वीडियो कैंपेन के लिए सामग्री से बाहर करने की सुविधा के बारे में जानकारी

हमारे वीडियो विज्ञापन की सुरक्षा का वादा का मतलब यह है कि YouTube और Google वीडियो पार्टनर के विज्ञापनों के लिए किसी खास तरह की सामग्री को कमाई का ज़रिया नहीं बनाया जा सकता है: हम ऐसी सेटिंग चालू कर देते हैं, जो आपके विज्ञापन को विवादित सामग्री दिखाने से अपने-आप रोक देती है, जैसे आतंकवाद, नग्नता, और हाल ही के संवेदनशील मुद्दे.

नीचे बताई गई सामग्री से बाहर की सेटिंग—जैसे इन्वेंट्री प्रकार, सामग्री प्रकार, और डिजिटल सामग्री लेबल— का उद्देश्य आपको अतिरिक्त नियंत्रण देना और उन सामग्री प्रकारों को निकाले में मदद करना है, जो हमारी नीतियों के अनुपालन के चलते शायद आपके ब्रांड या कारोबार के अनुरूप नहीं हैं. हालांकि, सामग्री से बाहर करते समय हम बहुत सावधानी रखते हैं, लेकिन हम गारंटी नहीं दे सकते कि सभी मिलती-जुलती सामग्री बाहर कर दी जाएगी.

इस लेख में वीडियो कैंपेन के लिए सामग्री से बाहर की सेटिंग के बारे में एक खास जानकारी दी गई है. वीडियो कैंपेन के लिए कॉन्टेंट एक्सक्लूज़न सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

 


सामग्री से बाहर सेटिंग

आप खाता स्तर या निजी कैंपेन लेवल दोनों पर अपने वीडियो कैंपेन के लिए इस सामग्री से बाहर सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं

अपने वीडियो कैंपेन के विज्ञापनों को किसी खास तरह के संवेदनशील कॉन्टेंट की कैटगरी, जैसे कि जिस कॉन्टेंट में गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया हो, उस पर दिखाने से ऑप्ट-आउट करने के लिए अलग-अलग तरह की इन्वेंट्री का इस्तेमाल करें.
अलग-अलग तरह की इन्वेंट्री

आप अलग-अलग तरह की इन्वेंट्री की मदद से संवेदनशील सामग्री के उन समूहों से ऑप्ट आउट कर सकते हैं जो आपके कैंपेन के ब्रैंड या आपके कैंपेन के मैसेज से मेल नहीं खाते.

नीचे तीन तरह की इन्वेंट्री दी गई हैं. आप इनमें से कोई भी इन्वेंट्री चुन सकते हैं. हर तरह की इन्वेंट्री में किस तरह का कॉन्टेंट शामिल किया गया है और किस तरह का कॉन्टेंट निकाला गया है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी देखें.

विस्तृत इन्वेंट्री
 
YouTube और Google वीडियो पार्टनर के सभी वीडियो पर विज्ञापन दिखाने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है और आमदनी को बढ़ाया जा सकता है. यह विकल्प उन ब्रैंड के लिए बेहतर हो सकता है जो विज्ञापनों के लिए मंज़ूरी दिए गए वीडियो का पूरी तरह से सबसे ज़्यादा एक्सेस चाहते हैं. इनमें धर्म से जुड़ी कॉमेडी या डाक्यूमेंट्री या फिर बहुत ज़्यादा मारपीट वाले वीडियो गेम भी हो सकते हैं.
 
मानक इन्वेंट्री (सुझाए गए)
 
सभी Google Ads खातों को डिफ़ॉल्ट रूप से इस इन्वेंट्री प्रकार में ऑप्ट इन करें. इस विकल्प के जरिए आप बहुत ज़्यादा सामग्री वाले विज्ञापन दिखा सकते हैं, जो आपके ब्रैंड के लिए सटीक है, जैसे कि लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो, डाक्यूमेंट्री, और मूवी ट्रेलर. आप जिस सामग्री पर विज्ञापन दिखा सकते हैं, वह हमारे विज्ञापन देने वालों के लिहाज से अच्छे वीडियो दिशानिर्देशों पर आधारित है, जैसे कि गलत बातों की कठोरता या आवृत्ति या संवेदनशील घटनाएओं जैसी विषय-वस्तु की उपयुक्तता. उन विज्ञापनों को नहीं दिखाया जाएगा, जिसमें लगातार गलत बातें हो रही हो, बुरा लगने वाली यौन सामग्री हो या ग्राफ़िक रूप से मारपीट दिखाई जा रही हो.
 
