संगठन, कक्षा, टीम, और दूसरे ग्रुप के लोग, Google Groups की मदद से ये काम कर सकते हैं:
- एक जैसे शौक या रुचि रखने वाले लोगों को ढूंढना और ऑनलाइन बातचीत में हिस्सा लेना.
- किसी ग्रुप के ईमेल पते का इस्तेमाल करके, एक-दूसरे को ईमेल भेजना.
- प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करना.
- मीटिंग और इवेंट आयोजित करना.
ग्रुप बनाना
- Google Groups में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर बाएं कोने में, ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
-
ग्रुप के लिए जानकारी डालें और सेटिंग चुनें.सेटिंग का रेफ़रंस.
- ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
अपने नए ग्रुप को मैसेज भेजने से पहले उसके चालू होने के लिए कुछ मिनट इंतज़ार करें. ऐसा न करने पर, आपको एक सूचना मिलेगी कि आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो सका. - (ज़रूरी नहीं) अगला चरण: अपने ग्रुप के लिए बेहतर सेटिंग चुनें.
ग्रुप की जानकारी
विकल्प | जानकारी |
---|---|
ग्रुप का नाम |
ऐसा नाम डालें जिससे सूचियों और मैसेज में ग्रुप की पहचान की जा सके. इसके बाद, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:
|
ग्रुप का ईमेल |
ग्रुप के लिए कोई ईमेल पता डालें. अगर एक से ज़्यादा डोमेन दिखाए गए हैं, तो सूची में से अपने हिसाब से कोई डोमेन चुनें. इसके बाद, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:
अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते में अपना ग्रुप बना रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके ईमेल पते के आगे कोई शब्द लगा हो. जैसे कि उपयोगकर्ता ने बनाया. उदाहरण के लिए, अगर आपके ग्रुप का नाम ट्रेनिंग है, तो आपका ईमेल पता training-user-created@your_domain हो सकता है. |
ग्रुप के बारे में जानकारी |
(ज़रूरी नहीं) ग्रुप की जानकारी वाले पेज पर, ग्रुप का मकसद या उसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताएं. साथ ही, यहां ग्रुप के सदस्यों और कॉन्टेंट की जानकारी, अक्सर पूछा जाने वाला कोई सवाल, इस ग्रुप से जुड़े अन्य ग्रुप के लिंक और दूसरी जानकारी जोड़ी जा सकती है. |
निजता सेटिंग
विकल्प | जानकारी |
---|---|
ग्रुप को कौन खोज सकता है |
ग्रुप का नाम, ईमेल पता या बातचीत खोजकर इस बारे में विकल्प चुनें कि ग्रुप को कौन ढूंढ सकता है:
|
ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है |
कोई विकल्प चुनें:
|
बातचीत कौन देख सकता है | चुनें कि ग्रुप में पोस्ट की गई बातचीत कौन देख सकता है. |
पोस्ट कौन कर सकता है | चुनें कि ग्रुप के ईमेल पते पर कौन मैसेज भेज सकता है. |
सदस्यों को कौन देख सकता है | चुनें कि ग्रुप के सदस्यों की सूची कौन देख सकता है. |
सदस्यों को जोड़ना
विकल्प | जानकारी |
---|---|
ग्रुप के सदस्य | ऐसे लोगों के नाम या ईमेल पते डालें जिन्हें आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं और सदस्य की भूमिका असाइन करना चाहते हैं.
डिफ़ॉल्ट तौर पर, ग्रुप के सदस्यों के पास सामान्य अनुमतियां होती हैं. संगठन और ग्रुप की सेटिंग के मुताबिक, इन अनुमतियों में बातचीत को देखने और पोस्ट करने के अलावा सदस्यों को देखना भी शामिल हो सकता है. ग्रुप के मालिक और मैनेजर, सदस्यों को ज़्यादा अनुमतियां दे सकते हैं या उन्हें सीमित कर सकते हैं. सदस्य की भूमिका के लिए सेट की गई कोई भी अनुमति, मैनेजर और मालिकों को अपने-आप मिल जाती है. |
ग्रुप के मैनेजर | ऐसे लोगों के नाम या ईमेल पते डालें जिन्हें आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं और मैनेजर की भूमिका असाइन करना चाहते हैं.
