नीति में होने वाले बदलाव
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की झलक |
3 अक्टूबर, 2022 |
11 मई, 2022 |
लिंक |
बदलावों की खास जानकारी आने वाले समय में लागू होने वाली नई नीति
नीति में बदलाव
|
फ़िलहाल, ये नीतियां लागू हैं
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | बदलावों की खास जानकारी | नीति की पूरी जानकारी |
अलग-अलग तारीखें |
6 अप्रैल, 2022 |
नीति संग्रह
17 जनवरी, 2022
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
17 जनवरी, 2022 |
15 दिसंबर, 2021 |
बदलावों की खास जानकारी
नीति में बदलाव
- ये बदलाव17 जनवरी, 2022 से लागू होंगे:
- हमारी ओर से सदस्यता नीति से जुड़ी जानकारी साफ़ तौर पर दी जा रही है. इसका मकसद यह बताना है कि सदस्यता चालू रहने के दौरान, उपयोगकर्ताओं को लगातार या तय अवधि पर बार-बार मिलने वाले फ़ायदे ऑफ़र किए जाने चाहिए, न कि ऐसे फ़ायदे जिनका इस्तेमाल सिर्फ़ एक बार किया जा सके.
18 दिसंबर, 2021
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
18 दिसंबर, 2021 |
18 नवंबर 2021 |
बदलावों की खास जानकारी
नीति में बदलाव
- लागू होने की तारीख 18 दिसंबर, 2021
- दक्षिण कोरिया के नए नियमों के मुताबिक,पेमेंट से जुड़ी, Google Play की नीति में बदलाव किया जा रहा है. अब डेवलपर के पास दक्षिण कोरिया में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, Google Play के बिलिंग सिस्टम के अलावा, किसी अन्य इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग सिस्टम से किए गए पेमेंट स्वीकार करने का भी विकल्प होगा. यह सुविधा मोबाइल और टैबलेट पर ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है.
1 दिसंबर, 2021
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अलग-अलग तारीखें |
27 अक्टूबर, 2021 |
बदलावों की खास जानकारी
नीति से जुड़े अपडेट
- लागू होने की तारीख 1 दिसंबर, 2021:
- हम गलत कॉन्टेंट से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट कर रहे हैं. ऐसा उन ऐप्लिकेशन पर रोक लगाने के लिए किया जा रहा है जिन्हें नागरिकों के ख़िलाफ़ हिंसा से जुड़े खतरनाक आंदोलनों को चलाने वाले संगठनों या उनसे जुड़े लोगों ने पब्लिश किया है या जो ऐप्लिकेशन ऐसे संगठनों या आंदोलनों से जुड़े हुए हैं.
- हम नीति उल्लंघन ठीक करने की अपनी प्रक्रिया को अपडेट कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि सिर्फ़ कुछ ही क्षेत्रों में आपके ऐप्लिकेशन को Google Play की मदद से उपलब्ध कराया जा सके.
- हम सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इसका मकसद, यह बताना है कि सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले किसी भी ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ उन ही क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा जहां ऐसे ऐप्लिकेशन को कानूनी रूप से सही माना जाता है.
आने वाले समय में लागू होने वाली नई नीतियां
- ये नीतियां 2 फ़रवरी, 2022 से लागू होंगी:
- हम मोबाइल के लिए अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी अपनी नीति में 'गलत ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने वाला मैलवेयर' सेक्शन जोड़ रहे हैं. इसका मकसद, उस कोड पर रोक लगाना है "जो खुद तो अनचाहा सॉफ़्टवेयर नहीं होता है, लेकिन मोबाइल के लिए कोई दूसरा अनचाहा सॉफ़्टवेयर (MUwS) डाउनलोड करता है."
- यह अपडेट 1 अप्रैल, 2022 से लागू होगा:
- हम अपनी परिवार नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों में कुछ नई शर्तें जोड़ रहे हैं. ये शर्तें बच्चों के लिए बने सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन और ऐसे ऐप्लिकेशन पर लागू होंगी जिनमें बच्चों के लिए सोशल मीडिया वाली सुविधाएं हैं. इन ऐप्लिकेशन में रिमाइंडर की सुविधा उपलब्ध करानी होगी. इससे, उपयोगकर्ताओं को यह याद दिलाया जा सकता है कि ऑनलाइन संपर्क के दौरान, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. इन ऐप्लिकेशन में चैट की सुविधा चालू करने के लिए किसी वयस्क की अनुमति ज़रूरी होगी. इसमें, चैट के दौरान अपनी निजी जानकारी शेयर करने के अलावा, इन ऐप्लिकेशन से सोशल मीडिया वाली सुविधाओं को मैनेज करते रहने की अनुमति दी जानी चाहिए. इसके अलावा, बच्चों के लिए ऐसे ऐप्लिकेशन नहीं बनाए जाने चाहिए जिनमें मुख्य तौर पर, अनजान लोगों के साथ चैट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
- यह अपडेट 11 मई, 2022 से लागू होगा:
- हम Android के लिए इमोजी नीति जोड़ रहे हैं. इसके मुताबिक, Android 12 और उसके बाद के वर्शन पर चलने वाले ऐप्लिकेशन अपडेट करने होंगे. ऐसा, यूनिकोड की अनुमति वाले इमोजी के नए वर्शन को उपलब्ध होने के चार महीने के अंदर करना होगा, ताकि ये ऐप्लिकेशन इमोजी के नए वर्शन के मुताबिक काम कर सकें. इन ऐप्लिकेशन को इमोजी के नए वर्शन के मुताबिक बनाने के लिए, नीति के तहत डेवलपर को कई विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे.
नए उदाहरण और साफ़ तौर पर बताई गई जानकारी
हमने अपनी कुछ नीतियों में नए उदाहरण और साफ़ तौर पर बताई गई नई जानकारी जोड़ी है. कृपया ध्यान दें कि ये नई नीतियां नहीं हैं. हम नीतियों के उल्लंघन और उस पर कार्रवाई के तरीकों और मानकों में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं.
