अपने डेवलपर खाते की जानकारी देखना और उसे मैनेज करना (31 अगस्त, 2023 के बाद बनाए गए खातों के लिए)

इस लेख में दी गई जानकारी, सिर्फ़ उन डेवलपर खातों के लिए है जो 31 अगस्त, 2023 के बाद बनाए गए हैं. अगर आपने अपना डेवलपर खाता 31 अगस्त, 2023 से पहले बनाया था, तो इस लेख पर जाएं.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Android डेवलपर ब्लॉग पर जाएं.

Google Play Console का इस्तेमाल करके, अपने डेवलपर खाते की जानकारी अपडेट की जा सकती है. खाते का मालिक ही डेवलपर खाते की जानकारी में बदलाव कर सकता है. यह पक्का करें कि आपकी दी गई जानकारी, Google Play की Developer Program की नीतियों के मुताबिक हो.

अहम जानकारी: Google Play पर उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित अनुभव देने के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपने डेवलपर खाते की सही जानकारी उपलब्ध कराएं. संपर्क जानकारी या डेवलपर के तौर पर अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी में कोई बदलाव करने पर, Play Console में डेवलपर खाते की जानकारी को अपडेट करना न भूलें. ऐसा नहीं करने पर, आपके खाते पर पाबंदी लगा दी जाएगी और आपके ऐप्लिकेशन Google Play से हटा दिए जाएंगे. अपने डेवलपर खाते की जानकारी अप-टू-डेट रखने का तरीका जानें.

डेवलपर खाते की सामान्य जानकारी मैनेज करना (सभी डेवलपर खातों के लिए)

किसी भी खाता टाइप (निजी और संगठन वाला खाता) का इस्तेमाल करने वाले डेवलपर, यहां बताई गई जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, देख सकते हैं, और उसे मैनेज कर सकते हैं. इसके लिए, सेक्शन को बड़ा करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें.

स्टोर पेज पर संपर्क की जानकारी

स्टोर पेज पर अपनी संपर्क जानकारी अपडेट करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और स्टोर सेटिंग पेज पर जाएं.
  2. "स्टोर पेज पर संपर्क की जानकारी" में जाकर, अपना ईमेल पता, फ़ोन नंबर, और वेबसाइट का नाम लिखें. Google Play पर ऐप्लिकेशन पब्लिश या अपडेट करने के लिए, ईमेल पते की जानकारी देना ज़रूरी है.
  3. अपने बदलाव सेव करें.

यह जानकारी, Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज पर दिखेगी.

डेवलपर का नाम
  1. Play Console खोलें.
  2. डेवलपर पेज पर जाएं.
  3. "डेवलपर का नाम" के बगल में, डेवलपर का वह नाम लिखें जिसे Google Play पर दिखाना है.
  4. अपने बदलाव सेव करें.

डेवलपर का नाम अपडेट करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और आपके बारे में जानकारी पेज (डेवलपर खाता > आपके बारे में जानकारी) पर जाएं.
  2. "डेवलपर का नाम" के बगल में, डेवलपर का वह नाम लिखें जिसे Google Play पर दिखाना है.
  3. अपने बदलाव सेव करें. डेवलपर का अपडेट किया गया नाम, Google Play पर तब ही दिखेगा, जब हम उसकी समीक्षा करके मंज़ूरी दे देंगे.
लीगल पता

उपभोक्ता संरक्षण कानूनों का पालन करने के लिए, कारोबारी खाते रखने वाले डेवलपर को Google Play पर अपना पूरा पता दिखाना ज़रूरी है. कारोबारी खाते में ऐसे डेवलपर खाते शामिल होते हैं जिनमें पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से कमाई की जाती है. इसके लिए, आपके Google Play डेवलपर खाते से जुड़ी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दर्ज पते का इस्तेमाल किया जाता है.

यह जानकारी, खाते की जानकारी पेज (डेवलपर खाता > खाते की जानकारी) पर देखी जा सकती है 

इस जानकारी में बदलाव करने के लिए, आपको अपनी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को अपडेट करना होगा.