इन कामों के आलावा, प्रबंधक डिफ़ॉल्ट रूप से वे सभी काम कर सकते हैं जो मालिक कर सकते हैं:
ग्रुप के मालिक, किसी भी अनुमति को सिर्फ़ मालिक के लिए सेट कर सकते हैं. इससे, मैनेजर की अनुमतियां सीमित हो जाएंगी. हालांकि, मैनेजर, दूसरे सदस्यों को कभी भी मैनेजर बना सकते हैं. कोई ग्रुप, किसी अन्य ग्रुप का मैनेजर नहीं हो सकता. |
ग्रुप के मालिक | ऐसे लोगों के नाम या ईमेल पते डालें जिन्हें आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं और मालिक की भूमिका असाइन करना चाहते हैं.
डिफ़ॉल्ट तौर पर, मालिक की भूमिका वाले सदस्यों के पास ग्रुप की सभी अनुमतियां होती हैं. इनमें से कई अनुमतियां, दूसरे उपयोगकर्ताओं को असाइन की जा सकती हैं. सभी सदस्यों और कॉन्टेंट मैनेजमेंट से जुड़ी अनुमतियों की समीक्षा करना. सिर्फ़ मालिक ही ये काम कर सकते हैं:
सिर्फ़ मालिक और मैनेजर ही ग्रुप की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. अगर आपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से साइन इन किया हुआ है, तो एडमिन, किसी ग्रुप के लिए मालिक की कुछ अनुमतियों को हटा सकता है, लेकिन सभी को नहीं:
कोई ग्रुप, किसी दूसरे ग्रुप का मालिक नहीं हो सकता. |
स्वागत मैसेज | वह मैसेज डालें जिसे बिना न्योता दिए ग्रुप में जोड़े गए लोगों को ईमेल से भेजा जाता है. यह विकल्प तभी उपलब्ध होता है, जब सदस्यों को सीधे तौर पर जोड़ने की सुविधा चालू हो. |
न्योते का मैसेज | वह मैसेज डालें जिसे लोगों को ग्रुप में शामिल करने के लिए भेजे जाने वाले ईमेल न्योते में शामिल किया जाता है. बुलाए गए लोग, ग्रुप में शामिल होने के लिए भेजे गए न्योते में मौजूद लिंक पर क्लिक करते हैं. यह विकल्प तभी उपलब्ध होता है, जब सदस्यों को सीधे तौर पर जोड़ने की सुविधा बंद हो. |
सदस्यता |
ग्रुप से ईमेल पाने की प्राथमिकताएं सेट करें. ये विकल्प उपलब्ध हैं:
किसी ग्रुप के मैसेज की खास जानकारी या गतिविधियों का ब्यौरा कम शब्दों में पाने के लिए, आपको उस ग्रुप की बातचीत का इतिहास चालू करना होगा. |
सदस्यों को सीधे तौर पर जोड़ना |
तय करें कि ग्रुप में सदस्यों को सीधे तौर पर जोड़ना है या सदस्यों को ग्रुप में शामिल होने के लिए न्योता भेजना है. सदस्यों को सीधे तौर पर जोड़ने की सुविधा:
|
ग्रुप बनाने के बाद, आप अन्य सेटिंग चुन सकते हैं, जैसे कि मैसेज मॉडरेट करना और ईमेल में फ़ुटर जोड़ना. साथ ही, आप ग्रुप बनाने के दौरान चुनी गई सामान्य सेटिंग अपडेट कर सकते हैं.