सीमित इन्वेंट्री
 
यह विकल्प आपको सामग्री की घटी हुई श्रेणी सामग्री पर विज्ञापन दिखाने देता है, जो विशेष रूप से गलत भाषा और यौन सुझाव - इन सब से परे विज्ञापन देने वालों के लिहाज से सामग्री-दिशानिर्देश पता के सख्त दिशानिर्देश वाले ब्रैंड के लिए सटीक है. इस इन्वेंट्री प्रकार में सुलभ वीडियो विशेष रूप से अनुचित भाषा और यौन सुझाव के लिए, बढ़ी ज़रूरतों को पूरा करते हैं. उदाहरण के लिए, आपके विज्ञापनों को YouTube और Google वीडियो पार्टनर में YouTube के कुछ सबसे लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो और दूसरे पॉप संस्कृति सामग्री पर दिखाई देने से बाहर रखा जाएगा.

वीडियो विज्ञापन की सुरक्षा का वादा और अलग-अलग इन्वेंट्री की सामग्री के बारे में जानकारी

वीडियो विज्ञापन की सुरक्षा का वादा

नीचे दी गई सामग्री आपके विज्ञापनों पर अपने आप ही प्रतिरोध लागू कर देगी, फिर चाहे आपने किसी भी तरह की इन्वेंट्री चुनी हो.
 

वीडियो में शामिल कॉन्टेंट विस्तृत इन्वेंट्री मानक इन्वेंट्री सीमित इन्वेंट्री
वीडियो के शीर्षक या थंबनेल इमेज में गाली-गलौज का इस्तेमाल या पूरे वीडियो में बार-बार/लगातार गाली-गलौज का इस्तेमाल निकाला गया निकाला गया निकाला गया
थंबनेल में दिखाई गई पूरी नग्नता, महिलाओं के खुले हुए स्तन, जानवरों के यौन संबंध, यौन शोषण या यौन सामग्री निकाला गया निकाला गया निकाला गया
नशीली दवाइयां लेने, खरीदने, बनाने, बेचने या ढूंढने को दिखाने वाला कॉन्टेंट
 
निकाला गया निकाला गया निकाला गया

आतंकवाद या युद्ध, मौत या त्रासदी जैसी हाल की संवेदनशील घटनाओं पर चर्चा करने वाली सामग्री

ध्यान दें: अगर इस तरह का कॉन्टेंट, खबर के भरोसेमंद स्रोतों से पोस्ट किया जाता है और विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करता है, तो इसे “स्टैंडर्ड इन्वेंट्री” में दिखाया जा सकता है.

निकाला गया निकाला गया निकाला गया

गाली-गलौज

वीडियो सामग्री विस्तृत इन्वेंट्री मानक इन्वेंट्री सीमित इन्वेंट्री
गाली-गलौज का मामूली इस्तेमाल मज़ाकिया अंदाज़ में, कला के लिए या इस तरह से किया जाना जिससे किसी को बुरा न लगे शामिल की गई शामिल की गई शामिल की गई
गाली-गलौज का थोड़ा-बहुत इस्तेमाल मज़ाकिया अंदाज़ में, कला के लिए या इस तरह से किया जाना जिससे किसी को बुरा न लगे या गाली-गलौज वाला संगीत वीडियो शामिल की गई शामिल की गई निकाला गया
पूरे वीडियो में लगातार गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया होना या वीडियो के शुरुआत में इनका इस्तेमाल मज़ाकिया ढंग से, डॉक्यूमेंट्री, समाचार या शिक्षा के लिए किया गया होना शामिल की गई निकाला गया निकाला गया

