सूचना

ज़रूरी अपडेट: अगले कुछ महीनों में, Local Guides के सहायता लेखों को Google Maps के सहायता केंद्र पर माइग्रेट कर दिया जाएगा.

पॉइंट, लेवल, और बैज के बारे में जानकारी

'स्थानीय गाइड' के अंक

अपना योगदान देखें

Google Maps में कॉन्टेंट का योगदान करके पॉइंट पाएं. किसी जगह को रेटिंग दें, अपने अनुभव को समीक्षा के ज़रिये बताएं, फ़ोटोग्राफ़ और वीडियो शेयर करें, जवाब देकर जानकारी दें, किसी जगह के बारे में सवालों के जवाब दें, जगह की जानकारी में बदलाव करके जानकारी अपडेट करें, छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ें या तथ्यों की जांच करके जानकारी की पुष्टि करें.

Maps में जोड़ा गया कॉन्टेंट पॉइंट मिले
समीक्षा हर समीक्षा के लिए 10 पॉइंट
200 वर्ण से ज़्यादा की समीक्षा करें हर समीक्षा के लिए 10 बोनस पॉइंट
रेटिंग हर रेटिंग के लिए 1 पॉइंट
फ़ोटो हर फ़ोटो के लिए 5 पॉइंट
फ़ोटो टैग हर टैग के लिए 3 पॉइंट
वीडियो हर वीडियो के लिए 7 पॉइंट
कैप्शन (फ़ोटो अपडेट में) हर कैप्शन के लिए 10 पॉइंट
जवाब हर जवाब के लिए 1 पॉइंट
सवालों और जवाबों पर प्रतिक्रिया हर प्रतिक्रिया के लिए 3 पॉइंट
बदलाव करें हर बदलाव के लिए 5 पॉइंट
जोड़ी गई जगह की जानकारी जोड़ी गई हर जगह की जानकारी के लिए 15 पॉइंट
सड़क की जानकारी जोड़ी गई हर सड़क की जानकारी के लिए 15 पॉइंट जोड़े गए
तथ्यों की जांच करने पर हर तथ्य की जांच के लिए 1 पॉइंट
किसी कॉन्टेंट के गलत होने की शिकायत करने पर हर गलत कॉन्टेंट की शिकायत के लिए 1 पॉइंट

'स्थानीय गाइड' के लेवल

अपने योगदानों के लिए अंक पाकर ऊपर के लेवल तक पहुंचें.

लेवल अंक बैज
लेवल 1 0 अंक कोई बैज नहीं
लेवल 2 15 अंक कोई बैज नहीं
लेवल 3 75 अंक कोई बैज नहीं
लेवल 4 250 अंक
लेवल 5 500 अंक
लेवल 6 1,500 अंक
लेवल 7 5,000 अंक
लेवल 8 15,000 अंक
लेवल 9 50,000 अंक
लेवल 10 100,000 अंक

कृपया ध्यान दें आपके पॉइंट और लेवल अपडेट होने में 24 घंटे लग सकते हैं. पॉइंट की समयसीमा खत्म नहीं होती है. हालांकि, हमारी नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से, अगर किसी कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है, तो पॉइंट कम हो सकते हैं. इनाम पाने और बाज़ार में आने से पहले नई सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, Google Maps पर योगदान करते रहें.

कार्यक्रम की ज़रूरतें

अपने 'स्थानीय गाइड' लेवल का पता लगाएं
  1. पक्का करें कि आपके पास 'Google मैप' का सबसे नया वर्शन है
  2. मेन्यू मेन्यू
  3. आपकी प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  4. आपके लेवल और कुल अंक दिखाए जाएंगे
आपकी प्रोफ़ाइल अपडेट होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है.
इनाम के बारे में ज़्यादा जानें 'स्थानीय गाइड' का बैज पाएं

लेवल चार और उससे ऊपर के लेवल वाले स्थानीय गाइड को Google Maps में इनाम के तौर पर बैज मिलता है.

Google Maps में कॉन्टेंट जोड़ें और बैज पाएं निजी समीक्षाएं, बदलाव या फ़ोटो

Google की ओर से निजी के तौर पर निशान लगाई गई समीक्षाएं, बदलाव या फ़ोटो हमारी नीतियों का उल्लंघन करती हैं और सिर्फ़ आपको ही दिखाई देती हैं. आपका 'स्थानीय गाइड' लेवल तय करने के लिए निजी समीक्षाओं, बदलावों या फ़ोटो की गिनती नहीं की जाती.

मेरे अंक कम हो गए हैं. इसका क्या कारण है?

अगर हमें लगता है कि आपके योगदान हमारी सामग्री नीति का उल्लंघन करते हैं, तो अंक काटे जा सकते हैं. आपका स्थानीय गाइड स्तर निर्धारित करते समय हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले योगदानों की गणना नहीं की जाती है.

क्या मेरे अंक खत्म होते हैं?

अंकों और फ़ायदों के हमारे मौजूदा स्ट्रक्चर के अनुसार, 'Google मैप' पर मौजूद लोकप्रिय जगहों या कारोबारों में योगदानों की समय सीमा खत्म नहीं होती. आपका 'स्थानीय गाइड' लेवल तय करते समय, हमेशा के लिए बंद और 'Google मैप' से हटाए गए कारोबारों में किए गए योगदानों को गिना नहीं जाएगा.

कार्यक्रम को छोड़ने के लिए, Local Guides से ऑप्ट आउट करने वाले पेज पर जाएं.

ध्यान दें: अगर आपको इस लेख में अपने सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं, तो आपके पास लोकल गाइड कनेक्ट में सवाल पोस्ट करने का विकल्प है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7252819358155736224
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false