सामान्य | सदस्य की निजता | पोस्ट करने से जुड़ी नीतियां | ईमेल के विकल्प | सदस्य को मॉडरेट करना
सामान्य
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
ग्रुप का नाम |
ऐसा नाम डालें जिससे सूचियों और मैसेज में ग्रुप की पहचान की जा सके. इसके बाद, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:
|
ग्रुप का ईमेल पता |
ग्रुप के लिए कोई ईमेल पता डालें. अगर एक से ज़्यादा डोमेन दिखाए गए हैं, तो सूची में से अपने हिसाब से कोई डोमेन चुनें. इसके बाद, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:
अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते में अपना ग्रुप बना रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके ईमेल पते के आगे कोई शब्द लगा हो. जैसे कि उपयोगकर्ता ने बनाया. उदाहरण के लिए, अगर आपके ग्रुप का नाम ट्रेनिंग है, तो आपका ईमेल पता training-user-created@your_domain हो सकता है. |
ग्रुप के बारे में जानकारी |
(ज़रूरी नहीं) ग्रुप की जानकारी वाले पेज पर, ग्रुप का मकसद या उसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताएं. साथ ही, यहां ग्रुप के सदस्यों और कॉन्टेंट की जानकारी, अक्सर पूछा जाने वाला कोई सवाल, इस ग्रुप से जुड़े अन्य ग्रुप के लिंक और दूसरी जानकारी जोड़ी जा सकती है. |
वेलकम मैसेज | अपने ग्रुप के लिए, कोई वेलकम मैसेज डालें, उसमें बदलाव करें या उसे मिटाएं. ग्रुप के लिए कोई वेलकम मैसेज जोड़ना या उसमें बदलाव करना देखें. |
Google Groups की अन्य सुविधाएं चालू करना | ग्रुप को सहयोगी इनबॉक्स बनाने का विकल्प चुनें. किसी ग्रुप को सहयोगी इनबॉक्स बनाना देखें. |
शेयर किए गए लेबल | बॉक्स पर सही का निशान लगाकर बातचीत को लेबल करने की सुविधा चालू करें. इससे, बातचीत को आसानी से खोजने और व्यवस्थित करने में मदद मिलती है. लेबल बनाना और उनका इस्तेमाल करना देखें. |
ग्रुप को कौन देख सकता है |
ग्रुप का नाम, ईमेल पता या बातचीत खोजकर इस बारे में विकल्प चुनें कि ग्रुप को कौन ढूंढ सकता है:
|
ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है |
कोई विकल्प चुनें:
|
संगठन से बाहर के सदस्यों को अनुमति देना |
चुनें कि अपने संगठन से बाहर के लोगों को ग्रुप के सदस्य बनने की अनुमति देनी है या नहीं. यह विकल्प सिर्फ़ उन ग्रुप के लिए दिखता है जिन्हें आपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से बनाया है और आपके एडमिन ने ग्रुप के मालिकों को बाहरी सदस्यों को अनुमति देने का विकल्प सेट किया हो. |
बातचीत कौन देख सकता है | चुनें कि ग्रुप में पोस्ट की गई बातचीत कौन देख सकता है. |
कौन पोस्ट कर सकता है | चुनें कि ग्रुप के ईमेल पते पर कौन मैसेज भेज सकता है. |
सदस्यों को कौन देख सकता है | चुनें कि ग्रुप के सदस्यों की सूची कौन देख सकता है. |
ग्रुप के कॉन्टेंट की कैटगरी तय करना |
चुनें कि ग्रुप का कॉन्टेंट सभी लोगों के लिए ठीक है या सिर्फ़ वयस्कों के लिए. अगर आप 'सिर्फ़ वयस्कों के लिए' चुनते हैं, तो आप इस सेटिंग को बाद में बदल नहीं पाएंगे. यह विकल्प सिर्फ़ उन ग्रुप के लिए दिखता है जिन्हें आप सार्वजनिक डोमेन googlegroups.com में बनाते हैं. |
सदस्य की निजता
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
नए सदस्यों को अपनी पहचान बतानी होगी |
नए सदस्यों के लिए, अपनी पहचान की पुष्टि करने के तरीके.
