अपने-आप बने डेटा सेगमेंट के बारे में जानकारी

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपने वेबसाइट पर आने वाले लोगों और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को ट्रैक करने के लिए, अपनी वेबसाइट पर एक ग्लोबल साइट टैग सेट अप किया है, तो Google Ads आपके लिए "सभी विज़िटर" या "शॉपिंग कार्ट छोड़ने वाले" जैसे डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट अपने-आप बना देगा. आप इन सेगमेंट को अपने विज्ञापन ग्रुप में तुरंत टारगेट करना शुरू कर सकते हैं. इस लेख की मदद से, आप अपने-आप बने डेटा सेगमेंट को और उनके काम करने के तरीके को समझ सकते हैं.

शुरू करने से पहले

यह समझने के लिए कि वे कैसे काम करते हैं, अपने डेटा सेगमेंट के बारे में पढ़ें. अपने ग्लोबल साइट टैग कोड में कस्टम पैरामीटर डालने की खास जानकारी के लिए, कस्टम पैरामीटर इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी पढ़ें.

यह कैसे काम करता है

आपने अपनी वेबसाइट पर जो ग्लोबल साइट टैग जोड़ा है वह आपकी वेबसाइट पर आने वालों को, आपके डेटा सेगमेंट के नियमों और शर्तों के आधार पर आपके डेटा सेगमेंट में जोड़ता है. Google Ads भी आपके टैग में कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करके, साइट पर की गई कार्रवाइयों के आधार पर डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए खास डेटा सेगमेंट बनाता है.

कस्टम पैरामीटर का pagetype हिस्सा Google Ads को बताता है कि आप किस तरह की वेबसाइट के विज्ञापन दे रहे हैं. इसके बाद, आप हर पेज कार्रवाई के लिए खास वैल्यू जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए, अपने होम पेज पर आने वाले लोगों के डेटा सेगमेंट बनाने के लिए, आप कस्टम पैरामीटर के तौर पर 'home' वैल्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं और टैग को अपने होम पेज पर लगा सकते हैं.

ध्यान रखें

आपके ग्लोबल साइट टैग सीधे उन लोगों से जुड़े होते हैं जो आपके डेटा सेगमेंट से आते हैं. इसलिए, ग्लोबल साइट टैग सेट अप करते समय बिल्कुल वही कस्टम पैरामीटर नाम और वैल्यू को रखना ज़रूरी है. आप इन डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट को अपनी विज्ञापन ग्रुप टारगेटिंग में जोड़ सकते हैं या नियमों के मुताबिक अपने खुद के डेटा सेगमेंट बना सकते हैं. हालांकि, आपके डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट हटाए नहीं जा सकते.

How to Create Effective Remarketing Lists

Learn how to create effective remarketing lists on the Google Display Network. In this video, we'll uncover how to create different lists based on each customer’s journey through your website so that you can target them with different bids or ads.

अहम जानकारी

वेबसाइट में टैग जोड़ते समय कस्टम पैरामीटर के नामों या टेंप्लेट की वैल्यू का अनुवाद न करें. डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट, अंग्रेज़ी में पैरामीटर के नामों के आधार पर अपने-आप बनते हैं. उदाहरण के लिए, शॉपिंग कार्ट वाले पेज के pagetype पैरामीटर की वैल्यू cart होगी, न कि basket (यूके अंग्रेज़ी) या carrinho (पॉर्चुगीज़).

सामान्य डिफ़ॉल्ट सेगमेंट

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सभी लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाला कोई भी व्यक्ति यह सेगमेंट, आपकी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल किए गए टैग के सभी पैरामीटर की सभी वैल्यू का इस्तेमाल करके अपने-आप जानकारी भरता है.
ग्राहक के तौर पर बदलने वाले सभी लोग वे सभी लोग जो आपकी वेबसाइट पर आए और ग्राहक बने इस सेगमेंट में, आपके कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग का इस्तेमाल करके अपने-आप जानकारी भर जाती है. अगर आपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप नहीं किया है, तो यह सेगमेंट खाली रहेगा.
Google Ads का ऑप्टिमाइज़ किया गया सेगमेंट यह एक मिला-जुला सेगमेंट है, जो उपलब्ध ऑडियंस सोर्स के कई सेगमेंट को एक डेटा सेगमेंट में शामिल करके बना है. इस सेगमेंट को बनाने के लिए, आपको ऑडियंस सोर्स पेज में कम से कम एक डेटा सोर्स कनेक्ट करना होगा या Google Ads के डेटा सेगमेंट बनाने के तरीके के बारे में जानना होगा.

