनके लिए बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग की सुविधा जोड़ने के बारे में सोचा जा रहा है (नए या स्थिति बनाए रखने वाले), उनके लिए Google इस तारीख का इस्तेमाल करके, शिपिंग में लगने वाले समय की पुष्टि करता है.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, तारीख के लिए इंटरनेशनल फ़ॉर्मैट (YYYY-MM-DD) का इस्तेमाल किया जाता है.

पिन कोड (हर ऑर्डर के लिए) “delivery_postal_code”

किसी ऑर्डर के शिपिंग पते के लिए, पिन कोड में इलाके का नंबर या खास जानकारी वाला हिस्सा. इलाके के नंबर का इस्तेमाल, यह तय करने के लिए किया जाता है कि व्यापारी या कंपनी किसी सामान की डिलीवरी तय समय पर कर पाए.

फ़िलहाल, यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ अमेरिका के पिन कोड के लिए काम करेगा. हमारा सुझाव है कि यह डेटा सबमिट करते समय, पिन कोड के सिर्फ़ पहले तीन अंक शामिल करें.

शिपिंग “shipping”

किसी ऑर्डर की शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क.

डिलीवरी वाला देश “country”

वह देश जहां सामान को डिलीवर किया जा रहा है. ISO 3166-1 alpha-2 फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें. (उदाहरण के लिए, “United States” के लिए “US”).
Merchant Center का आईडी “aw_merchant_id” Merchant Center का आईडी, जिसमें आपके सामान को अपलोड किया गया है.
फ़ीड में टारगेट किया गया देश “aw_country_id”

उस फ़ीड से जुड़ा देश जहां आपके सामान अपलोड किए गए हैं.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, देश/इलाके के CLDR कोड इस्तेमाल किए जाते हैं.
फ़ीड की भाषा “aw_language_id”

उस फ़ीड से जुड़ी भाषा जहां आपके सामान को अपलोड किया गया है.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, भाषा के ISO 639-1 कोड इस्तेमाल किए जाते हैं.

डेटा लेयर

डेटा लेयर का इस्तेमाल करके, डेटा को सीमित समय के लिए होल्ड किया जाता है. यह एक स्ट्रक्चर्ड फ़ॉर्मैट है जिसे Tag Manager से समझा जाता है. इससे, Tag Manager में, अपने वेब पेज या मोबाइल ऐप्लिकेशन से उस डेटा को टैग, ट्रिगर और दूसरे वैरिएबल में आसानी से ले जाया जा सकता है.

वैरिएबल फिर से जानकारी पा सकें इसके लिए आपको डेटा लेयर सेट अप करने की ज़रूरत नहीं है. सीधे JavaScript वैरिएबल, पहले पक्ष की कुकी, और DOM से वैल्यू पाने के लिए, Tag Manager के वैरिएबल भी कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. हालांकि, सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपके वैरिएबल सीधे, अच्छी तरह डाले गए डेटा लेयर ऑब्जेक्ट से जानकारी पाएं. डेटा लेयर को लागू करके, कोड में अनजाने में हुए बदलावों से होने वाले डेटा के नुकसान की संभावना को कम किया जा सकता है. इससे समस्या हल करने की प्रोसेस आसान हो सकती है और ऐसे डेटा मॉडल को बढ़ावा मिल सकता है जो सही तरह से व्यवस्थित हो और जिसे आसानी से ऐक्सेस किया जा सके.

डेटा लेयर लागू करने का उदाहरण (नए पैरामीटर हाइलाइट किए गए हैं)

ध्यान दें: अगर Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको खरीदारी की जानकारी वाले फ़ील्ड में JSON के एलिमेंट के तौर पर जानकारी देनी चाहिए.

<!-- Sample Code datalayer push -->

  1.  dataLayer.push({  
  2.      "event": 'purchase',
  3.     "transaction_id": "1545c34e-691e-4726-aeda-b798df255e9c",
  4.     "affiliation": "Google online store",
  5.     "value": 23.07,
  6.     "currency": "USD",
  7.     "tax": 1.24,
  8.   "shipping": 0.00,
  9.   "discount": 1.50,
  10.        "delivery_postal_code": "94043",
  11.        "estimated_delivery_date": "2020-07-31",
  12.        "aw_merchant_id": 12345,
  13.        "aw_feed_country": "US",
  14.        "aw_feed_language": "EN",
  15.        "items": [
  16.            {
  17.                "id": "P12345",
  18.                "quantity": 2,
  19.                "price": 2,
  20.                "estimated_delivery_date": "2020-07-31",
  21.          },
  22.          {
  23.              "id": "P123456",
  24.              "quantity": 2,
  25.              "price": 2,
  26.         "estimated_delivery_date": "2020-07-29",
  27.          ...
  28.        ]
  29.      });

JavaScript वैरिएबल लागू करने का उदाहरण (नए पैरामीटर हाइलाइट किए गए हैं)

<!-- Sample Code JavaScript Variables→

  1. <script type="text/javascript">
  2. "transaction_id": "1545c34e-691e-4726-aeda-b798df255e9c",
  3. "affiliation": "Google online store",
  4. "value": 23.07,
  5. "currency": "USD",
  6. "tax": 1.24,
  7. "shipping": 0.00,
  8. "discount": 1.50,
  9. "delivery_postal_code": "94043",
  10. "estimated_delivery_date": "2020-07-31",
  11. "aw_merchant_id": 12345,
  12. "aw_feed_country": "US",
  13. "aw_feed_language": "EN",
  14. "items": [
  15.     {
  16.       "id": "P12345",
  17.       "quantity": 2,
  18.       "price": 2,
  19.       "estimated_delivery_date": "2020-07-31",
  20.    
  21.    },
  22.      {
  23.         "id": "P123456",
  24.          "quantity": 2,
  25.           "price": 2,
  26.           "estimated_delivery_date": "2020-07-29",
  27.      ...
  28.    ]
  29. });
  30. /* ]]> */
  31. </script>

