Gmail को किसी अन्य ईमेल क्लाइंट से जोड़ना

Gmail को अन्य ईमेल क्लाइंट से जोड़ा जा सकता है. जैसे- Microsoft Outlook, Apple Mail या Mozilla Thunderbird. ऐसा करने पर, Gmail पर मौजूद आपके मैसेज और लेबल उस ईमेल क्लाइंट के साथ सिंक हो जाते हैं.

Gmail को अन्य ईमेल क्लाइंट के साथ सिंक करने पर होने वाले बदलाव

आपके खाते को ज़्यादा सुरक्षित रखने के लिए, Gmail अब तीसरे पक्ष के उन ऐप्लिकेशन या डिवाइसों पर काम नहीं करेगा जिनके लिए आपको अपना Google उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा. तीसरे पक्षों के साथ अपने खाते के क्रेडेंशियल शेयर करने से, हैकर के लिए आपके खाते का ऐक्सेस पाना आसान हो जाता है.

इसके बजाय, "Google से साइन इन करें" विकल्प ढूंढें. यह आपके ईमेल को अन्य ऐप्लिकेशन के साथ सिंक करने का ज़्यादा सुरक्षित तरीका है. 'Google से साइन इन करें' सुविधा के बारे में जानें.

निजी Google खाते वाले Gmail उपयोगकर्ता

जून 2024 से, “आईएमएपी चालू करें” या “आईएमएपी बंद करें” विकल्प उपलब्ध नहीं होगा. Gmail में आईएमएपी का ऐक्सेस हमेशा चालू रहेगा. साथ ही, अन्य ईमेल क्लाइंट के साथ आपके मौजूदा कनेक्शन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. आपको कुछ नहीं करना है.

Gmail को किसी अन्य ईमेल क्लाइंट में सेट अप करना

Gmail को किसी अन्य ईमेल क्लाइंट से जोड़ने का तरीका:

  1. अपने डिवाइस पर, कोई क्लाइंट खोलें.
  2. "Google से साइन इन करें" का विकल्प ढूंढें.
    • अगर Gmail को ईमेल क्लाइंट में सेट अप करने में समस्या आ रही है, तो मदद पाने के लिए डेवलपर से संपर्क करें.

समस्याओं को हल करना

मैं अपने ईमेल क्लाइंट में साइन इन नहीं कर पा रहा/रही हूं

ज़रूरी जानकारी: अगर आपको अपने ईमेल क्लाइंट में साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो इनमें से कोई एक गड़बड़ी हो सकती है:

  • "उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड गलत हैं"
  • "अमान्य क्रेडेंशियल"
  • आपको बार-बार अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है

पहला चरण: अपने ईमेल क्लाइंट के नए वर्शन पर अपग्रेड करना

ऐसा हो सकता है कि Gmail के सुझाए गए आधुनिक सुरक्षा मानकों के साथ, ईमेल क्लाइंट के पुराने वर्शन काम न करें, जैसे कि Outlook 2016.

अगर आपके ईमेल क्लाइंट का नया वर्शन उपलब्ध हो, तो उस पर अपग्रेड करें.

दूसरा चरण: Google से साइन इन करना

  1. अपने ईमेल क्लाइंट से Gmail की जानकारी हटाएं.
  2. दोबारा साइन इन करने पर, "Google से साइन इन करें" का विकल्प ढूंढें.

(ज़रूरी नहीं) तीसरा चरण: पासवर्ड से जुड़ी समस्याएं देखना

  • अगर आपने हाल ही में अपने Google खाते का पासवर्ड बदला है, तो आपको अपने खाते की जानकारी फिर से डालनी पड़ सकती है. यह भी हो सकता है कि आपको अपने अन्य ईमेल क्लाइंट पर, Gmail खाते को फिर से सेटअप करना पड़े.
  • ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करें. अगर आपको दो चरणों में पुष्टि की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो ऐप्लिकेशन पासवर्ड से साइन इन करें.
    • अहम जानकारी: हम ऐप्लिकेशन पासवर्ड इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देते हैं. ज़्यादातर मामलों में ये ज़रूरी भी नहीं होते हैं. अगर अपना खाता सुरक्षित रखना है, तो Gmail को अपने ईमेल क्लाइंट से कनेक्ट करने के लिए, अपने Google खाते से साइन इन करने का विकल्प चुनें.
"एक साथ कई कनेक्शन" गड़बड़ी

अपने हर Gmail खाते को एक ही समय पर, 15 अलग-अलग ईमेल क्लाइंट से कनेक्ट किया जा सकता है. अगर आपके कई ईमेल क्लाइंट को एक ही समय पर Gmail से मैसेज मिलता है, तो आपको "एक साथ बहुत सारे कनेक्शन" वाली गड़बड़ी दिख सकती है.

अगर आपने एक ही Gmail खाते को एक से ज़्यादा ईमेल क्लाइंट या डिवाइसों से कनेक्ट किया है, तो कुछ ईमेल क्लाइंट को बंद करें या साइन आउट करें.

मेरा ईमेल क्लाइंट अचानक बंद हो रहा है या ईमेल डाउनलोड होने में बहुत समय लग रहा है

ऐसा हो सकता है कि एक साथ कई ईमेल डाउनलोड किए जा रहे हों.

इस समस्या को हल करने का तरीका:

  • अपनी आईएमएपी सेटिंग को इस तरह अपडेट करें कि आपके कुछ फ़ोल्डर सिंक न हों.
  • अपने ईमेल क्लाइंट से अपना Google खाता हटाएं और उसे फिर से जोड़कर देखें.
  • अपने Gmail की आईएमएपी सेटिंग में जाकर, आईएमएपी को 10,000 या उससे कम ईमेल वाले फ़ोल्डर को ही सिंक करने के लिए सेट करें:
    1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग and then सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
    3. मेल फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी टैब पर क्लिक करें.
      • अगर आपके Google Workspace खाते को कोई संगठन मैनेज करता है, तो हो सकता है कि आपके पास इस टैब का ऐक्सेस न हो.
    4. "आईएमएपी ऐक्सेस" सेक्शन में, “फ़ोल्डर के साइज़ की सीमाएं” में जाकर, आईएमएपी फ़ोल्डर में इससे ज़्यादा मैसेज न रखें पर क्लिक करें.
    5. ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें और चुनें कि ज़्यादा से ज़्यादा कितने ईमेल सिंक करने हैं.
    6. बदलावों को सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10469875594953264042
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false