खास तरह के कारोबारों के लिए डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट

शिक्षा

ये डेटा सेगमेंट, शिक्षा से जुड़ी वेबसाइटों के लिए सबसे अच्छा काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. अगर आप शिक्षा से जुड़े प्रोग्राम का विज्ञापन कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में edu_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "शिक्षा" के पेज के तौर पर होती है. नीचे, हर तरह की सूची के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि edu_pagetype='home'.

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग ऐसे लोग जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर तो आए, लेकिन किसी खास कोर्स या प्रोग्राम को नहीं देखा. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं होते जो दूसरे सेगमेंट में मौजूद हैं: जैसे, प्रोग्राम के बारे में खोजने वाले, प्रोग्राम देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके Googel Ads टैग में आपकी साइट के सभी पेजों पर edu_pagetype टैग शामिल होना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
प्रोग्राम के बारे में खोजने वाले लोग वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर कोर्स या प्रोग्राम के बारे में खोजा. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो प्रोग्राम के बारे में खोजने वाले, प्रोग्राम देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके खोज नतीजों के पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह शामिल होना चाहिए: edu_pagetype = 'searchresults'
प्रोग्राम देखने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर किसी खास कोर्स या प्रोग्राम से जुड़े पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और पहले कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके कोर्स या प्रोग्राम पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: edu_pagetype = 'program'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने ज़्यादा जानकारी पाने के लिए फ़ॉर्म भरना तो शुरू किया, लेकिन उसे सबमिट नहीं किया. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके फ़ॉर्म पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह शामिल होना चाहिए: edu_pagetype = 'lead'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने बहुत पहले कोई फ़ॉर्म सबमिट किया था इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, कन्वर्ज़न पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: edu_pagetype = 'complete'
फ़्लाइट

ये डेटा सेगमेंट, फ़्लाइट बुकिंग वेबसाइटों के लिए सबसे अच्छा काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. अगर आप फ़्लाइट बुकिंग की किसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में flight_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "फ़्लाइट" के तौर पर होती है. नीचे, हर तरह के सेगमेंट के लिए कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि flight_pagetype='home'.

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग वे लोग जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए, लेकिन किसी खास फ़्लाइट के बारे में नहीं देखा. इस सेगमेंट में वे लोग पहले से शामिल नहीं होते, जो दूसरे सेगमेंट में मौजूद हैं: जैसे, फ़्लाइट के बारे में खोज करने वाले, फ़्लाइट देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग को आपकी साइट के सभी पेजों पर flight_pagetype टैग शामिल करना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, ='home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
फ़्लाइट खोजने वाले लोग वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर फ़्लाइट के बारे में खोजा. इस सेगमेंट में वे लोग पहले से शामिल नहीं हैं जो फ़्लाइट देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में शामिल हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके खोज नतीजों के पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह शामिल होना चाहिए: flight_pagetype = 'searchresults'
फ़्लाइट देखने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर किसी खास फ़्लाइट के बारे में जानकारी देने वाले पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, फ़्लाइट की जानकारी के पेजों पर ग्लोबल टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: flight_pagetype = 'offerdetail'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने टिकट खरीदने की प्रोसेस तो शुरू की, लेकिन फ़्लाइट बुक नहीं की. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके चेकआउट पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: flight_pagetype = 'cart'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने पहले कभी आपसे फ़्लाइट के टिकट बुक करवाए थे इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, बुकिंग की पुष्टि करने वाले पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: flight_pagetype = 'purchase'
होटल और रेंटल

ये सेगमेंट, होटल और किराये की प्रॉपर्टी बुक करने वाली वेबसाइटों के लिए सबसे अच्छा काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. अगर आप कमरे और घर बुक करने वाली किसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में hrental_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "होटल और किराये की प्रॉपर्टी" के तौर पर होती है. नीचे, हर तरह की सूची के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि hrental_pagetype= 'home'.

