Local Guides के पॉइंट, लेवल और बैज

स्थानीय गाइड के तौर पर, आपको Google Maps पर समीक्षाएं, फ़ोटो, और जानकारी शेयर करने के लिए पॉइंट मिलते हैं. इन पॉइंट से आप कार्यक्रम में ऊपर के लेवल तक पहुंच सकते हैं. साथ ही, आपको Google की सुविधाओं को रिलीज़ होने से पहले इस्तेमाल करने और खास इवेंट के न्योते पाने जैसे फ़ायदे भी मिल सकते हैं. जब आप लेवल 4 पर पहुंच जाते हैं, तो आपको अपना पहला लोकल गाइड बैज भी मिल जाता है. यह बैज, जगहों के बारे में किए गए आपके योगदान की ओर लोगों का ध्यान खींचने में मदद करता है.

आपने अपडेट के लिए साइन अप किया है या नहीं, यह पक्का करने के लिए, Local Guides के सेटिंग पेज पर जाकर ईमेल की सेटिंग देखें.

Local Guides के पॉइंट

अपना योगदान देखें

Google Maps में कॉन्टेंट का योगदान करके पॉइंट पाएं. किसी जगह को रेटिंग दें, अपने अनुभव को समीक्षा के ज़रिये बताएं, फ़ोटोग्राफ़ और वीडियो शेयर करें, जवाब देकर जानकारी दें, किसी जगह के बारे में सवालों के जवाब दें, जगह की जानकारी में बदलाव करके जानकारी अपडेट करें, छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ें या तथ्यों की जांच करके जानकारी की पुष्टि करें.

Maps में जोड़ा गया कॉन्टेंट पॉइंट मिले
समीक्षा हर समीक्षा के लिए 10 पॉइंट
200 वर्ण से ज़्यादा की समीक्षा करें हर समीक्षा के लिए 10 बोनस पॉइंट
रेटिंग हर रेटिंग के लिए 1 पॉइंट
फ़ोटो हर फ़ोटो के लिए 5 पॉइंट
फ़ोटो टैग हर टैग के लिए 3 पॉइंट
वीडियो हर वीडियो के लिए 7 पॉइंट
कैप्शन (फ़ोटो अपडेट में) हर कैप्शन के लिए 10 पॉइंट
जवाब हर जवाब के लिए 1 पॉइंट
सवालों और जवाबों पर प्रतिक्रिया हर प्रतिक्रिया के लिए 3 पॉइंट
बदलाव करें हर बदलाव के लिए 5 पॉइंट
जोड़ी गई जगह की जानकारी जोड़ी गई हर जगह की जानकारी के लिए 15 पॉइंट
सड़क की जानकारी जोड़ी गई हर सड़क की जानकारी के लिए 15 पॉइंट जोड़े गए
तथ्यों की जांच करने पर हर तथ्य की जांच के लिए 1 पॉइंट
किसी कॉन्टेंट के गलत होने की शिकायत करने पर हर गलत कॉन्टेंट की शिकायत के लिए 1 पॉइंट

'स्थानीय गाइड' के लेवल

अपने योगदानों के लिए अंक पाकर ऊपर के लेवल तक पहुंचें.

लेवल अंक बैज
स्तर 1 0 अंक कोई बैज नहीं
लेवल 2 15 अंक कोई बैज नहीं
स्तर 3 75 अंक कोई बैज नहीं
स्तर 4 250 अंक
स्तर 5 500 पॉइंट
लेवल 6 1,500 अंक
लेवल 7 5,000 अंक
लेवल 8 15,000 अंक
लेवल 9 50,000 अंक
स्तर 10 100,000 अंक

कृपया ध्यान दें आपके पॉइंट और लेवल अपडेट होने में 24 घंटे लग सकते हैं. पॉइंट की समयसीमा खत्म नहीं होती है. हालांकि, हमारी नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से, अगर किसी कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है, तो पॉइंट कम हो सकते हैं. इनाम पाने और बाज़ार में आने से पहले नई सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, Google Maps पर योगदान करते रहें.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

कार्यक्रम की ज़रूरतें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

1409414871367293618
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false