रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने के लिए, अपनी एसेट (इमेज, हेडलाइन, लोगो, वीडियो, और ब्यौरा) अपलोड करें. इसके बाद, Display Network पर दिखाने के लिए, Google अपने-आप विज्ञापनों को जनरेट करेगा.
रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने का तरीका
Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
विज्ञापन पर क्लिक करें.
प्लस
बटन पर क्लिक करें.
रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन चुनें.
विज्ञापन ग्रुप” चुनें.
इमेज जोड़ने के लिए,
इमेज और लोगो इमेज जोड़ने के लिए,
लोगो पर क्लिक करें.
इमेज और लोगो के साइज़ से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
इमेज
- लैंडस्केप (1.91:1): 1200 x 628 पिक्सल
- इमेज का कम से कम साइज़: 600 x 314 पिक्सल
- फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 5,120 केबी
- स्क्वेयर: 1200 x 1200 पिक्सल
- इमेज का कम से कम साइज़: 300 x 300 पिक्सल
- फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 5,120 केबी
लोगो
- लैंडस्केप (4:1): 1200 x 300 पिक्सल
- लोगो का कम से कम साइज़: 512 x 128 पिक्सल
- फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 5,120 केबी
- स्क्वेयर: 1200 x 1200 पिक्सल
- लोगो का कम से कम साइज़: 128 x 128 पिक्सल
- फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 5,120 केबी
अपने वीडियो का YouTube लिंक जोड़ने के लिए, “लोगो” के नीचे मौजूद प्लस
वीडियो बटन पर क्लिक करें.
विज्ञापन के बारे में पूरी जानकारी दें. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों में दिखाने के लिए, आपके पास कई हेडलाइन और ब्यौरे जोड़ने की सुविधा है. आपके पास इनके कई वर्शन अपलोड करने का विकल्प है:
- कोई छोटी हेडलाइन (कम से कम एक या ज़्यादा से ज़्यादा पांच हेडलाइन, जिसमें 30 या इससे कम वर्ण हों). अगर आपने डाइनैमिक डिसप्ले विज्ञापनों के लिए प्रमोशन वाला टेक्स्ट शामिल नहीं किया है, तो छोटी हेडलाइन आपके विज्ञापन की पहली लाइन होगी. छोटी हेडलाइन, ब्यौरे के साथ या उसके बिना दिख सकती हैं. अपने रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों को मैनेज करने का तरीका जानें.
- लंबी हेडलाइन, जिसमें 90 या इससे कम वर्ण हों.
- ब्यौरा (कम से कम एक या ज़्यादा से ज़्यादा पांच ब्यौरे). हेडलाइन में ब्यौरा जुड़ जाता है और लोगों को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करता है.
- कारोबार का नाम. यह आपके कारोबार या ब्रैंड का नाम है. पक्का करें कि आपकी कंपनी के नाम की स्पेलिंग सही हो और उसमें कैपिटल लेटर का इस्तेमाल सही तरीके से हुआ हो. ऐसा इसलिए, क्योंकि आपके विज्ञापन में नाम ठीक वैसे ही दिखेगा जैसा आपने दिया है.
- फ़ाइनल यूआरएल, उस लैंडिंग पेज तक ले जाने वाला वेब पता होता है जहां लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पहुंचते हैं.
- (ज़रूरी नहीं) अपने यूआरएल में ट्रैकिंग या कस्टम पैरामीटर जोड़ने के लिए, विज्ञापन यूआरएल के विकल्पों पर जाएं.
- (ज़रूरी नहीं) ज़्यादा विकल्प पर जाकर, कॉल-टू-ऐक्शन टेक्स्ट चुनें. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कॉल-टू-ऐक्शन टेक्स्ट चुनें. साथ ही, इसके लिए कोई भाषा भी चुनें.
- (डाइनैमिक रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों के लिए ज़रूरी नहीं) प्रमोशन के लिए टेक्स्ट (उदाहरण के लिए, “दो दिन में मुफ़्त शिपिंग”) और कीमत जोड़ें. उदाहरण के लिए, "कीमत शुरू होती है" या "कीमत कम से कम". इस एसेट से काफ़ी फ़ायदा पाया जा सकता है, क्योंकि इसकी मदद से, लोग आपके विज्ञापन के साथ बेहतर तरीके से जुड़ पाते हैं. प्रमोशन के टेक्स्ट का इस्तेमाल करने के लिए, ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद, “डाइनैमिक विज्ञापन के विकल्प” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनकर, प्रमोशन वाला टेक्स्ट जोड़ें.
