प्रॉडक्ट और लिस्टिंग ग्रुप

Google Merchant Center में अपनी प्रॉडक्ट इन्वेंट्री को व्यवस्थित करने के लिए, प्रॉडक्ट का एक ग्रुप बनाएं. Google Ads में उपलब्ध अपने प्रॉडक्ट डेटा से मिले एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, शॉपिंग कैंपेन में प्रॉडक्ट के ग्रुप बनाए जा सकते हैं. फिर प्रॉडक्ट के इन ग्रुप पर बोली लगाई जा सकती है.

प्रॉडक्ट के ग्रुप के साथ, शॉपिंग कैंपेन मैनेज करने का तरीका

शॉपिंग कैंपेन में प्रॉडक्ट के ग्रुप की सुविधाएं

[प्रॉडक्ट का ग्रुप] कीवर्ड के बजाय  
शॉपिंग कैंपेन, प्रॉडक्ट के ग्रुप का इस्तेमाल करके तय करते हैं कि किसी शॉपिंग विज्ञापन के खोज नतीजों के पेज पर, आपके Merchant Center खाते के कौनसे आइटम दिखेंगे.
 
[प्रॉडक्ट का ग्रुप] शुरुआत करना  
जब कोई नया शॉपिंग कैंपेन बनाया जाता है, तब डिफ़ॉल्ट रूप से "सभी प्रॉडक्ट" नाम का प्रॉडक्ट का एक ग्रुप बन जाता है. इसमें हर क्लिक की सबसे बड़ी बोली (मैक्स सीपीसी) का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे विज्ञापन ग्रुप बनाने के दौरान सेट किया गया था.
 
[प्रॉडक्ट के ग्रुप] अलग-अलग लेवल पर बांटना  
शॉपिंग कैंपेन चलाने के लिए, "सभी प्रॉडक्ट" नाम के प्रॉडक्ट ग्रुप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इसे प्रॉडक्ट के कई छोटे ग्रुप में बांटा जा सकता है. ये प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट हैं: Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category], प्रॉडक्ट टाइप [product_type], ब्रैंड [brand], स्थिति [condition], आईडी [id], और कस्टम लेबल 0-4 [custom label 0-4]. ज़रूरत के मुताबिक प्रॉडक्ट के ग्रुप हटाए भी जा सकते हैं.
 
[प्रॉडक्ट का ग्रुप] प्रॉडक्ट और इन्वेंट्री फ़िल्टर का इस्तेमाल करना  
हर एक प्रॉडक्ट, हर विज्ञापन ग्रुप में सिर्फ़ एक बोली लगाने लायक प्रॉडक्ट के ग्रुप में दिख सकता है. इन्वेंट्री फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के ग्रुप में किसी प्रॉडक्ट का दिखना पूरी तरह से रोका जा सकता है.
 
[प्रॉडक्ट का ग्रुप] बोली लगाना  
अपनी ज़रूरत के मुताबिक जितनी बार चाहें, अपनी बिड सेट करें और उनमें बदलाव करें या प्रॉडक्ट के ग्रुप को कैंपेन से हटाएं.
 
[प्रॉडक्ट का ग्रुप] रिपोर्टिंग  
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या विज्ञापन टैब की तुलना में प्रॉडक्ट के ग्रुप वाले टैब के लिए रिपोर्टिंग मेट्रिक अलग हो सकती हैं. इसकी वजह यह है कि प्रॉडक्ट के ग्रुप वाला टैब, सिर्फ़ प्रॉडक्ट लेवल के डेटा की रिपोर्ट दे सकता है.
  • उदाहरण के लिए, जब कोई शॉपिंग विज्ञापन किसी एक विज्ञापन स्लॉट में कई प्रॉडक्ट दिखाता है, तो हर प्रॉडक्ट एक इंप्रेशन इकट्ठा करता है. हालांकि, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और विज्ञापन उसे एक विज्ञापन के रूप में ही लेंगे और एक इंप्रेशन के तौर पर गिनेंगे.
 

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17352588660787815891
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false