अपने खाते या कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़कर, ऐसे कॉन्टेंट को टारगेट करने से बचा जा सकता है जिसमें नेगेटिव कीवर्ड शामिल होते हैं. एक्सक्लूज़न या कॉन्टेंट टारगेट करने के अन्य तरीकों के साथ नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल करने से आपके विज्ञापन, आपके विज्ञापन ग्रुप में चुने गए कॉन्टेंट को टारगेट करेंगे और ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करेंगे.
इस लेख में, कैंपेन और खाता लेवल पर नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने का तरीका बताया गया है. इसमें आपको नेगेटिव कीवर्ड में बदलाव करने, उन्हें हटाने या डाउनलोड करने के तरीके के बारे में भी ज़्यादा जानकारी मिलेगी.
शुरू करने से पहले
अगर आपको नेगेटिव कीवर्ड के बारे में जानकारी नहीं है, तो नेगेटिव कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान रखें
नेगेटिव कीवर्ड, Display Network के मुकाबले Search Network पर बेहतर काम करते हैं. आपका विज्ञापन अब भी उन पेजों पर कभी-कभी दिख सकता है जिनमें नेगेटिव कीवर्ड शामिल हैं. डिसप्ले विज्ञापनों के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 5,000 नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. साइट की कैटगरी वाले विकल्प और कॉन्टेंट एक्सक्लूज़न सेटिंग का इस्तेमाल करके, उन साइटों या वीडियो को टारगेट करने से बचा जा सकता है जो आपके काम के नहीं हैं.
डिसप्ले और वीडियो कैंपेन के लिए, सभी नेगेटिव कीवर्ड को ब्रॉड मैच माना जाएगा.
विज्ञापन ग्रुप, नेगेटिव कीवर्ड सूचियों, और कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने का तरीका
- चुनें कि नेगेटिव कीवर्ड को सभी कैंपेन में या किसी खास कैंपेन में जोड़ना है. इसके बाद, वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- सभी कैंपेन के नेगेटिव कीवर्ड में बदलाव करने के लिए, एक्सक्लूज़न में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- किसी खास कैंपेन के नेगेटिव कीवर्ड में बदलाव करने के लिए, “टेबल दिखाएं” के बगल में मौजूद ऐरो पर क्लिक करके वह कैंपेन चुनें जिसमें बदलाव करना है. इसके बाद, एक्सक्लूज़न में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- एक लाइन में एक कीवर्ड के हिसाब से कीवर्ड जोड़ें. पक्का करें कि नेगेटिव कीवर्ड, आपके सामान्य कीवर्ड पर ओवरलैप न हों. अगर ऐसा होगा, तो आपका विज्ञापन नहीं दिखेगा.
- ध्यान दें: अगर आप किसी सर्च कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ रहे हैं, तो आप सही निशानों का इस्तेमाल करके मैच टाइप चुन सकते हैं. डिसप्ले और वीडियो कैंपेन के लिए, सभी नेगेटिव कीवर्ड को ब्रॉड मैच के तौर पर जोड़ा जाएगा और आपके पास मैच टाइप में बदलाव करने का विकल्प नहीं होगा.
- अगर नेगेटिव कीवर्ड किसी कैंपेन में जोड़े जा रहे हैं, तो आपके पास इन कीवर्ड को किसी मौजूदा या नई नेगेटिव कीवर्ड सूची में सेव करने और उस सूची को अपने कैंपेन में जोड़ने का विकल्प होगा. नई या मौजूदा सूची में सेव करें पर सही का निशान लगाएं, फिर अपनी नई सूची के लिए कोई नाम डालें या मौजूदा सूची चुनें.
- हो गया पर क्लिक करें.
मौजूदा नेगेटिव कीवर्ड सूची का इस्तेमाल करना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
- सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
- “नेगेटिव सर्च कीवर्ड” टैब पर जाएं और प्लस बटन पर क्लिक करें.
- नेगेटिव कीवर्ड सूची का इस्तेमाल करें विकल्प चुनें. इसके बाद, वह कैंपेन चुनें जिसमें आप नेगेटिव कीवर्ड सूचियां लागू करना चाहते हैं.
- नीचे दी गई टेबल में, नेगेटिव कीवर्ड सूचियों के उन बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपको इस्तेमाल करना है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
कई कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड सूचियां जोड़ना या हटाना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
- बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियां पर क्लिक करें और “नेगेटिव कीवर्ड सूचियां” टैब पर जाएं.
- एक से ज़्यादा कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड सूची जोड़ने के लिए:
- वह नेगेटिव कीवर्ड सूची चुनें जिसे आपको जोड़ना है.
- कैंपेन पर लागू करें पर क्लिक करें.
- उन कैंपेन के बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन पर सूची को लागू करना है.
- हो गया पर क्लिक करें.
- एक से ज़्यादा कैंपेन से नेगेटिव कीवर्ड सूची हटाने के लिए:
- वह नेगेटिव कीवर्ड सूची चुनें जिसे आपको हटाना है.
- उन कैंपेन के बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिनसे आपको सूची को हटाना है.
- चुने गए कैंपेन से सूची हटाएं पर क्लिक करें.
खाता लेवल पर नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने के बारे में जानकारी
खाता लेवल पर नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें. इससे वे काम के कैंपेन टाइम में, सभी सर्च और शॉपिंग इन्वेंट्री पर अपने-आप लागू हो जाएंगे. खाता-लेवल पर ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 नेगेटिव कीवर्ड जोड़े जा सकते हैं. खाता लेवल के नेगेटिव कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
सलाह
अपने डिसप्ले विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाने के लिए, साइटों या कैटगरी को बाहर रखें.