ग्लोबल साइट टैग इंस्टॉल करना

पहला चरण: ग्लोबल साइट टैग इंस्टॉल करना

ध्यान दें: अगर पहले से ही ग्लोबल साइट टैग के कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो दूसरे चरण पर जाएं.
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. “मेज़रमेंट” ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस कन्वर्ज़न कार्रवाई का इस्तेमाल करना है उस पर क्लिक करें या एक नई कन्वर्ज़न कार्रवाई बनाएं.
  5. अपनी साइट पर ग्लोबल साइट टैग इंस्टॉल करें. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग को सेट अप करने का तरीका जानें.

दूसरा चरण: कोड में दूसरे ज़रूरी पैरामीटर इंस्टॉल करना

कार्ट की जानकारी सबमिट करने के लिए, आपको कोड में ये पैरामीटर भी इंस्टॉल करने होंगे:

ज़रूरी पैरामीटर परिभाषा
डिलीवरी की तारीख (हर ऑर्डर के लिए) “estimated_delivery_date”

ग्राहक के कार्ट डेटा में, ऑर्डर की डिलीवरी के लिए बताई गई सबसे नई (या “ज़्यादा से ज़्यादा”) तारीख. ऐसे प्रॉडक्ट के ऑर्डर जिनके लिए बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग की सुविधा जोड़ने के बारे में सोचा जा रहा है (नए या स्थिति बनाए रखने वाले), उनके लिए Google इस तारीख का इस्तेमाल करके, शिपिंग में लगने वाले समय की पुष्टि करता है.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, तारीख के लिए इंटरनेशनल फ़ॉर्मैट (YYYY-MM-DD) का इस्तेमाल किया जाता है.
डिलीवरी की तारीख (हर सामान के लिए) “items[].estminated_delivery_date”

सामान की डिलीवरी के लिए बताई गई सबसे नई (या “ज़्यादा से ज़्यादा”) तारीख. ऐसे प्रॉडक्ट जिनके लिए बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग की सुविधा जोड़ने के बारे में सोचा जा रहा है (नए या स्थिति बनाए रखने वाले), उनके लिए Google इस तारीख का इस्तेमाल करके, शिपिंग में लगने वाले समय की पुष्टि करता है.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, तारीख के लिए इंटरनेशनल फ़ॉर्मैट (YYYY-MM-DD) का इस्तेमाल किया जाता है.
पिन कोड (हर ऑर्डर के लिए) “delivery_postal_code”

किसी ऑर्डर के शिपिंग पते के लिए, पिन कोड में इलाके का नंबर या खास जानकारी वाला हिस्सा. इलाके के नंबर का इस्तेमाल, यह तय करने के लिए किया जाता है कि व्यापारी या कंपनी किसी सामान की डिलीवरी तय समय पर कर पाए.

फ़िलहाल, यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ अमेरिका के पिन कोड के लिए काम करेगा. हमारा सुझाव है कि यह डेटा सबमिट करते समय, पिन कोड के सिर्फ़ पहले तीन अंक शामिल करें.

शिपिंग “shipping” किसी ऑर्डर की शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क.
डिलीवरी वाला देश “country” वह देश जहां सामान को डिलीवर किया जा रहा है.
Merchant Center का आईडी “aw_merchant_id” Merchant Center का आईडी, जिसमें आपके सामान को अपलोड किया गया है.
फ़ीड में टारगेट किया गया देश “aw_country_id”

उस फ़ीड से जुड़ा देश जहां आपके सामान अपलोड किए गए हैं.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, देश/इलाके के CLDR कोड इस्तेमाल किए जाते हैं.
फ़ीड की भाषा “aw_language_id”

उस फ़ीड से जुड़ी भाषा जहां आपके सामान को अपलोड किया गया है.

ध्यान दें: इस पैरामीटर में, भाषा के ISO 639-1 कोड इस्तेमाल किए जाते हैं.

कॉन्फ़िगर किए गए ग्लोबल साइट टैग का उदाहरण (नए पैरामीटर हाइलाइट किए गए हैं)

<!-- Sample Code Conversion -->

  1. <script type="text/javascript">
  2. gtag('event', 'purchase', {
  3.   "transaction_id": "1545c34e-691e-4726-aeda-b798df255e9c",
  4.   "value": 23.07,
  5.   "currency": "USD",
  6.   "country": "US",
  7.   "tax": 1.24,
  8.   "shipping": 0.00,
  9.   "delivery_postal_code": "94043",
  10.   "estimated_delivery_date": "2020-07-31",
  11.   "aw_merchant_id": 12345,
  12.   "aw_feed_country": "US",
  13.   "aw_feed_language": "EN",
  14.   "items": [
  15.     {
  16.       "id": "P12345",
  17.       "name": "Android Warhol T-Shirt",
  18.       "quantity": 2,
  19.       "price": 2,
  20.       "estimated_delivery_date": "2020-07-31",
  21.  
  22.  
  23.     },
  24.     {
  25.       "name": "Android New Artist T-Shirt",
  26.       "brand": "Google",
  27.       "category": "Apparel/T-Shirts",
  28.       "variant": "Black",
  29.       "list_name": "Search Results",
  30.       "list_position": 2,
  31.       "quantity": 2,
  32.       "price": 2,
  33.       "estimated_delivery_date": "2020-07-29",
  34.     ...
  35.   ]
  36. });
  37. /* ]]> */
  38. </script>

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3858364882319784380
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false