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग वे लोग जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए, लेकिन किसी खास होटल या किराये की प्रॉपर्टी नहीं देखी. इस सेगमेंट में पहले से ऐसे लोग शामिल नहीं होते जो दूसरे सेगमेंट में मौजूद हैं: जैसे, प्रॉपर्टी खोजने वाले, प्रॉपर्टी देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग में आपकी साइट के सभी पेजों पर hrental_pagetype टैग शामिल होना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
प्रॉपर्टी खोजने वाले लोग वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर होटल या किराये की प्रॉपर्टी के लिए जगह देखी थी. इस सेगमेंट में पहले से ऐसे लोग शामिल नहीं हैं जो प्रॉपर्टी देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में शामिल हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके खोज नतीजों के पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: hrental_pagetype = 'searchresults'
प्रॉपर्टी देखने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर किसी खास होटल और किराये की प्रॉपर्टी वाले पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, होटल और किराये की प्रॉपर्टी वाले पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: hrental_pagetype = 'offerdetail'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने किसी होटल या किराये की प्रॉपर्टी को बुक करने की प्रोसेस तो शुरू की थी, लेकिन अपनी बुकिंग पूरी नहीं की. इस सेगमेंट में वे लोग पहले से शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके बुकिंग पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: hrental_pagetype ='conversionintent'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने बहुत पहले आपसे होटल या किराये की प्रॉपर्टी बुक कराई थी इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, पुष्टि करने वाले पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: hrental_pagetype = 'conversion'
नौकरियां

ये सेगमेंट, नौकरियों के बारे में बताने वाली वेबसाइटों के लिए सबसे अच्छा काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. अगर आप उपलब्ध नौकरियां दिखाने वाली किसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में job_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "नौकरी" के पेज के तौर पर होती है. नीचे, हर तरह की सूची के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि job_pagetype = 'home'.

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग वे लोग जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए, लेकिन किसी खास नौकरी के बारे में नहीं देखा. इस सेगमेंट में ऐसे लोग पहले से शामिल नहीं हैं जो दूसरे सेगमेंट में मौजूद हैं: जैसे, नौकरी खोजने वाले, नौकरी देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग में आपकी साइट के सभी पेजों पर job_pagetype टैग शामिल होना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
नौकरी खोजने वाले लोग वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर नौकरियों के बारे में खोजा. इस सेगमेंट में वे लोग पहले से शामिल नहीं हैं जो नौकरी देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में शामिल हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके खोज नतीजों के पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह शामिल होना चाहिए: jobob_pagetype = 'searchresults'
नौकरी देखने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर किसी खास नौकरी से जुड़े पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, नौकरी की जानकारी देने वाले पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: job_pagetype = 'offerdetail'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने फ़ॉर्म भरना शुरू किया या नौकरी देने वाले से संपर्क कराने का अनुरोध किया, लेकिन उसे सबमिट नहीं किया. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके फ़ॉर्म पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: jobob_pagetype ='conversionintent'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने बहुत पहले कोई फ़ॉर्म सबमिट किया था या किसी नौकरी देने वाले से संपर्क किया था इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, फ़ॉर्म के पुष्टि वाले पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: jobob_pagetype = 'conversion'
लोकल डील

इन सेगमेंट को इस तरह बनाया गया है कि ये लोकल डील की सूची में शामिल वेबसाइटों पर ज़्यादा काम आते हैं. अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं जो स्थानीय कारोबारों से मिल रही डील पेश करती है, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में local_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "लोकल डील" के पेज के तौर पर होती है. नीचे, हर तरह के सेगमेंट के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि local_pagetype = 'home' .

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग वे लोग जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए, लेकिन किसी खास लोकल डील या ऑफ़र को नहीं देखा इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग में आपकी साइट के सभी पेजों पर local_pagetype टैग शामिल होना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
डील खोजने वाले लोग वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर लोकल डील या ऑफ़र के बारे में खोजा. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो डील देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके खोज नतीजों के पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह शामिल होना चाहिए: local_pagetype = 'searchresults'
डील देखने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर किसी लोकल डील और ऑफ़र से जुड़े पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और पहले कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, लोकल डील और ऑफ़र वाले पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: local_pagetype = 'offerdetail'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने किसी लोकल डील या ऑफ़र को खरीदने की शुरुआत तो की, लेकिन अपनी खरीदारी पूरी नहीं की. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, फ़ॉर्म पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: local_pagetype ='conversionintent'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने पहले कभी आपसे कोई लोकल डील या ऑफ़र खरीदा था इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, खरीदारी की पुष्टि करने वाले पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: local_pagetype = 'conversion'
खुदरा

