परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाकर, पूरे Google नेटवर्क पर अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं का प्रमोशन किया जा सकता है. इस कैंपेन को मैनेज करना बहुत आसान होता है. इस लेख में, कैंपेन के लक्ष्यों और डेटा फ़ीड के आधार पर, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के कई तरीकों की जानकारी दी गई है. साथ ही, उन संसाधनों के लिंक भी दिए गए हैं जिनसे परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

शुरू करने से पहले

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होना), बजट ऑप्टिमाइज़ेशन, ऑडियंस, क्रिएटिव, एट्रिब्यूशन वगैरह के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपको विज्ञापनों से ज़्यादा कन्वर्ज़न और वैल्यू पाने में मदद मिलती है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल तब करना सबसे सही होता है, जब:

  • आपके पास विज्ञापन दिखाने और कन्वर्ज़न के लिए तय लक्ष्य हों.
  • आपको कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाना हो और विज्ञापनों को सभी चैनलों पर दिखाना हो.
  • एक ही कैंपेन का इस्तेमाल करके, आपको आसानी से Google के सभी विज्ञापन चैनलों को ऐक्सेस करना हो.
  • कीवर्ड पर आधारित सर्च कैंपेन की तुलना में, आपको ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचना हो और ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू पानी हो.

कैंपेन बनाने के बाद वह कब चालू होगा

कैंपेन बनाने के बाद, Google Ads को इंप्रेशन दिखाने में कुछ समय लग सकता है. इस देरी की ये वजहें हो सकती हैं:

  • ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ होने में समय लगता है. Google का एआई जब आपके तय किए गए लक्ष्यों के हिसाब से कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करता है, तब आपको कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव या खर्च में बदलाव दिख सकते हैं.
  • नए विज्ञापन बनाने या मौजूदा विज्ञापनों में बदलाव करने के बाद, उनकी समीक्षा करने में हमें एक से दो दिन लगते हैं. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि वे हमारी नीति से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
  • कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करने पर, Google के एआई को बदलावों को समझने और उनके हिसाब से विज्ञापन दिखाने में कुछ समय लग सकता है.

अगर तीन कामकाजी दिनों के बाद आपके विज्ञापन को इंप्रेशन नहीं मिलते हैं, तो Google Ads के परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से विज्ञापन न दिखाए जाने या कम ट्रैफ़िक मिलने पर क्या करना चाहिए लेख देखें.

कैंपेन पर जाएं


अपने कैंपेन से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाना

कैंपेन को सफल बनाने और समय के साथ उनकी परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए, पक्का करें कि कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और रीमार्केटिंग सूचियां, दोनों ठीक से सेट अप की गई हों. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने या उसमें बदलाव करने से पहले, यहां दिए गए सबसे सही तरीके देखें:

  • अपने कन्वर्ज़न ट्रैक करें: आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के साथ कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए. Google का एआई न सिर्फ़ ऑनलाइन खरीदारी, साइनअप, और फ़ोन कॉल से की गई खरीदारी जैसे कन्वर्ज़न इवेंट को बढ़ाता है, बल्कि यह आपकी कन्वर्ज़न वैल्यू को भी बढ़ाता है. एआई, रोज़ के बजट को खर्च करने का तरीका तय करने के लिए ऐसा करता है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाते समय, यह ज़रूरी नहीं है कि उनमें कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जाए या कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन किया जाए. हालांकि, ऐसे कैंपेन पर किए जाने वाले खर्च को सीमित किया जा सकता है
  • रीमार्केटिंग सूचियों का इस्तेमाल करें: आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के साथ, सबसे नई रीमार्केटिंग सूचियों का इस्तेमाल करना चाहिए. आपके विज्ञापनों को बेहतरीन कवरेज मिले, यह पक्का करने के लिए ज़रूरी है कि पिछले 30 दिनों में आपके कैंपेन के विज्ञापनों पर 100 से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं ने क्लिक किया हो. साथ ही, पिछले दो दिनों में कोई नया उपयोगकर्ता मिला हो. रीमार्केटिंग की ज़रूरी शर्तों को पूरा किए बिना भी, मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन चलाए जा सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से कैंपेन पर किए जाने वाले खर्च को सीमित किया जा सकता है.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के तरीके

