अपनी टारगेटिंग में मिलते-जुलते सेगमेंट जोड़ना

 

आप मिलते-जुलते सेगमेंट को टारगेट करके, उन लोगों को विज्ञापन दिखा पाते हैं जिनकी विशेषताएं आपकी मौजूदा रीमार्केटिंग सूचियों के लोगों से मिलती हैं. इस लेख में आपके कैंपेन में इस तरह की टारगेटिंग को जोड़ने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

Display Network, Search Network, YouTube, Gmail, ऐप्लिकेशन, और डिस्कवरी विज्ञापनों के लिए, मिलते-जुलते सेगमेंट को टारगेट करने की सुविधा उपलब्ध है. ये सूचियां कैसे बनाई जाती हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Display Network पर मिलते-जुलते सेगमेंट के बारे में जानकारी और Search Network पर मिलते-जुलते सेगमेंट के बारे में जानकारी पढ़ें.

निर्देश

सभी कैंपेन के लिए:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन बार में, किसी भी कैंपेन या उस खास कैंपेन के नाम पर क्लिक करें जिसमें आप टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) जोड़ रहे हैं.
  3. नेविगेशन बार के दाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद, "ऑडियंस में बदलाव करें" सेक्शन दिखेगा. इस सेक्शन में, विज्ञापन ग्रुप चुनें या इसके बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. "सभी ऑडियंस" बॉक्स में, रीमार्केटिंग और मिलते-जुलते सेगमेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, आपकी सूची के टाइप पर क्लिक करें. ब्राउज़ करके, उन सूचियों को चुनें जिन्हें आप टारगेट करना चाहते हैं.
    • इसे आसान बनाने के लिए, आप मिलते-जुलते सेगमेंट के सेक्शन को बड़ा कर सकते हैं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

खास तरह की ऑडियंस के लिए बोली सेट करना या बोली घटाना या बढ़ाना

आप tCPA या tROAS जैसी स्मार्ट बोली लगाकर, संभावित खरीदारों को अपने विज्ञापन दिखाने के मौके बढ़ा सकते हैं. साथ ही, इससे आप लागत पर ज़्यादा मुनाफ़ा भी हासिल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि टारगेट आरओएएस बोली रणनीति सिर्फ़ Search Network, Display, और शॉपिंग कैंपेन के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. स्मार्ट तरीके से बोली लगाने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: आप संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा के लिए भी, मिलते-जुलते सेगमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10812540551975089734
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false