ग्रुप बनाना और ग्रुप की सेटिंग चुनना

संगठन, कक्षा, टीम, और दूसरे ग्रुप के लोग, Google Groups की मदद से ये काम कर सकते हैं:

  • एक जैसे शौक या रुचि रखने वाले लोगों को ढूंढना और ऑनलाइन बातचीत में हिस्सा लेना.
  • किसी ग्रुप के ईमेल पते का इस्तेमाल करके, एक-दूसरे को ईमेल भेजना.
  • प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करना.
  • मीटिंग और इवेंट आयोजित करना.

ग्रुप बनाना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाएं कोने में, ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
  3. ग्रुप के लिए जानकारी डालें और सेटिंग चुनें.
    सेटिंग का रेफ़रंस.
  4. ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
    अपने नए ग्रुप को मैसेज भेजने से पहले उसके चालू होने के लिए कुछ मिनट इंतज़ार करें. ऐसा न करने पर, आपको एक सूचना मिलेगी कि आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो सका.
  5. (ज़रूरी नहीं) अगला चरण: अपने ग्रुप के लिए बेहतर सेटिंग चुनें.

अपने ग्रुप को सहयोगी इनबॉक्स बनाना

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

अगर आपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से साइन इन किया है, तो इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Groups for Business की ज़रूरत होगी.

सहयोगी इनबॉक्स की सुविधाएं चालू करने के लिए, आपको 'बातचीत का इतिहास' सुविधा चालू करनी होगी. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, 'बातचीत का इतिहास' सुविधा को चालू या बंद करना लेख पढ़ें.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, Group की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. Google Groups की अन्य सुविधाएं चालू करें विकल्प देखने के लिए, सहयोगी इनबॉक्स को चुनें.

अपने ग्रुप का नाम, जानकारी, और, ईमेल की सेटिंग बदलना

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, Group की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. सामान्य सेक्शन में जाकर, अपने हिसाब से बदलाव करें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

अपने ग्रुप के ईमेल के लिए विकल्प सेट करना

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगइसके बादईमेल के विकल्प पर जाएं.

  4. ईमेल के विकल्प सेट करना:
    • विषय की शुरुआत में जोड़े जाने वाले कुछ खास शब्द (प्रीफ़िक्स)—इनकी मदद से ग्रुप के ईमेल पहचाने जा सकते हैं
    • ईमेल फ़ुटर—इनसे उपयोगकर्ताओं को सदस्यता की सेटिंग ऐक्सेस करने और Google Groups में मैसेज ढूंढने में मदद मिलती है
    • बातचीत मोड—यह पोस्ट किए गए हर मैसेज को अलग-अलग दिखाने की जगह, विषय के मुताबिक थ्रेड में दिखाता है
    • पोस्ट के जवाब इनको भेजें—ईमेल से जवाब देते समय, ग्रुप मैसेज के जवाब उस ईमेल पते पर डिफ़ॉल्ट तौर पर भेजे जाते हैं जो आप यहां सेट करते हैं.
      जब आप मैसेज का जवाब देते हैं, तो आपने यहां जो विकल्प चुना है वह पाने वाला फ़ील्ड में अपने-आप दिखने लगता है. आप मैसेज पाने वालों के नाम मैन्युअल तरीके से बदल सकते हैं.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

यह सेट करना कि सदस्य अपनी पहचान कैसे डिसप्ले करेंगे

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

आप सदस्यों को उनके डिसप्ले नाम के साथ पोस्ट करने की अनुमति दे सकते हैं या हर सदस्य की पोस्ट से उनकी Google प्रोफ़ाइल लिंक करना ज़रूरी बना सकते हैं.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगइसके बादसदस्य की निजता पर क्लिक करें.
  4. पहचान करने का कोई तरीका चुनें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

यह सेट करना कि ग्रुप में कौन पोस्ट कर सकता है, बातचीत देख सकता है और ग्रुप में शामिल हो सकता है

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगइसके बादपोस्ट करने के लिए नीतियां पर क्लिक करें.
  4. आप अपने ग्रुप के लिए जो अनुमतियां चाहते हैं उन्हें चुनें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

सेट करना कि सदस्यों और उनकी भूमिकाओं को कौन मैनेज कर सकता है

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगइसके बादसदस्यों को मॉडरेट करना पर क्लिक करें.
  4. आप अपने ग्रुप के लिए जो अनुमतियां चाहते हैं उन्हें चुनें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

अपनी सदस्यता की सेटिंग बदलना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, मेरी सदस्यता की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. सदस्यता के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • हर ईमेल—ग्रुप में मैसेज पोस्ट किए जाने पर, उन्हें एक-एक करके ईमेल कर दिया जाता है.
    • गतिविधि का ब्यौरा—ज़्यादा से ज़्यादा 25 मैसेज को एक ईमेल में हर दिन भेजा जाता है.
    • खास बातें—ज़्यादा से ज़्यादा 150 मैसेज की खास जानकारी को एक ईमेल में हर दिन भेजा जाता है.
    • कोई ईमेल नहीं—ग्रुप के मैसेज किसी को नहीं भेजे जाते.

    किसी ग्रुप के मैसेज की खास जानकारी या गतिविधियों का ब्यौरा कम शब्दों में पाने के लिए, आपको उस ग्रुप की बातचीत का इतिहास चालू करना होगा.

  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
true
18145611581253557232
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू