वीडियो मीटिंग में मिलकर काम करने के बारे में सलाह

इस पेज पर दी गई सलाह की मदद से, Google Meet में साथ मिलकर बेहतर तरीके से काम करने का तरीका जानें. अपनी बातचीत और ग्रुप इंटरैक्शन को बेहतर बनाने के लिए इन सुझावों को आज़माएं.

बातचीत के लिए सलाह

ग्रुप इंटरैक्शन के लिए सलाह

बातचीत के लिए सलाह

बोलने के लिए अपना हाथ उठाना

इन कामों के लिए वीडियो मीटिंग में अपना हाथ ऊपर किया जा सकता है:

  • दूसरों को बताने के लिए कि आपका कोई सवाल है.
  • अपने विचार बताने के लिए.
हाथ ऊपर करने के तरीके के बारे में जानकारी
हाथ ऊपर करना
  • मीटिंग में सबसे नीचे, हाथ ऊपर करें Hand Raise पर क्लिक करें.
अपना हाथ नीचे करना
  • मीटिंग में सबसे नीचे, हाथ नीचे करें Hand Raise पर क्लिक करें.

Google Meet में अपना हाथ ऊपर करने का तरीका जानें.

मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन को पिन करना

एक समय में तीन लोगों और प्रज़ेंटेशन को पिन किया जा सकता है.

मीटिंग को पिन करने के तरीका के बारे में जानकारी
अहम जानकारी:
  • कंपैनियन मोड में, आइटम पिन नहीं किए जा सकते. कंपैनियन मोड के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सामान्य मोड में यानी ऑडियो और वीडियो के साथ कॉल में शामिल होने पर ही, पिन करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • अगर मीटिंग में सांकेतिक भाषा का अनुवादक शामिल है, तो प्रज़ेंटेशन और अनुवादक को पिन करें.

मीटिंग में शामिल तीन लोगों या प्रज़ेंटेशन को पिन करना

अगर मीटिंग में शामिल लोग या प्रज़ेंटेशन, लेआउट पर दिख रहे हैं, तो:

  1. मीटिंग में, टाइल पर कर्सर घुमाएं और पिन करें पर क्लिक करें.
  2. ज़रूरी नहीं: अनपिन करने के लिए, टाइल पर कर्सर घुमाएं और अनपिन करें पर क्लिक करें.

अगर मीटिंग में शामिल लोग या प्रज़ेंटेशन जो लेआउट पर नहीं दिख रहे हैं, तो:

  1. मीटिंग में सबसे नीचे दाईं ओर, लोग People Tab पर क्लिक करें.
  2. मीटिंग में शामिल व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन के बगल में, पिन करें पर क्लिक करें.
  3. ज़रूरी नहीं: अनपिन करने के लिए, टाइल पर कर्सर घुमाएं और अनपिन करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपने मीटिंग में शामिल उतने लोगों और प्रज़ेंटेशन को पिन कर दिया है जितने की अनुमति है, तो आपको इससे जुड़ा एक मैसेज मिलता है.

Google Meet में मीटिंग में शामिल किसी व्यक्ति को पिन करने या म्यूट करने का तरीका जानें.

मोबाइल डिवाइस पर पीछे वाले कैमरे पर स्विच करना

Meet ऐप्लिकेशन में, वीडियो मीटिंग के दौरान मोबाइल डिवाइस पर पीछे वाले कैमरे पर स्विच किया जा सकता है. आप मौजूदा मीटिंग रूम से व्हाइटबोर्ड या नोट दिखा सकते हैं.

मोबाइल डिवाइस पर पीछे वाले कैमरे पर स्विच करने का तरीका
मोबाइल डिवाइस पर पीछे वाले कैमरे पर स्विच करना
  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वीडियो मीटिंग में शामिल हों.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, कैमरा स्विच करें Flip camera पर टैप करें.

मीटिंग की जानकारी शेयर करना

अपने मेहमानों को इवेंट की ज़रूरी जानकारी देने के लिए, आप सीधे इवेंट में मीटिंग की जानकारी, दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, नोट, और दूसरी फ़ाइलों को जोड़ सकते हैं.

मीटिंग की जानकारी शेयर करने का तरीका
मीटिंग की जानकारी शेयर करना
  1. Meet की वीडियो मीटिंग में शामिल हों.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, मीटिंग की जानकारी  इसके बाद शामिल होने की जानकारी कॉपी करें Content copy पर क्लिक करें.
  3. मीटिंग की जानकारी को ईमेल, चैट या किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में चिपकाएं.
  4. भेजें पर क्लिक करें.

सलाह: कैलेंडर इवेंट में अटैच की गई फ़ाइलें खोलने के लिए, अटैचमेंट पर क्लिक करें.

