मैनेजर खाते का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, उसे मौजूदा निजी या मैनेजर खातों से जोड़ा जा सकता है.
आपके पास अपने मैनेजर खाते से नए Google Ads खाते बनाने का विकल्प भी है. ये खाते, आपके मैनेजर खाते से अपने-आप जुड़ जाते हैं.
शुरू करने से पहले
इस लेख में, मौजूदा खातों को मैनेजर खाते से जोड़ने का तरीका बताया गया है. मैनेजर खातों से खाते लिंक करने के बारे में जानकारी पढ़कर, इसकी शुरुआत की जा सकती है.
निर्देश
खाता जोड़ने का अनुरोध भेजना
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- खाते के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, उप-खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- मौजूदा खाता जोड़ें पर क्लिक करें.
- Google Ads खाते का ग्राहक आईडी नंबर डालें. एक साथ कई खातों को जोड़ने के लिए, हर लाइन में एक ग्राहक आईडी डालें. अनुरोध में दर्ज जानकारी सही हो, यह पक्का करने के लिए, झलक देखें पर क्लिक करें.
- ज़रूरी नहीं: Google Ads खातों को जोड़ने के लिए, दूसरा मैनेजर खाता भी चुना जा सकता है.
- अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
आपने जिस Google Ads खाते के लिए अनुरोध भेजा है उसका ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं को ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें आपके खाते से जुड़ने का न्योता मिलेगा. न्योता स्वीकार हो जाने पर, आपको ईमेल से इसकी जानकारी मिलेगी. साथ ही, वह खाता अपने-आप आपके मैनेजर खाते से जुड़ जाएगा.
खाता जोड़ने का अनुरोध स्वीकार करना
ये आपका अनुरोध स्वीकार कर सकते हैं: जिस खाते को आपने जुड़ने का न्योता भेजा है उसका एडमिन ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता या उस मैनेजर खाते के उपयोगकर्ता जिसके तहत वह खाता आता है. खाते को जोड़ने के अनुरोधों को खोजने, स्वीकार करने या अस्वीकार करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
व्यक्तिगत खाते के लिए
- अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
- ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
- मैनेजर टैब चुनें. "खाते को जोड़ने का अनुरोध" सेक्शन में, आपको उन मैनेजर खातों की सूची मिलेगी जिन्होंने आपके खाते से जुड़ने का अनुरोध भेजा है.
- "कार्रवाइयां" कॉलम में, किसी न्योते को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए, उससे जुड़े शब्द पर क्लिक करें. कार्रवाई पूरी करने के लिए, पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
मैनेजर खाते के लिए
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
- ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
- मैनेजर टैब चुनें. "खाते को जोड़ने का अनुरोध" सेक्शन में, आपको उन मैनेजर खातों की सूची मिलेगी जिन्होंने आपके खाते से जुड़ने का अनुरोध भेजा है.
- "कार्रवाइयां" कॉलम में, किसी न्योते को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए, उससे जुड़े शब्द पर क्लिक करें. कार्रवाई पूरी करने के लिए, पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
खाता जोड़ने के अनुरोधों को एक साथ स्वीकार या अस्वीकार करना
अब हम उपयोगकर्ताओं को एक साथ कई न्योते स्वीकार या अस्वीकार करने की सुविधा दे रहे हैं.
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- खाते के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, उप-खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- पेज पर सबसे ऊपर मौजूद, खाते को लिंक करने के अनुरोध मिले पर क्लिक करें.
- यहां आपको खातों को जोड़ने के सभी न्योते दिखेंगे. साथ ही, यह भी दिखेगा कि किस खाते से ये अनुरोध किए गए हैं.
- उस खाते के नाम (खाता कॉलम) के सामने मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें जिसमें आपको एक साथ कई बदलाव करने हैं. न्योतों की सूची के ऊपर एक नीला बॉक्स दिखेगा. यहां किसी न्योते को स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है. इसके लिए, उससे जुड़े शब्द पर क्लिक करें.
अपने मैनेजर खाते से जुड़े उपयोगकर्ता और उनके ऐक्सेस लेवल को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें
अपने मैनेजर खाते के "उप-खाता सेटिंग" पेज से, खाते को जोड़ने के अनुरोध वापस लेना
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- खाते के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, उप-खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- पेज पर सबसे ऊपर मौजूद, खाते को जोड़ने के भेजे गए अनुरोध पर क्लिक करें.
- यहां आपको खातों को जोड़ने के सभी न्योते दिखेंगे. साथ ही, यह भी दिखेगा कि किस खाते से ये अनुरोध किए गए हैं.
- कार्रवाइयां कॉलम में, न्योता वापस लेने के लिए इससे जुड़े शब्द पर क्लिक किया जा सकता है. कार्रवाई पूरी करने के लिए, पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.