निजी डेवलपर खाते की जानकारी मैनेज करना

अगर आपका डेवलपर खाता एक निजी खाता है, तो खाते के बारे में जानकारी पेज (डेवलपर खाता > खाते के बारे में जानकारी) पर जाकर, डेवलपर खाते की जानकारी देखें. साथ ही, उसे मैनेज करने के लिए, अपनी अप-टू-डेट जानकारी डालें और बदलाव सेव करें. 

खाते के बारे में जानकारी वाले पेज में आपकी जानकारी दो अलग-अलग टैब में दिखती है: आपके बारे में जानकारी और संपर्क की जानकारी. नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके, हर टैब पर मैनेज की जा सकने वाली जानकारी देखें.

आपके बारे में जानकारी
  • खाता टाइप (सिर्फ़ पढ़ने के लिए): Google Play डेवलपर खाते का टाइप, जिसे आपने साइन अप करते समय चुना था. खाता टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.
  • खाता आईडी (सिर्फ़ पढ़ने के लिए): आपके Google Play डेवलपर खाते का 19-अंकों वाला यूनीक आईडी. अगर आपको Google Play डेवलपर के सहायता केंद्र से संपर्क करने की ज़रूरत पड़े, तो यह आईडी बताएं.
  • डेवलपर का नाम: आपकी डेवलपर प्रोफ़ाइल और ऐप्लिकेशन की पहचान करने के लिए, इसे Google Play पर दिखाया जाता है.
संपर्क की जानकारी

Google आपसे संपर्क कैसे करता है

Google इस जानकारी का इस्तेमाल, सिर्फ़ आपसे संपर्क करने के लिए करता है. इसे Google Play पर नहीं दिखाया जाता:

  • संपर्क का नाम: ज़रूरत पड़ने पर, हम इस व्यक्ति से आपके खाते के बारे में बात करेंगे.
  • संपर्क के लिए ईमेल पता: हम आपसे संपर्क करने के लिए, इस ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे. इसकी पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से करनी होगी.
  • पसंदीदा भाषा: ईमेल पर बातचीत करने के लिए, आपकी पसंदीदा भाषा.
  • संपर्क के लिए फ़ोन नंबर: फ़ोन नंबर, अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में होना चाहिए. ज़रूरत पड़ने पर, हम आपसे संपर्क करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. इसकी पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से करनी होगी.

अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में, फ़ोन नंबर की शुरुआत में प्लस (+) का निशान होता है. इसके बाद, देश का कोड, एरिया कोड, और फ़ोन नंबर डाला जाता है:

+(देश कोड) (इलाके का कोड)(फ़ोन नंबर)

उदाहरण: +14155552671, +441234567890

लोग आपसे कैसे संपर्क करते हैं

Google इस जानकारी का इस्तेमाल, सिर्फ़ आपसे संपर्क करने के लिए करता है. इसे Google Play पर नहीं दिखाया जाता:

  • डेवलपर का फ़ोन नंबर (सिर्फ़ कोरिया में रहने वाले डेवलपर के लिए): फ़ोन नंबर, अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में होना चाहिए. ज़रूरत पड़ने पर, लोग आपसे संपर्क करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. इसकी पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से करनी होगी. कोरिया में ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में, फ़ोन नंबर की शुरुआत में प्लस (+) का निशान होता है. इसके बाद, देश का कोड, एरिया कोड, और फ़ोन नंबर डाला जाता है:

+(देश कोड) (इलाके का कोड)(फ़ोन नंबर)

उदाहरण: +14155552671, +441234567890

  • डेवलपर का ईमेल पता: ज़रूरत पड़ने पर, लोग आपसे संपर्क करने के लिए इस ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे. इसकी पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से करनी होगी.

सलाह: ऐसी पूरी जानकारी देखने के लिए डेवलपर प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं जिसे Google Play पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया जा सकता है.

संगठन के डेवलपर खाते की जानकारी मैनेज करना

अगर आपका डेवलपर खाता किसी संगठन के लिए बनाया गया है, तो खाते के बारे में जानकारी पेज (डेवलपर खाता > खाते के बारे में जानकारी) पर जाकर, डेवलपर खाते की जानकारी देखें. साथ ही, उसे मैनेज करने के लिए, अपनी अप-टू-डेट जानकारी डालें और बदलाव सेव करें. 

