अगर आपने Google का इस्तेमाल करते समय, कोई ऐसा विज्ञापन देखा है जिसमें कॉल बटन, अतिरिक्त लिंक, पता या दूसरी कोई जानकारी हो, तो इसका मतलब है कि आपने कई तरह की ऐसेट देखी हैं. ज़्यादा से ज़्यादा एसेट जोड़ने से, आपके विज्ञापन कारगर बनते हैं और उनकी पहुंच बढ़ती है. इससे, इस बात की संभावना बढ़ती है कि लोग सीधे आपके विज्ञापन से कार्रवाई करें.
विज्ञापन की सफलता के लिए ज़रूरी
एसेट बिना कोई शुल्क चुकाए जोड़ जा सकते हैं. आम तौर पर, एसेट से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) बढ़ती है और विज्ञापन की क्वालिटी बेहतर होती है. वे सिर्फ़ तब दिखती हैं, जब इस बात की संभावना हो कि उनके दिखने से आपको बेहतर नतीजे मिल सकते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे क्लिक जो उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट पर ले जाते हैं. इसलिए, अपने सर्च कैंपेन से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, अपने खाते या कैंपेन में कम से कम चार साइटलिंक और तीन यूनीक इमेज जोड़ें.
कम से कम चार साइटलिंक और तीन यूनीक इमेज जोड़ें
यहां ऐसी एसेट के सुझाव दिए गए हैं जिनकी मदद से, आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है:
साइटलिंक एसेट: लोगों को आपकी वेबसाइट के खास पेजों पर ले जाती हैं. जैसे, स्टोर के खुले होने का समय, खास प्रॉडक्ट या अन्य जानकारी देने वाले पेज. अगर कोई व्यक्ति आपके किसी लिंक पर क्लिक या टैप करता है, तो वह सीधे उस जानकारी, प्रॉडक्ट या सेवा वाले पेज पर पहुंच सकता है जिसकी उसे ज़रूरत है. अपने विज्ञापनों के साथ साइटलिंक दिखाए जाने की संभावना को बढ़ाने के लिए, कम से कम चार साइटलिंक जोड़ें. साइटलिंक एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
इमेज एसेट: इमेज एसेट की मदद से, अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाएं. अपनी वेबसाइट पर कम से कम तीन यूनीक और काम की इमेज जोड़कर, मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों के मैसेज को और भी बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. साथ ही, इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों पर क्लिक करें. इमेज एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
कारोबार के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विज्ञापन की अन्य एसेट जोड़ना
साइटलिंक और इमेज एसेट के अलावा, ऐसी अन्य एसेट ज़रूर जोड़ें जो आपके कारोबार के लिए काम की हों. अपने मुख्य विज्ञापन लक्ष्य के मुताबिक एसेट चुनें.
विज्ञापन देने वाले के सामान्य लक्ष्य और उन्हें पूरा करने में मदद करने वाली ऐसेटलक्ष्य: अपने कारोबार की जगह से खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित करना
अगर आपको अपने कारोबार की जगहों, जैसे दुकान या रेस्टोरेंट पर लोगों को भेजना है, तो इन एसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है:
लोकेशन ऐसेट
कारोबार की जगह की जानकारी, कॉल बटन, और कारोबार की ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज के लिंक की मदद से, लोगों को अपने कारोबार की जगह पर जाने के लिए प्रेरित करें. इस पेज पर, कारोबार के खुले होने का समय, फ़ोटो, और वहां पहुंचने के निर्देश दिए जा सकते हैं. अगर आपका मकसद यह है कि ग्राहक आपके कारोबार की जगह पर जाएं, लेकिन कारोबार की अलग-अलग जगहों पर कॉल करने के बजाय, मुख्य लाइन पर कॉल करें, तो लोकेशन एसेट के साथ कॉल एसेट का इस्तेमाल करें. लोकेशन एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
लक्ष्य: ग्राहकों को अपने कारोबार को कॉल करने के लिए प्रेरित करना
अगर आपका मकसद है कि लोग आपके कारोबार को कॉल करें या उससे चैट करें, तो कॉल एसेट या मैसेज एसेट का इस्तेमाल करें:
कॉल एसेट
