डेटा सेगमेंट में बदलाव करना, उसे रोकना या हटाना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

डेटा सेगमेंट बनाने और उनकी जांच करने के बाद, उसमें बदलाव करके यह पक्का किया जा सकता है कि आपके प्रॉडक्ट या सेवाएं सही ऑडियंस तक पहुंचें. आप किसी विज्ञापन ग्रुप को अपनी लिस्ट टारगेट करने से रोक भी सकते हैं. साथ ही, विज्ञापन ग्रुप से डेटा सेगमेंट को हटा भी सकते हैं.

अपने डेटा सेगमेंट में बदलाव करना

Google Ads में अपने-आप बने डेटा सेगमेंट में बदलाव नहीं किया जा सकता, लेकिन मैन्युअल रूप से बनाए गए डेटा सेगमेंट में बदलाव किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, डेटा सूची का नाम बदला जा सकता है, सदस्यता अवधि बदली जा सकती है या डेटा सूची को बंद किया जा सकता है. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. “शेयर की गई लाइब्रेरी” लेबल वाले सेक्शन में, ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, ऑडियंस की सूचियों पर क्लिक करें.
  5. वह ऑडियंस सूची चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
    • अगर आपको सिर्फ़ अपनी डेटा सूची का नाम बदलना है, तो पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • अगर आपको सिर्फ़ अपनी डेटा सूची की सदस्यता का स्टेटस बदलना है, तो "सदस्यता स्थिति" कॉलम में ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें और खोलें या बंद करें चुनें.
  6. डेटा सूची के दूसरे विकल्पों में बदलाव करने के लिए, नीली सूची के नाम पर क्लिक करें.
  7. डेटा सूची की ज़्यादा जानकारी के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें और फिर सूची में बदलाव करें चुनें.
  8. यहां से डेटा सूची का नाम, शुरुआती साइज़, सदस्यता अवधि, सदस्यता की स्थिति, और जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.
    • अगर आपको अपनी साइट पर आने वाले नए लोगों को डेटा सूची में नहीं जोड़ना है, तो "सदस्यता स्थिति" सेक्शन के ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, डेटा सूची को बंद किया जा सकता है. "खुला" का मतलब है कि Google Ads, वेबसाइट पर आने वाले लोगों को आपकी डेटा लिस्ट में जोड़ना जारी रखेगा. "बंद" का मतलब है कि इस डेटा लिस्ट में नए सदस्य नहीं जोड़े जाएंगे.
    • बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें

  • अगर किसी सूची में बदलाव किया जाता है, तो आपको अपनी साइट पर ग्लोबल साइट टैग या इवेंट स्निपेट को दोबारा बदलने की ज़रूरत नहीं है.
  • Display Network पर मौजूद आपके डेटा सेगमेंट के लिए: अगर सदस्यता अवधि में बदलाव किया जाता है, तो इस बदलाव के बाद सूची में जोड़े गए नए विज़िटर (वेबसाइट पर आने लोगों) पर ही नई अवधि लागू होगी. सूची में पहले से शामिल विज़िटर पर पुरानी सदस्यता अवधि ही लागू होगी.
  • Search Network पर मौजूद आपके डेटा सेगमेंट के लिए: अगर सदस्यता अवधि में बदलाव किया जाता है, तो मौजूदा और नए विज़िटर, दोनों पर नई अवधि लागू होगी.
  • Google Analytics में बनाई गई डेटा लिस्ट में सिर्फ़ Google Analytics का इस्तेमाल करके ही बदलाव किए जा सकते हैं.

किसी विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में डेटा सेगमेंट को चालू करना, रोकना या हटाना

किसी सेगमेंट को रोकने से विज्ञापन ग्रुप, उसे टारगेट नहीं कर पाते. हालांकि, आपकी साइट पर आने वाले नए लोगों को अब भी सूची में जोड़ा जा सकता है. किसी सेगमेंट को हटाने पर, वह हमेशा के लिए हट जाएगा. ये दोनों कार्रवाईयां, ऑडियंस पेज पर की जाती हैं. इस पेज से ऑडियंस टारगेटिंग सेट की जाती है.

ध्यान दें: अगर आपकी ऑडियंस को रोका जाता है, तो "टारगेटिंग सेटिंग", ऑडियंस के लिए "निगरानी" के रूप में दिख सकती है. साथ ही, रोके जाने के बाद यह "टारगेटिंग" में बदल जाती है.
  1. सबसे ऊपर मौजूद व्यू बार से, डिसप्ले कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  2. कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  3. पक्का करें कि ऑडियंस को ऊपर दिए गए पेज मेन्यू में नीले रंग से हाइलाइट किया गया हो.
  4. ऑडियंस के नाम के बाईं ओर स्थित बिंदु पर क्लिक करके, चालू करें या रोकें चुनें.
  5. कई सूचियों को एक साथ बदलने के लिए, बिंदुओं के बाईं ओर स्थित बॉक्स पर क्लिक करके उन्हें चुनें. जब तक आपके बॉक्स पर सही का निशान लगा रहेगा, आपकी ऑडियंस की सूची के ऊपर नीले बार वाला एक मेन्यू दिखता रहेगा.
  6. नीले बार वाले मेन्यू में जाकर, बदलाव करें पर क्लिक करें और फिर चालू करें, रोकें या हटाएं में से कोई एक विकल्प चुनें.

ध्यान दें कि यहां दिए गए सेगमेंट हटाए नहीं जा सकते:

  • ऐसे सेगमेंट जो इस्तेमाल किए जा रहे हैं
  • वे सेगमेंट जो Google Ads ने अपने-आप बनाए हैं
  • दूसरे सेगमेंट बनाने के लिए, इस्तेमाल किए जाने वाले सेगमेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17272206232481245956
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false