स्पीकर या डिसप्ले वाले डिवाइसों का इस्तेमाल करके Meet कॉल करना

आप Google Nest स्पीकर या डिसप्ले वाले डिवाइस का इस्तेमाल करके, अपनी आवाज़ से दोस्तों, परिवार के सदस्यों, और कारोबारों को कॉल कर सकते हैं. अपने स्पीकर या डिसप्ले वाले डिवाइस का इस्तेमाल करके कॉल करने से पहले, कॉल करने का अपना पसंदीदा तरीका सेट अप करें.

अहम जानकारी: Telstra और Taiwan Mobile के लिए सहायता बंद कर दी गई है. दिसंबर 2023 में, Telecom Italia के लिए सहायता बंद हो जाएगी.

Google Duo और Google Meet को Meet के नए ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. हालांकि, Google Nest के डिसप्ले पर Google Duo आइकॉन Duo app दिखता रहेगा. Google Meet के नए ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी.

Nest स्पीकर या डिसप्ले वाले डिवाइस का इस्तेमाल करके कॉल करना

वॉइस कॉल करना

Google Meet से वॉइस कॉल की सुविधा, सभी Google Nest स्पीकर और डिसप्ले पर उपलब्ध है.

आप अमेरिका या कनाडा में रहते हैं, तो आप Google Fi और Google Voice के साथ Google-समर्थित या मोबाइल कॉलिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बोलकर कॉल करने के लिए निर्देश देने की सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले, आपको कॉल करने का पसंदीदा तरीका सेट अप करना होगा.

उदाहरण के लिए, "Ok Google" कहें और फिर:

  • "[contact name] को कॉल करो."
  • "[कारोबार का नाम] को कॉल करो."
  • "सबसे नज़दीकी [business] कौनसा है?" फिर "Ok Google, इन्हें कॉल करो."
    • आपको Google Contacts में नाम और नंबर जोड़ने का अनुरोध मिलता है.
  • "[फ़ोन नंबर] को कॉल करो."
  • "फिर से डायल करो."

टचस्क्रीन वाले डिवाइस से कॉल करने के लिए, Nest डिसप्ले पर परिवार के संपर्क ग्रुप सेट अप करें.

  1. अपने डिवाइस की स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. कम्यूनिकेशन पर टैप करें.
  3. "परिवार के संपर्क ग्रुप" कार्ड पर, कॉल करें पर टैप करें.
    • कॉल करने का तरीका आपके चुने गए संपर्क पर निर्भर करता है.

अहम जानकारी: अगर "डिजिटल वेलबीइंग" चालू है, तो इस सुविधा पर इन वजहों से पाबंदी या रोक लग सकती है:

  • डाउनटाइम
  • फ़िल्टर
  • परेशान न करें

डिजिटल वेलबीइंग के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो कॉल करना

Google Meet से वीडियो कॉल किए जा सकते हैं. वीडियो कॉल की सुविधा इन पर उपलब्ध है:

  • Google Nest Hub
  • Google Nest Hub (2nd gen)
  • Google Nest Hub Max

आप जिस डिवाइस पर कॉल कर रहे हैं उसमें कैमरा मौजूद होना चाहिए. Nest Hub और Nest Hub (2nd gen) की मदद से, वीडियो कॉल रिसीव किया जा सकता है, लेकिन वीडियो कॉल किया नहीं जा सकता.

  1. "Ok Google, [संपर्क] को वीडियो कॉल करो" कहें.
  2. अगर आपने Nest डिसप्ले पर परिवार के संपर्क ग्रुप सेट अप किए हैं, तो अपनी स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें. Nest डिसप्ले पर परिवार के संपर्क ग्रुप सेट अप करने का तरीक़ा जानें.
  3. कम्यूनिकेशन पर टैप करें.
  4. "परिवार के संपर्क ग्रुप" कार्ड पर, वीडियो कॉल Video Call पर टैप करें.
सलाह: अगर डिसप्ले स्क्रीन पर कोई मिस्ड कॉल है, तो सूचना पर टैप करें. इसके बाद, [contact name] को कॉल करें पर टैप करें.
Nest डिसप्ले पर ग्रुप कॉल शुरू करना

Nest डिसप्ले पर, Google Meet से ग्रुप वीडियो कॉल किए जा सकते हैं. यह सुविधा अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, और कनाडा में अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

शुरू करने से पहले, Google Meet ऐप्लिकेशन में ग्रुप बनाएं.