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के मकसद

अगर आपके कैंपेन का मकसद “बिक्री”, “लीड”, “वेबसाइट ट्रैफ़िक”, और “लोकल स्टोर विज़िट और प्रमोशन” है या फिर आपको लक्ष्य तय किए बिना कैंपेन बनाना है, तो परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाएं. नीचे दिए गए तरीके देखकर, अपने लक्ष्यों और डेटा फ़ीड के आधार पर कैंपेन बनाने का सबसे सही तरीका चुनें.

ऑनलाइन सेल या लीड जनरेशन वाले लक्ष्यों के लिए कैंपेन बनाना

ग्राहकों को कोई कार्रवाई करने के लिए बढ़ावा देना, कारोबार के मालिकों के सबसे ज़रूरी लक्ष्यों में से एक होता है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने से, आपको बिक्री बढ़ाने और लीड जनरेट करने में मदद मिल सकती है.

ऑनलाइन सेल या लीड जनरेशन वाले लक्ष्यों के लिए कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


Merchant Center फ़ीड का इस्तेमाल करके कैंपेन बनाना

Merchant Center फ़ीड, उन प्रॉडक्ट या सेवाओं के कलेक्शन होते हैं जिनके विज्ञापन आपको दिखाने हैं. फ़ीड में जोड़े गए प्रॉडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए, फ़ीड का इस्तेमाल करके परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाया जा सकता है.

Merchant Center फ़ीड का इस्तेमाल करके कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य के लिए कैंपेन बनाना

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों से, आपको संभावित ग्राहकों की जानकारी मिलती है. इससे पता चलता है कि वे आपके स्टोर पर कब और कैसे जा सकते हैं. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाकर, YouTube जैसी Google प्रॉपर्टीज़ पर आसानी से प्रमोशन किया जा सकता है. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य के लिए कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


लोकल फ़ॉर्मैट और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए कैंपेन बनाना

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की मदद से, उन लोगों को आपके प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं जो आपके स्टोर के आस-पास मौजूद होने पर Google पर प्रॉडक्ट खोजते हैं. इन विज्ञापनों से, लोगों को आस-पास मौजूद इन्वेंट्री की जानकारी मिलती है. साथ ही, इनसे यह भी पता चलता है कि लोग आपके प्रॉडक्ट को स्टोर से पिकअप करने के लिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं या नहीं. एलआईए और लोकल फ़ॉर्मैट के प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाते समय उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के साथ-साथ, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल करके कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


यात्रा के लक्ष्य के लिए कैंपेन बनाना

परफ़ॉर्मेंस के आधार पर होटल के विज्ञापन देने वाले लोग, एक ही कैंपेन की मदद से Google की सभी प्रॉपर्टी पर विज्ञापन दिखा सकते हैं. ऐसा करने का सबसे आसान तरीका, यात्रा के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करना है. इससे, विज्ञापन देने वालों को प्रॉपर्टी के हिसाब से अलग-अलग एसेट ग्रुप बनाने में मदद मिलती है और वे Google Ads की मदद से परफ़ॉर्मेंस बेहतर कर पाते हैं.

यात्रा के लक्ष्य के लिए कैंपेन बनाने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: सीएसएस प्रोग्राम के तहत आने वाले देशों में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल, उस कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) के साथ भी किया जा सकता है जिसका अभी इस्तेमाल किया जा रहा है. विज्ञापन, खोज नतीजों के सामान्य पेजों और सीएसएस में शामिल किए गए सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेंगे. कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अपने कैंपेन से जुड़ी समस्या हल करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2150852513272917368
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false