- हम यह जानकारी परिवार के लिए विज्ञापन और कमाई करने से जुड़ी नीति की ज़रूरी शर्तों के लिए दे रहे हैं. इसका मकसद, यह साफ़ तौर पर बताना है कि बच्चों के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन में सभी विज्ञापन और कमाई करने से जुड़ा कॉन्टेंट, इस नीति के मुताबिक होना चाहिए.
- हम अपनी सदस्यता नीति के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दे रहे हैं, जिसके तहत हम उपयोगकर्ताओं के साथ खरीदारी में धोखा करने या उन्हें गुमराह करने वाले ऐप्लिकेशन पर रोक लगाते हैं. इनमें, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी या सदस्यताएं भी शामिल हैं.
- हम डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन का नाम बदल रहे हैं. इसमें इस बात की जानकारी दी जाएगी कि 'उपयोगकर्ता के डेटा' का इस्तेमाल किस तरह किया जाएगा. साथ ही, ज़्यादा मदद के लिए सहायता केंद्र के एक लेख का लिंक भी दे रहे हैं.
1 सितंबर, 2021
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अलग-अलग तारीखें |
28 जुलाई, 2021 |
बदलावों की खास जानकारी
आने वाले समय में नीतियों में होने वाले नए अपडेट
- अपडेट 1 सितंबर, 2021 से लागू:
- हम डेवलपर के लिए, ऐप्लिकेशन सेट आईडी की झलक दिखाने की सुविधा ला रहे हैं. यह सुविधा धोखाधड़ी रोकने या आंकड़ों से जुड़े ज़रूरी इस्तेमाल के लिए है. ऐप्लिकेशन सेट आईडी का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने या विज्ञापन के मेज़रमेंट के लिए नहीं किया जा सकता.
- हम बच्चों के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल होने वाले आइडेंटिफ़ायर के लिए, परिवार नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों में नई पाबंदियां जोड़ रहे हैं. विज्ञापन आईडी से जुड़े बदलावों को छोड़कर, डेवलपर के लिए 1 सितंबर, 2021 से, अपडेट की गई नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. विज्ञापन आईडी से जुड़े बदलावों को लागू करने के लिए, डेवलपर के पास 1 अप्रैल, 2022 तक का समय है.
- हम कानून लागू करने की अपनी नीति में एक नया सेक्शन जोड़ रहे हैं. यह ऐसे डेवलपर खातों को बंद करने के लिए है जो चालू नहीं हैं या इस्तेमाल नहीं किए जा रहे. इन डेवलपर खातों को एक साल तक चालू न रहने और अन्य वजहों से बंद कर दिया जाएगा.
- अपडेट 15 अक्टूबर, 2021 से लागू:
- हम डिवाइस और नेटवर्क के गलत इस्तेमाल से जुड़ी नीति के बारे में साफ़ तौर पर बता रहे हैं, ताकि रन टाइम पर लोड किए गए इंटरप्रेटेड लैंग्वेज (जैसे, JavaScript) का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन या SDK टूल, Google Play की नीतियों का उल्लंघन न करें.
- हम एक नई अनुमतियों से जुड़ी नीति जोड़ रहे हैं, ताकि ऐक्सेस से जुड़े एपीआई और IsAccessibilityTool के इस्तेमाल की ज़रूरी शर्तें बताई जा सकें.
- अपडेट 28 अक्टूबर, 2021 से लागू:
- हम उपयोगकर्ता के डेटा की नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि डिवाइस के स्थायी आइडेंटिफ़ायर को उपयोगकर्ता के निजी और संवेदनशील डेटा या रीसेट किए जा सकने वाले डिवाइस आइडेंटिफ़ायर से जोड़ने पर पाबंदी लगाई जा सके. इन्हें सिर्फ़ तब जोड़ा जा सकता है, जब इस्तेमाल के लिए पहले से अनुमति ली गई हो.
- यह अपडेट 20 जुलाई, 2022 से लागू होगा:
- हम उपयोगकर्ता के डेटा की नीति में डेटा की सुरक्षा वाला नया सेक्शन जोड़ रहे हैं. इस सेक्शन में, डेवलपर को इस बारे में सही जानकारी देनी होगी कि उनके ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता के निजी या संवेदनशील डेटा को किस तरह इकट्ठा, इस्तेमाल या शेयर करते हैं. इसके मुताबिक, सभी ऐप्लिकेशन को Google Play Console और ऐप्लिकेशन में निजता नीति पोस्ट करनी होगी.
नीति से जुड़े अपडेट
- अपडेट 1 सितंबर, 2021 से लागू:
- हम गलत कॉन्टेंट से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि इसमें सेक्शुअल कॉन्टेंट के लिए बनाई नई पाबंदियां जोड़ी जा सकें. खास तौर पर, वैसे सेक्शुअल रिलेशनशिप जो पैसे या किसी और चीज़ के एवज़ में बनाए जाते हैं, जैसे कि शुगर डेटिंग.
- अपडेट 15 सितंबर, 2021 से लागू:
- हम क़र्ज़ की कुल लागत के बारे में साफ़ तौर पर बताने और निजी क़र्ज़ की सुविधा देने वाले सभी ऐप्लिकेशन को वित्त कैटगरी में सही तरीके से टैग करने के लिए, वित्तीय सेवाओं से जुड़ी अपनी सेवा नीति को अपडेट कर रहे हैं. हम भारत और इंडोनेशिया में निजी क़र्ज़ की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, कुछ नई ज़रूरी शर्तें भी जोड़ रहे हैं.
- अपडेट 29 सितंबर, 2021 से लागू:
- हम अपने स्टोर पेज और प्रमोशन से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि ऐप्लिकेशन के नाम, आइकॉन, और डेवलपर के नामों में स्पैम टेक्स्ट और ग्राफ़िक पर पाबंदी लगाई जा सके.
- अपडेट 4 अक्टूबर, 2021 से लागू:
- हम अपनी विज्ञापन नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि Android के विज्ञापन आईडी के इस्तेमाल से जुड़े बदलावों के बारे में बताया जा सके. जब कोई उपयोगकर्ता किसी नए डिवाइस पर Android विज्ञापन आईडी मिटाता है, तो विज्ञापन आइडेंटिफ़ायर को हटा दिया जाएगा और उसकी जगह पर कई शून्य दिखेंगे.