अगर आप इस सेटिंग को बदलते हैं, तो मौजूदा उपयोगकर्ताओं के डिसप्ले नाम पर ये असर पड़ते है:
हर एक डिसप्ले नाम खास होना चाहिए बॉक्स को चुनें, ताकि एक से ज़्यादा सदस्य एक ही पहचान का इस्तेमाल न कर सकें. |
ग्रुप के मालिकों से कौन संपर्क कर सकता है | चुनें कि कौनसे उपयोगकर्ता, ग्रुप के मालिक की भूमिका वाले सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं. |
सदस्यों के ईमेल पते कौन देख सकता है | चुनें कि कौनसे उपयोगकर्ता, Groups के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) पर सदस्यों के ईमेल पते देख सकते हैं. ईमेल पते अब भी Workspace के अन्य ऐप्लिकेशन में दिख सकते हैं. |
पोस्ट करने से जुड़ी नीतियां
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
ईमेल से पोस्ट करने की अनुमति देना |
इस बॉक्स पर सही का निशान लगाएं, ताकि लोग ग्रुप में मैसेज पोस्ट कर सकें. अगर आप इस बॉक्स से सही का निशान हटाते हैं, तो लोग ग्रुप का ईमेल पता इस्तेमाल करके ग्रुप को मैसेज नहीं भेज पाएंगे.
|
वेब से पोस्ट करने की अनुमति देना | इस बॉक्स पर सही का निशान लगाएं, ताकि लोग Google Groups इंटरफ़ेस (groups.google.com) का इस्तेमाल करके ग्रुप में मैसेज भेज सकें. |
बातचीत का इतिहास |
बातचीत का इतिहास देखने की सुविधा चालू करें, ताकि सदस्य, Google Groups में किसी भी समय पोस्ट देख सकें.
ग्रुप के मालिक और मैनेजर अपने हर ग्रुप के लिए, इस सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं.
|
लेखकों को निजी तौर पर कौन जवाब दे सकता है | चुनें कि कौनसे उपयोगकर्ता पूरे ग्रुप को जवाब देने के बजाय, लेखकों को निजी तौर पर जवाब दे सकते हैं. |
फ़ाइलें कौन अटैच कर सकता है | चुनें कि कौनसे उपयोगकर्ता, दस्तावेज़ या फ़ोटो जैसी फ़ाइलें अटैच कर सकते हैं. |
कॉन्टेंट को कौन मॉडरेट कर सकता है | चुनें कि कौनसे उपयोगकर्ता, ग्रुप में मैसेज को मंज़ूरी दे सकते हैं, उन पर रोक लगा सकते हैं, और उन्हें मिटा सकते हैं. |
मेटाडेटा को कौन मॉडरेट कर सकता है | चुनें कि कौनसे उपयोगकर्ता, सहयोगी इनबॉक्स की सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं. |
ग्रुप के तौर पर कौन पोस्ट कर सकता है | चुनें कि कौनसे उपयोगकर्ता अपने ईमेल पते के बजाय, ग्रुप के ईमेल पते से मैसेज पोस्ट कर सकते हैं. |
मैसेज भेजने के लिए डिफ़ॉल्ट पता |
ग्रुप से भेजे जाने वाले मैसेज के लिए डिफ़ॉल्ट पता चुनें:
|
मैसेज मॉडरेशन |
चुनें कि ग्रुप में मैसेज भेजने से पहले उनकी समीक्षा करके अनुमति दी जाए या नहीं:
मैसेज को मॉडरेट करने का तरीका जानने के लिए, नए मैसेज को स्वीकार करना या उन्हें ब्लॉक करना देखें. |
नए सदस्य के लिए पाबंदियां |
चुनें कि सदस्यों को ग्रुप में जोड़ने पर, शुरुआत में पोस्ट करने के उनके खास अधिकार क्या हों:
आप किसी सदस्य के लिए, इन सेटिंग को कभी भी बदल सकते हैं. |
स्पैम मैसेज को मैनेज करना |
सिस्टम, ग्रुप को भेजे गए जिन मैसेज की पहचान स्पैम के तौर पर करता है उनको मैनेज करने का विकल्प चुनें:
|
अस्वीकार किए गए मैसेज की सूचना | चुनें कि ग्रुप में भेजे जाने के बजाय मैसेज अस्वीकार होने पर, मैसेज भेजने वालों को इसकी सूचना दी जाए या नहीं. |
ईमेल के विकल्प
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
विषय के बारे में |
ग्रुप मैसेज के विषय की शुरुआत में, कुछ खास शब्द (प्रीफ़िक्स) अपने-आप जोड़े जाने की सुविधा चालू करें. प्रीफ़िक्स की मदद से, ग्रुप के ईमेल पहचाने जा सकते हैं.
