Google Meet में कॉल की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना

अहम जानकारी: यह लेख, Google Meet की लेगसी कॉल सुविधा के बारे में है. पहले इसे Duo कहा जाता था. Meet calling और मीटिंग से जुड़ी सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

Meet की लेगसी कॉल सुविधा (इस कॉल को पहले Duo कहा जाता था) का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कोई खाता जोड़ना होगा. आप अपना फ़ोन नंबर भी जोड़े सकते हैं.

  • अगर आपने सिर्फ़ अपना खाता जोड़ा है, लेकिन फ़ोन नंबर नहीं जोड़ा है, तो इस सुविधा का इस्तेमाल करके ईमेल से लेगसी कॉल किए और पाए जा सकते हैं. हालांकि, आपके फ़ोन नंबर से ऐसा नहीं किया जा सकेगा.

ध्यान दें:

  • जो लोग आपका फ़ोन नंबर जानते हैं, वे सभी Google सेवाओं पर आपसे संपर्क कर सकते हैं. अपने Google खाते की सेटिंग में जाकर उससे जुड़े फ़ोन नंबर मैनेज किए जा सकते हैं.
  • Business और EDU उपयोगकर्ताओं के लिए:

लेगसी कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता चुनना

अगर आपका डिवाइस Google खातों को पहले से लोड कर लेता है, तो वह खाता चुनें जिससे आपको कॉल करना है.

Meet को इन चीज़ों का ऐक्सेस दिया जा सकता है:

  • आपका माइक्रोफ़ोन और कैमरा
  • कॉल करने के लिए आपके संपर्क
  • आपके डिवाइस पर मिलने वाली सूचनाएं

अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके फ़ोन नंबर पर आपसे संपर्क कर सकें, तो अपना फ़ोन नंबर डालें और उसकी पुष्टि करें.

  • किसी मौजूदा फ़ोन नंबर पर कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाते में Google खाता जोड़ने के लिए, मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता इसके बाद खाता जोड़ें पर टैप करें.
    • किसी बाद की तारीख में Google खाता जोड़ने का विकल्प चुनने पर, लोग आपके फ़ोन नंबर और Google खाते की मदद से Google की सभी सेवाओं पर आपसे संपर्क कर सकते हैं.

अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना

अहम जानकारी:

  • सिम वाले मोबाइल डिवाइस पर Meet का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करनी होगी.
  • अगर बिना सिम वाले टैबलेट या मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है और फ़ोन नंबर नहीं जोड़ने का विकल्प चुना गया है, तो आपके पास अपने Google खाते का इस्तेमाल करके कॉल करने और पाने का विकल्प रहता है.

फ़ोन नंबर की पुष्टि करने के लिए:

  1. iOS डिवाइस पर, अपना फ़ोन नंबर डालें.
  2. सहमत हूं पर टैप करें.
    • अगर आपका डाला गया नंबर पहले से ही किसी Google खाते से जुड़ा हुआ है, तो उसकी पुष्टि अपने-आप हो जाएगी.
    • अगर ऐसा नहीं है, तो Google Meet से उस नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की मैसेज दरें लागू हो सकती हैं.
  3. वह कोड डालें जो आपको मैसेज में मिला है.
    • अगर आपको मैसेज नहीं मिला, तो फिर से एसएमएस भेजें पर टैप करें.
    • अगर मोबाइल कनेक्शन होने के बावजूद आपको एसएमएस नहीं मिला है, तो मुझे कॉल करें पर टैप करें.
    • अगर आपको अब भी पुष्टि करने में समस्याएं आ रही हैं, तो पुष्टि करने से जुड़ी समस्या को हल करने का लेख पर जाएं.

लेगसी कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता बदलना

कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाने के लिए:

  1. iOS डिवाइस पर, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग (लेगसी) इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाएं पर टैप करें.
    • इस कार्रवाई से, Meet (लेगसी) के कॉल का इतिहास मिट जाएगा.
  4. मिटाएं पर टैप करें.

कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नया खाता जोड़ने के लिए:

  1. iOS डिवाइस पर, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने अवतार पर टैप करें
  3. उस खाते पर टैप करें जिससे आपको लेगसी कॉल करना है.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  5. सेटिंग इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता जोड़ें पर टैप करें.
  6. अपना फ़ोन नंबर जोड़ें और उसकी पुष्टि करें.

अपने Business या EDU खाते से लेगसी कॉल करना

अहम जानकारी:

Business और EDU उपयोगकर्ताओं के लिए:

  1. iOS डिवाइस पर, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपने Business या EDU खाते के बगल में, कॉल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लेगसी खाते से लिंक करें पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14151072093937831692
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false