नए उदाहरण और साफ़ तौर पर बताई गई नई जानकारी
हमने अपनी कुछ नीतियों में नए उदाहरण और साफ़ तौर पर बताई गई नई जानकारी जोड़ी है. कृपया ध्यान दें कि ये नई नीतियां नहीं हैं. इन अपडेट की वजह से, हम नीतियों का उल्लंघन ठीक करने के अपने तरीकों और मानकों में बदलाव नहीं कर रहे हैं.
- हम ऐप्लिकेशन प्रमोशन की नीति को अपडेट कर रहे हैं. इसमें, पाबंदी वाले विज्ञापनों या प्रमोशन के तरीकों के अन्य उदाहरण जोड़े जा रहे हैं, ताकि ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाई जा सके.
- हम ऐप्लिकेशन के बारे में ज़रूरी जानकारी देने से जुड़े दिशा-निर्देश साफ़ तौर पर बता रहे हैं. इनकी मदद से, Play Console का इस्तेमाल करके डेवलपर हमें ज़रूरी जानकारी दे सकते हैं, जैसे कि लॉगिन करके इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लॉगिन क्रेडेंशियल.
- हम सहायता केंद्र पर दिए गए ऐसे लेख का लिंक जोड़ रहे हैं जिसे अपडेट किया गया है. इस लेख की मदद से समाचार वाले ऐप्लिकेशन से जुड़ी नीति को और साफ़ तौर पर समझा जा सकेगा.
5 मई, 2021
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
5 मई, 2021 |
31 मार्च, 2021 |
बदलावों की खास जानकारी
मौजूदा नीतियों में किए गए बदलाव
- हम उन ऐप्लिकेशन के लिए, सभी फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की अनुमति की नीति को अपडेट कर रहे हैं जो Android 11 के बाद वाले वर्शन को टारगेट करते हैं और जिन्हें बाहरी स्टोरेज को ऐक्सेस करने की ज़रूरत होती है. इससे, लोगों को अपने डिवाइस के स्टोरेज का ज़्यादा ऐक्सेस कंट्रोल मिलेगा.
- हम नीति में, उन देशों के हिसाब से बदलाव कर रहे हैं जहां असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेला जाता है. साथ ही, गेमिफ़ाइड लॉयल्टी कार्यक्रम की नीति की ज़रूरी शर्तों के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दे रहे हैं.
- हम पाबंदी वाले ऐप्लिकेशन के नए उदाहरणों के साथ सेक्शुअल कॉन्टेंट और अपशब्दों के इस्तेमाल की नीति अपडेट कर रहे हैं.
इसके अलावा, हमने अपनी कुछ नीतियों में, साफ़ तौर पर बताई गई जानकारी और नए उदाहरण जोड़े हैं. कृपया ध्यान दें कि ये नई नीतियां नहीं हैं. इन अपडेट की वजह से, हम नीति उल्लंघन ठीक करने के अपने तरीकों (एनफ़ोर्समेंट) और मानकों में बदलाव नहीं कर रहे हैं.
- हम परिवार नीति की ज़रूरी शर्तों को अपडेट कर रहे हैं. अब इसमें ऐप्लिकेशन के फ़ंक्शन के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी जाएगी.
- हम News की नीति के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दे रहे हैं, क्योंकि यह यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट वाले ऐप्लिकेशन, संपर्क जानकारी, और विज्ञापन के इस्तेमाल से जुड़ी है.
- हम अपनी मैलवेयर की परिभाषा को दोहरा रहे हैं. साथ ही, stalkerware की परिभाषा भी साफ़ तौर पर समझा रहे हैं.
- हमने गुमराह करने वाले दावों की नीति में, आम तौर पर होने वाले उल्लंघनों से जुड़े एक उदाहरण को साफ़ तौर पर समझाया है.
- हमने पेमेंट की नीति में सहायता केंद्र का एक लिंक जोड़ा है. उस लिंक पर, Google Play के बिलिंग सिस्टम और पेमेंट की नीति को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी.
- हमने निजी और संवेदनशील जानकारी की नीति के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी है.
- हमने COVID-19 की जांच का नतीजा बताने वाले ऐप्लिकेशन के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी है.
- हमने परिवार के लिए विज्ञापन और कमाई करने की नीति में, विज्ञापनों से जुड़े आम तौर पर होने वाले उल्लंघन का एक उदाहरण जोड़ा है.
नई नीतियां
- पैकेज की जानकारी दिखने की नई नीति में QUERY_ALL_PACKAGES की नई अनुमति के लिए मंज़ूरी की प्रोसेस को जोड़ा गया है. इस अनुमति से, किसी डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की इन्वेंट्री के ऐक्सेस का कंट्रोल मिलता है. डेवलपर को 60 दिनों के अंदर, नीति में हुए बदलावों का पालन करना होगा.
1 मार्च, 2021
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
1 मार्च, 2021 |
28 जनवरी, 2020 |
बदलावों की खास जानकारी
हम असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले जुए, गेम, और प्रतियोगिताओं से जुड़ी अपनी नीति में इस बात का ध्यान रखते हुए बदलाव कर रहे हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा डेवलपर अपने कारोबार को सफल और टिकाऊ बना सकें. साथ ही, उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखा जा सके. यहां सभी बदलावों की खास जानकारी दी गई है:
- डेवलपर, असली पैसों का इस्तेमाल करके जुआ खेलने के लिए बने लाइसेंस वाले ऐप्लिकेशन को अब कुछ और देशों में भी प्रकाशित कर सकते हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, कोलंबिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, जर्मनी, जापान, मेक्सिको, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, रोमानिया, स्पेन, स्वीडन, और अमेरिका को शामिल किया गया है. पहले, डेवलपर सिर्फ़ ब्राज़ील, आयरलैंड, फ़्रांस, और यूनाइटेड किंगडम में ही इस तरह के ऐप्लिकेशन प्रकाशित कर सकते थे.
- हम गेम से जुड़े लॉयल्टी कार्यक्रम के लिए नई शर्तें जोड़ रहे हैं.