|
ईमेल फ़ुटर |
चुनें कि ग्रुप के ईमेल मैसेज के फ़ुटर में क्या दिखे:
|
ग्रुप ईमेल के लिए भाषा | सिस्टम से जनरेट की जाने वाली सूचनाओं और ईमेल फ़ुटर जैसी जानकारी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा डालें. |
अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब |
ग्रुप के सदस्यों या आपके संगठन या उससे बाहर के ऐसे उपयोगकर्ता जो ग्रुप के सदस्य नहीं है उनसे आने वाले मैसेज के अपने-आप जवाब भेजने के लिए, उनसे जुड़े विकल्प के बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से साइन इन किया हो. |
पोस्ट के जवाब इन्हें भेजें |
चुनें कि ग्रुप पोस्ट के जवाब किसे भेजे जाएं:
|
बातचीत मोड |
बातचीत मोड को चालू या बंद करें. बातचीत मोड से यह तय होता है कि ऐसे नए मैसेज इनबॉक्स में कहां दिखेंगे जिनका विषय, हाल की गतिविधि वाले मौजूदा थ्रेड के विषय से पूरी तरह मेल खाता है, लेकिन जिन्हें थ्रेड के जवाब के तौर पर नहीं भेजा गया है. जब बातचीत मोड चालू होता है, तो थ्रेड में इस तरह के मैसेज जवाब के तौर पर जोड़ दिए जाते हैं. जब यह मोड बंद होता है, तो ये मैसेज नया थ्रेड बनाते हैं. अगर आप बातचीत मोड को बंद करते हैं, तो थ्रेड में पहले से मौजूद मैसेज में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है. इसका असर सिर्फ़ नए मैसेज पर पड़ता है. |
सदस्य को मॉडरेट करना
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
सदस्यों को कौन मैनेज कर सकता है | चुनें कि सदस्यों को कौन जोड़ या हटा सकता है. |
पसंद के मुताबिक बनाई गई भूमिकाओं में कौन बदलाव कर सकता है | चुनें कि ग्रुप की भूमिकाओं के लिए अनुमतियां कौन बदल सकता है. |
पसंद के मुताबिक बनाई गई भूमिकाएं | अपने ग्रुप के लिए, पसंद के मुताबिक भूमिकाएं बनाएं और उनमें बदलाव करें. पसंद के मुताबिक भूमिका बनाना या उसमें बदलाव करना देखें. |
अपने ग्रुप को सहयोगी इनबॉक्स बनाना
मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.
अगर आपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से साइन इन किया है, तो इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Groups for Business की ज़रूरत होगी.
सहयोगी इनबॉक्स की सुविधाएं चालू करने के लिए, आपको 'बातचीत का इतिहास' सुविधा चालू करनी होगी. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, 'बातचीत का इतिहास' सुविधा को चालू या बंद करना लेख पढ़ें.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाएं पैनल में, Group की सेटिंग पर क्लिक करें.
