मेरी फ़ोटो का बैक अप नहीं लिया जा रहा है

अगर फ़ोटो और वीडियो आपके Google खाते से सिंक नहीं होते, तो बैकअप का स्टेटस देखें.

बैकअप एक स्टोरेज सेवा है, जिससे फ़ोटो और वीडियो आपके Google खाते में अपने-आप सेव हो जाते हैं. इन फ़ोटो और वीडियो को ऐसे किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है जिसमें आपने अपने खाते से साइन इन किया है. बैकअप लेने के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें.

बैक अप का स्टेटस देखना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें. आपको इनमें से कोई एक मैसेज दिखेगा:
    • बैकअप पूरा हुआ: सभी आइटम का बैक अप लिया जा चुका है.
    • बैकअप लेने की सुविधा बंद है: "बैकअप लें" सुविधा बंद है. इसे चालू करने के लिए, बैकअप चालू करें पर टैप करें.
    • बैक अप लिया जा रहा है: फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लिया जा रहा है. आपको उन आइटम की संख्या भी दिखेगी जिनका बैक अप लिया जाना बाकी है.
    • बैक अप लिया जा रहा है या बैक अप लेने की तैयारी की जा रही है: फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने की तैयारी की जा रही है.
    • इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हुआ है या वाई-फ़ाई से कनेक्ट नहीं हुआ है: वाई-फ़ाई बंद है अपनी सेटिंग बदलें या वाई-फ़ाई और मोबाइल नेटवर्क में से, किसी एक से कनेक्ट करें.

बैक अप से जुड़ी समस्या हल करना

बैक अप की सेटिंग देखना
  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर इसके बाद Photos की सेटिंग इसके बाद बैकअप लें पर टैप करें.
  3. अगर "बैकअप लें" सुविधा चालू है, तो आपको ये विकल्प दिखेंगे:
  • बैकअप खाता: पक्का करें कि बैकअप उसी खाते में लिया जा रहा हो जो Google Photos ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल हो रहा है. Google Photos ऐप्लिकेशन में कौनसा खाता इस्तेमाल किया जा रहा है, यह देखने के लिए Google Photos में मुख्य मेन्यू खोलें और सबसे ऊपर मौजूद ईमेल पता देखें.
  • डिवाइस फ़ोल्डर का बैक अप लें: Google Chat और WhatsApp जैसे अन्य ऐप्लिकेशन से डिवाइस में सेव हुई फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने के लिए, फ़ोल्डर पर टैप करके उन्हें चुनें.
  • बैकअप की क्वालिटी: अपनी फ़ोटो और वीडियो के बैकअप की क्वालिटी बदलने के लिए, इस पर टैप करें. बैकअप की क्वालिटी बदलने का तरीका जानें.
  • मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके बैकअप लेना: तय करें कि फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने के लिए, वाई-फ़ाई की जगह मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करना है या नहीं. इसके लिए, मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी आपसे शुल्क ले सकती है.
सलाह: अगर दूसरे देशों या क्षेत्रों में होने पर भी फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेना है, तो "रोमिंग के दौरान बैक अप लें" सुविधा चालू करें.
फ़ाइल टाइप या उसका साइज़ देखना

अगर कोई फ़ोटो या वीडियो नीचे दी गई शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो हो सकता है कि उसका बैक अप न लिया जाए:

  • फ़ोटो का साइज़ 200 एमबी या 200 मेगापिक्सल से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
  • वीडियो का साइज़ 10 जीबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
यह देखना कि किन फ़ोटो का बैक अप लिया जा रहा है
बैक अप की प्रक्रिया के दौरान, आपको सबसे ऊपर दिखेगा कि कितनी फ़ोटो का बैक अप लेना बाकी है. साथ ही, आपको उन फ़ोटो के थंबनेल भी दिखेंगे.

यह देखना कि किस फ़ोटो का बैक अप नहीं लिया गया है

  1. कोई फ़ोटो चुनें.
  2. अगर किसी फ़ोटो का बैक अप नहीं लिया गया है, तो आपको सबसे ऊपर, बैक अप लें दिखेगा.
सलाह: बैक अप ली गई सभी फ़ोटो और वीडियो अपने कंप्यूटर पर देखने के लिए, photos.google.com पर जाएं. यहां आपको वे फ़ोटो और वीडियो दिखेंगे जिनका बैक अप लिया जा चुका है.
डिवाइस फ़ोल्डर का बैक अप लें

दूसरे ऐप्लिकेशन से डाउनलोड या सेव की गई फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लिया जा सकता है.

  1. Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, लाइब्रेरी इसके बाद डिवाइस पर मौजूद फ़ोटो पर टैप करें.
  3. जिस फ़ोल्डर का बैक अप लेना है उस पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, बैकअप लें को चालू करें.
अपने डिवाइस को चार्ज करना
जब आपके डिवाइस की स्क्रीन बंद हो या स्क्रीन सेवर मोड में हो, तो बैक अप की प्रक्रिया रुक सकती है. ऐसा आपके डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए किया जाता है. 
ब्लैंक फ़ोटो और वीडियो मिटाना
अहम जानकारी: अपने Android डिवाइस से ब्लैंक फ़ोटो और वीडियो हटाने के लिए, Files by Google ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  1. Files by Google ऐप्लिकेशन Files by Google खोलें.
  2. इमेज या वीडियो पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इस क्रम से लगाएं इसके बाद सबसे छोटी फ़ाइल पहले पर टैप करें.
  4. उन फ़ाइलों को चुनें जिनका साइज़ 0 बाइट है.
  5. मिटाएं मिटाएं इसके बाद फ़ाइलों को ट्रैश में ले जाएं पर टैप करें.
सलाह: अगर मिटाने के लिए एक से ज़्यादा फ़ोटो या वीडियो फ़ाइलें चुननी हैं, तो एक फ़ाइल को दबाकर रखें. इसके बाद, उन सभी फ़ाइलों पर टैप करें जिन्हें मिटाना है.
अगर आपको अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो Google Photos पर शिकायत करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18235428046264270868
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false