इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन, आपके ब्रैंड, प्रॉडक्ट या सेवा को, ऐसे YouTube कॉन्टेंट के साथ दिखाते हैं जिसमें आपकी टारगेट ऑडियंस की ज़्यादा दिलचस्पी होती है. इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन, YouTube के खोज नतीजों, YouTube के 'अगला वीडियो देखें' सेक्शन, और YouTube ऐप्लिकेशन के होम फ़ीड में दिखते हैं.

इस लेख में, इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन की एसेट, तकनीकी जानकारी, और रिपोर्टिंग टूल के बारे में बताया गया है.

फ़ायदे

  • जब दर्शक आपके वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो ब्राउज़ कर रहे हों, YouTube ऐप्लिकेशन के होम फ़ीड को स्क्रोल कर रहे हों या कॉन्टेंट खोज रहे हों, उस समय विज्ञापन दिखाकर अपने ब्रैंड में उनकी दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है.
  • उन दर्शकों तक जानकारी पहुंचाई जा सकती है जो आपके वीडियो, ब्रैंड या विज्ञापन से जुड़ा कॉन्टेंट लगातार देख रहे हैं.
  • अपने कॉन्टेंट से दर्शकों का जुड़ाव बढ़ाया जा सकता है, ताकि इस बात की संभावना बढ़ सके कि वे आपके ब्रैंड से जुड़े नए चैनल की सदस्यता लें, अन्य वीडियो देखें, और शेयर करें

YouTube पर इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन कैसे दिखते हैं

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों में इमेज थंबनेल, हेडलाइन, और दो लाइन का टेक्स्ट होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि विज्ञापन कहां दिखता है. जब दर्शक थंबनेल पर क्लिक करता है, तब उसे विज्ञापन दिखाने के लिए, YouTube के वॉच पेज पर ले जाया जाता है. कुछ सिस्टम में, थंबनेल पर कर्सर घुमाने पर वीडियो विज्ञापन बिना आवाज़ के ऑटोप्ले हो जाएगा यानी विज्ञापन चलेगा लेकिन बिना आवाज़ के.

ध्यान दें: YouTube ऐप्लिकेशन में अगर दर्शक "फ़ीड में वीडियो चलाएं" सुविधा को चालू करता है, तो वीडियो, कैप्शन के साथ बिना आवाज़ के अपने-आप चल सकता है. विज्ञापन के वीडियो व्यू में, वीडियो के अपने-आप चलने की गिनती नहीं की जाती है. साथ ही, Google तब तक आपसे पैसे नहीं लेता है, जब तक दर्शक विज्ञापन देखने के लिए YouTube के वॉच पेज पर नहीं जाता है.

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन, YouTube में इन जगहों पर दिख सकते हैं:

YouTube के खोज नतीजे

YouTube ऐप्लिकेशन के खोज नतीजों में दिखने वाले वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन का उदाहरण
YouTube ऐप्लिकेशन के खोज नतीजों में दिखने वाले वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन का उदाहरण
आपका विज्ञापन, डेस्कटॉप पर YouTube का इस्तेमाल करते समय और मोबाइल के लिए YouTube ऐप्लिकेशन में, काम के खोज नतीजों के ऊपर दिखता है.

'YouTube का अगला वीडियो देखें' सेक्शन

YouTube ऐप्लिकेशन के खोज नतीजों में दिखने वाले वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन का उदाहरण
YouTube ऐप्लिकेशन के 'अगला वीडियो देखें' फ़ीड में दिखने वाले वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन का उदाहरण

आपका विज्ञापन, किसी वीडियो के वॉच पेज पर दिखने वाले मिलते-जुलते वीडियो के सबसे ऊपर या उनके बीच में दिखता है.

  • डेस्कटॉप पर, आपका विज्ञापन मुख्य वीडियो के आस-पास मौजूद मिलते-जुलते वीडियो के साथ दिखता है.
  • मोबाइल पर, आपका विज्ञापन मुख्य वीडियो के नीचे मौजूद मिलते-जुलते वीडियो के साथ दिखता है.

YouTube का होम फ़ीड

YouTube ऐप्लिकेशन के होम फ़ीड में दिखने वाले वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन का उदाहरण
आपका विज्ञापन, YouTube के होम फ़ीड टीवी इंटरफ़ेस पर कैसा दिखता है, यह दिखाने वाला इलस्ट्रेशन.
आपका विज्ञापन, मोबाइल और टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन के होम फ़ीड में दिखता है.
  • मोबाइल पर, आपका विज्ञापन फ़ीड में सबसे ऊपर (जब दर्शकों को मास्टहेड विज्ञापन नहीं दिखाया जा रहा हो) या फ़ीड में मौजूद वीडियो के बीच दिखता है.
  • डेस्कटॉप पर, आपका विज्ञापन या तो सुझाए गए पहले वीडियो के तौर पर या फ़ीड में मौजूद वीडियो के बीच दिखता है.
  • टीवी पर आपका विज्ञापन, सुझाए गए वीडियो की सूची में दिखता है.
ध्यान रखें, कैंपेन में कॉन्टेंट टारगेटिंग का इस्तेमाल करने पर, विज्ञापन YouTube के होम फ़ीड में नहीं दिखता.

उपलब्ध एसेट

एसेट दिशा-निर्देश
YouTube वीडियो का यूआरएल आपके वीडियो पर ले जाने वाला लिंक. YouTube पर अपलोड किसी भी वीडियो के यूआरएल का इस्तेमाल किया जा सकता है. वीडियो सार्वजनिक या सबके लिए मौजूद नहीं के तौर पर सेट होना चाहिए. साथ ही, यह हमारी विज्ञापन नीतियों और ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए.
चैनल का नाम आपके चैनल का नाम.
थंबनेल

यह आपके वीडियो की एक छोटी सी झलक होती है. इससे दर्शकों को यह जानने में मदद मिलती है कि आपका वीडियो किस बारे में है. विज्ञापन बनाते समय, वीडियो में मौजूद चार थंबनेल में से चुना जा सकता है.

