विज्ञापन पर होने वाले खर्च को मैनेज करने के लिए, आपके पास पेमेंट्स प्रोफ़ाइल होनी चाहिए. इस प्रोफ़ाइल में, आपके Google Ads खाते में बिलिंग और पेमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ज़रूरी जानकारी सेव की जाती है. जैसे:
- कौन पैसे चुकाता है: खाते की लागतों के लिए कानूनी रूप से ज़िम्मेदार व्यक्ति या कंपनी का नाम और पता.
- किस तरह पैसे चुकाए जाते हैं: विज्ञापनों के लिए पेमेंट के तरीके. इसे किसी अलग पेज पर ऐक्सेस किया जा सकता है.
- टैक्स की जानकारी: आपका टैक्स स्टेटस, देश, और आईडी.
- संपर्क जानकारी: प्रोफ़ाइल में शामिल लोगों के नाम और संपर्क जानकारी.
- दस्तावेज़ की भाषा: कुछ देशों में, बिलिंग और पेमेंट से जुड़े दस्तावेज़ों के लिए भाषा चुनने की सुविधा होती है. अगर भाषा चुनने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो बिलिंग देश की आधिकारिक भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा.
Google Ads खाता बनाते समय, पेमेंट अपने-आप होने या मैन्युअल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपकी प्रोफ़ाइल अपने-आप सेट अप हो जाएगी. अगर महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, हमसे संपर्क करें.
यह कैसे काम करता है
पेमेंट्स खाते
किसी भी Google उत्पाद में अपनी प्रोफ़ाइल का उपयोग करें
निर्देश
प्रोफ़ाइल देखना या उसमें बदलाव करना
अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की जानकारी देखने, उसमें बदलाव करने या उसकी जांच करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
याद रखें, आप पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में किस तरह के बदलाव कर सकते हैं, यह आपकी पैसे चुकाने की सेटिंग और आपके बिलिंग देश के हिसाब से तय होता है.
- Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- "पेमेंट करने वाले की जानकारी" सेक्शन खोजें. यहां आपको पेमेंट्स प्रोफ़ाइल आईडी और खाता टाइप जैसी जानकारी दिखेगी. साथ ही, अन्य जानकारी भी दिखेगी. अगर हर महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इस सेक्शन को “पेमेंट्स प्रोफ़ाइल” कहा जाएगा.
अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने के लिए, किसी भी ऐसे फ़ील्ड में बदलाव किया जा सकता है जिसमें पेंसिल आइकॉन है. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
पेमेंट्स उपयोगकर्ताओं को देखना या उनमें बदलाव करना
पेमेंट्स उपयोगकर्ता, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जुड़े ऐसे संपर्क होते हैं जिनके पास पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का अलग-अलग लेवल का ऐक्सेस हो सकता है (उदाहरण के लिए, एडमिन के तौर पर ऐक्सेस, सिर्फ़ पढ़ने के लिए ऐक्सेस वगैरह). पेमेंट्स के एडमिन को आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जुड़ी कुछ कार्रवाइयों को करने की अनुमति की ज़रूरत हो सकती है.
Google Ads खाते में, पेमेंट्स के एडमिन खोजें:
- Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. नया उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें या मौजूदा उपयोगकर्ता की जानकारी खोलने के लिए ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इससे, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जुड़ी अनुमतियां मैनेज की जा सकती हैं. जैसे, खरीदारी करने या प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस देना या वापस लेना.
अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.