खाते के बारे में जानकारी वाले पेज में आपकी जानकारी दो अलग-अलग टैब में दिखती है: आपके बारे में जानकारी और संपर्क की जानकारी. नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके, हर टैब पर मैनेज की जा सकने वाली जानकारी देखें.

आपके बारे में जानकारी
  • खाता टाइप (सिर्फ़ पढ़ने के लिए): Google Play डेवलपर खाते का टाइप, जिसे आपने साइन अप करते समय चुना था. खाता टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.
  • खाता आईडी (सिर्फ़ पढ़ने के लिए): आपके Google Play डेवलपर खाते का 19-अंकों वाला यूनीक आईडी. अगर आपको Google Play डेवलपर के सहायता केंद्र से संपर्क करने की ज़रूरत पड़े, तो यह आईडी बताएं.
  • डेवलपर का नाम: आपकी डेवलपर प्रोफ़ाइल और ऐप्लिकेशन की पहचान करने के लिए, इसे Google Play पर दिखाया जाता है.
  • संगठन की जानकारी (सिर्फ़ पढ़ने के लिए): आपके संगठन का नाम, पता, और डीयूएनएस नंबर की जानकारी, आपकी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से ली जाती है. Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को अपडेट करने का तरीका जानें. 
    • अहम जानकारी: अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल खोलने के लिए, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल देखें पर क्लिक करें.
  • संगठन का टाइप: इसका इस्तेमाल, आपके संगठन की पहचान की पुष्टि करने का तरीका चुनने के लिए किया जाता है. यह जानकारी, Google Play पर नहीं दिखाई जाती. ड्रॉप-डाउन सूची में से, अपने हिसाब से सही टाइप चुना जा सकता है.
  • संगठन का साइज़: आपके संगठन में काम करने वाले लोगों की संख्या. यह जानकारी, Google Play पर नहीं दिखाई जाती. ड्रॉप-डाउन सूची से कोई नंबर चुना जा सकता है.
  • संगठन का फ़ोन नंबर: आपके संगठन का मुख्य फ़ोन नंबर. यह अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में होना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में, फ़ोन नंबर की शुरुआत में प्लस (+) का निशान होता है. इसके बाद, देश का कोड, एरिया कोड, और फ़ोन नंबर डाला जाता है:

+(देश कोड) (इलाके का कोड)(फ़ोन नंबर)

उदाहरण: +14155552671, +441234567890

  • संगठन की वेबसाइट: आपके संगठन की मुख्य वेबसाइट का यूआरएल. यह जानकारी, Google Play पर नहीं दिखाई जाती.

कोरिया में रहने वाले डेवलपर के लिए कुछ और जानकारी

कोरिया में रहने वाले डेवलपर को कुछ और जानकारी देनी होगी:

  • कारोबार का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ई-कॉमर्स का लाइसेंस नंबर
  • ई-कॉमर्स का लाइसेंस देने वाली एजेंसी का नाम 

यह जानकारी, Google Play को कोरियन भाषा में इस्तेमाल करने वालों को दिखेगी. कोरिया में ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

संपर्क की जानकारी

Google आपसे संपर्क कैसे करता है

Google इस जानकारी का इस्तेमाल, सिर्फ़ आपसे संपर्क करने के लिए करता है. इसे Google Play पर नहीं दिखाया जाता:

  • संपर्क का नाम: ज़रूरत पड़ने पर, हम इस व्यक्ति से आपके खाते के बारे में बात करेंगे.
  • संपर्क के लिए ईमेल पता: ज़रूरत पड़ने पर, हम आपसे संपर्क करने के लिए इस ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे. ज़रूरी है कि:
    • इस ईमेल पते की पुष्टि एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से की गई हो;
    • यह ईमेल पता आपके Google खाते से जुड़े ईमेल पते से अलग हो;
    • यह ईमेल पता आपके संगठन की वेबसाइट के डोमेन से मेल खाता हो;
    • यह ईमेल पता आपके संगठन से जुड़ा हो; और
    • यह ईमेल पता ग्रुप में ईमेल पाने वाले लोगों की सूची में शामिल हो सकता है.
  • पसंदीदा भाषा: ईमेल पर बातचीत करने के लिए, आपके संगठन की पसंदीदा भाषा.
  • संपर्क के लिए फ़ोन नंबर: फ़ोन नंबर, अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में होना चाहिए. ज़रूरत पड़ने पर, हम आपके संगठन से संपर्क करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. इसकी पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से करनी होगी.

अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में, फ़ोन नंबर की शुरुआत में प्लस (+) का निशान होता है. इसके बाद, देश का कोड, एरिया कोड, और फ़ोन नंबर डाला जाता है:

+(देश कोड) (इलाके का कोड)(फ़ोन नंबर)

उदाहरण: +14155552671, +441234567890

लोग आपसे कैसे संपर्क करते हैं

यह जानकारी Google Play पर दिखती है, ताकि लोग आपसे संपर्क कर सकें:

  • डेवलपर का फ़ोन नंबर: फ़ोन नंबर, अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में होना चाहिए. ज़रूरत पड़ने पर, लोग आपसे संपर्क करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. इसकी पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से करनी होगी.

अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में, फ़ोन नंबर की शुरुआत में प्लस (+) का निशान होता है. इसके बाद, देश का कोड, एरिया कोड, और फ़ोन नंबर डाला जाता है:

+(देश कोड) (इलाके का कोड)(फ़ोन नंबर)

उदाहरण: +14155552671, +441234567890

  • डेवलपर का ईमेल पता: ज़रूरत पड़ने पर, लोग आपसे संपर्क करने के लिए इस ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे. इसकी पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड से करनी होगी.

सलाह: ऐसी पूरी जानकारी देखने के लिए डेवलपर प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं जिसे Google Play पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया जा सकता है.

अपने डेवलपर पेज की जानकारी मैनेज करना

Google Play पर अपने ब्रैंड और ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने के लिए, डेवलपर पेज बनाया जा सकता है. इस पेज पर जाकर, उपयोगकर्ता आपके ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं और आपके ऐप्लिकेशन खोज सकते हैं. अपना डेवलपर पेज बनाने या उसे अपडेट करने का तरीका जानने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख देखें.

अपने Google Play डेवलपर खाते से जुड़ी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को मैनेज करना

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने और उसे अपने Play Console डेवलपर खाते से लिंक करने के बाद, आपके लिंक किए गए खाते और प्रोफ़ाइल में दिए गए देश की सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता.

खाते की जानकारी पेज पर मौजूद कुछ जानकारी, जैसे कि आपका नाम और पता, उस Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से ली जाती है जिसे यह डेवलपर खाता बनाते समय चुना गया था.

यह जानकारी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज (डेवलपर खाता > खाते की जानकारी > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर देखी जा सकती है. इस जानकारी में बदलाव करने के लिए, आपको अपनी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को अपडेट करना होगा.

अपने डेवलपर खाते से जुड़ी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल (ऊपर बताई गई) बदलने के लिए, नया डेवलपर खाता और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाएं. इसके बाद, नए खाते लिंक करें.

पब्लिश या अनपब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन वाले डेवलपर खाते

नए डेवलपर खाते में ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करने के लिए, हमारी ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र चेकलिस्ट पर जाएं. इसके बाद, दिया गया तरीका ध्यान से अपनाएं और अपना अनुरोध सबमिट करें.

ऐसे डेवलपर खाते जिनसे कोई भी ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किया गया हो

अगर आपने अपने मौजूदा Play Console खाते का इस्तेमाल करके कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किया है, तो नया खाता बनाकर अपना मौजूदा खाता बंद किया जा सकता है.

ईमेल सूचना और अपने रोल से जुड़ी प्राथमिकताएं मैनेज करना

ईमेल सूचना की प्राथमिकताएं सेट करने या अपडेट करने के साथ-साथ अपने रोल की जानकारी शेयर करने के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करें और निर्देशों का पालन करें.

