Google Meet में एनोटेशन इस्तेमाल करना

Google Meet में प्रज़ेंटर और को-एनोटेटर, हाइलाइट करने और एनोटेशन बनाने के लिए, जानकारी देने वाले टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम जानकारी: iOS के लिए, एनोटेशन बनाने की सुविधा जल्द ही लॉन्च की जाएगी.

जानें कि Google Workspace के कौनसे वर्शन में एनोटेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है

अहम जानकारी: अगर आपके पास Google Workspace के ये वर्शन हैं, तो Google Meet में एनोटेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • Business Starter
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus
  • Essentials
  • Enterprise Essentials
  • Enterprise Essentials Plus
  • Workspace Individual
  • Education Teaching and Learning Upgrade
  • Education Standard
  • Education Plus
  • Frontline Starter
  • Frontline Standard

अहम जानकारी: Google Meet की सुविधाएं, Google Workspace या Google One की सदस्यता के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. Meet की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में जानें.

जानें कि यह सुविधा किन ब्राउज़र पर काम करती है

Chrome के M124 और/या उसके बाद के वर्शन पर एनोटेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने डिवाइस पर ब्राउज़र का वर्शन देखने का तरीका जानें.

Google Meet में एनोटेशन इस्तेमाल करने का तरीका

अहम जानकारी: एनोटेशन के लिए, कोई एडमिन कंट्रोल नहीं होता.

मीटिंग के दौरान:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Meet वीडियो मीटिंग में शामिल हों.
  2. सबसे नीचे, अभी स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. आपकी विंडो, टैब या पूरी स्क्रीन को चुनें.
    • अगर आप कोई Chrome टैब प्रज़ेंट करते हैं, तो उस टैब का ऑडियो डिफ़ॉल्ट रूप से शेयर होता है.
    • कोई दूसरा टैब प्रज़ेंट करने के लिए:
      1. उस टैब पर क्लिक करें जिसे आपको प्रज़ेंट करना है.
      2. इसके बजाय, यह टैब शेयर करें पर क्लिक करें.
    • अगर किसी टैब का इस्तेमाल करके Slides प्रज़ेंटेशन को प्रज़ेंट किया जाता है, तो Google Meet में Slides प्रज़ेंटेशन को कंट्रोल करने का तरीका जानें.
  4. प्रज़ेंटर के तौर पर, आपको यह सूचना मिलती है, “अब स्क्रीन पर एनोटेट किया जा सकता है. सभी लोग आपके एनोटेशन देख सकते हैं.”
  5. एनोटेशन का विकल्प चुनने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, पर क्लिक करें.
    • इनमें से किसी एक को चुनें:
      • स्टिकर
      • पेन
      • गायब होने वाली इंक (डिफ़ॉल्ट रूप से चालू)
      • टेक्स्ट बॉक्स
      • स्टिकी नोट
      • रेखाएं और आकृतियां
      • रंग

सलाह: आपके पास एनोटेट करना बंद करें को चुनने का विकल्प भी है. मौजूदा एनोटेशन हटाने के लिए, हमेशा के लिए मिटाएं या सभी हटाएं चुनें.

को-एनोटेटर जोड़ना

दूसरे लोगों को एनोटेट करने की अनुमति देने के लिए:

  • मीटिंग में शामिल लोगों की सूची People Tab खोलें.
    1. उस उपयोगकर्ता को खोजें जिसे आपको को-एनोटेटर के तौर पर शामिल करना है.
    2. उस व्यक्ति के नाम के बगल में, ज़्यादा कार्रवाइयां इसके बाद को-एनोटेटर के तौर पर जोड़ें इमोजी बनाएं पर क्लिक करें.
  • उपयोगकर्ता की वीडियो टाइल पर कर्सर घुमाएं.
    • ज़्यादा कार्रवाइयां इसके बाद को-एनोटेटर के तौर पर जोड़ें इमोजी बनाएं पर क्लिक करें.

देखें कि किसी प्रज़ेंटेशन के बारे में एनोटेट करने के लिए, आपको क्या करना होगा

किसी प्रज़ेंटेशन के बारे में एनोटेट करने के लिए, पक्का करें कि:

  • यह आपके ब्राउज़र के साथ काम करता है.
  • आप अभी प्रज़ेंटर के तौर पर शामिल हों.
  • आपने अपना प्रज़ेंटेशन पिन किया हुआ हो.
  • आपने किसी टैब या विंडो में स्क्रीन शेयर की हो. इसके लिए, दूसरे मॉनिटर पर फ़ुल स्क्रीन मोड का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17059709256546744812
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false