इन सेगमेंट को इस तरह बनाया गया है कि ये ई-कॉमर्स या रीटेल वेबसाइटों पर ज़्यादा काम आते हैं. अगर आप प्रॉडक्ट बेचने वाली किसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में ecomm_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "रीटेल" पेज के तौर पर होती है. नीचे, हर तरह की सूची के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि ecomm_pagetype = 'home'.

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग साइट पर आने वाले वे लोग जो ecomm_pagetype='product', 'cart', या 'purchase' के तौर पर मार्क किए गए पेजों पर नहीं गए हैं. इस सेगमेंट में वेबसाइट पर आने वाले सभी लोग शामिल होते हैं और दूसरे सेगमेंट में मौजूद लोगों को इससे बाहर रखा जाता है, जैसे कि प्रॉडक्ट देखने वाले, शॉपिंग कार्ट छोड़ने वाले, और पहले खरीदारी कर चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग में आपकी साइट के सभी पेजों पर ecomm_pagetype टैग शामिल होना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
प्रॉडक्ट देखने वाले लोग वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर किसी प्रॉडक्ट से जुड़े पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो शॉपिंग कार्ट छोड़ने वाले और पहले खरीदारी कर चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हों. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, प्रॉडक्ट पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: ecomm_pagetype = 'product'.
ध्यान दें: Google Ads उन लोगों को भी अपने-आप जोड़ सकता है जिन्होंने आपकी वेबसाइट पर इस सेगमेंट में प्रॉडक्ट देखे हैं.
शॉपिंग कार्ट छोड़ने वाले वे लोग जिन्होंने अपनी शॉपिंग कार्ट में प्रॉडक्ट तो डाले, लेकिन खरीदारी पूरी नहीं की. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले के खरीदारों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके कार्ट पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: ecomm_pagetype = 'cart'
पिछले खरीदार वे लोग जिन्होंने पहले कभी आपसे प्रॉडक्ट खरीदे हैं इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, खरीदारी की पुष्टि करने वाले पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: ecomm_pagetype ='purchase'
रीयल एस्टेट

इन सेगमेंट को इस तरह बनाया गया है कि ये रीयल एस्टेट और घर दिखाने वाली वेबसाइटों पर ज़्यादा काम आते हैं. अगर आप बिक्री के लिए उपलब्ध घर या प्रॉपर्टी दिखाने वाली किसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में listing_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "रीयल एस्टेट" पेज के रूप में होती है. नीचे, हर तरह की सूची के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि listing_pagetype = 'home'.

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग वे लोग जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए, लेकिन कोई खास लिस्टिंग नहीं देखी. इस सेगमेंट में ऐसे लोग शामिल नहीं हैं जो दूसरे सेगमेंट में मौजूद हैं, जैसे कि लिस्टिंग खोजने वाले लोग, लिस्टिंग देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले लोग, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग में आपकी साइट के सभी पेजों पर listing_pagetype टैग शामिल होना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
लिस्टिंग खोजने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर लिस्टिंग खोजी. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो लिस्टिंग देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, खोज नतीजों के पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: listing_pagetype = 'searchresults'
लिस्टिंग देखने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर किसी खास लिस्टिंग से जुड़े पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और पहले कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, लिस्टिंग वाले पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: listing_pagetype = 'offerdetail'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने किसी अपॉइंटमेंट के लिए फ़ॉर्म भरने या अनुरोध भेजने की प्रोसेस तो शुरू की, लेकिन उसे सबमिट नहीं किया. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, फ़ॉर्म पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: listing_pagetype ='conversionintent'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने बहुत पहले कोई फ़ॉर्म सबमिट किया था या अपॉइंटमेंट लिया था इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, पुष्टि करने वाले पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: listing_pagetype = 'conversion'
यात्रा

ये डेटा सेगमेंट, यात्रा वेबसाइटों के लिए सबसे अच्छा काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. अगर आप यात्रा की डील और कोई खास ऑफ़र बेचने या बुक करने वाली किसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आपके ग्लोबल साइट टैग में travel_pagetype पैरामीटर शामिल है. इससे पेज की पहचान "यात्रा" के पेज के तौर पर होती है. नीचे, हर तरह की सूची के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि travel_pagetype = 'home'.

