Google Analytics को Google Ads मैनेजर खाते (एमसीसी) से लिंक करना

Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है. (मौजूदा ऑर्डर वाली 360 Universal Analytics प्रॉपर्टी को प्रोसेसिंग के लिए एक-बार एक्सटेंशन मिलेगा, जिसकी समयसीमा 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगी.) इस वजह से Universal Analytics प्रॉपर्टी को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना ज़रूरी है. Google Analytics 4 पर स्विच करने का तरीका जानें.

Google Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads मैनेजर खाते से जोड़ सकते हैं. ऐसा करने से आपके मैनेजर खाते में किसी भी Google Ads खाते से जुड़े विज्ञापन पर मिले क्लिक के बाद, आपको अपनी वेबसाइट पर ग्राहक की गतिविधि का विश्लेषण करने में मदद मिल सकती है. इस जानकारी से आपको पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पर आने वाला कितना ट्रैफ़िक या कारोबार Google Ads से मिलता है. साथ ही, विज्ञापनों और वेबसाइट को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है.

जब भी किसी मैनेजर खाते में कोई नया Google Ads खाता जोड़ा जाता है, तब उसे Analytics प्रॉपर्टी के साथ अपने-आप जोड़ दिया जाएगा. उसे Analytics में अलग से, जोड़ने की ज़रूरत नहीं होगी.

फ़ायदे

Google Analytics और अपने Google Ads मैनेजर खाते को जोड़कर आप नीचे दिए काम कर सकते हैं:

  • आप जिन Google Ads खातों को मैनेज करते हैं, उन सभी को एक ही बार में Analytics से जोड़ सकते हैं
  • अपने इंपोर्ट किए गए Analytics लक्ष्य और लेन-देन, रीमार्केटिंग सूचियां और साइट सहभागिता आंकड़ों के साथ-साथ कई Google Ads खातों को एक मैनेजर खाते से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, उनमें एक्सपोर्ट किए गए Google Ads लागत डेटा को भी मैनेज करना आसान बना सकते हैं
  • जब आप किसी खाते को अपने मैनेजर खाते से जोड़ते हैं, तो यह आपके Analytics प्रॉपर्टी से अपने-आप जुड़ जाता है

शुरू करने से पहले

अपने Google Analytics खाते को Google Ads से लिंक करने के लिए, आपके पास Google Ads मैनेजर खाते का एडमिन के रूप में ऐक्सेस और Google Analytics प्रॉपर्टी में “बदलाव करने की अनुमति” होनी चाहिए.

ये अनुमतियां सिर्फ़ लिंक करने की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी हैं. लिंक बनाने के बाद, इन अनुमतियों में बदलाव किया जा सकता है या इन्हें पूरी तरह से हटाया जा सकता है.

Google Ads के ऐक्सेस लेवल की जांच करना

अपने Google Ads खाते के ऐक्सेस लेवल की जांच करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads मैनेजर खाते में, एडमिन आइकॉनAdmin Icon पर क्लिक करें.
  2. ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. "ऐक्सेस लेवल" कॉलम में, "एडमिन" देखें.

अगर आपके पास सही लेवल का ऐक्सेस नहीं है, तो आप अपने Google Ads मैनेजर खाते के एडमिन से एडमिन ऐक्सेस मांग सकते हैं. अपने Google Ads मैनेजर खाते के ऐडमिन ऐक्सेस के बिना, आप Google Analytics को लिंक नहीं कर पाएंगे.

Google Analytics की अनुमतियों की जांच करना

अपनी Analytics प्रॉपर्टी की अनुमतियां जांचने के लिए, इन चरणों को पूरा करें:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. "खाता" कॉलम में वह Analytics खाता चुनें जिसमें मौजूद प्रॉपर्टी को एक या ज़्यादा Google Ads खातों से लिंक करना है.
  4. "प्रॉपर्टी" कॉलम में, वह Analytics प्रॉपर्टी चुनें जिसे आपको लिंक करना है. इसके बाद, प्रॉपर्टी यूज़र मैनेजमेंट पर क्लिक करें.

    अगर आपको यहां प्रॉपर्टी यूज़र मैनेजमेंट नहीं दिखता है, तो अपने Analytics खाते के एडमिन से बदलाव करने की अनुमति मांगें या खातों को लिंक करने का अनुरोध करें.

