मोबाइल ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए स्क्वेयर और वर्टिकल (कम चौड़ाई और ज़्यादा ऊंचाई वाले वीडियो) वीडियो का इस्तेमाल करें

मोबाइल डिवाइस पर YouTube दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, बेहतर होगा कि अपने ऐप्लिकेशन, वीडियो और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए स्क्वेयर और वर्टिकल वीडियो समेत कई तरह के अलग-अलग वीडियो क्रिएटिव बनाए जाएं.


आज के दौर का मोबाइल वीडियो अनुभव

YouTube ऐप्लिकेशन का वीडियो प्लेयर, आपके वीडियो के डाइमेंशन के मुताबिक अपने-आप अडजस्ट हो जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको कोई वर्टिकल वीडियो, जैसे कि 9:16 के आसपेक्ट रेशियो वाला वीडियो दिखाना है, तो आपका वर्टिकल वीडियो हॉरिज़ॉन्टल वीडियो से बड़ा दिखेगा. साथ ही, यह वीडियो 75% स्क्रीन कवर करेगा और ऑर्गैनिक कॉन्टेंट इसके नीचे दिखेगा. अगर उसके बाद कोई उपयोगकर्ता फ़ुलस्क्रीन बटन पर क्लिक करता है, तो पोर्ट्रेट मोड में डिवाइस को पकड़ने पर वीडियो पूरी स्क्रीन को कवर करेगा.


स्क्वेयर और वर्टिकल वीडियो के फ़ायदे

  • वर्टिकल वीडियो वाले कैंपेन को 10 से 20% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिलते हैं.
  • अलग-अलग तरह की ज़्यादा क्रिएटिव एसेट.
  • जब दर्शक अपने फ़ोन को पोर्ट्रेट मोड में पकड़ते हैं, तो वर्टिकल वीडियो, विज्ञापन देने वालों को बड़ा कैनवस उपलब्ध कराता है, ताकि वे अपने प्रॉडक्ट के बारे में बता सकें.

सबसे सही तरीका: अपने वीडियो को अलग-अलग तरह से बनाएं

अगर आपको अपने वीडियो विज्ञापनों को अलग-अलग डिवाइस पर ज़रूरत के हिसाब से दिखाना है, तो वीडियो और ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए अलग-अलग वीडियो अनुपात का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है:

  • हॉरिज़ॉन्टल 16:9
  • वर्टिकल 9:16
  • स्क्वेयर 1:1
  • वर्टिकल 9:16 और स्क्वेयर 1:1, दोनों

अहम जानकारी: इन सेटिंग के बीच आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) की अनुमति होती है; YouTube ऐप्लिकेशन पर वीडियो प्लेयर, 16:9 और 9:16 के अनुपात में अपने-आप अडजस्ट हो जाएगा.

सलाह: अलग-अलग जानकारी वाले विज्ञापन अपलोड करें

ऐप्लिकेशन और वीडियो कैंपेन, दोनों के लिए सुझाए गए अनुपात में कई वीडियो के अलग-अलग वर्शन अपलोड करें. उदाहरण के लिए, हर तरह (वर्टिकल, स्क्वेयर, और हॉरिज़ॉन्टल) के कई वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं. साथ ही, हर वीडियो में अलग-अलग जानकारी भी हो सकती है. इन एसेट को एक ही वीडियो या ऐप्लिकेशन कैंपेन में चलाएं.


अपना वर्टिकल वीडियो ऑप्टिमाइज़ करना

YouTube ऐप्लिकेशन का वीडियो प्लेयर, वीडियो के डाइमेंशन को प्लेयर के मुताबिक अपने-आप अडजस्ट कर देगा. भले ही, आपका वीडियो स्क्वेयर हो, वर्टिकल हो या हॉरिज़ॉन्टल हो.

YouTube पर वर्टिकल वीडियो विज्ञापनों के लिए सेफ़ ज़ोन

वर्टिकल वीडियो विज्ञापन, मोबाइल, डेस्कटॉप या टीवी स्क्रीन पर इन-स्ट्रीम, इन-फ़ीड, और YouTube Shorts में दिख सकते हैं.

फ़ॉर्मैट, कैंपेन टाइप, और स्क्रीन के आधार पर ओवरले, कॉल-टू-ऐक्शन और बटन अलग-अलग जगहों पर दिख सकते हैं.

इस इमेज का इस्तेमाल रेफ़रंस के तौर पर करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपके लोगो, प्रॉडक्ट, Supers, और दूसरे ज़रूरी एलिमेंट लाल रंग के सेफ़ ज़ोन में हों. ऐसा करने से, इन्वेंट्री में दिखाए जाने वाले एलिमेंट के किसी अन्य एलिमेंट से कवर होने का जोखिम नहीं होता.