ईमेल सूचना की प्राथमिकताएं सेट अप या अपडेट करना

ईमेल सूचना से जुड़ी प्राथमिकताएं सेट अप करना

  1. Play Console खोलें और सूचनाएं पेज (सेटिंग > सूचनाएं) पेज पर जाएं. 
  2. हर सेक्शन को बड़ा करें और अपनी पसंद के मुताबिक ईमेल पाएं या ईमेल न पाएं विकल्प चुनें.
    • ध्यान दें: "नीति" और "पेमेंट और टैक्स" के लिए, ईमेल पाए विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से चुना होता है. इसे बदला नहीं जा सकता. "सलाह, खबरें, और अवसरों" जैसे विषयों के लिए ईमेल पाना ज़रूरी नहीं है. अगर आपने इन विषयों के लिए ईमेल बंद करेंविकल्प चुना है, तो भी हम आपकी डेवलपर प्रोफ़ाइल से जुड़े ईमेल पते पर, सेवा में हुए अहम बदलावों के एलान जैसे ज़रूरी ईमेल भेजेंगे.
  3. अपने बदलाव सेव करें.

आने वाले समय में, सूचना की सेटिंग अपडेट करने के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, चुने गए विकल्पों को बदलें.

खाते का पासवर्ड बदलना

  1. अपने Google खाते में, सुरक्षा पर जाएं.
  2. "Google खाते में साइन इन करने का तरीका" सेक्शन में, पासवर्ड पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर दिख रहा तरीका अपनाएं और बदलाव सेव करें.

सलाह: अगर आपको अपने खाते में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो Google खाता वापस पाना पर जाएं.

किसी दूसरे खाते में ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करना

किसी दूसरे डेवलपर खाते में ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करने के लिए, हमारी ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र चेकलिस्ट पर जाएं. इसके बाद, दिया गया तरीका ध्यान से अपनाएं और अपना अनुरोध सबमिट करें.

डेवलपर खाता मिटाना

अगर आपने कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किया है

अगर आपने कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किया है और आपको डेवलपर खाता मिटाना है या अपने सभी ऐप्लिकेशन किसी दूसरे खाते में ट्रांसफ़र करने हैं, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें. Google खाते को मिटाने का मतलब यह नहीं है कि आपका डेवलपर खाता भी अपने-आप मिट जाएगा.

अगर आपने कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश किया है

अगर आपने अपने डेवलपर खाते का इस्तेमाल करके कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश किया है और आपको खाता मिटाना है, तो ये काम करने होंगे:

  1. खाते को मिटाने का अनुरोध करने से पहले, अपनी जानकारी का बैकअप लेने या उसे डाउनलोड करने के लिए, अपने मूल खाते में साइन इन करें. Play Console खाता मिटा देने पर, उसका इस्तेमाल फिर कभी नहीं किया जा सकेगा.
  2. अपने ऐप्लिकेशन किसी दूसरे खाते में ट्रांसफ़र करने के लिए, हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.
  3. अपना मौजूदा खाता बंद करने के लिए, ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करने की पुष्टि का जवाब दें.

ध्यान दें:

  • अगर किसी नए खाते के लिए, अपने पुराने डेवलपर खाते वाला नाम इस्तेमाल करना है, तो आपको अपने मौजूदा डेवलपर खाते वाला नाम बदलना होगा. डेवलपर के नाम एक जैसे नहीं हो सकते हैं.
  • किसी Google खाते को मिटाने का मतलब यह नहीं है कि आपका डेवलपर खाता भी अपने-आप मिट जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

खाते के मालिक का ईमेल पता और देश बदला नहीं जा सकता. हालांकि, अपने Google खाते की पहचान करने के लिए किसी दूसरे ईमेल पते (उपयोगकर्ता नाम) का इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी दूसरे ईमेल पते या देश की जानकारी का इस्तेमाल करके, नया खाता बनाया जा सकता है. इसके अलावा, नए खाते में अपने ऐप्लिकेशन भी ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं.

पब्लिश या अनपब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन वाले डेवलपर खाते

नए डेवलपर खाते में ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करने के लिए, हमारी ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र चेकलिस्ट पर जाएं. इसके बाद, दिया गया तरीका ध्यान से अपनाएं और अपना अनुरोध सबमिट करें.

ऐसे डेवलपर खाते जिनसे कोई भी ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किया गया हो

अगर आपने अपने मौजूदा Play Console खाते का इस्तेमाल करके कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किया है, तो नया खाता बनाकर अपना मौजूदा खाता बंद किया जा सकता है.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13949057309212026717
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false