- हम अपनी नीतिके कई हिस्सों को बेहतर उदाहरण के साथ अपडेट कर रहे हैं, ताकि इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी जा सके.
20 जनवरी, 2021
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
20 जनवरी, 2021 |
28 सितंबर, 2020 |
बदलावों की खास जानकारी
हम पैसे चुकाने की नीति को इसलिए अपडेट कर रहे हैं, ताकि साफ़ तौर पर यह बताया जा सके कि Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए कब किया जाना चाहिए. यह जानकारी देना इसलिए ज़रूरी है, ताकि Play पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन में, उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा बढ़ाई जा सके. साथ ही, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले सभी डेवलपर के लिए, यह नीति समझने में आसान हो.
ऐसे मौजूदा ऐप्लिकेशन जिनमें फ़िलहाल किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है उन्हें इस अपडेट की ज़रूरी शर्तों का पालन करने के लिए, उस सिस्टम को हटाना होगा. ऐसे ऐप्लिकेशन में कोई भी ज़रूरी बदलाव करने के लिए, हम 30 सितंबर, 2021 तक का बढ़ाया हुआ समय दे रहे हैं. ऐसे नए ऐप्लिकेशन जो 20 जनवरी, 2021 के बाद सबमिट किए जाएंगे उन्हें ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा. इस अपडेट के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.
16 दिसंबर, 2020
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति का पूरा व्यू |
16 दिसंबर, 2020 |
11 नवंबर, 2020 |
बदलावों की खास जानकारी
- हम कारोबार के ग्राहक प्रबंधन (सीआरएम) ऐप्लिकेशन और डिफ़ॉल्ट हैंडलर के लिए, मैसेज (एसएमएस) और कॉल लॉग डेटा के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी जोड़ रहे हैं. अगर आप बदले गए इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव करना चाहते हैं, तो आप आज से ही ऐसा कर सकते हैं. [मौजूदा नीति | आने वाली नीति - लागू होगी 16 दिसंबर, 2020]
- हम अपनी नीति के कवरेज सेक्शन को अपडेट कर रहे हैं. अब इसमें साफ़ तौर पर उन ऐप्लिकेशन के बारे में बताया जाएगा जिनके गलत इस्तेमाल की आशंका ज़्यादा है. [मौजूदा नीति | आने वाली नीति - लागू होगी 16 दिसंबर, 2020]
- हम Google Play डेवलपर वितरण अनुबंध में हुए बदलावों के हिसाब से, उपयोगकर्ता के डेटा की अपनी नीति को अपडेट कर रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं, ताकि यूरोपियन इकनॉमिक एरिया या ब्रिटेन से अमेरिका के बीच जुलाई 2020 तक का निजी डेटा ट्रांसफ़र करने के दौरान, मानक अनुबंध के उपनियमों के लिए हमारा भरोसा बना रहे. [मौजूदा नीति | आने वाली नीति - लागू होगी 16 दिसंबर, 2020]
- हमने अपनी समाचार नीति में नए उदाहरण जोड़े हैं.
- हमने मोबाइल के अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी नीति को अपडेट किया है. अब 'किसी दूसरे के नाम पर काम करना' का नाम बदलकर सोशल इंजीनियरिंग कर दिया गया है.
- हमने संवेदनशील घटनाओं की अपनी नीति में COVID-19 का एक नया उदाहरण जोड़ा है.
- हमने स्पैम और ऐप्लिकेशन के कम से कम कुछ फ़ंक्शन होने की अपनी नीतियों में, आम तौर पर होने वाले उल्लंघनों के नए उदाहरण जोड़े हैं.
आपको याद दिला दें कि अगर आपका ऐप्लिकेशन बैकग्राउंड में जगह की जानकारी ऐक्सेस करता है, तो अब आप Play Console में जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतियों के एलान वाले फ़ॉर्म को भरकर, सुझाव या राय पाने के लिए अपने ऐप्लिकेशन को सबमिट कर सकते हैं.
21 अक्टूबर, 2020
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
21 अक्टूबर, 2020 |
16 सितंबर, 2020 |
बदलावों की खास जानकारी
- लागू होने की तारीख: 21 अक्टूबर, 2020. हम गलत तरीके से पेश करनेसे जुड़ी अपनी नीति में बदलाव कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि यह साफ़ तौर पर बताया जा सके कि अगर किसी ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट के स्रोत को छिपाने या उसे गलत तरीके से पेश करने की गतिविधि में डेवलपर और ऐप्लिकेशन शामिल होते हैं, तो यह Google Play की नीति का उल्लंघन होगा.
- लागू होने की तारीख: 21 अक्टूबर, 2020. हम जुए से जुड़े ऐप्लिकेशन की अपनी नीति में बदलाव कर रहे हैं, ताकि ब्राज़ील में सरकार की तरफ़ से प्रकाशित किए गए उस ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी दी जा सके जिसकी मदद से असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेला जा सकता है.
इसके अलावा, हम Stalkerware की अपनी नीति में टाइपिंग की एक गलती सुधार रहे हैं. सभी ऐप्लिकेशन को 1 अक्टूबर, 2020 तक इस सुधार को लागू करना होगा.
1 अक्टूबर, 2020
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
1 अक्टूबर, 2020 |
16 सितंबर, 2020 |
बदलावों की खास जानकारी
- लागू होने की तारीख: 21 अक्टूबर, 2020. हम गलत तरीके से पेश करनेसे जुड़ी अपनी नीति में बदलाव कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि यह साफ़ तौर पर बताया जा सके कि अगर किसी ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट के स्रोत को छिपाने या उसे गलत तरीके से पेश करने की गतिविधि में डेवलपर और ऐप्लिकेशन शामिल होते हैं, तो यह Google Play की नीति का उल्लंघन होगा.
- लागू होने की तारीख: 21 अक्टूबर, 2020. हम जुए से जुड़े ऐप्लिकेशन की अपनी नीति में बदलाव कर रहे हैं, ताकि ब्राज़ील में सरकार की तरफ़ से प्रकाशित किए गए उस ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी दी जा सके जिसकी मदद से असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेला जा सकता है.