इस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रीन पर किस जगह, वर्टिकल फ़ॉर्मैट में YouTube वीडियो विज्ञापनों को सुरक्षित तरीके से दिखाया जा सकता है


YouTube ऐप्लिकेशन पर अलग-अलग वीडियो कैसे दिखते हैं

शुरुआती वीडियो इंप्रेशन पर वर्टिकल वीडियो

नीचे दी गई इमेज से यह पता चलता है कि वर्टिकल वीडियो अलग-अलग वीडियो प्लेयर मोड में कैसा दिखता है.

  • बाईं ओर: अगर दर्शक फ़ुलस्क्रीन मोड में वीडियो देखता है तो वर्टिकल वीडियो कैसा दिखता है.
  • बीच में: शुरुआती विज्ञापन इंप्रेशन के लिए काटे गए 9:16 वर्टिकल वीडियो का हिस्सा.
  • दाईं ओर: विज्ञापन इंप्रेशन पर वीडियो विज्ञापन कैसा दिखता है.

शुरुआती वीडियो इंप्रेशन पर स्क्वेयर वीडियो

यहां दी गई इमेज से यह पता चलता है कि स्क्वेयर वीडियो, अलग-अलग वीडियो प्लेयर मोड में कैसा दिखता है.

  • बाईं ओर: अगर दर्शक फ़ुलस्क्रीन मोड में वीडियो देखता है, तो स्क्वेयर वीडियो कैसा दिखता है.
  • बीच में: क्रॉपिंग व्यवहार (कोई नहीं).
  • दाईं ओर: विज्ञापन इंप्रेशन पर वीडियो विज्ञापन कैसा दिखता है.

YouTube ऐप्लिकेशन के साथ दर्शक का जुड़ाव

स्क्वेयर और वर्टिकल वीडियो, दोनों के लिए जब कोई उपयोगकर्ता YouTube ऐप्लिकेशन के साथ इंटरैक्ट करता है (जैसे कि वीडियो के नीचे उससे मिलते-जुलते कॉन्टेंट पर स्क्रोल करना), तब वीडियो प्लेयर, 1:1 आसपेक्ट रेशियो तक कंप्रेस हो सकता है. इससे निचले और ऊपरी हिस्से पर दिखने वाला वीडियो काट दिया जाएगा और उपयोगकर्ता नीचे चुने गए अपने कॉन्टेंट को देख पाएगा.


वर्टिकल-फ़्रेंडली वीडियो विज्ञापन

अपने क्रिएटिव एसेट में वर्टिकल वीडियो का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस, और वीडियो कैंपेन को सबसे सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करें. वर्टिकल वीडियो का मोबाइल-फ़्रेंडली, फ़ुल-स्क्रीन अनुभव, मोबाइल वीडियो देखने वालों की मदद से आपके कैंपेन की यूज़र ऐक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

YouTube के लिए, मंज़ूरी दी गई सभी वीडियो कैंपेन में, फ़ीड में विज्ञापन, इन-स्ट्रीम, YouTube Search, और YouTube Shorts पर प्लेसमेंट से साथ, वर्टिकल वीडियो की सुविधा काम करती है. कुछ मामलों में, वीडियो ऐक्शन कैंपेन में सिर्फ़ वर्टिकल वीडियो एसेट जोड़ने से, YouTube Shorts के लिए हॉरिज़ॉन्टल वीडियो के मुकाबले 10 से 20% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकते हैं.

YouTube के अलावा, आपके विज्ञापन Google वीडियो पार्टनर पर भी चलते हैं, ताकि आप ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकें. Google वीडियो पार्टनर इन्वेंट्री का एक बड़ा हिस्सा वर्टिकल को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जैसे कि गेमिंग और वीडियो ऐप्लिकेशन. इसके लिए, वर्टिकल और स्क्वेयर वीडियो एसेट का इस्तेमाल किया जाता है.

ध्यान दें: वर्टिकल वीडियो भी, फ़ीड में विज्ञापन के ज़रिए उन लोगों को दिखाए जा सकते हैं जो डेस्कटॉप इस्तेमाल कर रहे हों. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि उपयोगकर्ता के व्यवहार और एनवायरमेंट के मुताबिक, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाली ऐसेट दिखाई जाती हैं.

वर्टिकल वीडियो ऐसेट बनाने के लिए, Google Ads में वीडियो बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.


अपनी परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा करना

स्क्वेयर और वर्टिकल वीडियो बनाने के बाद, परफ़ॉर्मेंस को और बेहतर करने के लिए आपको अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस, बोलियां, बजट, और इन्वेंट्री की समीक्षा करनी चाहिए. स्क्वेयर और वर्टिकल वीडियो के लिए, दो मेट्रिक "विज्ञापन दिखने की दर" और "दिखने वाला इंप्रेशन" वीडियो प्लेयर के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े को ज़्यादातर वीडियो ट्रैफ़िक से अलग दिखाते हैं. वीडियो ट्रैफ़िक में मेट्रिक, क्रिएटिव के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े दिखाते हैं. यह फ़र्क़, इन दोनों मेट्रिक के आंकड़े पर असर डाल सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9464719105272003671
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false