- Google Groups की अन्य सुविधाएं चालू करें विकल्प देखने के लिए, सहयोगी इनबॉक्स को चुनें.
अपने ग्रुप का नाम, जानकारी, और, ईमेल की सेटिंग बदलना
मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाएं पैनल में, Group की सेटिंग पर क्लिक करें.
- सामान्य सेक्शन में जाकर, अपने हिसाब से बदलाव करें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
अपने ग्रुप के ईमेल के लिए विकल्प सेट करना
मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
-
बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगईमेल के विकल्प पर जाएं.
- ईमेल के विकल्प सेट करना:
- विषय की शुरुआत में जोड़े जाने वाले कुछ खास शब्द (प्रीफ़िक्स)—इनकी मदद से ग्रुप के ईमेल पहचाने जा सकते हैं
- ईमेल फ़ुटर—इनसे उपयोगकर्ताओं को सदस्यता की सेटिंग ऐक्सेस करने और Google Groups में मैसेज ढूंढने में मदद मिलती है
- बातचीत मोड—यह पोस्ट किए गए हर मैसेज को अलग-अलग दिखाने की जगह, विषय के मुताबिक थ्रेड में दिखाता है
- पोस्ट के जवाब इनको भेजें—ईमेल से जवाब देते समय, ग्रुप मैसेज के जवाब उस ईमेल पते पर डिफ़ॉल्ट तौर पर भेजे जाते हैं जो आप यहां सेट करते हैं.
जब आप मैसेज का जवाब देते हैं, तो आपने यहां जो विकल्प चुना है वह पाने वाला फ़ील्ड में अपने-आप दिखने लगता है. आप मैसेज पाने वालों के नाम मैन्युअल तरीके से बदल सकते हैं.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
यह सेट करना कि सदस्य अपनी पहचान कैसे डिसप्ले करेंगे
मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.
आप सदस्यों को उनके डिसप्ले नाम के साथ पोस्ट करने की अनुमति दे सकते हैं या हर सदस्य की पोस्ट से उनकी Google प्रोफ़ाइल लिंक करना ज़रूरी बना सकते हैं.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगसदस्य की निजता पर क्लिक करें.
- पहचान करने का कोई तरीका चुनें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
यह सेट करना कि ग्रुप में कौन पोस्ट कर सकता है, बातचीत देख सकता है और ग्रुप में शामिल हो सकता है
मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगपोस्ट करने के लिए नीतियां पर क्लिक करें.
- आप अपने ग्रुप के लिए जो अनुमतियां चाहते हैं उन्हें चुनें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
सेट करना कि सदस्यों और उनकी भूमिकाओं को कौन मैनेज कर सकता है
मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगसदस्यों को मॉडरेट करना पर क्लिक करें.
- आप अपने ग्रुप के लिए जो अनुमतियां चाहते हैं उन्हें चुनें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
अपनी सदस्यता की सेटिंग बदलना
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, मेरी सदस्यता की सेटिंग पर क्लिक करें.
- सदस्यता के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- हर ईमेल—ग्रुप में मैसेज पोस्ट किए जाने पर, उन्हें एक-एक करके ईमेल कर दिया जाता है.
- गतिविधि का ब्यौरा—ज़्यादा से ज़्यादा 25 मैसेज को एक ईमेल में हर दिन भेजा जाता है.
- खास बातें—ज़्यादा से ज़्यादा 150 मैसेज की खास जानकारी को एक ईमेल में हर दिन भेजा जाता है.
- कोई ईमेल नहीं—ग्रुप के मैसेज किसी को नहीं भेजे जाते.
किसी ग्रुप के मैसेज की खास जानकारी या गतिविधियों का ब्यौरा कम शब्दों में पाने के लिए, आपको उस ग्रुप की बातचीत का इतिहास चालू करना होगा.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.