कस्टम थंबनेल बनाने के लिए, YouTube Studio का इस्तेमाल करें. कस्टम थंबनेल बनाते समय, हमारे सबसे सही तरीके अपनाएं.

हेडलाइन इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण हो सकते हैं. कुछ डिवाइसों पर, ऐसे टेक्स्ट को छोटा करना पड़ सकता है जिसमें 25 से ज़्यादा वर्ण हों. हेडलाइन का टेक्स्ट छोटा और खास जानकारी देने वाला होना चाहिए. उसमें वीडियो का कॉन्टेंट सही तरीके से दिखना चाहिए. साथ ही, दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए आसानी से समझ में आने वाला कॉल-टू-ऐक्शन होना चाहिए, जैसे कि "अभी देखें".
ब्यौरा

दो लाइन से ज़्यादा का नहीं होना चाहिए. हर लाइन में 35 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए.

जब विज्ञापन YouTube के वॉच पेज (डेस्कटॉप) और टीवी पर चलता है, तब ब्यौरा नहीं दिखता.

विज्ञापन के बारे में खास जानकारी

विज्ञापन में इस्तेमाल करने के लिए, आपका वीडियो YouTube पर अपलोड होना चाहिए. साथ ही, सार्वजनिक या सबके लिए मौजूद नहीं के तौर पर सेट होना चाहिए. इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन से जुड़ी खास जानकारी नीचे दी गई टेबल में मौजूद है:

  फ़ायदेमंद रहेगा स्वीकार की गईं कॉलआउट
रिज़ॉल्यूशन

1080p (फ़ुल एचडी)

एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल:

  • 1920 x 1080 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 1080 x 1920 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 1080 x 1080 पिक्सल (स्क्वेयर)

720 पिक्सल (स्टैंडर्ड एचडी)

सबसे कम पिक्सेल:

  • 1280 x 720 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 720 x 1280 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 480 x 480 पिक्सल (स्क्वेयर)

एसडी के लिए कम से कम पिक्सल:

  • 640 x 480 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 480 x 640 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 480 x 480 पिक्सल (स्क्वेयर)

हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी के विज्ञापन के लिए, एसडी का इस्तेमाल न किया जाए

आसपेक्ट रेशियो
  • हॉरिज़ॉन्टल के लिए 16:9
  • स्क्वेयर के लिए 1:1
  • हॉरिज़ॉन्टल के लिए 4:3 (एसडी)
  • वर्टिकल के लिए 9:16
  • वर्टिकल के लिए 2:3 (एसडी)

हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी के विज्ञापन के लिए, एसडी का इस्तेमाल न किया जाए

फ़ॉर्मैट

.MPG (MPEG-2 या MPEG-4)

.WMV, .AVI, .MOV और .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm और HEVC (h265)

YouTube पर ऑडियो फ़ाइलें काम नहीं करतीं. जैसे, MP3, WAV या PCM फ़ाइलें

फ़ाइल का साइज़

256 जीबी के बराबर या उससे कम

   
लंबाई

मार्केटिंग के लक्ष्य के लिए सबसे सही तरीका

  • जागरूकता: 15 से 20 सेकंड
  • विचार: दो से तीन मिनट
कोई भी अवधि
  • YouTube पर व्यू की संख्या तब तक नहीं बढ़ती, जब तक वीडियो विज्ञापन 10 सेकंड या इससे ज़्यादा का नहीं होता
  • रीमार्केटिंग सूचियां बनाने और YouTube Analytics का इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो विज्ञापन 12 सेकंड से ज़्यादा का होना चाहिए

हेडलाइन/ब्यौरा

  • हेडलाइन: ज़्यादा से ज़्यादा दो लाइन और एक लाइन में 40 वर्ण
  • ब्यौरा: ज़्यादा से ज़्यादा दो लाइन, हर लाइन में 35 वर्ण
 
  • हेडलाइन: 25 वर्णों से ज़्यादा. हालांकि, कुछ डिवाइसों में कम हो सकता है
  • सभी टाइटल, डेस्कटॉप और टीवी के वॉच पेज पर नहीं दिखाए जाते. ऐसा हो सकता है कि वे मोबाइल पर भी न दिखें
  • ब्यौरा: डेस्कटॉप के वॉच पेज या टीवी पर नहीं दिखता

Google Ads के लक्ष्य को पाने में मददगार

  • प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी

बोली लगाने की उपलब्ध रणनीति

हर व्यू की लागत (सीपीवी)

सीपीवी बोली की मदद से, वीडियो व्यू के लिए तब पेमेंट किया जाता है, जब कोई व्यक्ति आपका वीडियो विज्ञापन देखने के लिए, वीडियो थंबनेल पर क्लिक करता है. किसी दर्शक के ब्राउज़र या YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो लोड हो जाने के बाद, आपसे शुल्क लिया जाता है.

ध्यान दें: YouTube ऐप्लिकेशन में, उन वीडियो के व्यू नहीं गिने जाते जो विज्ञापन में उस समय अपने-आप चलते हैं, जब दर्शक "फ़ीड में वीडियो चलाएं" विकल्प को चालू करता है.

रिपोर्टिंग

मेट्रिक

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों के लिए, सभी स्टैंडर्ड वीडियो मेट्रिक उपलब्ध हैं.

तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों के लिए, तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट उपलब्ध नहीं है.

नीतियां

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों को Google Ads की नीतियों और YouTube की नीतियों का पालन करना होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1630155489169810667
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false