- यहां प्रमोशन के टेक्स्ट के लिए, कुछ सबसे सही तरीके बताए गए हैं:
- अपने ऑफ़र के बारे में खास जानकारी दें. “30% की छूट” के बजाय, “स्कूल की सभी चीज़ों पर 30% की छूट” का इस्तेमाल करना बेहतर है.
- ऑफ़र के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर लिखने से बचें. सिर्फ़ बड़े अक्षरों और ज़्यादा विराम चिह्नों का इस्तेमाल करने से, उपयोगकर्ता की दिलचस्पी कम हो सकती है.
- दोहराव से बचें. प्रमोशन के टेक्स्ट में, ब्रैंड का नाम बार-बार नहीं आना चाहिए.
- असरदार मैसेज: नए प्रॉडक्ट की सूचना, स्वीपस्टेक (एक तरह की लॉटरी), स्टोर में जाकर खरीदारी करने पर मिलने वाली डील, और फ़्लैश सेल (सीमित समय के लिए मिलने वाली छूट) की जानकारी शामिल होनी चाहिए.
- कई उपयोगकर्ता, कीमत की जानकारी देने वाले टेक्स्ट को लेकर काफ़ी संवेदनशील होते हैं. आम तौर पर, कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले प्रमोशन के मुकाबले, बिक्री या कीमत की जानकारी देने वाले प्रमोशन बेहतर होते हैं.
- प्रमोशन का टेक्स्ट, लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उदाहरण के लिए, छह महीने से ज़्यादा समय तक. अगर आपको उपयोगकर्ताओं को हमेशा कोई टेक्स्ट, जैसे कि किसी कंपनी का स्लोगन दिखाना हो, तो इसके लिए छोटी हेडलाइन का इस्तेमाल करना ज़्यादा सही होगा.
- यहां प्रमोशन के टेक्स्ट के लिए, कुछ सबसे सही तरीके बताए गए हैं:
अपने संभावित विज्ञापनों के सबसे पसंदीदा साइज़ और विज्ञापन फ़ॉर्मैट की झलक देखें. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन, Display Network पर किसी भी विज्ञापन स्पेस में दिखाए जाने के लिए बनाए जाते हैं. इसलिए, वे हज़ारों तरह के लेआउट में दिख सकते हैं.
अपने विज्ञापन की झलक देखें.
सेव करें पर क्लिक करें.
फ़ीड की मदद से, डाइनैमिक रिस्पॉन्सिव विज्ञापन बनाने के बारे में जानकारी
- डाइनैमिक रीमार्केटिंग की मदद से अपना प्रॉडक्ट विज्ञापन उन लोगों को दिखाया जा सकता है जिन्होंने आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आपके प्रॉडक्ट देखे हैं. इससे आपको यूनीक आईडी, इमेज, और कीमत जैसे एट्रिब्यूट के साथ, अपने सभी प्रॉडक्ट या सेवाओं का फ़ीड बनाने में मदद मिलती है. नया फ़ीड बनाने और उसे अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- विज्ञापन बनाने के दौरान, कीमत में जोड़े गए प्रीफ़िक्स के बजाय आपके फ़ीड में मौजूद फ़ॉर्मैट की गई कीमत का इस्तेमाल किया जाएगा.
- इन विज्ञापनों में ऐसे साइज़ की कई इमेज होती हैं जो डाइनैमिक फ़ीड की इमेज से बड़ी होती हैं. इसलिए, ज़रूरी नहीं है कि आपके विज्ञापन, हमेशा आपकी फ़ीड की इमेज का इस्तेमाल करें. अपने डिसप्ले कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- हो सकता है कि आपके विज्ञापनों में सभी एसेट न दिखें. उदाहरण के लिए, Display Network पर पहुंच बढ़ाने के लिए, कभी-कभी आपके विज्ञापन बिना इमेज के भी दिखाए जा सकते हैं.
- झलक मोड में दिखाए गए प्रॉडक्ट सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर पेश किए गए हैं. पक्का करें कि आपके फ़ीड, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की हमारी नीति के मुताबिक हों.
- Google, परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के लिए, विज्ञापन देने वाले खुदरा दुकानदारों को काम के प्रॉडक्ट पर "नया", "हॉट" या "कीमत में गिरावट" जैसे लेआउट टैग दिखा सकता है. ये लेआउट टैग, प्रॉडक्ट के बारे में फ़ीड से मिली अहम जानकारी के आधार पर अपने-आप दिखते हैं. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
