Google One में साइन अप करना

Google One, पैसे चुकाकर लिया जाने वाला सदस्यता प्लान है, जिसमें आपको ज़्यादा स्टोरेज मिलता है. इसमें, Google की सेवाओं का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए, आपको ज़्यादा फ़ायदे मिलते हैं.

Google One प्लान में क्या-क्या मिलता है

अतिरिक्त स्टोरेज

विकल्पों की सूची से, अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्टोरेज प्लान चुना जा सकता है और कभी भी अपग्रेड किया जा सकता है.

फ़ायदे

अहम जानकारी: आपको मिलने वाले फ़ायदे, आपके Google One प्लान के हिसाब से तय होते हैं. Google One के फ़ायदों पर दावा करें पर जाकर, फ़ायदों की मौजूदा सूची देखी जा सकती है.

Google One की सदस्यता लेने के बाद, आपको Google Play और Google Store पर कुछ फ़ायदे मिल सकते हैं. ये फ़ायदे, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्लान के तहत मिलते हैं. कुछ फ़ायदे सिर्फ़ Google One के सदस्य के लिए होते हैं, जबकि अन्य फ़ायदे, Google One सदस्यों के फ़ैमिली ग्रुप को भी मिलते हैं.

Google Meet और Google Calendar की बेहतर सुविधाएं, 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान में मिलती हैं.

अगर आपके पास Google One के एआई प्रीमियम प्लान की सदस्यता है, तो Gemini Advanced और Gmail, Docs वगैरह में Gemini को ऐक्सेस किया जा सकता है.

ग्राहकों के लिए बेहतर सहायता

Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी मदद पाने के लिए, सभी Google One सदस्यों को विशेषज्ञों से सीधे संपर्क करने की सुविधा मिलती है. विशेषज्ञ, अलग-अलग भाषाओं में मदद कर सकते हैं.

परिवार के हिसाब से सही प्लान

Google One सदस्यों को प्लान की सुविधाएं (स्टोरेज, फ़ायदे, सहायता), परिवार के ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों के साथ शेयर करने का विकल्प मिलता है. सभी उपयोगकर्ताओं को अपने Google खाते के साथ, बिना किसी शुल्क के 15 जीबी का क्लाउड स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा, पैसे चुकाकर लिए जाने वाले Google One प्लान का स्टोरेज, फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर किया जाता है.

Google One के सदस्यता प्लान के बारे में जानकारी

Google खाता इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति को शुरुआत में, बिना किसी शुल्क के 15 गीगाबाइट (जीबी) वाला बेसिक प्लान मिलता है. पैसे चुकाकर ली जाने वाली Google One की सदस्यता में अपग्रेड करने पर, आपको अन्य सात तरह के स्टोरेज प्लान में से चुनने का विकल्प मिलता है. ये विकल्प आपकी जगह के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.

कोई नया स्टोरेज प्लान लेने पर, इसे आपके खाते में दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

Google One स्टोरेज प्लान के विकल्प

आपके पास रोज़मर्रा की ज़रूरतों के हिसाब से, सबसे अच्छा प्लान चुनने का विकल्प होता है. कुछ प्लान के लिए, हर महीने के बजाय सालाना पैसे चुकाने की सुविधा भी मिलती है.

Google One Plan

Payment

Availability

100 GB

Monthly or yearly

Everyone

200 GB

Monthly or yearly

Everyone

2 TB

Monthly or yearly

Everyone

5 TB

Monthly or yearly

Upgrade for existing members

10 TB

Monthly

Upgrade for existing members

20 TB

Monthly

Upgrade for existing members

30 TB

Monthly

Upgrade for existing members

Google One के हर स्टोरेज प्लान की कीमत जानने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें:

Google One का एआई प्रीमियम प्लान

अहम जानकारी: Google One के एआई प्रीमियम प्लान के साथ मिलने वाली Gemini की सुविधाओं का इस्तेमाल, सिर्फ़ Google One प्लान का एडमिन कर सकता है. फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी.

