फ़ीड के बारे में खास जानकारी

फ़ीड, प्रॉडक्ट की सूची वाला एक दस्तावेज़ है. इसमें प्रॉडक्ट के कुछ एट्रिब्यूट शामिल होते हैं, जो आपके हर सामान के बारे में खास जानकारी देते हैं. उम्र समूह [age_group] जैसे कुछ एट्रिब्यूट की स्टैंडर्ड वैल्यू हो सकती हैं. आईडी [id] या शीर्षक [title] जैसे दूसरे एट्रिब्यूट के लिए, अपनी पसंद की वैल्यू डाली जा सकती है. इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने सामान के बारे में सटीक जानकारी दें. इससे ग्राहक आपके प्रॉडक्ट आसानी से खोज पाएंगे.

फ़ीड बनाने के बाद, आप उसे अपने Manufacturer Center खाते में सबमिट कर सकते हैं. आप सीधे Manufacturer Center में अपना फ़ीड अपलोड कर सकते हैं या फ़ीड को अपने-आप लाने का शेड्यूल तय कर सकते हैं. इससे, Google आपके सर्वर से नियमित तौर पर फ़ीड लाता रहेगा.

ध्यान दें: अगर आप अलग-अलग देशों के लिए प्रॉडक्ट सबमिट करते हैं, तो हर देश के लिए एक अलग फ़ीड की ज़रूरत होती है. हर देश के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 20 फ़ीड बनाए जा सकते हैं.

इनपुट का सही तरीका चुनना

अगर अपलोड किए जाने वाले प्रॉडक्ट की संख्या कम है Manual Entry icon

मैन्युअल प्रॉडक्ट एडिटर, Manufacturer Center के “वैरिएंट” सेक्शन में मौजूद है. इस सेक्शन में, अपने प्रॉडक्ट की बुनियादी जानकारी जोड़ी जा सकती है. मैन्युअल तरीके से प्रॉडक्ट जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें

क्या इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कोई खास जानकारी चाहिए?

  • नहीं, इसके लिए किसी खास तकनीकी जानकारी की ज़रूरत नहीं है.

क्या किसी फ़ॉर्मैटिंग की ज़रूरत है?

  • किसी खास फ़ॉर्मैटिंग की ज़रूरत नहीं है. कॉपी करने और चिपकाने का विकल्प इस्तेमाल किया जा सकता है.

मैं अपडेट कहां सबमिट करूं?

  • फ़ीड के अपडेट, Manufacturer Center के प्रॉडक्ट एडिटर टूल में सबमिट करें.

अगर आपको टेंप्लेट Requires icon की ज़रूरत है

प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के लिए, Google Sheets में जनरेट किए गए टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. (प्रॉडक्ट डेटा वाली, Google Sheets की किसी मौजूदा फ़ाइल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.) Google Sheets की फ़ाइल में किए गए अपडेट, आपके खाते में मौजूद प्रॉडक्ट पर अपने-आप लागू हो जाते हैं.

क्या इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कोई खास जानकारी चाहिए?

  • इसके लिए, स्प्रेडशीट की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए.

क्या किसी फ़ॉर्मैटिंग की ज़रूरत है?

  • एट्रिब्यूट की फ़ॉर्मैटिंग, फ़ीड की खास बातों के हिसाब से होनी चाहिए. कॉलम के नाम, Google Sheets के टेंप्लेट में दिए गए हैं.

मैं अपडेट कहां सबमिट करूं?

  • फ़ीड अपलोड करने का तरीका चुनते समय, “Google Sheets” विकल्प चुनें.

अगर आपको किसी दूसरे प्रोग्राम का इस्तेमाल करना है या आपके पास तकनीकी जानकारी है Submission icon

Manufacturer Center में प्रॉडक्ट अपलोड करने के लिए, दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. आम तौर पर, ज़्यादातर स्प्रेडशीट प्रोग्राम में TSV फ़ाइलें इस्तेमाल होती हैं. एक्सएमएल फ़ाइलें ज़्यादा तकनीकी होती हैं. इनका सुझाव ऐसे पार्टनर को दिया जाता है जो प्रॉडक्ट की जानकारी के मैनेजमेंट (पीआईएम) से जुड़े सॉफ़्टवेयर, डेटाबेस या एक्सएमएल फ़ाइलें एक्सपोर्ट करने वाले दूसरे डेटा मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. TSV और एक्सएमएल फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें

TSV फ़ाइल TSV icon

क्या इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कोई खास जानकारी चाहिए?

  • इसके लिए, किसी भी एडिटर टूल से स्प्रेडशीट को इस्तेमाल करने की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, Google Sheets.

क्या किसी फ़ॉर्मैटिंग की ज़रूरत है?

  • फ़ॉर्मैटिंग के दौरान, एट्रिब्यूट के नामों को कॉलम के शीर्षकों में और वैल्यू को पंक्ति में जोड़ना चाहिए.

मैं अपडेट कहां सबमिट करूं?

  • फ़ीड अपलोड करने का तरीका चुनते समय, “अपलोड करें” विकल्प चुनें.

एक्सएमएल फ़ाइल XML icon

क्या इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कोई खास जानकारी चाहिए?

  • पीआईएम पार्टनर या एक्सएमएल जनरेट करने की जानकारी होनी चाहिए.

क्या किसी फ़ॉर्मैटिंग की ज़रूरत है?

  • फ़ॉर्मैटिंग के दौरान, <g:attribute name>एट्रिब्यूट की वैल्यू</g:attribute name> का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मैं अपडेट कहां सबमिट करूं?

  • फ़ीड अपलोड करने का तरीका चुनते समय, “अपलोड करें” विकल्प चुनें.

ध्यान दें: दूसरा प्राइमरी फ़ीड अपलोड करके या पूरक फ़ीड इस्तेमाल करके, अपना डेटा बाद में भी अपडेट किया जा सकता है. पूरक फ़ीड में ज़्यादा डेटा होता है, जिसे प्राइमरी फ़ीड में मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा से जोड़ा जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12813095391531095485
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false