Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:
- नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें. - नए शब्द
हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
आप अपने Google Ads खाते को Firebase प्रोजेक्ट से जोड़ सकते हैं. इससे आप Firebase डेटा का इस्तेमाल करके बनाए गए ऑडियंस सेगमेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे.
शुरू करने से पहले
अगर आप अपने खाते नहीं जोड़ते हैं, तो Firebase के ऑडियंस सेगमेंट से डेटा सेगमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अपने Google Ads खाते को Firebase से जोड़ने का तरीका जानने के लिए, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को Google Ads से जोड़ें पढ़ें
यह कैसे काम करता है
आप अपने Google Ads खाते में, Firebase ऑडियंस सेगमेंट पर आधारित अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं के साथ डेटा सेगमेंट बना सकते हैं. मोबाइल ऐप्लिकेशन डेटा पर आधारित सेगमेंट को Search Network, Display, और वीडियो कैंपेन से टारगेट किया जा सकता है. आप इवेंट और उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी के मिले-जुले फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके भी Firebase में ऑडियंस सेगमेंट बना सकते हैं, जैसे कि “ब्राज़ील में रहने वाले Android उपयोगकर्ता”. नीचे कुछ ऐसे सेगमेंट दिए गए हैं जो Google Ads खाते में किसी Firebase प्रोजेक्ट से जुड़े होने पर डिफ़ॉल्ट रूप से Google Ads में उपलब्ध होते हैं.
- खरीदार: ऐसे लोग जिन्होंने कोई ऐप्लिकेशन खरीदा है या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की है.
- सभी उपयोगकर्ता: आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोग.
Firebase में बनाए गए डेटा सेगमेंट
Firebase खाते में बनाए गए सभी डेटा सेगमेंट को Firebase मैनेज करता है. Google Ads खाते के मालिक उन सेगमेंट में बदलाव नहीं कर पाएंगे. अगर Google Ads खाता अलग कर दिया जाता है, तो Firebase डेटा के आधार पर सेगमेंट को टारगेट करने वाले विज्ञापन ग्रुप काम करना बंद कर देंगे.
Google Ads खातों के बीच डेटा सेगमेंट शेयर करना
जिन मैनेजर खातों के पास Firebase डेटा का ऐक्सेस है वे मैनेज किए जा रहे खातों के साथ, Firebase डेटा भी शेयर कर सकते हैं. Firebase खाते का एडमिन, मैनेज किए जा रहे दूसरे खातों या मैनेजर खातों के साथ उन सेगमेंट को शेयर कर सकता है. अगर किसी भी समय Google Ads खाते और Firebase अलग हो जाते हैं, तो उस डेटा को शेयर करने वाले दूसरे सभी खातों का ऐक्सेस बंद हो जाएगा. साथ ही, उन खातों के आधार पर सेगमेंट को टारगेट करने वाले विज्ञापन ग्रुप काम करना बंद देंगे.