यौन सामग्री

वीडियो सामग्री विस्तृत इन्वेंट्री मानक इन्वेंट्री सीमित इन्वेंट्री
प्यार, चूमने और कम कपड़ों वाले दृश्यों को उत्तेजक रूप से नहीं दिखाया जाना या रिश्तों और कामुकता के बारे में सामान्य चर्चा करना शामिल की गई शामिल की गई शामिल की गई
कम कपड़े, कामुक नृत्य या थोड़ी-बहुत अश्लील हरकतें दिखाई जाना या संगीत वीडियो, जिसमें यौन सामग्री दिखाई हो शामिल की गई शामिल की गई निकाला गया
वीडियो में नग्नता को धुंधला करके, यौन अंगों को खास तौर से दिखाया जाना, यौन संबंधों के बारे में बात करना या यौन गतिविधियों के बारे में चर्चा करना या यौन गतिविधियों या सेक्स टॉय को बिना किसी संपर्क या नग्नता के दिखाया जाना या इनकी ओर इशारा करना शामिल की गई निकाला गया निकाला गया

हिंसा

वीडियो सामग्री विस्तृत इन्वेंट्री मानक इन्वेंट्री सीमित इन्वेंट्री
मामूली हिंसा या चोट लगने के दृश्य, जिससे उनमें खून या दिल दहलाने वाली दूसरी सामग्री दिखाई नहीं गई है शामिल की गई शामिल की गई शामिल की गई
वीडियो गेम, हंसी-मज़ाक या संगीत वीडियो में हिंसा या ग्राफ़िक सामग्री दिखाना शामिल की गई शामिल की गई शामिल की गई
वीडियो गेम, जानवरों को लेकर हिंसा या ऐनिमेशन के ज़रिए हिंसा और खून-खराबा दिखाना; खेल, दुर्घटना, मज़ाक या "चूक" में गंभीर चोट दिखाना; कॉस्मेटिक सर्जरी जैसे तरीकों से शरीर में बदलाव या किसी दूसरी मेडिकल प्रक्रिया के दौरान खून दिखाना शामिल की गई निकाला गया निकाला गया

नशीली दवाएं

वीडियो सामग्री विस्तृत इन्वेंट्री मानक इन्वेंट्री सीमित इन्वेंट्री
ऐसी सामग्री जिसमें मज़ाक, शिक्षा या संगीत शामिल है या ऐसी सामग्री जो नशीली दवाइयों को बढ़ावा नहीं देती और न ही इनका प्रचार करती है शामिल की गई शामिल की गई शामिल की गई
संगीत, मज़ाक, समाचार, शिक्षा या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर नशीली दवाइयां लेना, बनाना या बांटना शामिल की गई निकाला गया निकाला गया

नफ़रत फैलाने वाली भाषा

वीडियो सामग्री विस्तृत इन्वेंट्री मानक इन्वेंट्री सीमित इन्वेंट्री
समाचार, डॉक्यूमेंट्री या शिक्षण सामग्री जिसमें ऐसे शब्द शामिल हैं, जो किसी व्यक्ति की नस्ल, धर्म, लिंग या अन्य आधार पर एकतरफ़ा राय देते हैं या नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं शामिल की गई निकाला गया निकाला गया
अलग-अलग तरह की सामग्री

आप कुछ खास तरह की सामग्री हटा सकते हैं ताकि उन पर आपके विज्ञापन न चलें. इसकी मदद से आप सामग्री के उन प्रकारों से बच सकते हैं जो आपकी ज़रूरतों के मुताबिक नहीं है या जिन्हें आपके खरीदार नहीं देखते हैं.

