नीति का पालन करने से जुड़ी समयसीमाएं

Google Play पर उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित अनुभव देने और उनका भरोसा बनाए रखने के लिए, हम Developer Program की नीतियां अपडेट करते रहते हैं. इस पेज पर, आपको हमारी नीतियों में हुए नए बदलावों की जानकारी मिलेगी. इसमें, उनके लागू होने का समय और ऐप्लिकेशन को नीतियों के मुताबिक अपडेट करने में मददगार संसाधन शामिल हैं. इस पेज पर सभी तारीखें इस फ़ॉर्मैट में दिखेंगी - साल, महीना, दिन. नीति का पालन करने से जुड़ी तीन महीनों से पुरानी समयसीमाएं देखने के लिए, नीति संग्रह पर जाएं.

आखिरी तारीख (YYYY-MM-DD)नीति में बदलाव
संसाधन
2024-08-31  
हम फ़ोटो और वीडियो को ऐक्सेस करने के लिए अनुमतियों से जुड़ी नीति पेश कर रहे हैं, ताकि उपयोगकर्ता की निजता की सुरक्षा को बेहतर किया जा सके. इस नीति के तहत, फ़ोटो/वीडियो ऐक्सेस करने की अनुमतियों (READ_MEDIA_IMAGES और READ_MEDIA_VIDEO) का अनुरोध करने वाले ऐप्लिकेशन की संख्या कम हो जाएगी. ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ अपनी मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके के लिए, फ़ोटो और वीडियो ऐक्सेस करना चाहिए. जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी इन फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत होती है उन्हें, Android फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.
 
एलान की तारीख 2023-10-25
2025-01-31  
हम बच्चों की सुरक्षा के लिए तय किए गए मानकों से जुड़ी नीति लागू करने जा रहे हैं. इस नीति के तहत सोशल मीडिया और डेटिंग वाले ऐप्लिकेशन को पब्लिश करने से पहले, उन्हें Play Console पर कुछ मानकों और खुद प्रमाणित करने से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-08-31  
हम गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि ऑडियो को नीति के दायरे में आने वाले मीडिया के टाइप के एक तरह के अतिरिक्त उदाहरण के तौर पर शामिल किया जा सके.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-08-31  
हम Health Connect की नीति अपडेट कर रहे हैं, ताकि Health Connect का डेटा ऐक्सेस करने के अनुरोध से जुड़ी प्रोसेस को बेहतर बनाया जा सके. साथ ही, इससे सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए बनी नीति का पालन किया जा सकेगा. इस साल के आखिर में, फ़ॉर्म पर आधारित अनुरोध करने की प्रोसेस को, Play Console की एलान करने की नई प्रोसेस से बदल दिया जाएगा.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-05-31  
हम निजी क़र्ज़ से जुड़ी अपनी नीति के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दे रहे हैं. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि क़र्ज़ चुकाने की अवधियां स्थानीय कानूनों के मुताबिक हों.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-05-31  
Google Play पर सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन की उपलब्धता बढ़ाने और उन्हें मैनेज करने के लिए, हम Play Console में सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के एलान का विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं. इसके तहत, इलाज या सेहत से जुड़ी सुविधाएं या फ़ंक्शन उपलब्ध कराने वाले ऐप्लिकेशन को Play Console पर अपनी कैटगरी की पुष्टि करनी होगी. ज़्यादा जानें
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-05-31  
हम “सेहत से जुड़े कॉन्टेंट और सेवाओं” के तहत, सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए नई नीति जोड़ रहे हैं. इसका मकसद, उन नई शर्तों के बारे में जानकारी देना है जो सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन की कैटगरी में आने वाले ऐप्लिकेशन पर लागू होंगी. साथ ही, हम इस नीति को अपडेट भी कर रहे हैं, ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े मौजूदा दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा सके.
 