  • फ़ैमिली ग्रुप के जिन सदस्यों की उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है वे 30 सितंबर, 2024 तक Gemini Advanced की सुविधाएं ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए, उनसे अलग से शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Google One के एआई प्रीमियम प्लान के साथ आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • Google की एआई सुविधाओं का ऐक्सेस पाएं. जैसे, Gemini Advanced और Gmail, Docs, Slides वगैरह में Gemini
  • Google One के 2 टीबी वाले प्रीमियम प्लान के साथ मिलने वाले अन्य सभी फ़ायदे

Google One के एआई प्रीमियम प्लान की सदस्यता लें.

Google One खाता सेट अप करना

Google One की सदस्यता से, Google Drive, Gmail, और Google Photos के लिए ज़्यादा स्टोरेज खरीदा जा सकता है. इसके साथ आपको कई अन्य फ़ायदे भी मिलते हैं. अपनी सदस्यता को अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ भी शेयर किया जा सकता है. 

पहला चरण (ज़रूरी नहीं): Google खाता बनाएं

Google One की सदस्यता लेने के लिए, निजी Google खाते से साइन इन करना ज़रूरी है. अगर आपके पास निजी खाता अब तक नहीं है, तो आपको खाता बनाना होगा.

Google खाता बनाएं

इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नया Google खाता सेट अप करने का तरीका जानें.

दूसरा चरण: Google One का इस्तेमाल शुरू करें

सभी Google खातों के साथ 15 जीबी स्टोरेज मुफ़्त में मिलता है. Google One के ज़्यादा स्टोरेज वाले प्लान, 100 जीबी से शुरू होते हैं (पैसे देकर ली गई सदस्यता के साथ).

  1. पक्का करें कि आपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  2. Play Store से Google One ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  3. Google One ऐप्लिकेशन में, सबसे नीचे अपग्रेड करें पर टैप करें.
  4. अपने स्टोरेज की नई लिमिट चुनें.
  5. इस प्लान का सदस्यता शुल्क और उसे चुकाने की तारीख देखें. इसके बाद, जारी रखें पर टैप करें.
  6. Google One प्लान के लिए, पैसे चुकाने का तरीका चुनें और सदस्यता लें पर टैप करें.

कंप्यूटर पर Google One का इस्तेमाल करने के लिए, one.google.com पर जाएं.

Sign up for Google One through Pixel Pass

A subscription to Pixel Pass includes:

  • A Pixel phone, with the option to upgrade every 2 years.
  • Protection for your Pixel phone which covers repairs or replacements for your device.
  • Automatic phone backups and 200 GB of cloud storage through Google One.
  • Videos without ads and non-stop music streaming through YouTube Premium and YouTube Music Premium.
  • Hundreds of games and apps without ads or in-app purchases through Google Play Pass.
  • Phone plan options.
    • If you subscribe through Google Store, you can use your phone with any mobile carrier.
    • If you subscribe through Google Fi, you must use a Fi plan.

When your Pixel phone ships, you can start using the Google services included in Pixel Pass.

To use your services, sign in to your Google Account on the associated app. Learn how to download apps to your Pixel phone.

You can also use the services on the associated website:

How Pixel Pass affects your Google One membership

Pixel Pass subscriptions include a Google One membership. If you sign up for Google One or Play Pass through Google, your services transfer to your Pixel Pass subscription when your device ships.

  • Current Google One members with 200 GB plans or higher keep their current amount of storage.
  • Anyone new to Google One or on a 100 GB plan receives a 200 GB Google One plan.
  • After signup, you can select higher-tier plans.
  • If you subscribe to Pixel Pass but already have Google One through another company: Cancel the existing Google One membership so that you don’t pay for two subscriptions at once.

To sign up for Google One through Pixel Pass, you must:

  • Live in the United States
  • Use a personal Google Account and be 13 or older to purchase a plan
  • Be eligible for Google One, YouTube Premium, and Google Play Pass
  • Leave any existing Google One family

For the full list of eligibility requirements, check how to Sign up for Pixel Pass.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14065365183628937619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false