ग्रुप कॉल करने के लिए:

  1. "Ok Google, ग्रुप कॉल शुरू करो" कहें.
  2. अपने Nest डिसप्ले की स्क्रीन पर, वह ग्रुप चुनें जिसे कॉल करना है.

अगर आपको हाल ही में कोई मिस्ड कॉल मिला है, तो कॉल में शामिल होने या उसका जवाब देने के लिए, मिस्ड कॉल के कार्ड पर टैप करें.

ग्रुप के साइज़ के हिसाब से, हो सकता है कि आप कॉल में शामिल सभी लोगों को अपनी स्क्रीन पर न देख पाएं. कॉल में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति को ढूंढने के लिए, ओवरफ़्लो पर टैप करें और उस व्यक्ति को चुनें जिसे आप ढूंढना चाहते हैं.

अहम जानकारी: अगर डिजिटल वेलबीइंग चालू है, तो इस सुविधा पर इन वजहों से पाबंदी या रोक लग सकती है:

  • डाउनटाइम
  • फ़िल्टर
  • परेशान न करें
डिजिटल वेलबीइंग के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी दूसरे डिवाइस को कॉल करना

आपके घर के सदस्य अपने फ़ोन से या आपके घर के दूसरे Nest स्पीकर या डिसप्ले से आपके Nest स्पीकर या डिसप्ले को कॉल कर सकते हैं. होम मेंबर के ऐक्सेस को मैनेज करने का तरीका जानें.

सलाह: अगर आप घर से दूर हैं और “सिर्फ़ तब घंटी बजे, जब आप घर में हों” सेटिंग चालू हो. ऐसे में, Nest Hub (2nd gen) डिवाइसों से मिले कॉल का जवाब नहीं दे पाएगा. "सिर्फ़ तब घंटी बजे, जब आप घर में हों" सुविधा को चालू करने का तरीका जानें.

किसी दूसरे Nest स्पीकर या डिसप्ले से Nest स्पीकर या डिसप्ले को कॉल करना

होम से जुड़े किसी दूसरे स्पीकर या डिसप्ले को कॉल करने के लिए, "Ok Google" कहें. उसके बाद:

  • वॉइस कॉल के लिए: "[display or Speaker name] को कॉल करो" बोलें.
  • वीडियो कॉल के लिए: "[display or Speaker name] को वीडियो कॉल करो" बोलें.

अपने फ़ोन से Nest स्पीकर या डिसप्ले वाले डिवाइसों पर कॉल करना

अपने फ़ोन से डिवाइस पर कॉल करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:

Google Assistant में:

  • किसी डिवाइस पर कॉल करने के लिए: "Ok Google, [डिसप्ले वाले डिवाइस या स्पीकर का नाम] को वीडियो कॉल करो" कहें.
  • अपने सभी डिवाइसों पर कॉल करने के लिए: "Ok Google, [अपने घर का नाम] को वीडियो कॉल करो" कहें.

Google Meet ऐप्लिकेशन में:

  1. अपने सभी डिवाइसों पर कॉल करने के लिए, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी स्क्रीन पर, सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  3. मेरे होम डिवाइसों पर कॉल करें पर टैप करें.

Google Home ऐप्लिकेशन में:

  1. अपने होम से जुड़े सभी स्पीकर और डिसप्ले पर घंटी बजाने के लिए, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home app खोलें.
  2. पसंदीदा इसके बाद घर पर कॉल करें पर टैप करें.

