कैसे ठीक करें: फ़ीड और वेबसाइट पर इस्तेमाल की गई भाषाएं अलग-अलग हैं

इस गड़बड़ी की वजह से, आपके खाते को चेतावनी दी गई है या उसे निलंबित कर दिया गया है

एक या एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट को Merchant Center में सबमिट करने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा, चेकआउट प्रोसेस के दौरान दिखाई जाने वाली भाषा से अलग है.

Google पर अपने प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषा में प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करना होगा. यह भी पक्का करें कि फ़ीड और चेकआउट प्रोसेस, दोनों के लिए एक ही भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. इसमें ज़्यादातर प्रॉडक्ट डेटा और वेबसाइट का चेकआउट पेज और वे सभी पेज शामिल हैं जिनकी मदद से खरीदार नेविगेट करते हैं और प्रॉडक्ट को खरीदने का फ़ैसला लेते हैं.

आपको एक ईमेल मिला होगा. इसमें आपसे किसी तय तारीख तक प्रॉडक्ट डेटा और/या वेबसाइट की भाषा को अपडेट करने के लिए कहा गया होगा.

पक्का करें कि आपने Merchant Center में इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं में से, किसी एक का इस्तेमाल किया हो. साथ ही, यह भी पक्का करें कि आपने Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा और वेबसाइट, दोनों के लिए एक ही भाषा का इस्तेमाल किया हो. Merchant Center में इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं के बारे में ज़्यादा जानें

निर्देश

पहला चरण: पक्का करना कि आपके प्रॉडक्ट डेटा और वेबसाइट के लिए एक ही भाषा इस्तेमाल की गई है

  1. समस्या की वजह जानने के लिए, अपडेट करने की प्रक्रिया की जांच करें:
    • जिन प्रॉडक्ट पर इस समस्या का असर हुआ है उनके उदाहरण देखने के लिए, चेतावनी वाला ईमेल पढ़ें. अपने प्रॉडक्ट डेटा में ऐसी आम समस्या का पता लगाएं जिसकी वजह से भाषा में अंतर हो सकता है.
    • इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषा को चुनें. साथ ही, पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट डेटा के साथ-साथ पूरी वेबसाइट पर इसी भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. यह बात, चेकआउट पेजों और टाइटल, ब्यौरे, और पेमेंट के तरीके जैसे पैरामीटर पर भी लागू होती है.
    • पक्का करें कि चेकआउट की पूरी प्रोसेस और सभी ज़रूरी लिंक, जैसे कि नियम और शर्तें, रिफ़ंड नीतियां, डिसक्लेमर वगैरह, उसी भाषा में हों जिसमें प्रॉडक्ट डेटा सबमिट किया गया है.
    • देखें कि क्या आपकी वेबसाइट में, आईपी पते के आधार पर अपने-आप किसी भाषा का विकल्प चालू हो गया है या मुद्रा में बदलाव हो गए हैं. ये सेटिंग बंद होनी चाहिए.
  2. समस्या को ठीक करने के बाद, अपने प्रॉडक्ट डेटा और वेबसाइट को अपडेट करें, ताकि प्रॉडक्ट डेटा और वेबसाइट में इस्तेमाल की गई भाषा एक-दूसरे से मेल खाए.

दूसरा चरण: अपना प्रॉडक्ट डेटा फिर से सबमिट करना

समस्या ठीक करने और अपना प्रॉडक्ट डेटा अपडेट करने के बाद, इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके उसे फिर से सबमिट करें:

ध्यान दें: आपको सही भाषा का इस्तेमाल करके नया फ़ीड बनाना पड़ सकता है और पुराने फ़ीड को हटाना पड़ सकता है.

तीसरा चरण: समीक्षा का अनुरोध करना

अगर आपके प्रॉडक्ट या खाते को अस्वीकार कर दिया जाता है, तो समस्या को ठीक करके समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है. आपके पास समस्या से सहमत न होने पर भी समीक्षा का अनुरोध करने का विकल्प है. इसके लिए, आपको कुछ दूसरे चरण भी पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, समस्या के हिसाब से, पुष्टि के विकल्पों को पूरा करना.

समीक्षा का नतीजा आपके हक में आने पर, समस्या हटा दी जाएगी. कुछ मामलों में, समीक्षा का अनुरोध करने की संख्या सीमित होती है. इस सीमा के बारे में जानकारी दे दी जाएगी.

अगर इसके बाद भी आपके खाते या किसी प्रॉडक्ट के ऑफ़र को स्वीकार नहीं किया जाता है और आपको नहीं पता कि आगे क्या करना है, तो सहायता के लिए हमसे संपर्क करें.

ध्यान दें: अगर आपने प्रॉडक्ट को लिस्ट करने के लिए किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो उसके ऐप्लिकेशन पर जाकर समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7910527506664500394
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false