अपने विज्ञापनों में फ़ोन नंबर या 'कॉल करें' बटन जोड़कर, लोगों को आपके कारोबार को कॉल करने के लिए प्रेरित करें. कॉल एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
मैसेज एसेट
खोज नतीजों के साथ दिखने वाले विज्ञापन या बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन से जुड़े विज्ञापन की मदद से, लोगों को अपने कारोबार से चैट करने की सुविधा दें. जब उपयोगकर्ता आपके विज्ञापन में दिखने वाले चैट बैनर पर क्लिक करता है, तब चैट बॉक्स खुलता है. मैसेज एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
लक्ष्य: ऑनलाइन सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) और अन्य वेबसाइट कन्वर्ज़न पाना
अगर आपको अपनी वेबसाइट पर लोगों भेजना है, तो इन एसेट का इस्तेमाल करें:
साइटलिंक एसेट
कम से कम चार साइटलिंक का इस्तेमाल करके, लोगों को सीधे अपनी वेबसाइट के खास पेजों पर भेजें. इनमें, "स्टोर के खुले होने का समय" और "अभी ऑर्डर करें" जैसे साइटलिंक शामिल हैं. साइटलिंक एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
इमेज एसेट
कम से कम तीन ऐसी यूनीक इमेज अपलोड करें जिनसे आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में बहुत अच्छी तरह पता चलता हो. इमेज एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
कॉलआउट एसेट
अपने विज्ञापन में “मुफ़्त डिलीवरी” या “24/7 ग्राहक सहायता” जैसा अतिरिक्त टेक्स्ट जोड़ें. कॉलआउट एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट
पहले से बनाए गए हेडर, जैसे कि प्रॉडक्ट या सेवा कैटगरी में से किसी एक को चुनकर और आइटम की सूची बनाकर, संभावित ग्राहकों को ऐसी जानकारी दिखाएं जो उन्हें सबसे ज़्यादा काम की लगे. स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
प्रमोशन एसेट
खास छुट्टियों के हिसाब से कैंपेन बनाएं. प्रमोशन एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
कीमत वाली एसेट
अपनी सेवाओं और प्रॉडक्ट कैटगरी के साथ उनकी कीमत भी दिखाएं, ताकि लोग सीधे विज्ञापन से आपके प्रॉडक्ट ब्राउज़ कर सकें. कीमत वाली एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
लक्ष्य: लोगों को आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करना
अगर आपका मकसद यह है कि लोग आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें, तो ऐप्लिकेशन एसेट का इस्तेमाल करें:
ऐप्लिकेशन एसेट
लोगों को आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें. उन्हें बताएं कि यह पूरी दुनिया में, Android और iOS पर चलने वाले मोबाइल डिवाइसों के साथ-साथ टैबलेट के लिए उपलब्ध है. ऐप्लिकेशन एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
लक्ष्य: उपयोगकर्ताओं को अपने कारोबार से जोड़ना और खरीदारी में दिलचस्पी (लीड) बढ़ाना
खरीदारी में आसान तरीके से दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, लीड फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें:
लीड फ़ॉर्म
लोगों को यह सुविधा दें कि वे विज्ञापन में ही मौजूद, कस्टमाइज़ किए गए फ़ॉर्म में अपनी जानकारी दे सकें. यह सुविधा, कुछ देशों में असंवेदनशील वर्टिकल के लिए उपलब्ध है. लीड फ़ॉर्म एसेट के बारे में ज़्यादा जानें
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- अब आपको एक टेबल दिखेगी, जिसमें आपकी सभी ऐसेट होंगी. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस ऐसेट टाइप पर क्लिक करें जिसे आपको जोड़ना है.
- वह लेवल चुनें जिस पर आपको एसेट जोड़नी है. सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए, खाता या कैंपेन लेवल चुनें.
- अपनी एसेट बनाएं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- इसी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी अगली एसेट जोड़ें.