कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल करना

सलाह: अगर आपके कारोबार पर बाज़ार में हो रहे बदलावों का असर पड़ा है, तो हमारा सुझाव है कि मार्केट के स्थिर होने तक आप हर महीने या तीन महीने के बजाय, हफ़्ते के हिसाब से योजना बनाएं.

कीवर्ड प्लानर टूल के अनुमान, रोज़ रीफ़्रेश किए जाते हैं. साथ ही, इनमें पिछले 7-10 दिनों के आधार पर, सीज़न के हिसाब से बदलाव किए जाते हैं. आपके अनुमानों में, इस समयसीमा के दौरान बाज़ार में होने वाले बदलावों से पड़ने वाले किसी भी असर को ध्यान में रखा जाएगा. बाज़ार के मौजूदा हालातों के हिसाब से हमने अपने सीज़न मॉडल में बदलाव किया है.

कीवर्ड प्लानर टूल की मदद से, सर्च कैंपेन के लिए कीवर्ड खोजे जा सकते हैं.

इस मुफ़्त टूल का इस्तेमाल करके, अपने कारोबार के लिए नए कीवर्ड खोजे जा सकते हैं. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि खोज के लिए इन कीवर्ड का औसतन कितना इस्तेमाल किया जाता है और उन्हें टारगेट करने में कितना खर्च आता है.

कीवर्ड प्लानर टूल की मदद से भी सर्च कैंपेन बनाए जा सकते हैं, जो कीवर्ड रिसर्च से मिली अहम जानकारी पर आधारित होते हैं.

इस लेख में बताया गया है कि कीवर्ड प्लानर की मदद से, एक सफल कैंपेन कैसे बनाया जा सकता है.

फ़ायदे

  • नए कीवर्ड खोजें: अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं या वेबसाइट से जुड़े कीवर्ड के लिए सुझाव पाएं.
  • हर महीने हुई खोजों का विश्लेषण करें: इससे आपको पता चलेगा कि हर महीने खोजों के लिए किसी कीवर्ड का कितनी बार इस्तेमाल किया गया.
  • खर्च तय करें: किसी कीवर्ड का इस्तेमाल होने पर, खोज नतीजों में अपना विज्ञापन दिखने का औसत खर्च देखें.
  • कीवर्ड मैनेज करें: इससे आपको पता चलेगा कि आपके कीवर्ड, किस तरह आपके ब्रैंड से जुड़ी अलग-अलग कैटगरी के हिसाब से सही बैठते हैं.
  • नए कैंपेन बनाएं: इन-डेप्थ कीवर्ड रिसर्च पर आधारित नए कैंपेन बनाने के लिए, अपने कीवर्ड प्लान का इस्तेमाल करें.

कीवर्ड प्लानर टूल से, कीवर्ड टारगेटिंग के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस कई बातों पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए, बिड, बजट, प्रॉडक्ट, और आपके सेक्टर में ग्राहक का व्यवहार, कैंपेन की सफलता पर असर डाल सकते हैं.

निर्देश

कीवर्ड प्लानर ऐक्सेस करने के लिए:

  • आपके खाते में एक्सपर्ट मोड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अगर आपके खाते में स्मार्ट मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कीवर्ड प्लानर टूल को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.
  • आपको अपनी बिलिंग जानकारी दर्ज करके और एक कैंपेन बनाकर, अपना खाता सेट अप पूरा करना होगा. अगर आप अब भी पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो आप अपने कैंपेन रोक सकते हैं.

1. कीवर्ड प्लान बनाना

कीवर्ड प्लानर टूल खोलने के बाद, दो तरीकों से कीवर्ड प्लान बनाए जा सकते हैं:

  1. नए कीवर्ड खोजने के लिए, नए कीवर्ड खोजें पर क्लिक करें.
  2. खोजे जाने की संख्या और अनुमान पाएं पर क्लिक करके पहले से मौजूद कीवर्ड अपलोड करें.