इसके अलावा, हम Stalkerware की अपनी नीति में टाइपिंग की एक गलती सुधार रहे हैं. सभी ऐप्लिकेशन को 1 अक्टूबर, 2020 तक इस सुधार को लागू करना होगा.
12 अगस्त, 2020
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
12 अगस्त, 2020 |
8 जुलाई, 2020 |
पीडीएफ़ |
बदलावों की खास जानकारी
8 जुलाई, 2020:
हमने नई नीतियां बनाई हैं और मौजूदा नीतियों में बदलाव किए हैं जिन पर आपको ध्यान देने की ज़रूरत है. इस सूचना के जारी होते ही, सभी नए और मौजूदा ऐप्लिकेशन को (बताए गए ऐप्लिकेशन को छोड़कर) ये बदलाव करने के लिए कम से कम 30 दिन मिलेंगे. यहां सभी बदलावों की खास जानकारी दी गई है:
- हमने डिवाइस स्टोरेज के लिए ऐक्सेस का दायरा बढ़ाने का अनुरोध करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए नई शर्तें जोड़ी हैं. इसमें R वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, ऐक्सेस और दी गई जानकारी की समीक्षा की सही प्रोसेस भी शामिल है.
- हमने Google Play पर प्रकाशित किए जाने वाले समाचार ऐप्लिकेशन की ज़रूरी शर्तें हाइलाइट करने के लिए समाचार नीति बनाई है. आने वाले समय में डेवलपर के लिए ज़रूरी शर्तों और इस नीति के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए सहायता केंद्र पर जाएं.
- हमने संवेदनशील जगहों पर एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) एंकरिंग की इन-ऐप्लिकेशन रिपोर्टिंग के लिए ज़रूरी यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी) नीति में बदलाव किया है.
- हमने अपनी परिवार के लिए विज्ञापन और कमाई करने की नीति में बदलाव किया है, ताकि स्पैम और गुमराह करने वाले विज्ञापनों और इनसे कमाई करने के तरीकों पर रोक लगाई जा सके.
हमने और भी कई नीतियों में बदलाव किए हैं (इनमें आपत्तिजनक कॉन्टेंट, जुआ, मोबाइल का अनचाहा सॉफ़्टवेयर, इंप्रेशन धोखाधड़ी, और विज्ञापन से जुड़ी धोखाधड़ी शामिल हैं). ये बदलाव आसान भाषा में है और इनमें नए उदाहरण भी जोड़े गए हैं. कृपया ध्यान दें कि ये नीतियां नई नहीं हैं. इस वजह से हम , इन नीतियों का उल्लंघन ठीक करने के तरीकों में बदलाव नहीं कर रहे हैं. आप इन बदलावों को यहां देख सकते हैं. अगर इसका असर आपके किसी भी ऐप्लिकेशन पर होता है, तो हमारी सलाह है कि आप नीतियों में हुए इन बदलावों को ध्यान से देखें.
अप्रैल 2020
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
16 अप्रैल, 2020 |
16 अप्रैल, 2020 |
पीडीएफ़ |
बदलावों की खास जानकारी
अप्रैल 2020:
नीति लागू होने की समयावधि 16 अप्रैल, 2020 के बाद प्रकाशित होने वाले सभी नए ऐप्लिकेशन या ऐप्लिकेशन के अपडेट पर नई डेवलपर कार्यक्रम नीतियां तुरंत लागू होंगी. ऐसे सभी ऐप्लिकेशन जो Google Play पर 16 अप्रैल, 2020 के पहले से मौजूद हैं उन्हें 30 दिन के अंदर इन नीतियों के मुताबिक बदलाव करने होंगे. ऐसा न करने पर उन्हें Google Play से हटा दिया जाएगा. हालांकि, अगर ऐप्लिकेशन दी गई समयावधि में नीतियों का पालन न कर पाने की वजह अलग से बता देते हैं, तब उन्हें नहीं हटाया जाएगा.
जो बदलाव किए गए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने अपनी धोखाधड़ी वाले व्यवहार की नीतियां अपडेट की हैं, ताकि धोखाधड़ी करने वाले ऐप्लिकेशन के बारे में बेहतर तरीके से बताया जा सके. साथ ही, एकदम सही जानकारी देने और मेटाडेटा की हमारी शर्तों को पूरा करने पर ज़ोर दिया जा सके.
- हमने नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार की नीतियां अपडेट की हैं, ताकि जब भी ऐप्लिकेशन कोई बड़ी संसाधन वाली फ़ाइल डाउनलोड करना शुरू करे, उससे पहले उपयोगकर्ता को ज़रूरी सूचना दी जा सके.
- हमने गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी एक नीति पेश की है. यह उन ऐप्लिकेशन के लिए है जो कॉन्टेंट में बदलाव करके, शेयर करने की सुविधाएं देते हैं.
- हमने मैलवेयर से जुड़ी अपनी नीति को भी अपडेट किया है. इस नीति को लागू करने और मैलवेयर की शिकायत करने से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए Google Play Protect वेबसाइट पर जाएं.
- हमने सदस्यताओं से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट किया है, ताकि सदस्यता के ऑफ़र के बारे में साफ़ तौर पर बताया जा सके. साथ ही, कमाई करने वाले टूल और सेवाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जाएं.
- इस सूचना के बाद प्रकाशित होने वाले सभी ऐप्लिकेशन या ऐप्लिकेशन के अपडेट पर, डेवलपर कार्यक्रम की नई नीतियां तुरंत लागू हो जाएंगी. फ़िलहाल, Google Play पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन को 60 दिन के अंदर इन नीतियों का पालन करना होगा .
- हमने विज्ञापन नेटवर्क कंपनी सर्टिफ़िकेशन कार्यक्रम की रीब्रैंडिंग, परिवार के लिए विज्ञापन कार्यक्रम के तौर पर की है.
- हमने अपनी परिवार नीति को अपडेट किया है, ताकि बच्चों से इकट्ठा की गई उनकी निजी और संवदेनशील जानकारी को सार्वजनिक न किया जाए.
- हमने अपनी परिवार नीति को अपडेट किया है, ताकि ब्लूटूथ के इस्तेमाल के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी दी जा सके.
