अपने डेटा सेगमेंट के साथ इस्तेमाल करने के लिए कस्टम पैरामीटर सेट अप करना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

कस्टम पैरामीटर की मदद से आप अपनी साइट पर आने वालों की पहचान कर सकते हैं. ऐसा आप उन खास कैटगरी के आधार पर कर सकते हैं जो आपने बनाई हैं. कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको इसे अपने ग्लोबल साइट टैग में जोड़ना होगा. इसके बाद, आप बेहतर डेटा सेगमेंट बना पाएंगे, जो सिर्फ़ आपके साइट पर आने वाले उन लोगों को आपके विज्ञापन दिखाएगा जो आपके कस्टम पैरामीटर की शर्तों को पूरा करते हैं.

इस लेख में बताया गया है कि आप कैसे अपने वेबसाइट कोड में बदलाव करके, अपने ग्लोबल साइट टैग में कस्टम पैरामीटर शामिल कर सकते हैं. आपको अपने डेटा सेगमेंट के साथ कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करने के दिशा-निर्देश भी दिखेंगे.

निर्देश

ग्लोबल साइट टैग में कस्टम पैरामीटर जोड़ने का तरीका

कस्टम पैरामीटर लागू करने के लिए, आपको पहले ग्लोबल साइट टैग सेट अप करना होगा और उसे अपनी वेबसाइट में जोड़ना होगा. इस टैग में ग्लोबल साइट टैग और इवेंट स्निपेट शामिल हैं. ये आपके डेटा इवेंट को ट्रैक करने के लिए, साथ मिलकर काम करते हैं. अगर आपकी साइट पर पहले से ही एक इवेंट स्निपेट मौजूद है, तो आप अपने मौजूदा स्निपेट में कस्टम पैरामीटर जोड़ सकते हैं.

कस्टम पैरामीटर वाला इवेंट स्निपेट

<!-- Google Ads कस्टम पैरामीटर के लिए इवेंट स्निपेट -->
<script>
gtag('event', 'page_view', {'send_to': 'AW-123456789',
'parameter1': '', // अपना कस्टम पैरामीटर यहां शामिल करें
'parameter2': '', // अपना कस्टम पैरामीटर यहां शामिल करें
'parameter3': '' // अपना कस्टम पैरामीटर यहां शामिल करें
});
</script>

आपके वेब डेवलपर को कस्टम पैरामीटर में डाइनैमिक तरीके से काम की जानकारी अपने-आप भरनी होगी. कस्टम पैरामीटर, JSON फ़ॉर्मैट में कोड किए जाने चाहिए: JavaScript Object Notation एक ऐसा फ़ॉर्मैट है जो स्ट्रक्चर्ड डेटा को इंटरनेट पर ट्रांसमिट करता है.

जब ग्लोबल साइट टैग और कस्टम पैरामीटर वाले इवेंट स्निपेट के कोड को एक साथ रखा जाता है, तो ग्लोबल साइट टैग को नीचे दिए गए उदाहरण जैसा दिखना चाहिए. यह उदाहरण, टैग को लागू करने से पहले का है. पक्का करें कि आप इस कोड सैंपल को कॉपी और पेस्ट न करें:

वेबसाइट कोड में ग्लोबल साइट टैग का उदाहरण

<!-- ग्लोबल साइट टैग (gtag.js) - Google Ads: 123456789 -->
<script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=AW-123456789"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments)};
gtag('js', new Date());

gtag('config', 'AW-123456789');
</script>

<!-- Google Ads कस्टम पैरामीटर के लिए इवेंट स्निपेट -->
<script>
gtag('event', 'page_view', {'send_to': 'AW-123456789',
'section': '',
'pagetype': '',
'membertype': ''
});
</script>

अपनी साइट में पुराने टैग को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

सलाह

ग्लोबल साइट टैग को खास तौर पर कस्टम पैरामीटर के साथ लागू करते समय, आप Google टैग सहायक इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप देख पाएंगे कि Google Ads टैग को तय किए गए पेज पर सही से लागू कर रहे हैं या नहीं. यह टूल एक Chrome एक्सटेंशन है जो किसी भी पेज पर मौजूद Google कोड स्निपेट की अपने-आप पुष्टि करता है. साथ ही, यह टूल, गड़बड़ियों को ठीक करने में आपकी मदद कर सकता है. Google Chrome स्टोर से, टैग सहायक को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