कैलेंडर इवेंट में अटैचमेंट जोड़ने का तरीका जानें.

ग्रुप इंटरैक्शन के लिए सलाह

सवाल और जवाब सेशन शुरू करना

वीडियो मीटिंग में सवाल सबमिट करने और उसके पक्ष में वोट करने के लिए, सवाल और जवाब सेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सवाल और जवाब की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, मीटिंग या प्रज़ेंटेशन में रुकावट नहीं आती. मीटिंग के बाद, मॉडरेटर को सभी सवालों के जवाब की रिपोर्ट मिलती है.

सवाल और जवाब सेशन शुरू करने के तरीके के बारे में जानकारी
सवाल पूछना
  1. मीटिंग में, सबसे नीचे दाईं ओर, गतिविधियां  पर क्लिक करें इसके बाद सवाल पर क्लिक करें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, कोई सवाल पूछें पर क्लिक करें.
  3. अपना सवाल लिखें.
  4. पोस्ट करें पर क्लिक करें.
    • अपनी पहचान छिपाकर सवाल पूछने के लिए, पहचान छिपाकर सवाल पूछें विकल्प चुनें.
सवाल ढूंढना, उसके पक्ष में वोट करना या उसे मिटाना
  • मीटिंग में, सबसे नीचे दाईं ओर, गतिविधियां  पर क्लिक करें इसके बाद सवाल पर क्लिक करें. इसके बाद:
    • सबके सवाल देखने के लिए, सभी सवाल पर क्लिक करें.
    • सिर्फ़ अपने सवाल देखने के लिए, मेरे सवाल पर क्लिक करें.
    • सवालों को उनकी लोकप्रियता और उनके पूछे जाने के समय के हिसाब से क्रम से लगाने के लिए, "अक्सर पूछे जाने वाले सवाल" के बगल में मौजूद डाउन ऐरो  इसके बाद पर क्लिक करें.
    • किसी सवाल के पक्ष में वोट करने के लिए उस पर जाकर, पक्ष में वोट करें पर क्लिक करें.
    • कोई सवाल मिटाने के लिए उस सवाल पर जाकर, मिटाएं पर क्लिक करें.

Google Meet मीटिंग में शामिल लोगों से सवाल पूछने का तरीका जानें.

मिलकर सोच-विचार करने के लिए वर्चुअल व्हाइटबोर्ड का इस्तेमाल करना

वर्चुअल व्हाइटबोर्ड पर अन्य लोगों के साथ मिलकर सोच-विचार करने के लिए, वीडियो मीटिंग में Google Jamboard का इस्तेमाल करके, Jam फ़ाइल को शुरू करें या खोलें. Miro ऐड-ऑन की मदद से, रीयल टाइम में दूसरे लोगों के साथ मिलकर काम किया जा सकता है. Miro एक तीसरे पक्ष का व्हाइटबोर्ड ऐप्लिकेशन है. Google Meet में Miro के साथ मिलकर काम करने का तरीका जानें.

वर्चुअल व्हाइटबोर्ड इस्तेमाल करने का तरीके के बारे में जानकारी
मीटिंग में Jamboard शुरू करना या खोलना
  1. मीटिंग में सबसे नीचे दाईं ओर, गतिविधियां  इसके बाद व्हाइटबोर्ड पर क्लिक करें.
  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • नया Jamboard बनाने के लिए: नया व्हाइटबोर्ड बनाएं पर क्लिक करें.
    • Jamboard खोलने के लिए, Drive में से चुनें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: Jamboard एक नए टैब में खुलता है. Jamboard का लिंक, मीटिंग की चैट में शेयर किया गया है.

Google Meet में Jamboard पर साथ मिलकर काम करने का तरीका जानें.

पोल बनाना या उसमें वोट करना

इन कामों के लिए पोल का इस्तेमाल करें:

  • उन विषयों की पहचान करें जिन पर ज़्यादा चर्चा करनी है.
  • रीयल-टाइम में फ़ीडबैक पाएं.

मॉडरेटर को मीटिंग के बाद, उसमें हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के जवाब और मीटिंग में शामिल लोगों के नाम की सूची के साथ एक ईमेल रिपोर्ट मिलती है.

