अहम जानकारी: नए Google Meet ऐप्लिकेशन से मीटिंग में शामिल होने का तरीका जानें.
आपके पास Google Meet, Google Calendar या Gmail से वीडियो मीटिंग में शामिल होने का विकल्प है. इनके अलावा, फ़ोन या मीटिंग रूम से भी मीटिंग में डायल-इन किया जा सकता है.
ध्यान दें: Google खाते के बिना भी Google Meet का इस्तेमाल किया जा सकता है.
जानें कि आपके पास किन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति है
निजी खाते से साइन इन करने वाले लोगनिजी खाते से साइन इन करने वाले लोगों के पास इन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति होती है:
- वे सभी मीटिंग जिनका न्योता आपको निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों, Workspace Individual, और Google One के सदस्यों से मिला हो.
- कुछ मीटिंग जिनका न्योता आपको Google Workspace के अन्य वर्शन के खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों से मिला हो.
- ध्यान दें: Workspace के कुछ खातों के एडमिन, आपको मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
Google One के सदस्य के तौर पर, आपके पास इन मीटिंग शामिल होने की अनुमति है:
- वे सभी मीटिंग जिनका न्योता आपको निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों, Workspace Individual, और Google One के सदस्यों से मिला हो.
- कुछ मीटिंग जिनका न्योता आपको Google Workspace के अन्य वर्शन के खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों से मिला हो.
- ध्यान दें: Workspace के कुछ खातों के एडमिन, आपको मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
Workspace Individual के सदस्य के तौर पर, आपके पास इन मीटिंग शामिल होने की अनुमति है:
- वे सभी मीटिंग जिनका न्योता आपको निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों, Workspace Individual, और Google One के सदस्यों से मिला हो.
- कुछ मीटिंग जिनका न्योता आपको Google Workspace के अन्य वर्शन के खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों से मिला हो.
- ध्यान दें: Workspace के कुछ खातों के एडमिन, आपको मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
Google Workspace for Education के उपयोगकर्ता के तौर पर, आपका Google Workspace एडमिन यह तय करता है कि आपको किन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके पास Google Workspace के किसी भी ऐसे उपयोगकर्ता के खाते से आयोजित मीटिंग में शामिल होने की अनुमति होती है जो Workspace Individual का सदस्य नहीं है. हालांकि, आपका एडमिन यह तय कर सकता है कि आपको सिर्फ़ ऐसी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले जिसका आयोजन:
- आपके संगठन के किसी व्यक्ति ने किया हो.
- किसी भी व्यक्ति ने किया हो.
Google Workspace उपयोगकर्ता के तौर पर, आपका Google Workspace एडमिन यह तय करता है कि आपको किन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके पास किसी भी Google Workspace उपयोगकर्ता, निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोग, Workspace Individual या Google One के सदस्य के खाते से आयोजित मीटिंग में शामिल होने की अनुमति होती है. हालांकि, आपका एडमिन यह तय कर सकता है कि आपको सिर्फ़ ऐसी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले जिसका आयोजन:
- आपके संगठन के किसी व्यक्ति ने किया हो.
- Google Workspace के उपयोगकर्ताओं ने किया हो.
- ध्यान दें: इसमें Workspace Individual के सदस्य शामिल नहीं हैं.
जानें कि आपकी मीटिंग में कौन शामिल हो सकता है
निजी खाते से साइन इन करने वाले लोगनिजी खाते वाले ये लोग आपकी मीटिंग शामिल हो सकते हैं:
- निजी, Google One या Workspace Individual खाते से साइन इन वाले लोग.
- ऐसे चैट रूम के सदस्य जहां मीटिंग का लिंक बनाया गया था.
- Google Workspace का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे संगठन के सदस्य जिनके एडमिन ने शामिल होने की अनुमति दी है.
- ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Workspace के कुछ खातों के एडमिन, अपने उपयोगकर्ताओं को आपकी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
- Google खाते में साइन इन न करने वाले लोग.
- ध्यान दें: उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए, अनुरोध करना होगा.
Google One के ये सदस्य आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं:
- निजी, Google One या Workspace Individual खाते से साइन इन वाले लोग.
- ऐसे चैट रूम के सदस्य जहां मीटिंग का लिंक बनाया गया था.
- Google Workspace का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे संगठन के सदस्य जिनके एडमिन ने शामिल होने की अनुमति दी है.
- ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Workspace के कुछ खातों के एडमिन, अपने उपयोगकर्ताओं को आपकी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
- Google खाते में साइन इन न करने वाले लोग.
- ध्यान दें: उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए, अनुरोध करना होगा.
Workspace Individual के सदस्य के तौर पर, कोई भी आपकी मीटिंग में शामिल हो सकता है. इसमें वे लोग शामिल हैं:
- निजी, Google One या Workspace Individual खाते से साइन इन वाले लोग.
- ऐसे चैट रूम के सदस्य जहां मीटिंग का लिंक बनाया गया था.
- फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग.
- Google Workspace का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे संगठन के सदस्य जिनके एडमिन ने शामिल होने की अनुमति दी है.
- ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Workspace के कुछ खातों के एडमिन, अपने उपयोगकर्ताओं को आपकी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
- Google खाते में साइन इन न करने वाले लोग.
- ध्यान दें: उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए, अनुरोध करना होगा.
अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके संगठन के या फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग ही आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
आपका Google Workspace एडमिन, यह तय कर सकता है कि आपकी मीटिंग में इनमें से कौन शामिल हो सकता है:
- [डिफ़ॉल्ट तौर पर] सिर्फ़ आपके संगठन के या फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग.
- जिन्होंने किसी Google खाते में साइन इन किया हो या फ़ोन से डायल इन किया हो.
- सभी लोग, यहां तक कि वे लोग भी जिन्होंने Google खाते में साइन इन न किया हो.
अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से सभी लोग आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने Google खाते में साइन इन नहीं किया है.
आपका Google Workspace एडमिन, यह तय कर सकता है कि आपकी मीटिंग में इनमें से कौन शामिल हो सकता है:
- सिर्फ़ आपके संगठन के सदस्य या फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग.
- जिन्होंने किसी Google खाते में साइन इन किया हो या फ़ोन से डायल इन किया हो.
- [डिफ़ॉल्ट तौर पर] सभी लोग, यहां तक कि वे लोग भी जिन्होंने Google खाते में साइन इन न किया हो.
- Google Calendar ऐप्लिकेशन में, इवेंट खोलें.
- Google Meet से शामिल हों पर टैप करें.
Google Meet ऐप्लिकेशन से वीडियो मीटिंग में हिस्सा लेना
- Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
- अहम जानकारी: Google Calendar से शेड्यूल की गई मीटिंग, Google Meet पर "मीटिंग" में दिखती हैं.
- सूची में मौजूद किसी मीटिंग शामिल हों पर टैप करें.
मीटिंग कोड या निकनेम से वीडियो मीटिंग में शामिल होना
abc-defg-hjk
. मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आपको भेजी गई जानकारी में, मीटिंग कोड मौजूद होता है. इसके अलावा, मीटिंग के लिंक के आखिर में भी यह कोड मिल सकता है.our-meeting
यानी हमारी मीटिंग. आप कोई भी निकनेम चुन सकते हैं और उसे अपने संगठन के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. एक ही मीटिंग में तुरंत सबको शामिल करने का यह एक आसान तरीका है.- Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
- खोज बार मीटिंग कोड डालें पर टैप करें.
- मीटिंग कोड या निकनेम डालें.
अहम जानकारी: मीटिंग कोड में मौजूद हाइफ़न को डालना ज़रूरी नहीं है.
- शामिल हों पर टैप करें.
- (ज़रूरी नहीं) अगर आप किसी दूसरे संगठन के सदस्य हैं या आपने किसी दूसरे Google Workspace खाते से साइन किया है, तो आपको कोई विकल्प चुनना होगा:
- शामिल होने के लिए अनुरोध करें को चुनें.
- अपना नाम डालें और शामिल होने के लिए अनुरोध करें पर टैप करें.
- मैसेज या ईमेल से भेजे गए मीटिंग लिंक पर टैप करें.
- मीटिंग में शामिल होने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
किसी फ़ोन नंबर को वीडियो मीटिंग में तभी जोड़ा जाता है, जब एडमिन ने डायल इन की सुविधा चालू की हो.
अगर आपका Google Workspace एडमिन अनुमति देता है, तो आप Meet वीडियो मीटिंग में सिर्फ़ ऑडियो ऐक्सेस के साथ डायल इन कर सकते हैं. आप मीटिंग शुरू होने के 15 मिनट पहले से लेकर आखिर तक मीटिंग में रह सकते हैं. अगर मीटिंग में पहले से मौजूद व्यक्ति आपका अनुरोध स्वीकार कर लेता है, तो आप मीटिंग में जल्दी शामिल हो सकते हैं.
आप किसी दूसरे संगठन के सदस्य हो सकते हैं या आपके पास इवेंट शेड्यूल करने वाले व्यक्ति से अलग Google Workspace वर्शन हो सकता है. अगर आप मीटिंग शेड्यूल करने वाले व्यक्ति की कॉर्पोरेट डायरेक्ट्री में शामिल हैं, तो मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग मीटिंग में आपका नाम देख पाएंगे. ऐसा न होने पर, उन्हें आपके फ़ोन नंबर की कुछ संख्याएं ही दिखेंगी.
- मीटिंग में शामिल लोगों को हमेशा इस बात की पुष्टि करनी चाहिए कि सही व्यक्ति ने डायल इन किया है.
- डायल इन करने वाले व्यक्ति को भी मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सदस्यों में गिना जाता है.
- कॉल के लिए आम तौर पर लगने वाले शुल्क लागू होते हैं.
फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके मीटिंग में शामिल होना
मीटिंग के शेड्यूल किए गए समय के दौरान डायल इन कर किया जा सकता है. इसके लिए इन तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल करें:
- Google Calendar के इवेंट या मीटिंग के न्योते में दिया गया फ़ोन नंबर डालें.
फिर, पिन और # डालें.- Meet या Calendar ऐप्लिकेशन से, फ़ोन नंबर पर टैप करें.
पिन अपने-आप डाल दिया जाता है.
Google Workspace के सभी वर्शन में अमेरिका का एक फ़ोन नंबर शामिल होता है. G Suite Basic, G Suite Business, Google Workspace Essentials, Enterprise, और Education Plus के वर्शन में, अंतरराष्ट्रीय नंबर का इस्तेमाल करके भी Meet वीडियो मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है.
Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता लेने पर, तो आपके संगठन के पास ज़्यादा देशों में अंतरराष्ट्रीय कॉल करने का विकल्प होता है. आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, लंबी दूरी वाले कॉल पर और इसमें इस्तेमाल होने वाले डेटा पर शुल्क लगा सकती है.
अपने फ़ोन को म्यूट या अनम्यूट करना
- *6 दबाएं.
- अपने फ़ोन की आवाज़ सबसे कम लेवल पर रखें.
- मीटिंग में हिस्सा लेने वाले पांचवें व्यक्ति के बाद शामिल हो.
उन देशों की सूची जहां मीटिंग में डायल इन करने की सुविधा उपलब्ध है
डायल इन की सुविधा देने वाले देशों की पूरी सूची देखने के लिए, वे देश जिनमें डायल इन करने की सुविधा उपलब्ध है पढ़ें.
अगर आपका संगठन अनुमति देता है, तो तीसरे पक्ष के डिवाइसों से मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है.
एडमिन की ओर से किए जाने वाले सेट अप का तरीका जानने के लिए, तीसरे पक्ष के डिवाइसों को Meet कॉल में शामिल होने की अनुमति दें पर जाएं.
Zoom Rooms डिवाइसों के लिए
किसी Zoom Rooms डिवाइस से Google Meet कॉल में शामिल होने के लिए, कोई एक विकल्प चुनें:
- पहले से शेड्यूल की गई मीटिंग में शामिल होने के लिए, अपने डिवाइस के कैलेंडर पर जाएं और उस मीटिंग पर टैप करें.
- Google Meet के आइकॉन पर टैप करें और मीटिंग कोड डालें.
Cisco Webex डिवाइसों के लिए
किसी Cisco Webex डिवाइस से Google Meet कॉल में शामिल होने के लिए, कोई एक विकल्प चुनें:
- पहले से शेड्यूल की गई मीटिंग में शामिल होने के लिए, अपने डिवाइस के कैलेंडर पर जाएं और उस मीटिंग पर टैप करें.
- Google Meet के आइकॉन पर टैप करें और मीटिंग कोड डालें.
Pexip का इस्तेमाल करने वाले तीसरे पक्ष के अन्य कॉन्फ़्रेंसिंग सिस्टम के लिए
- Calendar ऐप्लिकेशन में, इवेंट या मीटिंग का न्योता खोलें.
- तीसरे पक्ष की कॉन्फ़्रेंसिंग सिस्टम से जुड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
आप क्या नहीं कर सकते
- मीटिंग के दौरान चैट देखना या उसमें लिखना.
- Meet रिकॉर्डिंग शुरू या बंद करना.
- मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना.
- मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को म्यूट या अनम्यूट करना.
- Open the chat message or email with the meeting link.
- Tap the meeting link Ask to join.
- When someone in the meeting gives you access, you’ll join it.
- Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
- कोड डालें पर टैप करें.
- कोड डालें.
- शामिल हों शामिल होने का अनुरोध करें पर टैप करें.
- आपको मीटिंग में तभी शामिल किया जाएगा, जब मीटिंग में शामिल कोई व्यक्ति आपका अनुरोध स्वीकार करेगा.
अन्य अहम जानकारी
- जब आप किसी मीटिंग में शामिल होते हैं, तो समस्या हल करने और ऑडिट करने के लिए, हम आपके मीटिंग आइडेंटिफ़ायर को मीटिंग होस्ट करने वाले डोमेन के साथ शेयर करते हैं. अगर आप मीटिंग में फ़ोन से जुड़ते हैं, तो आपका ईमेल पता या फ़ोन नंबर ही आपका मीटिंग आइडेंटिफ़ायर होता है.
- निजी Google खाते की मदद से Google Meet का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए: जब कोई ऐसा उपयोगकर्ता मीटिंग में हिस्सा लेने की कोशिश करता है जिसके बुरे बर्ताव की शिकायत पहले किसी मीटिंग में की जा चुकी है, तो मॉडरेटर को यह मैसेज दिखता है: "संदेह है कि इस व्यक्ति ने पहले बुरा बर्ताव किया है."