नए कीवर्ड खोजना

A. नए कीवर्ड के लिए आइडिया पाना
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

कीवर्ड के आइडिया देखने के लिए, अपने कारोबार से जुड़े शब्द और/या वेबसाइटों के यूआरएल डालें. Google Ads मैनेजर खातों के बारे में ज़्यादा जानें

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कीवर्ड प्लानर पर क्लिक करें.
  4. नए कीवर्ड खोजें पर क्लिक करें.
  5. कीवर्ड के नए आइडिया खोजने के दो तरीके हैं:
    • कीवर्ड से शुरू करें: प्रॉडक्ट या सेवाओं से जुड़े शब्द डालें. एक से ज़्यादा वाक्यांशों को, कॉमा और स्पेस से अलग किया जा सकता है.
      • अपना डोमेन डालें. इसके बाद, Google कोशिश करेगा कि ऐसे कीवर्ड न दिखाए जाएं जो आपकी सेवाओं और प्रॉडक्ट से मिलते-जुलते नहीं हैं.
    • किसी वेबसाइट से शुरू करें: किसी भी वेबसाइट का यूआरएल डालें. इसके बाद, Google उस साइट के कॉन्टेंट से जुड़े कीवर्ड की खोज करेगा. ध्यान दें: कीवर्ड आइडिया जनरेट करने के लिए, हाइपरलिंक के कॉन्टेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
  6. नतीजे पाएं पर क्लिक करें.
सलाह: सिर्फ़ यूआरएल देने की तुलना में, किसी कीवर्ड और यूआरएल की जानकारी देने से ज़्यादा आइडिया मिलते हैं.

“नतीजे पाएं” पर क्लिक करने के बाद, एक सूची दिखेगी. इसमें, आपकी दी गई जानकारी से मिलते-जुलते कीवर्ड होंगे. ये कीवर्ड आपके प्लान में नहीं जोडे़ गए हैं. अब फ़िल्टर और कैटगरी की मदद से, सूची में बदलाव किया जा सकता है. इससे, आपको अपने प्लान के लिए सही कीवर्ड ढूंढने में मदद मिलेगी.

ध्यान दें: जिन कीवर्ड को काफ़ी कम बार खोजा गया हो या जो संवेदनशील माने जाते हों वे अनुमान लगाने या खोजे जाने लायक नहीं होते हैं. ऐसे मामलों में, आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. साथ ही, आपसे नए कीवर्ड या यूआरएल आज़माने के लिए कहा जाएगा.
यह इमेज, कीवर्ड टारगेटिंग में गड़बड़ी के मैसेज का उदाहरण है.

B. कीवर्ड के आइडिया की अपनी सूची में बदलाव करना

अब फ़िल्टर और कैटगरी का इस्तेमाल करके, अपने कीवर्ड आइडिया की सूची में बदलाव किया जा सकता है. अपनी कीवर्ड सूची में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर

प्रतिस्पर्धा, नतीजों में दिखने का अनुपात, और कीवर्ड टेक्स्ट जैसे मानदंडों के आधार पर अपनी कीवर्ड सूची को छोटा और बेहतर बनाएं. उदाहरण के लिए, शायद आप ऐसे कीवर्ड के आइडिया देखना चाहें जहां पेज में सबसे ऊपर पहुंचने के लिए, एक डॉलर से कम की बिड काफ़ी हों.

  1. फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. कोई फ़िल्टर चुनें और उसकी वैल्यू डालें.
  3. अब आपके आइडिया की सूची, फ़िल्टर से मैच होगी.

कैटगरी के आधार पर फ़िल्टर करें

कीवर्ड की थीम, ब्रैंड या कैटगरी के आधार पर उनके ग्रुप देखें.

  1. “कीवर्ड आइडिया” पेज पर, “कीवर्ड बेहतर बनाएं” वाले साइड पैनल पर जाएं.
  2. इसके नीचे दी गई कैटगरी खोलकर, इनमें अपने कीवर्ड आइडिया से जुड़ी विशेषताएं देखें.
  3. इन कीवर्ड को अपनी सूची से हटाने के लिए, हर कैटगरी के बगल में दिए गए बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके कीवर्ड, दौड़ने में इस्तेमाल किए जाने वाले जूतों से जुड़े हैं, तो आपको जूतों के रंग की कैटगरी दिख सकती है. सिर्फ़ “दौड़ने में इस्तेमाल के लिए लाल रंग के जूतों” से जुड़े कीवर्ड देखने के लिए, आपको दूसरे सभी रंगों के बॉक्स से सही का निशान हटाना होगा.