  • एम्बेड किए गए YouTube वीडियो: वेबसाइटों पर एम्बेड किए गए वे वीडियो जो YouTube.com के बाहर के हैं
  • लाइव दिखाए जा रहे वीडियो: इंटरनेट पर चलाए जा रहे लाइव इवेंट के वीडियो
डिजिटल सामग्री लेबल

Google, श्रेणी तय करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके Display Network और YouTube पर मौजूद वेबसाइट, पेज, वीडियो, और ऐप्लिकेशन की जांच करता है. इसके बाद, उन्हें इसके आधार पर एक खास डिजिटल सामग्री लेबल असाइन करता है कि अलग-अलग दर्शकों के लिए कौनसा विकल्प सबसे सही साबित होगा. ये लेबल, फ़िल्मों की G और PG जैसी रेटिंग से मिलते-जुलते होते हैं. आप अपने वीडियो कैंपेन के लिए खास डिजिटल सामग्री लेबल निकाल सकते हैं, ताकि इन लेबल वाली सामग्री पर आपके विज्ञापन न दिखाए जाएं.

  • DL-G: सामान्य दर्शकों के लिहाज़ से सही कॉन्टेंट (“परिवार के लिहाज़ से सही कॉन्टेंट भी चुन सकते हैं”)
  • DL-PG: माता-पिता की देख-रेख में, ज़्यादातर दर्शकों के लिए सही कॉन्टेंट
  • DL-T: किशोर और उम्र में थोड़ा बड़े दर्शकों के लिहाज़ से ठीक सामग्री
  • DL-MA: केवल वयस्क दर्शकों के लिहाज़ से ठीक सामग्री
  • अब तक लेबल नहीं किया गया: ऐसा कॉन्टेंट जिसे अभी तक लेबल नहीं किया गया, क्योंकि उसकी श्रेणी तय नहीं हुई है
खाता बनाम कैंपेन स्तर पर सामग्री से बाहर करना

आप खाते के लेवल पर सामग्री से बाहर करने की सुविधा से, अपने पूरे खाते के वीडियो कैंपेन से निकाली जाने वाली सामग्री सेट कर सकते हैं. इससे आप खाते के लेवल पर एक इन्वेंट्री प्रकार, सामग्री प्रकार, और डिजिटल सामग्री लेबल चुन सकते हैं. इसके बाद, वे अपने-आप सभी वीडियो कैंपेन पर लागू हो जाएंगे.

ध्यान दें कि आपको अलग-अलग इन्वेंट्री के साथ कुछ सुविधाएं मिलेंगी. खाते के लेवल पर किसी तरह की इन्वेंट्री चुनने के बाद भी, अगर ज़रूरी हो तो आप अलग-अलग वीडियो कैंपेन के लिए ज़्यादा प्रतिबंध वाली इन्वेंट्री चुन सकेंगे. उदाहरण के लिए, अगर आप सभी वीडियो कैंपेन के लिए खाते के लेवल पर "मानक इन्वेंट्री" चुनते हैं, तब भी आप किसी व्यक्तिगत वीडियो कैंपेन के लिए "सीमित इन्वेंट्री" चुन सकते हैं. हालांकि, आप इसी वीडियो कैंपेन के लिए "विस्तृत इन्वेंट्री" नहीं चुन सकेंगे, क्योंकि Google Ads खाते के सभी वीडियो कैंपेन "स्टैंडर्ड इन्वेंट्री" तक सीमित होंगे.

उदाहरण

  • अगर आपके खाते के लेवल का इन्वेंट्री प्रकार "सीमित इन्वेंट्री" है, तो आपको अपने सभी अलग-अलग वीडियो कैंपेन के लिए "सीमित इन्वेंट्री" प्रकार का इस्तेमाल करना होगा.
  • अगर आपके खाते के लेवल का इन्वेंट्री प्रकार "मानक इन्वेंट्री" है, तो आप अलग-अलग वीडियो कैंपेन के लिए "मानक इन्वेंट्री" या "सीमित इन्वेंट्री" प्रकारों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर आपके खाते के लेवल का इन्वेंट्री प्रकार "विस्तृत इन्वेंट्री" है, तो आप अलग-अलग वीडियो कैंपेन के लिए "विस्तृत इन्वेंट्री", "मानक इन्वेंट्री" या "सीमित इन्वेंट्री" प्रकार चुन सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1565591185007373216
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false