तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के आंकड़ों की मदद से, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को ट्रैक करें

अगर आप अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को ट्रैक करने और मापने के लिए तीसरे पक्ष की ऐप्लिकेशन के आंकड़े देने वाली सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने सेवा देने वाले से ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न डेटा ले सकते हैं.

नोट: तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के आंकड़े देने वालों के साथ होने वाला यह एकीकरण ऐसे पुराने सर्वर-टू-सर्वर कनेक्शन की जगह ले रहा है जिसमें पोस्टबैक यूआरएल इस्तेमाल किया जाता है. तीसरे पक्ष के साथ एकीकरण करने के लिए पुराने तरीकों का इस्तेमाल करने वाले सभी Google Ads खाते खुद ही नए सेटअप में माइग्रेट हो जाएंगे. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के आंकड़ों की मदद से, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को ट्रैक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न के आंकड़ों को लेकर आने का तरीका बताया गया है. हाल ही में इंपोर्ट की गई कन्वर्ज़न कार्रवाइयां इवेंट को Google Ads में इंपोर्ट करने के बाद ही कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग करना शुरू करेंगी. यह Google Ads और तीसरे पक्ष की ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स सेवा देने वाली कंपनियों, दोनों पर लागू होता है.


शुरू करने से पहले

अपने तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन आंकड़े देने वाली कंपनियों से कन्वर्ज़न लेकर आने से पहले आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:

  • अपने तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन आंकड़े देने वाली कंपनियों के साथ सेट किया गया एक लिंक
  • आपके तीसरे पक्ष के खाते में सेट किए गए इवेंट

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

An animated GIF that shows how to track third-party app conversions in Google Ads.

  1. Google Ads खाते में लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. +नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  5. कन्वर्ज़न टाइप की सूची से ऐप्लिकेशन चुनें.
  6. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. आप जिस इवेंट को आयात करना चाहते हैं, उसके बगल में स्थित बॉक्स को चुनें और आयात करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. हो गया पर क्लिक करें.
  9. अब आपको "कन्वर्ज़न कार्रवाइयां" टेबल में तीसरे पक्ष के कन्वर्ज़न इवेंट दिखाई देंगे. ज़्यादा विवरण देखने के लिए इवेंट के नाम पर क्लिक करें.
  10. वैकल्पिक रूप से आप अपनी ओर से आयातित प्रत्येक कन्वर्ज़न कार्रवाई की रूपांतरण सेटिंग, जैसे कि डिफ़ॉल्ट मान या कन्वर्ज़न विंडो को अलग-अलग संपादित कर सकते हैं.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल

अगर आपके पास वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन, दोनों हैं, तो वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की जा सकती है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और डीप लिंकिंग (जिसकी मदद से आपको अपने विज्ञापनों से सीधे अपने कारोबार के ऐप्लिकेशन पर लिंक करने की सुविधा मिलती है) सेट अप करने के लिए, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से, खरीदार अपनी मनचाही कार्रवाई आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

नोट: जो इवेंट कन्वर्ज़न के लिए लेकर नहीं आए गए हैं, उनका इस्तेमाल भी रीमार्केटिंग सूची जनरेट करने के लिए किया जाता है. अगर आप किसी इवेंट को केवल रीमार्केटिंग सूचियों के लिए उपयोग करना चाहते हैं, तो फिर उसे कन्वर्ज़न के रूप में इंपोर्ट न करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7244780288825236244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false