एलान की तारीख 2023-10-25
2024-05-31  
उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए, हम USE_FULL_SCREEN_INTENT अनुमति के इस्तेमाल से जुड़ी नई शर्तें लागू कर रहे हैं. Android U (एपीआई लेवल 34) और उसके बाद के वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, अब डेवलपर को इस अनुमति के बजाय खास ऐप्लिकेशन के लिए ऐक्सेस की अनुमति लेनी होगी. सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन को डिफ़ॉल्ट रूप से यह अनुमति दी जाएगी जिनके मुख्य फ़ंक्शन के लिए, सूचना को फ़ुल स्क्रीन पर दिखाना ज़रूरी है. अन्य सभी ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ता से इस अनुमति का अनुरोध करना होगा.
 
एलान की तारीख 2023-10-25
2024-03-06  

डिजिटल मार्केट ऐक्ट (डीएमए) का पालन करने के लिए, हम 6 मार्च से बिलिंग सिस्टम से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इस अपडेट के तहत डेवलपर, ईईए में रहने वाले अपने उपयोगकर्ताओं को खरीदारी करने के लिए अपने ऐप्लिकेशन से बाहर भेज पाएंगे. जैसे, ऐप्लिकेशन में मौजूद सुविधाओं और सेवाओं के प्रमोशन के लिए वे ऐसा कर पाएंगे. हालांकि, इस पर प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें लागू होंगी. इसके अलावा, ईईए उपयोगकर्ता के लिए अन्य बिलिंग सिस्टम प्रोग्राम में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ज़्यादा डिवाइसों और ऐप्लिकेशन की कैटगरी को शामिल किया जा रहा है. ज़्यादा जानें

 
एलान की तारीख 2024-03-06
2024-04-03  
हम निजी क़र्ज़ से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि डेटा इस्तेमाल करने के अन्य मामलों में संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति न मिल सके.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-04-03  
लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्लिकेशन, कोड या व्यवहार से बचाने के लिए, हम स्पायवेयर से जुड़ी नीति अपडेट कर रहे हैं. ऐसा करके, हमने मौजूदा तरीकों को और बेहतर ढंग से समझाया है.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-04-03  
हम आतंकवाद से जुड़े कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति के साथ-साथ, खतरनाक संगठनों और आंदोलनों को रोकने के लिए बनी नीति को अब हिंसक चरमपंथ से जुड़ी नीति में शामिल कर रहे हैं. ये नीतियां पहले, हिंसा के ख़िलाफ़ बनी नीति में शामिल थीं.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-04-03  
हम फ़ोरग्राउंड सेवाओं की नीति के लिए अनुमतियों को अपडेट कर रहे हैं. इसमें फ़ोरग्राउंड सेवा के “dataSync” टाइप को अपवाद के तौर पर जोड़ा गया है, ताकि इसे Play ऐसेट डिलीवरी के फ़ंक्शन में इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सके.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-04-03  
हम आपत्तिजनक कॉन्टेंट से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इस अपडेट में किताबों और वीडियो की सूची दिखाने वाले ऐप्लिकेशन में सेक्शुअल कॉन्टेंट के बारे में जानकारी शामिल है.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-04-03  
हम मोबाइल के अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी नीति में बदलाव कर रहे हैं. इससे यह जानकारी मिलेगी कि डेवलपर को डिवाइस की सुरक्षा सुविधाओं (जैसे, Google Play Protect) को बंद करने के लिए उपयोगकर्ताओं से अनुरोध नहीं करना चाहिए या धोखे से उनके डिवाइस में ये सुविधाएं बंद नहीं करनी चाहिए.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
2024-04-03  
हम मैलवेयर की रोकथाम के लिए बनी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इसका मकसद यह बताना है कि मास्कवेयर, मैलवेयर का ही एक सब-टाइप है. यह सिक्योरिटी सिस्टम को चकमा देने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करता है, ताकि लोगों को ऐप्लिकेशन से जुड़ी अलग-अलग या नकली सुविधाएं उपलब्ध करा सके.
 
एलान की तारीख 2024-04-03
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13521699509392604406
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false