रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के लिए अपने-आप जनरेट हुए वीडियो के बारे में जानकारी

जब आप रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाते हैं, तो अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो एक बेहतर फ़ॉर्मैट विकल्प के तौर पर मौजूद होते हैं. अगर आपने पहले से वीडियो कॉन्टेंट अपलोड नहीं किया है, तो Google आपकी इमेज, लोगो, और टेक्स्ट एसेट को मिलाकर आपके लिए अपने-आप वीडियो जनरेट कर सकता है.

Visual representation of how auto-generated videos for responsive display ads work

अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो बनाने के लिए, आपको अपने रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन में कम से कम एक लोगो और लैंडस्केप मोड वाली तीन इमेज या वर्ग के आकार वाली चार इमेज जोड़नी होंगी. हालांकि, इमेज ऐसी होनी चाहिए जो क्वालिटी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. इमेज क्वालिटी की समस्याओं से, वीडियो के अपने-आप बनने पर असर हो सकता है.

इसके साथ ही, अगर आपने Google के लिए ज़रूरत के मुताबिक इमेज को अपलोड नहीं किया, तो अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो में समस्याएं हो सकती हैं. अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो की समस्याओं से बचने के लिए, सभी दिशा-निर्देशों को पूरा करने वाले एसेट अपलोड करना न भूलें.

अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो अगर नहीं बन पा रहे हैं, तो इसकी आम समस्याएं ये हो सकती हैं:

  • खराब इमेज क्वालिटी: धुंधली इमेज और ज़्यादा टेक्स्ट वाली इमेज.
  • अमान्य सामग्री: नस्लभेद से जुड़ी या अश्लील इमेज.
  • बॉर्डर पर टेक्स्ट और लोगो: आम तौर पर, हम सुझाव देते हैं कि इमेज में लोगो शामिल न करें. बॉर्डर के पास वाले टेक्स्ट या लोगो वाली इमेज को अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो में नहीं जोड़ा जा सकता.
  • डुप्लिकेट इमेज या एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल हुई इमेज जो एक-दूसरे से बहुत मेल खाती हों.
  • बहुत बड़े शब्द जिन्हें छोटा करने की ज़रूरत हो.

ज़्यादा जानकारी के लिए, डिसप्ले विज्ञापन: सबसे सही तरीके बताने वाली क्रिएटिव गाइड देखें. इसकी मदद से, क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4491395035367239405
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false