C. अपने प्लान में कीवर्ड जोड़ें और परफ़ॉर्मेंस का अनुमान देखें

कीवर्ड की सूची बनाने के बाद, इन्हें दो तरीकों से कैंपेन में शामिल किया जा सकता है:
  • उन्हें बाद में व्यवस्थित करने और उनकी परफ़ॉर्मेंस के पूर्वानुमान देखने के लिए उन्हें अपने “सेव किए गए कीवर्ड” में जोड़ें.
  • इन कीवर्ड को पहले से मौजूद कैंपेन के विज्ञापन ग्रुप में जोड़ें.

कीवर्ड को अपने प्लान में जोड़ने और उनकी परफ़ॉर्मेंस का अनुमान लगाने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. जिस कीवर्ड को प्लान में जोड़ना है उसके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. “सेव किए गए कीवर्ड” में कीवर्ड जोड़कर, उन्हें अपने प्लान में सेव किया जा सकता है और बाद में व्यवस्थित किया जा सकता है.
    • अगर आपको मैन्युअल तरीके से कीवर्ड को किसी खास विज्ञापन ग्रुप में व्यवस्थित करना है, तो ड्रॉप-डाउन से कैंपेन/विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, पिकर में विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  2. मैच टाइप तय करने के लिए, ब्रॉड मैच ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके, मैच टाइप चुनें.
  3. नया प्लान बनाने के लिए, कीवर्ड जोड़ें पर क्लिक करें या मौजूदा प्लान में कीवर्ड जोड़ने के लिए, कीवर्ड जोड़ें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

कीवर्ड के खोजे जाने की संख्या और अनुमान के बारे में जानकारी पाना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कीवर्ड प्लानर पर क्लिक करें.
  4. खोजे जाने की संख्या और अनुमान के बारे में जानकारी पाएं पर क्लिक करें.
  5. खोज बॉक्स में कीवर्ड की सूची डालें या चिपकाएं या फिर यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके, CSV फ़ाइल से कीवर्ड की सूची अपलोड करें:
    1. फ़ाइल अपलोड करें पर क्लिक करें.
    2. अपने कंप्यूटर से किसी फ़ाइल को चुनें पर क्लिक करें. कीवर्ड अपलोड करने के लिए दिए गए टेंप्लेट की समीक्षा करें.
      1. कीवर्ड की सूची अपलोड करें: आपकी फ़ाइल में “कीवर्ड” शीर्षक वाले हेडर का सिर्फ़ एक कॉलम होना चाहिए.
      2. पूरा कीवर्ड प्लान अपलोड करें: अपने कीवर्ड के साथ कैंपेन, जगह, विज्ञापन ग्रुप जैसा वैकल्पिक डेटा शामिल करने के लिए, टेंप्लेट डाउनलोड करें.
    3. सबमिट करें पर क्लिक करें.
  6. शुरू करें पर क्लिक करें.

2. अपने कीवर्ड के अनुमान को समझना

आपके प्लान के अनुमान से पता चलता है कि आपने खर्च का जो टारगेट तय किया है उसके हिसाब से, आपको अपने कीवर्ड के लिए कितने कन्वर्ज़न, क्लिक या इंप्रेशन मिल सकते हैं. कीवर्ड प्लानर के अनुमानों के बारे में ज़्यादा जानें

अपने अनुमान को समझना

प्लान के "अनुमान" पेज पर अनुमान उपलब्ध होता है. इसमें वे कीवर्ड शामिल होते हैं जिन्हें आपने, “खोजे जाने की संख्या और अनुमान पाएं” से अपलोड किया है या “कीवर्ड आइडिया” के पेज से जोड़ा है.