- हमने परिवार के लिए विज्ञापन और कमाई करने से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट किया है, ताकि स्पैम और गुमराह करने वाले विज्ञापनों और इनसे कमाई करने के तरीकों पर रोक लगाई जा सके.
- हमने जगह की जानकारी से जुड़ी अपनी निति को अपडेट किया है, ताकि जगह की जानकारी के डेटा को पारदर्शी बनाया जा सके. साथ ही, इस डेटा (खास तौर से बैकग्राउंड में) का ऐक्सेस सीमित किया जा सके.
- हो सकता है कि जगह की जानकारी से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए आपको अपने ऐप्लिकेशन में अहम बदलाव करने पड़ें. इसलिए, नीतियों का पालन करने के लिए दी गई समयावधि को उन डेवलपर के लिए बढ़ा दिया जाएगा जिन्हें ये अपडेट करने हैं. समयावधि और नए अपडेट की जानकारी पाने के लिए, कृपया हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.
नवंबर 2019
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
नवंबर 2019 |
नवंबर 2019 |
बदलावों की खास जानकारी
नवंबर 2019: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने गुमराह करने वाले दावों की अपनी नीति को बेहतर तरीके से समझाया है. हमने ऐसा चिकित्सा और सेहत वाले ऐप्लिकेशन के अलावा, सरकारी सेवाओं के ऐप्लिकेशन में किसी तरह की गलत या झूठी जानकारी पर रोक लगाने के लिए किया है.
- हमने मेटाडेटा से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट किया है, ताकि हम पक्का कर सकें कि डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन के बारे में बेहतर जानकारी और शीर्षक दें जो उनके ऐप्लिकेशन को सटीक रूप से पेश करता हो.
- हमने विज्ञापन नेटवर्क सर्टिफ़िकेशन की अपनी नीति को अपडेट किया है, ताकि विज्ञापन SDK से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी दी जा सके.
- हमने ऐप्लिकेशन की वर्चुअल मुद्राओं के लिए, कमाई करने और विज्ञापनों की अपनी नीति को अपडेट किया है.
- हमने ऐप्लिकेशन में स्पैम और कम से कम फ़ंक्शन की अपनी नीति को अपडेट किया है, ताकि Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए बेहतर क्वालिटी के मानक तय किए जा सकें.
अगस्त 2019
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अगस्त 2019 |
अगस्त 2019 |
बदलावों की खास जानकारी
अगस्त 2019: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने डिवाइस और नेटवर्क के गलत इस्तेमाल की अपनी नीति को अपडेट किया है. इस नीति में अब उन ऐप्लिकेशन को भी शामिल किया गया है जो तीसरे पक्षों को प्रॉक्सी सेवाएं देते हैं.
- हमने वित्तीय सेवाओं से जुड़ी अपनी नीति में और भी शर्तों को शामिल किया है, ताकि निजी क़र्ज़ की गुमराह करने वाली और नुकसान पहुंचाने वाली शर्तों से उपयोगकर्ताओं को बचाया जा सके.
- हमने गुमराह करने वाले दावों की अपनी नीतियों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए उनमें एक उदाहरण जोड़ा है. यह उदाहरण धोखाधड़ी करने वाले उस कॉन्टेंट के बारे में है जो वोट देने की प्रक्रियाओं में दखल दे सकता है.
मई 2019
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
मई 2019 |
मई 2019 |
बदलावों की खास जानकारी
मई 2019: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने एक नई परिवार नीति बनाई है और परिवार के लिए बनाए गए कार्यक्रम की अपनी नीति को अपडेट किया है.
- बच्चों को विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए हमने नई विज्ञापन नेटवर्क सर्टिफ़िकेशन नीति बनाई है.
- हमने आपत्तिजनक कॉन्टेंट की नीतियों में बदलाव किया है, ताकि हमारी मौजूदा यौन सामग्री और नफ़रत फैलाने वाली भाषा की नीतियों में कोई भ्रम न रहे. साथ ही, हमने गांजा, तंबाकू, और शराब के लिए नई नीतियों की शुरुआत की है.
- लूटबॉक्स में क्या-क्या मिल सकता है, इसके बारे में बताना ज़रूरी बनाने के लिए, हमने पैसे चुकाने की अपनी नीति को अपडेट किया है.
- हमने जुए से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट किया है. साथ ही, इसके नए उदाहरण भी जोड़े हैं.
- हमने कमाई की उन सुविधाओं पर पाबंदी लगाने के लिए यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी) की अपनी नीति को बेहतर बनाया है जो इस्तेमाल करने वालों को आपत्तिजनक बर्ताव करने के लिए बढ़ावा देती हैं.
- हमने कम से कम फ़ंक्शन की अपनी नीति को अपडेट किया है. ऐसा यह पक्का करने के लिए किया गया है कि हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद ऐप्लिकेशन इस तरह से डिज़ाइन किए जाएं कि वे सही तरीके से काम करें, दिलचस्प हों, और ज़रूरत की सभी सुविधाएं दें.
- हमने बौद्धिक संपत्ति से जुड़ी अपनी नीति अपडेट की है, ताकि किसी ऐप्लिकेशन में नकली सामान की बिक्री या बिक्री के लिए प्रचार पर रोक के बारे में बेहतर तरीके से समझाया जा सके.
जनवरी 2019
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
जनवरी 2019 |
जनवरी 2019 |
बदलावों की खास जानकारी
जनवरी 2019: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने बिना अनुमति वाले उत्पाद/सेवाओं के प्रचार और उनकी बिक्री पर पाबंदी लगाने वाली एक नई नीति पेश की है.
- हमने संवेदनशील घटनाओं के साथ-साथ धमकाने और उत्पीड़न से जुड़ी अपनी नीतियों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए कुछ उदाहरण जोड़े हैं.
अक्टूबर 2018
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अक्टूबर 2018 |
अक्टूबर 2018 |
बदलावों की खास जानकारी
अक्टूबर 2018: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार से जुड़ी अपनी नीति को बेहतर तरीके से समझाया है. यह नीति, निगरानी करने और जासूसी करने वाले व्यावसायिक ऐप्लिकेशन पर रोक लगाती है.