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग वे लोग जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए, लेकिन यात्रा के किसी खास विकल्प को नहीं देखा. इस सेगमेंट में ऐसे लोग शामिल नहीं हैं जो दूसरे सेगमेंट में मौजूद हैं, जैसे कि लिस्टिंग खोजने वाले लोग, लिस्टिंग देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले लोग, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग को आपकी साइट के सभी पेजों पर travel_pagetype टैग शामिल करना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
लिस्टिंग खोजने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर यात्रा के विकल्प खोजे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो लिस्टिंग देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके खोज नतीजों के पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह शामिल होना चाहिए: travel_pagetype = 'searchresults'
लिस्टिंग देखने वाले वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर खास यात्रा विकल्प पेज देखे. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और पहले कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, यात्रा के विकल्प वाले पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: travel_pagetype = 'offerdetail'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने किसी यात्रा के लिए बुकिंग की प्रासेस शुरू की, लेकिन बुकिंग पूरी नहीं की. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, बुकिंग पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: travel_pagetype ='conversionintent'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने पहले कभी आपसे किसी यात्रा के लिए बुकिंग करवाई थी इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, बुकिंग की पुष्टि करने वाले पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: travel_pagetype = 'conversion'
पसंद के मुताबिक

अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट का विज्ञापन कर रहे हैं जो ऊपर दी गई किसी भी कैटगरी में नहीं आती, तो आप dynx_pagetype पैरामीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे, हर तरह की सूची के मुताबिक कस्टम पैरामीटर वैल्यू दी गई हैं, जैसे कि dynx_pagetype = 'home' .

डिफ़ॉल्ट डेटा सेगमेंट जानकारी टैग की जानकारी
वेबसाइट पर आने वाले सामान्य लोग वे लोग जो आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आए, लेकिन किसी खास पेज को नहीं देखा. इस सेगमेंट में ऐसे लोग शामिल नहीं हैं, जो दूसरे सेगमेंट में मौजूद हैं: जैसे, प्रॉडक्ट या सेवा देखने वाले लोग, ग्राहक में न बदलने वाले लोग, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके ग्लोबल साइट टैग में आपकी साइट के सभी पेजों पर dynx_pagetype टैग शामिल होना चाहिए. अगर आपके कुछ पेजों की वैल्यू (जैसे, 'home') सेट नहीं है, तो उस वैल्यू को खाली छोड़ दें.
खोजने वाले लोग वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर कुछ खोजा. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो प्रॉडक्ट या सेवा देखने वाले, ग्राहक में न बदलने वाले, और पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, खोज नतीजों के पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: dynx_pagetype = 'searchresults'
प्रॉडक्ट या सेवा देखने वाले. वे लोग जिन्होंने आपकी साइट पर खास पेज देखें. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो ग्राहक में न बदलने वाले और पहले कभी ग्राहक बन चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके प्रॉडक्ट या सेवा पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह शामिल होना चाहिए: dynx_pagetype = 'offerdetail'
ग्राहक में न बदलने वाले वे लोग जिन्होंने कन्वर्ज़न या खरीदारी की प्रोसेस तो शुरू की, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. इस सेगमेंट में वे लोग शामिल नहीं हैं जो पहले कभी ग्राहक रह चुके लोगों के सेगमेंट में मौजूद हैं. इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, आपके कार्ट या फ़ॉर्म पेजों पर मौजूद ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: dynx_pagetype ='conversionintent'
पहले कभी ग्राहक रह चुके लोग वे लोग जिन्होंने पहले कभी कन्वर्ज़न किया था या आपसे कुछ खरीदा था इस सेगमेंट में अपने-आप जानकारी भरने के लिए, खरीदारी की पुष्टि करने वाले पेजों पर ग्लोबल साइट टैग में यह कोड शामिल होना चाहिए: dynx_pagetype = 'conversion'

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1165851414846559498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false