अपने Nest स्पीकर या डिसप्ले पर कॉल पाना

आपके पास अपने Nest स्पीकर या डिसप्ले पर, Google Meet से कॉल रिसीव करने का विकल्प है.

  • कॉल का जवाब देने के लिए: "Ok Google, कॉल का जवाब दो" कहें.
  • किसी कॉल को अस्वीकार करने के लिए: "Ok Google, कॉल अस्वीकार करो" कहें.

टच करके कॉल स्वीकार करने के लिए, इनमें से किसी एक विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है:

Google Nest Hub Max, Google Nest Hub, Google Nest Hub (2nd gen)
  • कॉल का जवाब देने के लिए: जवाब दें पर टैप करें.
  • किसी कॉल को अस्वीकार करने के लिए: अस्वीकार करें पर टैप करें.
Google Home
  • किसी कॉल का जवाब देने के लिए: सबसे ऊपर वाला बटन दबाएं.
  • किसी कॉल को अस्वीकार करने के लिए: सबसे ऊपर वाले हिस्से को दबाकर रखें.
Google Home Max
  • किसी कॉल का जवाब देने के लिए: सबसे ऊपर या किनारे पर मौजूद लाइन को दबाएं.
  • किसी कॉल को अस्वीकार करने के लिए: सबसे ऊपर या किनारे वाली लाइन को दबाकर रखें.
Google Nest Mini (2nd gen), Google Nest Audio, Nest Wifi पॉइंट
  • कॉल का जवाब देने के लिए: बीच में दबाएं.
  • कॉल को अस्वीकार करने के लिए: कॉल को बीच से दबाकर रखें.
Google Home Mini (1st gen)
  • कॉल का जवाब देने के लिए: साइड में दबाएं.
  • कॉल को अस्वीकार करने के लिए: साइड को दबाकर रखें.
सलाह: किसी खास समय पर, कुछ समय के लिए कॉल ब्लॉक करने के लिए, अपनी कॉल सेटिंग बदलें.

Nest डिसप्ले पर कॉल को म्यूट या अनम्यूट करना

अपने Nest डिसप्ले की स्क्रीन पर, म्यूट करें म्यूट करें या अनम्यूट करें पर टैप करें.

कॉल खत्म करना

अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके कॉल खत्म करने के लिए, "Ok Google" कहें और फिर:

  • "कॉल खत्म करो."
  • "कॉल खत्म करो"
  • "बंद करो"
  • "डिसकनेक्ट करो"

टच कंट्रोल की मदद से कॉल खत्म करने के लिए:

  • Google Nest Hub Max, Google Nest Hub: कॉल खत्म करें पर टैप करें.
  • Google Home, Google Home Max: सबसे ऊपर टैप करें.
  • Google Nest Mini, Nest Wifi पॉइंट, और Google Nest Audio: बीच में टैप करें.
  • Google Home Mini: साइड पर टैप करें.

अगर मैसेज पाने वाला व्यक्ति कॉल खत्म कर देता है, तो आपको कॉल खत्म करने का टोन मिलेगा.

अपनी गतिविधि ढूंढना

मेरी गतिविधि में, आपको कॉल शुरू करने के लिए इस्तेमाल की गई क्वेरी की आवाज़ की रिकॉर्डिंग मिल सकती है. इसके अलावा, Assistant से इंटरैक्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई क्वेरी भी देखी जा सकती हैं. जैसे- "Ok Google, कॉल काट दो." और कुछ रिकॉर्ड नहीं किया जाता. मेरी गतिविधि पर जाएं.

Google नीचे दी गई जानकारी अपने पास नहीं रखता:

  • आवाज़ का डेटा
  • Google Meet कॉल
  • Google से मोबाइल डिवाइस पर किए गए कॉल

Google सिर्फ़ यहां दी गई जानकारी सेव करता है:

  • कॉल का कुल समय
  • गड़बड़ियां
  • कॉल की संख्या
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5075241367119946430
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false