- हमने परिवार के लिए बनाए गए कार्यक्रम की शर्तों और खास तौर पर बच्चों के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन के एलान से जुड़े दिशा-निर्देशों को बेहतर तरीके से समझाया है, ताकि इसमें हिस्सा लेने वाले ऐप्लिकेशन और उनके टारगेट किए गए उम्र समूह को गलत तरीके से पेश किए जाने से रोका जा सके.
- हमने उपयोगकर्ता के डेटा और अनुमतियों से जुड़ी अपनी नीतियों को अपडेट किया है. ऐसा इन नीतियों के तहत ज़्यादा पहलुओं को जोड़ने और इन्हें बेहतर तरीके से समझाने के लिए किया गया है. इनमें कॉल लॉग और मैसेज का डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति पर पाबंदी लगाना भी शामिल है.
- हम संपर्क सूची में मौजूद, उपयोगकर्ता की जानकारी भी हटा रहे हैं. ज़्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें.
- हमने नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) सेक्शन को अपडेट किया है. ये बदलाव यह समझाने के लिए किए गए हैं कि हमारी नीतियां किन-किन चीज़ों पर लागू होती हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले ऐप्लिकेशन पर क्या कार्रवाई की जा सकती है.
जुलाई 2018
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
जुलाई 2018 |
जुलाई 2018 |
बदलावों की खास जानकारी
जुलाई 2018: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने बच्चों के लिए खतरनाक विषयों से जुड़ी अपनी नीति को और बेहतर तरीके से समझाया है, ताकि बच्चों के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन में वयस्क कॉन्टेंट वाली थीम के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके.
- हमने एक नई नीति पेश की है, जो खतरनाक उत्पादों की किसी भी तरह की बिक्री पर रोक लगाती है. इन उत्पादों में बंदूकें, विस्फोटक वगैरह शामिल हैं. हिंसा से जुड़ी हमारी नीति भी इसी हिसाब से अपडेट की गई है.
- हमने अपने वित्तीय संसाधन सेक्शन में, आभासी मुद्रा बनाने के बारे में एक नई नीति जोड़ी है.
- हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर, दोहराए जाने वाले कॉन्टेंट पर रोक लगाने के लिए, हमने स्पैम नीतियों को और बेहतर तरीके से समझाया है. साथ ही, हम उन ऐप्लिकेशन को भी अनुमति नहीं देते है जिनका मुख्य मकसद विज्ञापन दिखाना ही है.
- हमने निजता, सुरक्षा, और धोखाधड़ी से जुड़ी अपनी नीति वाले सेक्शन में, ऐप्लिकेशन या किसी कॉन्टेंट को गलत तरीके से पेश करने के बारे में एक नई नीति बनाई है.
अप्रैल 2018
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अप्रैल 2018 |
अप्रैल 2018 |
बदलावों की खास जानकारी
अप्रैल 2018: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- उपयोगकर्ताओं के अनुभव को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करने के लिए, हमने पाबंदी वाले कॉन्टेंट से जुड़ी अपनी कुछ नीतियों को बेहतर तरीके से समझाया है. इनमें बच्चों के लिए खतरनाक कॉन्टेंट, नफ़रत फैलाने वाली भाषा, हिंसा, और यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट शामिल हैं.
- हमने बाइनरी ऑप्शन की नई नीति बनाई है.
- हमने रोज़ाना के फ़ैंटेसी स्पोर्ट वाले ऐप्लिकेशन के लिए नई शर्तें जोड़ी हैं.
- हमने धोखाधड़ी वाले व्यवहार की नीति के सेक्शन में बेईमानी के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
- हमने नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार के बारे में अपने मानकों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए कुछ नए उदाहरण जोड़े हैं.
- हमने ऐप्लिकेशन के मेटाडेटा के बारे में अपनी अहम और ज़रूरी नीतियों को और बेहतर तरीके से समझाया है.
- हमने परिवार के लिए बनाए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तों और आम तौर पर होने वाले उनके उल्लंघनों की जानकारी अपडेट की है. ऐसा हमने यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (UGC) वाले ऐप्लिकेशन और दूसरे आपत्तिजनक कॉन्टेंट पर अपना रवैया साफ़ तौर पर बताने के लिए किया है.
नवंबर 2017
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
नवंबर 2017 |
नवंबर 2017 |
बदलावों की खास जानकारी
नवंबर 2017: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने डिवाइस की लॉकस्क्रीन से कमाई करने की इच्छा रखने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, बनाए गए अपने निर्देश अपडेट किए हैं.
- हमने बिना रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन के लिए, कॉन्टेंट रेटिंग दिशा-निर्देशों को अपडेट किया है.
- हमने परिवार के लिए बनाए गए कार्यक्रम के लिए, कार्यक्रम से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को और बेहतर तरीके से समझाया है.
अक्टूबर 2017
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अक्टूबर 2017 |
अक्टूबर 2017 |
बदलावों की खास जानकारी
अक्टूबर 2017: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने जुए से जुड़ी अपनी नीति के तहत, जगह से जुड़े प्रतिबंधों को और बेहतर तरीके से बताया है.
- हमने Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए उन बुनियादी काम करने वाली सुविधाओं के बारे में और बेहतर तरीके से बताया है जिनका ऐप्लिकेशन में होना ज़रूरी है.
- हमने उस खास गाइड करने वाले ऐप्लिकेशन के व्यवहार का पता लगाया है जो Google Play पर प्रकाशन को रोकता है.
- डेवलपर किस तरह से और कब अनुमति के लिए अनुरोध कर सकते हैं, हमने इन बातों को सीमित किया है. ऐसा करके हमने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए कुछ और कदम उठाए हैं.
अगस्त 2017
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अगस्त 2017 |
अगस्त 2017 |
बदलावों की खास जानकारी
अगस्त 2017: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने जुए वाले ऐप्लिकेशन के लिए नई नीतियां पेश की हैं. फ़िलहाल, इस तरह के ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, और फ़्रांस में अनुमति मिली है.
