Google Meet में Jamboard पर दूसरों के साथ मिलकर काम करना

Jamboard ऐप्लिकेशन 2024 में बंद हो जाएगा. Google Jamboard वाइंड डाउन के बारे में ज़्यादा जानें.

मीटिंग के दौरान, Google Jamboard शुरू करें या खोलें. Jamboard एक वर्चुअल बोर्ड है, जिस पर रीयल टाइम में दूसरों के साथ अपने विचारों को शेयर किया जा सकता है. इस बोर्ड पर दिखने वाले कॉन्टेंट को मिटाकर, उसे वापस साफ़ भी किया जा सकता है.

अहम जानकारी: Meet कॉल के दौरान Jamboard को खोलने या बनाने के लिए, कंप्यूटर से Meet कॉल में शामिल होना ज़रूरी है. मोबाइल डिवाइस या टैबलेट से कॉल में शामिल होने वाले लोगों को, Jamboard की फ़ाइल का लिंक मिलेगा. साथ ही, उन्हें Jamboard ऐप्लिकेशन पर भेजा जाएगा.

मीटिंग में Jamboard शुरू करना या खोलना

मीटिंग में Jamboard का इस्तेमाल करना
  1. कोई मीटिंग शुरू करें या किसी मीटिंग में शामिल हों.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, गतिविधियां  इसके बाद व्हाइटबोर्डिंग पर क्लिक करें. 
  3. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • नया Jamboard बनाने के लिए: नया व्हाइटबोर्ड बनाएं पर क्लिक करें.
    • अपने कंप्यूटर, ड्राइव या शेयर की गई ड्राइव में मौजूद किसी Jamboard को खोलने के लिए: Drive में से चुनें पर क्लिक करें. 

      ध्यान दें: Jamboard फ़ाइल एक नए टैब में खुलेगी और उस फ़ाइल का लिंक, कॉल की चैट में अपने-आप शेयर हो जाएगा.

Jamboard में नई मीटिंग शुरू करना या किसी मीटिंग को खोलना

Jamboard में मीटिंग शुरू करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Jamboard खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Meet इसके बाद नई मीटिंग शुरू करें पर क्लिक करें. Jamboard में नई मीटिंग शुरू करें
    • Meet पर मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोग और Jamboard एक ही विंडो या टैब में अगल-बगल दिखते हैं. Jamboard और मीटिंग की जानकारी एक साथ दिखती है
  3. अपना प्रज़ेंटेशन शेयर करने के लिए, दाएं पैनल में, सभी दिखाएं स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें.
    • शेयर नहीं करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, स्क्रीन शेयर करना बंद करें प्रज़ेंटेशन रद्द करें पर क्लिक करें.
  4. मीटिंग का लिंक शेयर करने के लिए, मीटिंग में शामिल होने की जानकारी कॉपी करें Content copy पर क्लिक करें.
  5. कॉल छोड़ने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, कॉल छोड़ें कॉल खत्म करें पर क्लिक करें.
Jamboard की मदद से मीटिंग में शामिल होना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Jamboard खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Meet पर क्लिक करें.
    • शेड्यूल की गई किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए, मीटिंग के नाम पर क्लिक करें.
    • मीटिंग में कोड की मदद से शामिल होने के लिए, मीटिंग कोड का इस्तेमाल करें इसके बाद कोई कोड डालें पर क्लिक करें. Jamboard में नई मीटिंग शुरू करें
  3. मीटिंग में शामिल हों.
    • मीटिंग में शामिल होने के बावजूद अपना Jamboard शेयर नहीं करने के लिए, मीटिंग में शामिल हों पर क्लिक करें. इस सेटिंग से न तो स्क्रीन शेयर किया जा सकती है और न ही मीटिंग में शामिल लोगों के व्यू को बदला जा सकता है.
    • अपने Jamboard में शामिल होने और उसे शेयर करने के लिए, सिर्फ़ यह टैब प्रज़ेंट करें पर क्लिक करें.
      • अहम जानकारी: Jamboard में प्रज़ेंटेशन टैब को बदला नहीं जा सकता. अगर शेयर करने के दौरान एक टैब से दूसरे टैब पर स्विच करना है, तो Google Meet से स्क्रीन शेयर करें.
    • ध्यान दें: अगर आपकी मीटिंग किसी दूसरे टैब में है, तो अपने Jamboard में, मीटिंग को यहां लाएं पर क्लिक करें.
  4. Meet पर मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोग और Jamboard एक ही विंडो या टैब में अगल-बगल दिखते हैं.Jamboard और मीटिंग की जानकारी एक साथ दिखती है
  5. प्रज़ेंटेशन बंद करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, स्क्रीन शेयर करना बंद करें प्रज़ेंटेशन रद्द करें पर क्लिक करें.

Jamboard के ऐक्सेस से जुड़ी अनुमतियों के बारे में जानना

  • Jamboard फ़ाइल को शेयर करने के बाद, उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस कई लोगों को अपने-आप मिल जाता है. ये वो लोग होते हैं जिनके नाम कैलेंडर पर मौजूद आपके न्योते में शामिल हैं और जो उसी संगठन में काम करते हैं जिसमें Jamboard को होस्ट करने वाला व्यक्ति काम करता है.

अहम जानकारी: अगर आप Google Workspace for Education इस्तेमाल करते हैं, तो मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को डिफ़ॉल्ट रूप से, सिर्फ़ देखने का ऐक्सेस दिया जाता है. आपको उन्हें Jamboard में बदलाव करने का ऐक्सेस देना होगा.

  • मीटिंग में हिस्सा लेने वाले ऐसे लोग जिनके नाम कैलेंडर पर आपके न्योते में शामिल नहीं है, लेकिन जो उसी संगठन में काम करते हैं जिसमें Jamboard को होस्ट करने वाला व्यक्ति काम करता है, उन्हें Jamboard में बदलाव करने का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाता है. ऐसा तब होता है, जब मीटिंग में उनके शामिल होने के बाद Jamboard को शेयर किया गया हो.

अहम जानकारी: Jamboard शेयर होने के बाद, जो लोग मीटिंग में शामिल होंगे वे ऐक्सेस मिलने तक Jamboard प्रोजेक्ट नहीं देख पाएंगे.

  • मीटिंग में हिस्सा लेने वाले जो लोग उस संगठन में काम नहीं करते जिसमें Jamboard को होस्ट करने वाला व्यक्ति काम करता है, उन्हें आपको अलग से ऐक्सेस देना होगा. Jam फ़ाइल खोलें > शेयर करें पर क्लिक करें इसके बाद ईमेल पते टाइप करें इसके बाद हो गया पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11970970287139582844
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false