Google Merchant Center में अपनी प्रॉडक्ट इन्वेंट्री को व्यवस्थित करने के लिए, प्रॉडक्ट का एक ग्रुप बनाएं. Google Ads में उपलब्ध अपने प्रॉडक्ट डेटा से मिले एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, शॉपिंग कैंपेन में प्रॉडक्ट के ग्रुप बनाए जा सकते हैं. फिर प्रॉडक्ट के इन ग्रुप पर बोली लगाई जा सकती है.
प्रॉडक्ट के ग्रुप के साथ, शॉपिंग कैंपेन मैनेज करने का तरीका
शॉपिंग कैंपेन में प्रॉडक्ट के ग्रुप की सुविधाएं
शॉपिंग कैंपेन, प्रॉडक्ट के ग्रुप का इस्तेमाल करके तय करते हैं कि किसी शॉपिंग विज्ञापन के खोज नतीजों के पेज पर, आपके Merchant Center खाते के कौनसे आइटम दिखेंगे. | |
जब कोई नया शॉपिंग कैंपेन बनाया जाता है, तब डिफ़ॉल्ट रूप से "सभी प्रॉडक्ट" नाम का प्रॉडक्ट का एक ग्रुप बन जाता है. इसमें हर क्लिक की सबसे बड़ी बोली (मैक्स सीपीसी) का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे विज्ञापन ग्रुप बनाने के दौरान सेट किया गया था. | |
शॉपिंग कैंपेन चलाने के लिए, "सभी प्रॉडक्ट" नाम के प्रॉडक्ट ग्रुप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इसे प्रॉडक्ट के कई छोटे ग्रुप में बांटा जा सकता है. ये प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट हैं: Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category ] , प्रॉडक्ट टाइप [product_type ] , ब्रैंड [brand ] , स्थिति [condition] , आईडी [id] , और कस्टम लेबल 0-4 [custom label 0-4 ]. ज़रूरत के मुताबिक प्रॉडक्ट के ग्रुप हटाए भी जा सकते हैं. |
|
हर एक प्रॉडक्ट, हर विज्ञापन ग्रुप में सिर्फ़ एक बोली लगाने लायक प्रॉडक्ट के ग्रुप में दिख सकता है. इन्वेंट्री फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के ग्रुप में किसी प्रॉडक्ट का दिखना पूरी तरह से रोका जा सकता है. | |
अपनी ज़रूरत के मुताबिक जितनी बार चाहें, अपनी बिड सेट करें और उनमें बदलाव करें या प्रॉडक्ट के ग्रुप को कैंपेन से हटाएं. | |
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या विज्ञापन टैब की तुलना में प्रॉडक्ट के ग्रुप वाले टैब के लिए रिपोर्टिंग मेट्रिक अलग हो सकती हैं. इसकी वजह यह है कि प्रॉडक्ट के ग्रुप वाला टैब, सिर्फ़ प्रॉडक्ट लेवल के डेटा की रिपोर्ट दे सकता है.
|
|