वेब के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेट अप करने की मार्गदर्शिका

7. फ़ाइनल चेकलिस्ट

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

हां, पुष्टि हो गई बहुत बढ़िया!

अब जबकि आप सभी चीज़ें सेट कर चुके हैं, इस चेकलिस्ट का उपयोग करके इसकी पुष्टि करें कि सभी चीज़ें ठीक से काम कर रही हैं:

बजट और बोली कार्यनीति सेट हैं.

फ़ीड अपलोड कर दी गई है और स्वीकृत है.

टैग और कस्टम पैरामीटर चालू हैं.

आपके डेटा सेगमेंट, आपके विज्ञापन ग्रुप में जोड़ दिए गए हैं.

डाइनैमिक डिसप्ले विज्ञापन सेट अप किए जा चुके हैं और इन्हें मंज़ूरी भी मिल गई है.

आपके कैंपेन में, संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा जोड़ी गई है.

अगले चरण

  • कैंपेन में, अपने डेटा की परफ़ॉर्मेंस से जुड़े आंकड़े देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
757346189615662652
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false