आपके अनुमान में क्या शामिल होता है

  • आपके खर्च के आधार पर, सभी कीवर्ड की सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस का अनुमान.
    • जिस मेट्रिक का अनुमान लगाया जा रहा है उसे “कन्वर्ज़न” या “क्लिक” पर क्लिक करके बदलें. यह विकल्प, खाते में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा चालू करने पर उपलब्ध होता है. अगर यह सुविधा चालू नहीं है, तो अन्य विकल्प देखने के लिए, "कन्वर्ज़न मेट्रिक जोड़ें" पर क्लिक करें.
    • रोज़ का औसत बजट बदलने के लिए, खर्च किए जाने वाले पैसों पर क्लिक करें.
    • “क्लिक बढ़ाएं” ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके, बिडिंग की रणनीति बदलें.
    • ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करके, अपनी परफ़ॉर्मेंस के अनुमान का चार्ट देखें. यह अनुमान खर्च के आधार पर लगाया जाता है.
  • “क्लिक बढ़ाएं” बिडिंग की रणनीति के आधार पर, हर कीवर्ड के लिए अनुमान.
    • ये अनुमान कैसे बदलते हैं, यह देखने के लिए “रोज़ का औसत बजट” में रकम में बदलाव करें.
  • अगर आपने अपना प्लान लागू किया है, तो नए कैंपेन के वे विज्ञापन ग्रुप शामिल होंगे जिनमें आपके कीवर्ड जोड़े जाएंगे.
  • आपके अनुमान के लिए, तारीख की सीमा.
    • अपने अनुमान की समयसीमा बदलने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद 'तारीख की सीमा' पर क्लिक करें.

ज़्यादा विकल्प

  • नए कीवर्ड जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करके नए कीवर्ड डालें. “कीवर्ड आइडिया” के पेज पर वापस जाकर भी कीवर्ड जोड़े जा सकते हैं.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अनुमान डाउनलोड करें.
  • दूसरों के साथ प्लान शेयर करने के लिए, शेयर करें बटन पर क्लिक करके ऐक्सेस शेयर करने की सुविधा चालू करें.

3. विज्ञापन ग्रुप में कीवर्ड मैनेज करें (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में)

कीवर्ड मैनेज करें

कीवर्ड के आइडिया देखने के लिए, अपने कारोबार से जुड़े शब्द और/या वेबसाइटों के यूआरएल डालें.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कीवर्ड प्लानर पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन ग्रुप में कीवर्ड व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.
  5. कीवर्ड को व्यवस्थित करने के तीन तरीके हैं:
    • कीवर्ड से शुरू करें: प्रॉडक्ट या सेवाओं से जुड़े शब्द डालें. एक से ज़्यादा वाक्यांशों को, कॉमा और स्पेस से अलग किया जा सकता है.
      • अपना डोमेन डालें. इसके बाद, Google कोशिश करेगा कि ऐसे कीवर्ड न दिखाए जाएं जो आपकी सेवाओं और प्रॉडक्ट से मिलते-जुलते नहीं हैं.
    • किसी वेबसाइट से शुरू करें: किसी भी वेबसाइट का यूआरएल डालें. इसके बाद, Google उस साइट के कॉन्टेंट से जुड़े कीवर्ड की खोज करेगा.
    • अपलोड करें या चिपकाएं: फ़ाइल अपलोड करें या कीवर्ड डालें. कीवर्ड प्लानर, आपके कैंपेन में कीवर्ड को व्यवस्थित करने की कोशिश करेगा या उन्हें खुद से मैन्युअल तौर पर व्यवस्थित किया जा सकता है.
  6. कीवर्ड अपने-आप व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.

“कीवर्ड अपने-आप व्यवस्थित करें” पर क्लिक करने के बाद, आपको कीवर्ड सुझावों वाले विज्ञापन ग्रुप की सूची दिखेगी. हम इन्हें आपके सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कैंपेन के सबसे काम के विज्ञापन ग्रुप से मैच करने की कोशिश करेंगे. प्रोसेस पूरी होने के बाद, उनके सटीक होने की समीक्षा की जा सकेगी और आप खुद उनमें बदलाव कर सकेंगे. अपने काम को समीक्षा के लिए डाउनलोड भी किया जा सकता है. जब तक आप खाते अपलोड करने के लिए तैयार नहीं होते, तब तक उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

हमें सुझाव भेजें

हम आपसे Google Ads की ऐसी सुविधाओं के बारे में जानना चाहते हैं जो आपके लिए कारगर साबित हो रहीं हैं. साथ ही हम जानना चाहते हैं कि किन सुविधाओं में सुधार किया जा सकता है. अपने सुझाव देने के लिए, खाते में ऊपर दाईं ओर मौजूद सहायता आइकॉन पर क्लिक करें, फिर सुझाव दें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9541944926411596320
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false