YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए अपने डेटा सेगमेंट का इस्तेमाल करना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

आप कुछ खास लोगों को YouTube, Search Network, Shopping, और Gmail पर उनके हिसाब से विज्ञापन दिखा सकते हैं. ये ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने आपके YouTube वीडियो देखे हैं या आपके YouTube चैनल के साथ इंटरैक्ट किया है. इस लेख में, आपके कैंपेन में डेटा सेगमेंट को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

हां, पुष्टि हो गई अपने YouTube चैनलों को Google Ads खाते से जोड़ें.
हां, पुष्टि हो गई YouTube चैनलों को अपने Google Ads खातों से जोड़ते समय अपना डेटा चालू करें.
हां, पुष्टि हो गई

देखें कि आपकी YouTube खाता सेटिंग में, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू है या नहीं. अगर लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद है, तो आपके YouTube चैनल से इंटरैक्ट करने वाले दर्शकों को टारगेट नहीं किया जा सकेगा.

हां, पुष्टि हो गई पक्का करें कि आपके डेटा सेगमेंट को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए वीडियो, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की नीति का पालन करते हैं.
हां, पुष्टि हो गई देखें कि YouTube चैनल और वीडियो को, बच्चों के लिए बनाया गया के तौर पर मार्क किया गया है या नहीं. संवेदनशील कॉन्टेंट वाले किसी भी वीडियो को मंज़ूरी नहीं दी जाएगी.
हां, पुष्टि हो गई पक्का करें कि सूची की स्थिति "खुली" पर सेट की गई हो. साथ ही, सूची में, वेबसाइट पर आने वाले कम से कम 1,000 सक्रिय उपयोगकर्ता होने चाहिए. अपने डेटा सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
हां, पुष्टि हो गई अगर सूची का साइज़ कम हो रहा है, तो देखें कि सदस्यता अवधि खत्म हो गई है या नहीं. उदाहरण के लिए, अगर आप सदस्यता अवधि 30 दिन पर सेट करते हैं, तो उपयोगकर्ता आपके डेटा सेगमेंट पर ज़्यादा से ज़्यादा 30 दिन तक रहेंगे.
हां, पुष्टि हो गई टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) का दायरा बढ़ाएं. अगर आप एक समय में, टारगेट करने के एक से ज़्यादा तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो Google Ads उन सभी को आपके कैंपेन में लागू कर देगा. इस वजह से, आपको मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या में काफ़ी गिरावट हो सकती है.
ध्यान दें: कुछ डेटा सेगमेंट सिर्फ़ कुछ कैंपेन तक ही सीमित हैं.

निर्देश

अपने YouTube उपयोगकर्ताओं के साथ डेटा सेगमेंट बनाना

  1. अगर आपने अब तक अपने YouTube और Google Ads खातों को नहीं जोड़ा है.
  2. अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. “शेयर की गई लाइब्रेरी” के लेबल वाले सेक्शन में, ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करने के बाद, YouTube उपयोगकर्ताओं पर क्लिक करें.
  5. अपनी ऑडियंस का नाम डालें.
  6. "सदस्यों की सूची" वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके, ऐसे उपयोगकर्ता चुनें जिन्हें आप ऑडियंस सेगमेंट में शामिल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, आप उन उपयोगकर्ताओं को चुन सकते हैं जो आपके चैनल के वीडियो देख चुके हों या जो आपके चैनल के सदस्य हों.
  7. अपने Google Ads खाते से जुड़ा कोई YouTube चैनल चुनें.
  8. "पहले से भरे गए विकल्प" वाले सेक्शन को बड़ा करें. इसके बाद, चुनें कि आप अपनी सूची में कैसे अपने-आप जानकारी भरना चाहते हैं. आप सूची में पहले से ऐसे उपयोगकर्ताओं को शामिल कर सकते हैं जो पिछले 30 दिनों में आपकी चुनी गई कार्रवाइयों से मेल खाते हैं या आप एक खाली सूची से भी शुरुआत कर सकते हैं.
  9. "सदस्यता अवधि" वाले सेक्शन को बड़ा करें. इसके बाद, इस सेक्शन में दिनों की वह संख्या डालें जिस दौरान कोई व्यक्ति आपके ऑडियंस सेगमेंट के दायरे में रहता है. सदस्यता की अवधि ज़्यादा से ज़्यादा 540 दिनों की होती है.
  10. बनाएं पर क्लिक करें.

अपने डेटा सेगमेंट के कम से कम 1,000 दर्शकों के साथ इंटरैक्शन के बाद ही, आप इसका इस्तेमाल अपने कैंपेन के लिए कर सकते हैं. अपना वह डेटा सेगमेंट चुनें जिसका इस्तेमाल आप नया कैंपेन बनाने या किसी मौजूदा वीडियो कैंपेन को टारगेट करने के लिए करना चाहते हैं.

मौजूदा विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में, YouTube उपयोगकर्ताओं के साथ डेटा सेगमेंट जोड़ना

  1. ऑडियंस चुनें.
  2. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  4. कैंपेन चुनें पर क्लिक करें.
  5. वह विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन चुनें जिसमें आप अपना डेटा सेगमेंट जोड़ना चाहते हैं.
  6. टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) या निगरानी चुनें.
  7. वह सेगमेंट चुनें जिसे आप टारगेट करना चाहते हैं. साथ ही, चुने गए सेगमेंट से जुड़े खास बॉक्स चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर आपका Google Ads खाता किसी मैनेजर खाते से मैनेज होता है, तो YouTube चैनल जोड़ने पर, Google Ads मैनेजर खाते को YouTube चैनल की मेट्रिक का ऐक्सेस मिल जाएगा. अगर आपने Google Ads खाते में डेटा सेगमेंट शेयर करने की सुविधा सेट अप की है, तो मैनेजर खाता आपके उन सभी डेटा सेगमेंट को शेयर कर सकता है जिन्हें आपने मैनेज किए गए दूसरे खातों की मदद से बनाया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6454896536642608717
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false