  5. “प्रॉपर्टी अनुमतियां” कॉलम में, अपने Google Ads खाते से जुड़े ईमेल पते के लिए “बदलाव” की अनुमति देखें.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

Google Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads मैनेजर खाते से लिंक करना

  1. अपने Google Ads मैनेजर खाते में, एडमिन आइकॉनAdmin Icon पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. "Google Analytics (UA)" या “Google Analytics (GA4) और Firebase” में, जानकारी पर क्लिक करें. आपको उन Google Analytics प्रॉपर्टी की सूची दिखेगी जिनका ऐक्सेस आपके पास है.
  4. उस प्रॉपर्टी के बगल में मौजूद जानकारी पर क्लिक करें जिसे आपको अपने Google Ads मैनेजर खाते से लिंक करना है.
  5. आपको इस प्रॉपर्टी के ऐसे व्यू की सूची दिखेगी जिन्हें लिंक किया जा सकता है. इसके लिए दो सेटिंग हैं: अगर आपके Google Ads खाते का इस्तेमाल इस प्रॉपर्टी से जोड़े गए Google Ads मैनेजर खाते से किया जाता है, तो आपको एक कॉलम भी दिखेगा. यह कॉलम दिखाएगा कि कौन से व्यू उस मैनेजर खाते से लिंक हैं.
    • साइट मेट्रिक इंपोर्ट करें: वह व्यू चुनें जिससे साइट की यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक इंपोर्ट की जाएगी. हालांकि, यह वैकल्पिक है. फिर भी, हम एक ऐसा व्यू चुनने का सुझाव देते हैं जिसका इस्तेमाल आपके सभी मैनेजर खातों के Google Analytics रिपोर्टिंग कॉलम में साइट की यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक दिखाने के लिए किया जाएगा.
    • लिंक करें: जितने चाहें उतने व्यू लिंक करें. इससे Analytics में Google Ads क्लिक और लागत डेटा उपलब्ध हो जाएगा और Google Ads में Analytics के लक्ष्य और लेन-देन उपलब्ध हो जाएंगे. मैनैज किए जा रहे अलग-अलग खातों में अलग-अलग व्यू चुना जा सकता है.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

आप इस प्रक्रिया को उन सभी अतिरिक्त प्रॉपर्टी के लिए दोहरा सकते हैं जिन्हें आप लिंक करना चाहते हैं.

ध्यान दें: Google Ads में इंपोर्ट हो जाने के बाद, Analytics के डेटा (जैसे कि लक्ष्य) पर Google Ads की सेवा की शर्तें लागू होती हैं.

Google Ads मैनेजर खाते से Google Analytics प्रॉपर्टी को अलग करना

  1. अपने Google Ads मैनेजर खाते में, एडमिन आइकॉनAdmin Icon पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. "Google Analytics (UA)" या “Google Analytics (GA4) और Firebase” में, जानकारी पर क्लिक करें. आपको उन Google Analytics प्रॉपर्टी की सूची दिखेगी जिनका ऐक्सेस आपके पास है.
  4. जिस प्रॉपर्टी को अपने Google Ads मैनेजर खाते से हटाना है उस प्रॉपर्टी के बगल में मौजूद अलग करें पर क्लिक करें.

किसी Analytics प्रॉपर्टी को अनलिंक करने के बाद:

  • Google Ads के लिए सेशन डेटा (जैसे कि क्लिक, इंप्रेशन, सीपीसी वगैरह) अब भी Google Ads रिपोर्ट में उपलब्ध रहेगा. हालांकि, प्रॉपर्टी को हटाए जाने के बाद, Google Ads खातों में क्लिक से शुरू हुए नए सेशन, रिपोर्ट में "(not set)" के तौर पर दिखेंगे.
  • लिंक पर आधारित रीमार्केटिंग सूचियां बंद हो जाएंगी.
  • लक्ष्य या लेन-देन, Analytics से Google Ads में इंपोर्ट नहीं किए जाएंगे.

Analytics के ज़रिए कई Google Ads खातों को जोड़ना

आप अपने Analytics लिंक को, एक साथ कई खाते लिंक करके, Analytics के माध्यम से सेटअप कर सकते हैं.

Analytics के माध्यम से कई खातों को कब लिंक करें

  • आप अपने सभी Google Ads खातों को एकल Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किए गए किसी Google Ads प्रबंधक खाते (MCC) द्वारा प्रबंधित नहीं करना चाहते

  • आप प्रबंधक खाते के अंतर्गत नए Google Ads खातों को उसी Analytics प्रॉपर्टी से स्वतः लिंक नहीं करना चाहते

  • आप क्रॉस-खाता रूपांतरण ट्रैकिंग, क्रॉस-खाता रीमार्केटिंग या क्रॉस-खाता एट्रिब्यूशन (खोज फ़नल) का उपयोग नहीं करना चाहते

Google Analytics से कई Google Ads खाते लिंक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Analytics का इस्तेमाल करके बेहतर कारोबारी नतीजे पाएं.

आप Google Analytics की मदद से Google Ads कैंपेन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. Google Analytics का इस्तेमाल करके, ऐसी कार्रवाइयों को बढ़ाएं जिनसे आपके कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो.

Google Analytics का मुफ़्त में इस्तेमाल करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13163835024397971767
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false