Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई कुछ खरीदारी के लिए, Google आपको रिफ़ंड दे सकता है. ऐसा, यहां बताई गई रिफ़ंड नीतियों के मुताबिक होगा. रिफ़ंड की नीतियां अलग-अलग होती हैं और ये इन बातों पर निर्भर करती हैं: खरीदा गया सामान, खरीदारी का समय, पेमेंट करने का तरीका, और खरीदारी करने की जगह.
आम तौर पर हम इन स्थितियों में रिफ़ंड नहीं करते: जब आपने अपने खाते या पेमेंट के तरीके की जानकारी किसी ऐसे अन्य व्यक्ति को दी हो जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है या आपने अपने खाते के लिए पुष्टि करने की सुविधा चालू नहीं की है.
- अगर आपके कार्ड या पेमेंट के अन्य तरीके से Google Play पर कोई ऐसी खरीदारी की गई है जो आपने या आपकी जान-पहचान के व्यक्ति ने नहीं की है, तो लेन-देन के 120 दिनों के अंदर, बिना अनुमति के लगाए गए ऐसे शुल्कों की शिकायत करें.
- अगर आपको अपने कार्ड या पेमेंट के अन्य तरीके से Google Play पर, आपके खाते से की गई ऐसी खरीदारी की जानकारी मिली है जो आपके दोस्त या परिवार के किसी सदस्य ने गलती से की है, तो रिफ़ंड का अनुरोध करें.
Play Store पर मौजूद ज़्यादातर ऐप्लिकेशन तीसरे पक्ष के डेवलपर बनाते हैं, Google नहीं. डेवलपर, खरीदारी से जुड़ी समस्याओं में सहायता कर सकता है. साथ ही, नीतियों और लागू कानूनों के मुताबिक रिफ़ंड को प्रोसेस कर सकता है. Android ऐप्लिकेशन के किसी डेवलपर से संपर्क करने का तरीका जानें.
अगर आपको किसी खरीदारी के लिए Google Play पॉइंट मिलते हैं, तो जानें कि खरीदारी का रिफ़ंड मिलने पर Google Play पॉइंट का क्या होता है.
गैर-लाभकारी संस्थाओं को दिए जाने वाले दान, रिफ़ंड नहीं किए जाते हैं.
रिफ़ंड के अनुरोध और उनकी स्थिति
- रिफ़ंड का अनुरोध करने का तरीका जानें.
- अपने रिफ़ंड के अनुरोध की स्थिति देखना.
- रिफ़ंड में लगने वाला समय देखें.
यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए
अगर आप यूरोपियन इकनॉमिक एरिया या यूनाइटेड किंगडम में हैं और आपने 28 मार्च, 2018 या उसके बाद खरीदारी की है, तो रिफ़ंड पाने का तरीका जानें.
प्रॉडक्ट के हिसाब से बनी नीतियां
- ऐप्लिकेशन, गेम, और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी (सदस्यताएं भी शामिल हैं)
- Google Play Books
- Google Play के उपहार कार्ड और Google Play बैलेंस
- Google Play के उपहार
- Google Play Pass
- Google TV
- Subscribe with Google
- YouTube
पेमेंट के तरीके के हिसाब से नीतियां
इलाके के हिसाब से नीतियां
- सदस्यताओं के लिए कुछ हिस्से का रिफ़ंड (सिर्फ़ इज़रायल या जर्मनी के लिए)
- यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए रिफ़ंड की नीतियां