ऐप्लिकेशन के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेटअप गाइड

5. अपने डेटा सेगमेंट का इस्तेमाल करना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

आपके डेटा सेगमेंट में, ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले वे लोग शामिल होते हैं जिन्हें टारगेट किया जा सकता है. Google Ads ऐसे उपयोगकर्ताओं के आधार पर आपके लिए सेगमेंट बनाता है जिन्होंने आपके विज्ञापनों और/या कारोबार से पहले इंटरैक्ट किया हो. आप इन सेगमेंट को बड़ा कर सकते हैं, इनका इस्तेमाल करके और सेगमेंट बना सकते हैं या मैन्युअल रूप से ज़्यादा सेगमेंट जोड़ सकते हैं. अपने डेटा सेगमेंट के बेहतर इस्तेमाल के लिए:

  1. उन सेगमेंट को देखें जिन्हें Google Ads आपके लिए बनाता है. हर तरह के कारोबार में कुछ सेगमेंट एक जैसे होते हैं, जैसे कि "सभी विज़िटर" और "सभी कन्वर्टर". हर तरह के 'कारोबार टाइप' के अपने सेगमेंट होते हैं, जैसे कि "फ़्लाइट व्यूअर" सेगमेंट वाली फ़्लाइट.
  2. इसके अलावा, आप उस "app_event" पैरामीटर के आधार पर अपने डेटा सेगमेंट को मैन्युअल रूप से बना सकते हैं जिसे आप Google पर भेजते हैं.
  3. सबसे सही नतीजे पाने के लिए, अपनी ऑडियंस को सेगमेंट में बांटें और पिछली गतिविधि के आधार पर ऑडियंस से कन्वर्ज़न पाएं, जैसे कि:
    • होमपेज के दर्शक: ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वालों के लिए अपना डेटा सेगमेंट बनाएं. इसका यूआरएल आपके होम पेज का यूआरएल होगा.
    • कैटगरी पेज के दर्शक: हर प्रॉडक्ट कैटगरी के लिए आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले उन लोगों को शामिल करते हुए अलग-अलग डेटा सेगमेंट बनाएं. इसके अलावा, आप बाहर किए गए या शामिल किए गए कई अलग-अलग सेगमेंट की मदद से, कस्टम कॉम्बिनेशन सेगमेंट भी बना सकते हैं.
    • प्रॉडक्ट या ऑफ़र पेज के दर्शक: सिर्फ़ उन लोगों को शामिल करके डेटा सेगमेंट बनाएं जो आपके ऐप्लिकेशन के खास प्रॉडक्ट वाले पेजों पर पहुंच चुके हैं. कार्ट छोड़कर जाने वाले और पहले से ग्राहक के तौर पर बदले हुए उपयोगकर्ताओं को बाहर रखें.
    • कार्ट छोड़ने वाले: शॉपिंग कार्ट या लीड फ़ॉर्म पेज के साथ, "किसी ऐसे पेज के विज़िटर जो दूसरे पेज पर नहीं गए" को चुनें. इसके बाद, उन लोगों को सूची से निकाल दें जो असल में ग्राहक के तौर पर बदले थे. उदाहरण के लिए, "धन्यवाद पेज" को चुनकर आप ऐसा कर सकते हैं.
    • पहले से ग्राहक के तौर पर बदले हुए: उन लोगों के लिए डेटा सेगमेंट बनाएं जो आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद खरीदारी की पुष्टि वाले पेज पर पहुंचे चुके हैं.

 

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वालों के लिए डेटा सेगमेंट बनाना

ऐसे लोगों को टारगेट करते हुए डेटा सेगमेंट बनाना जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है.

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. ऑडियंस की सूचियां पर क्लिक करें.
  5. सिर्फ़ आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं पर आधारित डेटा सेगमेंट जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता चुनें.
  6. इसके बाद, खुलने वाले पेज पर, अपने डेटा सेगमेंट के बारे में जानकारी देने वाला नाम डालकर शुरू करें.
    1. यह सिर्फ़ तब काम करेगा, जब आपने इसके लिए कोई टैग या इवेंट स्निपेट सेट अप किया हो. ग्लोबल साइट टैग के बारे में ज़्यादा जानें
  7. "सूची के सदस्य" वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई टेंप्लेट चुनें.
  8. "ऐप्लिकेशन" के बगल में, ऐप्लिकेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए दिए गए रेडियो बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन का पता लगाने के लिए, खोज फ़ील्ड में क्लिक करें.
    1. नया ऐप्लिकेशन डालने के लिए, नया ऐप्लिकेशन जोड़ें पर क्लिक करें.
  9. आप अपनी सूची में किसी उपयोगकर्ता को कितनी देर रखना चाहते हैं, इसके लिए सदस्यता अवधि डालें. आप किसी भी समय सदस्यता अवधि बदल सकते हैं.
  10. अगर आप ऑडियंस सेगमेंट के बारे में कोई जानकारी देना चाहते हैं, तो डालें.
  11. ऑडियंस बनाएं पर क्लिक करें.

अपने कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में, "ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वालों" की डेटा सूची जोड़ना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. ऑडियंस की सूचियां पर क्लिक करें.
  5. "ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले" ऐसे लोगों की डेटा सूचियां चुनें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं.
    1. कोई एक सूची चुनने के लिए, सूची के नाम पर क्लिक करें. अगले पेज में, ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वालों के बॉक्स के ऊपरी दाएं कोने में, तीन-बिंदु वाले आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें और इसमें जोड़ें चुनें.
    2. एक से ज़्यादा सूचियां चुनने के लिए, हर उस सूची के नाम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. नीले बार वाले मेन्यू में, इसमें जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन चुनें.
  7. सूचियों को विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में जोड़ें.
    1. विज्ञापन ग्रुप के लिए, उस विज्ञापन ग्रुप की बाईं ओर दिए गए कैंपेन पर क्लिक करें जिससे विज्ञापन ग्रुप संबंधित है. इसके बाद, आप उन विज्ञापन ग्रुप के बगल में दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं जिन्हें आप अपनी सूची(सूचियों) में शामिल करना चाहते हैं.
    2. कैंपेन के लिए, उस कैंपेन के नाम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिसे आप अपनी सूची(सूचियों) में शामिल करना चाहते हैं.
  8. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  9. संबंधित विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में उस सूची पर क्लिक करें जिसका इस्तेमाल आप करना चाहते हैं.
    1. अगर आप चाहते हैं कि Google Ads उस Google नेटवर्क के आधार पर तय करें जिसे आप टारगेट करना चाहते हैं, स्मार्ट डिफ़ॉल्ट चुनें.
    2. अगर आप सिर्फ़ विशेष दर्शकों के लिए विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, तो टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) चुनें.
    3. आप जिन ऑडियंस को विज्ञापन दिखाते हैं उनका दायरा सीमित किए बिना अपने उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए, निगरानी चुनें.
  10. ऑडियंस जोड़ें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13327500053156626809
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false