Google Maps में योगदान करके पॉइंट हासिल करना

पॉइंट पाने के तरीके

अपने अंकों का ब्यौरा देखना

अपना योगदान देखें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सहयोग करें योगदान पर टैप करें.
  3. अपने नाम पर टैप करें.
  4. ब्रेकडाउन खोलने के लिए, ऐरो arrow पर टैप करें.
  5. आपके पॉइंट, आपकी प्रोफ़ाइल में दिखते हैं.

सलाह: Google Maps में योगदान करने पर, आपको मिले अंक आपकी प्रोफ़ाइल पर 24 घंटे में दिखाई देते हैं

सहयोग करने के लिए कॉन्टेंट ढूंढना

अभी योगदान दें

आप इसकी सूची देख सकते हैं कि Google Maps में किस तरह योगदान किया जा सकता है. इनमें नीचे दिए गए कॉन्टेंट शामिल हो सकते हैं:

  • आप जगहों की समीक्षा कर सकते हैं.
  • आप किसी जगह की फ़ोटो जोड़ सकते हैं.
  • आप किसी जगह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते हैं.
  • आप जगहों से जुड़ी ऐसी जानकारी जोड़ सकते हैं जो मैप पर मौजूद नहीं है, जैसे कि कारोबार के खुले होने का समय या फ़ोन नंबर.
  • आप जगहों से जुड़ी किसी जानकारी की पुष्टि कर सकते हैं, जैसे कि कारोबार के खुले होने या बंद होने का समय.

Google Maps में योगदान करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान करें योगदान उसके बाद अभी योगदान करें पर टैप करें.

जानें कि आस-पास की जगहों के बारे में दी गई जानकारी की जांच में कैसे मदद की जाती है.

ज़रूरी जानकारी: सिर्फ़ लेवल दो या उससे ऊपर के स्थानीय गाइड, किसी शहर के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और उनके जवाब दे सकते हैं. शहर के बारे में सवाल पूछने और जवाब देने की सुविधा सभी देशों या इलाकों में उपलब्ध नहीं है. सुझाई गई जगहें, जगह की जानकारी के इतिहास और खोज इतिहास के आधार पर दिखती हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17862432129464372315
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false