कस्टम पैरामीटर के लिए डेटा सेगमेंट बनाने का तरीका

आप अपने टैग में जो भी कस्टम पैरामीटर भेजते हैं वे तब ही उपलब्ध होते हैं, जब आप Google Ads में अपने डेटा सेगमेंट बनाते हैं. कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करके, डेटा सूचियां बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, + वेबसाइट पर आने वाले लोग पर क्लिक करें.
  5. वह “सेगमेंट का नाम” खोलें जिसकी आपको समीक्षा करनी है. इसके बाद, देखें कि “सेगमेंट के सदस्य” पेज पर आने वाले लोगों पर सेट है या नहीं.
  6. “कार्रवाइयां” ड्रॉप-डाउन में जाकर:
    1. वेब पेज पर विज़िट चुनें और अपने डेटा सेगमेंट के लिए समयसीमा सेट करें.
    2. ऐक्शन को बेहतर बनाएं पर क्लिक करें.
    3. “यूआरएल” ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने कस्टम पैरामीटर और कोई ऑपरेटर चुनें. उदाहरण के लिए: इसमें शामिल है, इसके बराबर है, इससे शुरू होता है वगैरह.
    4. अपने कस्टम पैरामीटर के लिए एक वैल्यू डालें.
  7. सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें.

उदाहरण के लिए, आप "membertype" का पैरामीटर चुन सकते हैं. इसके बाद, "equals" को चुनकर, प्रीमियम साइट के सदस्यों को अपनी सूची में जोड़ने के लिए "premium" डाल सकते हैं.

'और', 'या' शर्तों का इस्तेमाल करके बेहतर सूचियां बनाना

कस्टम पैरामीटर वाली बेहतर सूची बनाने के लिए, आप "या" के साथ (पेज को किसी भी एक शर्त के अनुसार होना चाहिए) या "और" के साथ (पेज को सभी शर्तों के अनुसार होना चाहिए) नई शर्तें जोड़ सकते हैं:

  • "या" में नई शर्तें जोड़ने के लिए, "यूआरएल" ड्रॉप-डाउन के नीचे या बटन पर क्लिक करें.
  • "और" में नई शर्तें जोड़ने के लिए, अपने कस्टम पैरामीटर के दाईं ओर मौजूद और बटन पर क्लिक करें.

उदाहरण

आपको अपनी सूची के नियम में बदलाव करना होगा, जिससे सूची में वे सदस्य शामिल हो सकें जिन्होंने 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है. अब आपको 'और' बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, नई शर्त को “conversiontype > equals > हमसे संपर्क करें” पर सेट करना होगा.

शुरू करने के लिए आम सूचियां

पेज की खास कैटगरी को देखने वाले वे लोग जो सदस्य नहीं हैं

खास कैटगरी को देखने वाले वे लोग जो सदस्य नहीं हैं, उनकी एक सूची बनाएं. इससे आप "membertype" कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर आने वाले उन लोगों की पहचान कर सकते हैं जिन्होंने आपकी साइट का "Games" सेक्शन देखा है और जो अभी तक रजिस्टर नहीं हुए हैं. आपको पहली शर्त को "membertype" > "equals" > "non" और दूसरी शर्त को "subsection" > "equals" > "games" पर सेट करना होगा.

पैसे नहीं चुकाने वाले सदस्य, जिन्होंने कभी 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया

मान लें कि आप वेबसाइट पर आने वाले उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जिन्होंने साइन अप तो किया है, लेकिन कभी भी कंपनी से संपर्क नहीं किया. इसकी सूची बनाने के लिए, आप वेबसाइट पर आने वाले लोगों को दिखाने के लिए "membertype" कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करेंगे और "conversiontype" कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करके

"हमसे संपर्क करें" फ़ॉर्म सबमिशन को दिखाएंगे. आपको पहली शर्त को "membertype" > "equals" > "free," और दूसरी शर्त को "conversiontype" > "does not equal" > "contact us" पर सेट करना होगा.

साइट पर कई तरह के कॉन्टेंट देखने वाले प्रीमियम सदस्य

आखिर में, मान लें कि आप अपनी साइट के कुछ खास सेक्शन पर आने वाले प्रीमियम सदस्यों तक पहुंचना चाहते हैं. प्रीमियम सदस्यों को दिखाने के लिए आप "membertype" पैरामीटर का इस्तेमाल करेंगे. और इसके बाद "section" और "subsection" कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करके आप साइट के सेक्शन तय कर सकते हैं या निकाल सकते हैं. एक उदाहरण के तौर पर, आप नीचे दी गई शर्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • पहली शर्त: "membertype" > equals > "premium"
  • दूसरी शर्त: "section" > equals > "entertainment"
  • तीसरी शर्त: "subsection" > equals > "movies"
  • चौथी शर्त: "subsection" > does not equal > "games"

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5860748898583179416
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false