Google Play पर किसी ऐप्लिकेशन या समीक्षा को फ़्लैग करना

अगर आपको Google Play पर मौजूद किसी ऐप्लिकेशन या समीक्षा में कोई समस्या मिलती है, तो यहां दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके उसे हमारी टीम को फ़्लैग किया जा सकता है. हम आपके सुझाव, शिकायत या राय को गंभीरता से लेते हैं और Google Play इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करने की सराहना करते हैं.

किसी ऐप्लिकेशन की शिकायत करना

अगर आपको किसी ऐप्लिकेशन में कोई समस्या मिलती है, तो आपके पास उस ऐप्लिकेशन को Google Play पर फ़्लैग करने का विकल्प होता है. हम किस तरह की समस्याओं की समीक्षा करते हैं, यह जानने के लिए यहां दिए गए विकल्प पढ़ें.
Google Play पर किसी ऐप्लिकेशन को फ़्लैग करना
अगर आप Google Play पर उपलब्ध किसी ऐप्लिकेशन से खुश नहीं हैं, तो आपके पास उसे फ़्लैग करने का विकल्प है.

किसी ऐप्लिकेशन को फ़्लैग करना

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन या गेम की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद 'सही नहीं है' के तौर पर फ़्लैग करें पर टैप करें.
  4. कोई वजह चुनें.
  5. सबमिट करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अन्य उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन के बारे में अपनी राय या सुझाव देने के लिए, Google Play पर सार्वजनिक समीक्षा को पोस्ट किया जा सकता है. समीक्षाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

डेवलपर के लिए बनाई गई Google Play की नीति का उल्लंघन करने वाले किसी ऐप्लिकेशन की शिकायत करना
अगर आपको लगता है कि कोई ऐप्लिकेशन Developer Program की नीतियों में से किसी नीति का उल्लंघन करता है, तो आपके पास उसकी शिकायत करने का विकल्प है.
गैर-कानूनी कॉन्टेंट वाले किसी ऐप्लिकेशन की शिकायत करना
अगर आपको लगता है कि कोई ऐप्लिकेशन आपके अधिकारों या लागू कानूनों का उल्लंघन करता है, तो आपके पास उसकी शिकायत करने का विकल्प है.

किसी समीक्षा की शिकायत करना

आपके पास Google Play के किसी अन्य उपयोगकर्ता की टिप्पणी या समीक्षा की शिकायत करने का विकल्प होता है. यहां दिए गए, शिकायत के विकल्पों के बारे में जानें. ऐप्लिकेशन की समीक्षाओं को प्रोसेस करने के हमारे तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी टिप्पणी या समीक्षा को फ़्लैग करना
  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. उस टिप्पणी या समीक्षा को ढूंढें जिसे आपको फ़्लैग करना है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद आपत्तिजनक के तौर पर फ़्लैग करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि हम आपको निजी तौर पर जवाब न भेजें. हालांकि, फिर भी Google Play के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हम आपकी शिकायत पर गौर करेंगे.
डेवलपर की टिप्पणियों की शिकायत करना

डेवलपर, टिप्पणियों या समीक्षाओं के जवाब सार्वजनिक रूप से दे सकते हैं. अगर आपको डेवलपर ने कोई ऐसा जवाब दिया है जो आपके हिसाब से, डेवलपर के लिए टिप्पणी पोस्ट करने की नीति के मुताबिक नहीं है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. डेवलपर ने जिस ईमेल से जवाब दिया है उसी में डेवलपर के जवाब की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  2. यह फ़ॉर्म भरें. इसमें, आपत्ति वाली टिप्पणी का लिंक, डेवलपर का नाम, और टिप्पणी के बारे में कम शब्दों में जानकारी ज़रूर शामिल करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
797726025548566079
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false