पोल इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी
मॉडरेटर के लिए पोल बनाना
  1. मीटिंग में, सबसे नीचे दाईं ओर,  गतिविधियां  इसके बाद पोल पर क्लिक करें.
  2. पोल शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. कोई सवाल और विकल्प डालें.
    • सलाह: पोल को सेव या उसे लॉन्च करने से पहले, लोगों को पहचान छिपाकर जवाब देने की अनुमति देने के लिए, "जवाबों के साथ नाम नहीं दिखाएं" को चालू करें.
  4. कोई एक विकल्प चुनें:
    • अपना पोल पोस्ट करने के लिए, लॉन्च पर क्लिक करें.
    • अगर पोल बाद में लॉन्च करना है, तो उसे सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
  5. अपने ही पोल में वोट करने के लिए, इसके बाद वोट करें विकल्प को चुनें.
सलाह:
  • पोल, मीटिंग के दौरान सेव रहते हैं. मीटिंग के बाद, पोल मिटा दिए जाते हैं.
  • मीटिंग खत्म होने के बाद, मॉडरेटर को अपने ईमेल पर पोल की रिपोर्ट मिलती है.
पोल में वोट करना (मीटिंग में शामिल लोगों के लिए)
  1. मीटिंग में सबसे नीचे दाईं ओर, गतिविधियां  इसके बाद पोल पर क्लिक करें.
  2. अपना जवाब चुनें.
  3. वोट दें पर क्लिक करें.

सलाह: वोट देने के बाद, जवाब नहीं बदला जा सकता.

Google Meet में पोल कराने का तरीका जानें.

ब्रेकआउट रूम का इस्तेमाल करना

अगर मॉडरेटर अनुमति देता है, तो आप मीटिंग के दौरान ब्रेकआउट रूम में शामिल हो सकते हैं. साथ ही, छोटे ग्रुप में चर्चा कर सकते हैं.

सलाह:
  • Google खाते का इस्तेमाल न करने वाले उपयोगकर्ताओं को मुख्य मीटिंग में शामिल करने के बाद, उन्हें पहचान छिपाने वाले उपयोगकर्ताओं के तौर पर ब्रेकआउट रूम में जोड़ा जा सकता है.
  • Google Calendar की मदद से, Google खाते का इस्तेमाल न करने वाले उपयोगकर्ता को ब्रेकआउट रूम में नहीं जोड़ा जा सकता.
  • ब्रेकआउट रूम में न तो लाइव स्ट्रीम की जा सकती है और न ही उसे रिकॉर्ड किया जा सकता है.
ब्रेकआउट रूम इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी

कैलेंडर इवेंट में ब्रेकआउट रूम जोड़ना

नया इवेंट बनाने के लिए:

  1. Google Calendar खोलें.
  2. कोई इवेंट बनाएं.
  3. Google Meet वीडियो कॉन्फ़्रेंस जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को जोड़ें.
  5. कॉन्फ़्रेंस सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. बाईं ओर, ब्रेकआउट रूम पर क्लिक करें.
  7. ब्रेकआउट रूम की संख्या चुनें. इसके बाद, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • मीटिंग में शामिल लोगों के नाम खीचें और अलग-अलग ब्रेकआउट रूम में छोड़ें.
    • सीधे ब्रेकआउट रूम में उनका नाम डालें.
    • ग्रुप को किसी भी क्रम में लगाने के लिए, शफ़ल करें पर क्लिक करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

पहले से मौजूद इवेंट के लिए:

  1. Google Calendar खोलें.
  2. कोई इवेंट खोलें.
  3. इवेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. "इवेंट की जानकारी" में जाकर, कॉन्फ़्रेंस की सेटिंग बदलें पर क्लिक करें.
  5. बाईं ओर, ब्रेकआउट रूम पर क्लिक करें.
  6. ब्रेकआउट रूम की संख्या चुनें. इसके बाद, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • मीटिंग में शामिल लोगों के नाम खीचें और अलग-अलग ब्रेकआउट रूम में छोड़ें.
    • सीधे ब्रेकआउट रूम में उनका नाम डालें.
    • ग्रुप को किसी भी क्रम में लगाने के लिए, शफ़ल करें पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

मीटिंग में ब्रेकआउट रूम बनाना

  1. मीटिंग में सबसे नीचे,  गतिविधियां  इसके बाद ब्रेकआउट रूम पर राइट क्लिक करें.
    • ध्यान दें: एडमिन यह कंट्रोल कर सकते हैं कि ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से ब्रेकआउट रूम कौन बना सकता है.
  2. ब्रेकआउट रूम बनाने की संख्या चुनें. एक कॉल में, 100 ब्रेकआउट रूम बनाए जा सकते हैं.
  3. मीटिंग में शामिल लोगों को अलग-अलग ब्रेकआउट रूम में भेजा जाता है. मीटिंग में शामिल लोगों को मैन्युअल तरीके से ब्रेकआउट रूम में भेजने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:
    • मीटिंग में शामिल लोगों के नाम खीचें और अलग-अलग ब्रेकआउट रूम में छोड़ें.
    • सीधे ब्रेकआउट रूम में उनका नाम डालें.
    • ग्रुप को किसी भी क्रम में लगाने के लिए, शफ़ल करें पर क्लिक करें.
  4. सबसे नीचे दाईं ओर, ब्रेकआउट रूम खोलें पर क्लिक करें.

Google Meet में ब्रेकआउट रूम इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

वीडियो मीटिंग को लाइव स्ट्रीम करना

Workspace के इन वर्शन के साथ लाइव स्ट्रीम करना
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Plus
  • Enterprise Standard
  • Education Plus
  • Teaching and Learning Upgrade

लाइव स्ट्रीम इवेंट बनाने के लिए, Meet या Calendar का इस्तेमाल करें और मीटिंग में 250 लोगों को शामिल किया जा सकता है. आप Google Meet कॉल को सिर्फ़ देखने का न्योता पाने वाले, ज़्यादा से ज़्यादा 100,000 मेहमान जोड़ सकते हैं. मीटिंग में सिर्फ़ Google Meet कॉल देखने या उसे सुनने का न्योता पाने वाले मेहमान को नहीं जोड़ा जा सकता. वे स्ट्रीम को प्रज़ेंट, रिकॉर्ड या कंट्रोल नहीं कर सकते.

वीडियो मीटिंग को लाइव स्ट्रीम करने का तरीका के बारे में जानकारी
लाइव स्ट्रीम इवेंट बनाना
  1. Google Calendar खोलें.
  2. इवेंट इसके बाद बनाएं इसके बाद ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  3. इवेंट के बारे में जानकारी जोड़ें. जैसे: तारीख, समय, और ब्यौरा.
  4. ऐसे मेहमानों को जोड़ें जो वीडियो मीटिंग में पूरी तरह से शामिल हो सकते हैं.
    • दूसरे संगठन और भरोसेमंद डोमेन के लोगों को जोड़ा जा सकता है.
    • सिर्फ़ आपके संगठन के लोग, स्ट्रीमिंग को रिकॉर्ड और कंट्रोल कर सकते हैं.
  5. "Google Meet से शामिल हों" के बगल में, डाउन ऐरो  इसके बाद लाइव स्ट्रीम जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. पुष्टि करने के लिए, लाइव स्ट्रीम जोड़ें पर क्लिक करें.
  7. सेव करें इसके बाद भेजें पर क्लिक करें.

सलाह: किसी मीटिंग के दौरान लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर,  गतिविधियां  इसके बाद  लाइव स्ट्रीमिंग इसके बाद स्ट्रीमिंग शुरू करें को चुनें करें.

वीडियो मीटिंग को लाइव स्ट्रीम करने का तरीका जानें.

वीडियो मीटिंग में हाज़िरी को ट्रैक करना

Workspace के इन वर्शन में हाज़िरी को ट्रैक करना
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Plus
  • Enterprise Standard
  • Education Plus
  • Teaching and Learning Upgrade

हाज़िरी की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके ट्रैक करें कि आपकी मीटिंग में कौन और कितने समय तक शामिल हुआ. मीटिंग के बाद आयोजक को हाज़िरी की रिपोर्ट ईमेल कर दी जाती है. हाज़िरी की रिपोर्ट एक Google Sheets होती है. इसमें मीटिंग में शामिल लोगों के नाम, ईमेल पते, और कॉल पर बिताए गए कुल समय की जानकारी होती है.

हाज़िरी को ट्रैक करने के तरीके के बारे में जानकारी

Google Meet में हाज़िरी ट्रैक करना

मीटिंग में:

  1. सबसे नीचे, होस्ट के लिए कंट्रोल पर क्लिक करें.
  2. साइड पैनल में, हाज़िरी ट्रैक करें को चालू करें.

Google Calendar से हाज़िरी ट्रैक करना

नया इवेंट बनाने के लिए:

  1. Google Calendar खोलें.
  2. कोई नया इवेंट बनाएं.
  3. Google Meet वीडियो कॉन्फ़्रेंस जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, कॉन्फ़्रेंस की सेटिंग बदलें पर क्लिक करें.
  5. अटेंडेंस ट्रैकिंग इसके बाद सेवकरें को चुनें.

पहले से मौजूद मीटिंग के लिए:

  1. Google Calendar खोलें.
  2. मीटिंग इसके बाद इवेंट में बदलाव करें को चुनें.
  3. इवेंट की जानकारी में जाकर, कॉन्फ़्रेंस की सेटिंग बदलें पर क्लिक करें.
  4. अटेंडेंस ट्रैकिंग इसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

Google Meet से हाज़िरी ट्रैक करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12967577738836740031
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false