- हमने उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी अपनी नीति को बेहतर तरीके से बताया है, ताकि मुख्य बातों को अच्छी तरह से समझाया जा सके.
- हम Android Instant Apps से जुड़ी नीतियों को अब एक नई श्रेणी में शामिल कर रहे हैं, जो सिर्फ़ Android के अन्य कार्यक्रम के लिए बनी है.
- हम कॉन्टेंट रेटिंग से जुड़े दिशा-निर्देशों को अब अपने स्टोर पेज और प्रचार वाली श्रेणी में होस्ट कर रहे हैं.
जून 2017
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
जून 2017 |
जून 2017 |
बदलावों की खास जानकारी
जून 2017: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने EU-U.S. Privacy Shield (यूरोपीय संघ–अमेरिका Privacy Shield) की ज़रूरत के हिसाब से, डेटा की सुरक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश पेश किए हैं.
मई 2017
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
मई 2017 |
मई 2017 |
बदलावों की खास जानकारी
मई 2017: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने इस्तेमाल किए जा सकने वाले कोड डाउनलोड करने के बारे में अपना रवैया साफ़ तौर बताने के लिए, नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार से जुड़ी अपनी नीति में बदलाव किया है.
- हमने प्रोत्साहन वाले इंस्टॉलेशन पर अपना रुख साफ़ तौर पर बताने के लिए, रेटिंग, समीक्षाएं, और इंस्टॉल करने से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट किया है.
- हमने Google Play पर Android Instant Apps के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी नीतियाें की कुछ और शर्तें प्रकाशित की हैं.
- हम Google Play की नीति का पालन करने में आपकी मदद के लिए 10 सलाहें शेयर कर रहे हैं. वीडियो का आनंद लें!
अप्रैल 2017
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
अप्रैल 2017 |
अप्रैल 2017 |
बदलावों की खास जानकारी
अप्रैल 2017: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने परिवार के लिए बनाए गए कार्यक्रम की शर्तों के बारे में और बेहतर तरीके से समझाया है. साथ ही, ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी वाले ऐप्लिकेशन के लिए भी ज़रूरी शर्तें जोड़ी हैं.
- हमने बच्चों के लिए बनाए ऐप्लिकेशन के एलान की एक नीति बनाई है. इसके मुताबिक, डेवलपर के लिए Play Console में यह बताना ज़रूरी है कि उनका ऐप्लिकेशन खास तौर पर बच्चों के लिए है या नहीं.
अक्टूबर 2016
जुलाई 2016
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
जुलाई 2016 |
जुलाई 2016 |
बदलावों की खास जानकारी
जुलाई 2016: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- परिवार के लिए बनाए गए कार्यक्रम से जुड़ी Google Play की नीति वाली टाइल को नीति केंद्र में जोड़ा गया.
- हमने निजता और सुरक्षा से जुड़ी नीति को और बेहतर तरीके से समझाया है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि डेवलपर यह तय कर सकें कि उन्हें निजता के बारे में कब जानकारी देनी है. साथ ही, यह जानकारी उपयोगकर्ताओं को कहां मिलेगी.
- हमने पाबंदी वाले कॉन्टेंट से जुड़ी अपनी नीतियों को अपडेट किया है, ताकि अश्लील यौन सेवाओं के बारे में हमारा रवैया साफ़ तौर पर बताया जा सके.
- हमने जुए के विज्ञापन से जुड़ी अपनी नीति अपडेट की है, ताकि डेवलपर यह समझ सके कि Play में जुए के विज्ञापन दिखाते समय उसे किन शर्तों का पालन करना है.
- हम यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी) से जुड़ी एक नीति ला रहे हैं. इसमें बताया जाएगा कि किसी ऐप्लिकेशन में सुरक्षा की सुविधा के लिए कम से कम कितनी शर्तों का पालन करना है.
- हमने धोखाधड़ी वाले व्यवहार और हिंसा, दोनों की नीतियों में नए उदाहरण जोड़े हैं, ताकि पाबंदी वाले व्यवहार और कॉन्टेंट को बेहतर तरीके से समझाया जा सके.
मई 2016
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख |
मई 2016 |
मई 2016 |
बदलावों की खास जानकारी
अगस्त 2019: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने डिवाइस और नेटवर्क के गलत इस्तेमाल की अपनी नीति को अपडेट किया है. इस नीति में अब उन ऐप्लिकेशन को भी शामिल किया गया है जो तीसरे पक्षों को प्रॉक्सी सेवाएं देते हैं.
- हमने वित्तीय सेवाओं से जुड़ी अपनी नीति में और भी शर्तों को शामिल किया है, ताकि निजी क़र्ज़ की गुमराह करने वाली और नुकसान पहुंचाने वाली शर्तों से उपयोगकर्ताओं को बचाया जा सके.
- हमने गुमराह करने वाले दावों की अपनी नीतियों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए उनमें एक उदाहरण जोड़ा है. यह उदाहरण धोखाधड़ी करने वाले उस कॉन्टेंट के बारे में है जो वोट देने की प्रक्रियाओं में दखल दे सकता है.
मार्च 2016
लागू होने की तारीख | बदलावों के एलान की तारीख | नीति की पूरी जानकारी |
मार्च 2016 |
मार्च 2016 |
बदलावों की खास जानकारी
मार्च 2016: जो बदलाव हुए हैं उनकी जानकारी नीचे है:
- हमने आपत्तिजनक विज्ञापनों पर पाबंदी लगाने के लिए विज्ञापनों की नीति के तहत, शर्तों को अपडेट किया है.
- हमने डिवाइस और नेटवर्क के गलत इस्तेमाल की नीति में, बैटरी बचाने (डोज़) और ऐप्लिकेशन स्टैंडबाय के बारे में नई शर्तें जोड़ी हैं.
- हमने सिस्टम के काम में दखल देने वाले विज्ञापनों के लिए विज्ञापन नीति में नई शर्तें जोड़ी हैं.
- हमने उपयोगकर्ता के डेटा की नीति की मौजूदा शर्तों को बेहतर तरीके से समझाया है.
- हमने एक नया डेवलपर नीति केंद्र लॉन्च किया है.